कार पलटने से युवती की मौत
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ से जैसलमेर आ रही एक कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। जिससे कार में सवार एक 18 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर में आर्मी केंट पोस्टेड कर्नल प्रहलादसिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ मोहनगढ़ में नहरी जमीन देख कर जैसलमेर की तरफ लौट रहे थे। चाहडू गांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर पलटी खा गई जिससे उसमें सवार कर्नल की पुत्री दिव्या राठौड़ (18) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कर्नल और उनकी पत्नी विनोद राठौड़ गंभीर घायल हो गए। घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।
रामदेवरा जा रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत
जोधपुर जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन से रामदेवरा जा रहा एक वृद्ध मंडोर के पास ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार मृतक की जेब में राइकाबाग रेलवे स्टेशन से रामदेवरा तक का टिकट मिला है। इस आधार पर जीआरपी का मानना है कि मृतक या तो जोधपुर रामदेवरा बाबा की समाधि के दर्शनार्थ जा रहा था या फिर वह रामदेवरा का ही निवासी था। जीआरपी ने बताया कि उसके सफेद कमीज व धोती पहनी हुई थी। बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी। शव के पास ही हल्के पीले रंग का लंबा कपड़ा भी पड़ा मिला, जो शायद पगड़ी हो सकती है। उसकी जेब में करीब सौ रुपए के अलावा और कोई सामग्री नहीं मिली।
सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु रासदी का इंतकाल
जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान व पाकिस्तान में निवास करने वाले सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदी का बुधवार को लंदन में इंतकाल हो गया। जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में उनके हजारों की तादाद में मुरीद हैं। उन्होंने बताया कि धर्म गुरू गाजी फकीर पाकिस्तान में है और विधायक शाले मोहम्मद भी पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहे हैं। ये पाकिस्तान में धर्मगुरु रासदी की अंतिम यात्रा में शरीक होंगे। इससे सिंधी मुसलमानों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बिजली के तार खोल ले गए चोर
पोकरण पुलिस थाना में भाखरी से धूड़सर जाने वाली बिजली की लाइन के 29 पोल से चोरों ने तार चुरा लिए। थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मोहनराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि भाखरी गांव से धूड़सर के मध्य 29 पोल से चोरों ने 11 केवी की बिजली लाइन चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जैसलमेर गोमट सरपंच व ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस ने सरकारी धन के दुरुपयोग और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार दीनमोहम्मद व मंजूर दीन निवासी गोमट की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर ग्रामसेवक रामचंद्र व सरपंच इस्माइल खां के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बोलेरो-ऑटो की टक्कर में तीन घायल
जैसलमेर बाड़मेर रोड पर बोलेरो व ऑटो की टक्कर में तीन जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बीएसएफ की तरफ जा रही टैक्सी को बोलेरो नं. आरजे 15 टीए 0111 ने लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी चालक हजाराम भील और उसमें सवार दो बीएसएफ के जवान घायल हो गए।
कलेक्टर के लेटर की अनदेखी
मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का मामला, नगरपालिका पक्के मकान बनाने के लिए दे रही है सहायता
जैसलमेर दस वर्षों से चल रहे एक मामले में सब कुछ स्पष्ट हो जाने के बावजूद नगरपालिका मामले को अनदेखा कर रही है। गफूर भट्टा स्थित कालेडूंगर राय मंदिर की जगह पर आए कुछ भूखंडों को नगरपालिका की ओर से आईएचएसडीपी योजना के तहत पक्के निर्माण के लिए एक लाख बीस हजार रुपए सहायता राशि दी जा रही है। इस संबंध में श्रद्धालुओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले के जल्द निपटारे की मांग की।
श्रद्धालु कालूराम पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2002 में तत्कालीन बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था कि मंदिर की जगह पर आए प्लॉट निरस्त किए जाएंगे। इसके बावजूद नगरपालिका ने 2004 में तीन और कब्जे बताकर पट्टे जारी कर दिए और अब उन्हें पक्के निर्माण के लिए राशि आवंटित की जा रही है। इस मामले में 9 नवंबर 2011 को कलेक्टर कार्यालय से नगरपालिका आयुक्त को पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि 17 अगस्त 2002 के निर्णय की पालना क्यों नहीं की जा रही है, इस संबंध में स्थिति तत्काल स्पष्ट की जाए।
इसके बाद 9 दिसंबर को भी कलेक्टर कार्यालय ने आयुक्त को पत्र लिखकर अब तक की कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर तहसीलदार ने 27 अक्टूबर 2011 को रिपोर्ट कलेक्टर को पेश की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2002 में निर्णय लिया गया था मंदिर की जमीन पर आ रहे भूखंडों को अन्यत्र स्थापित किया जाए। इन सबके बावजूद नगरपालिका मामले को अनदेखा कर कब्जाधारियों को पक्के मकान बनाने के लिए सहायता राशि दे रही है। इसको लेकर पार्षद आनंद केवलिया, मेघराजसिंह, प्रतापचंद खत्री, गिरधर सोढा, गोपाल पुरोहित, सिकंदर अली गाड़ीवान ने कलेक्टर से कब्जा हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर धरना दिया जाएगा।
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ से जैसलमेर आ रही एक कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। जिससे कार में सवार एक 18 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर में आर्मी केंट पोस्टेड कर्नल प्रहलादसिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ मोहनगढ़ में नहरी जमीन देख कर जैसलमेर की तरफ लौट रहे थे। चाहडू गांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर पलटी खा गई जिससे उसमें सवार कर्नल की पुत्री दिव्या राठौड़ (18) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कर्नल और उनकी पत्नी विनोद राठौड़ गंभीर घायल हो गए। घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।
रामदेवरा जा रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत
जोधपुर जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन से रामदेवरा जा रहा एक वृद्ध मंडोर के पास ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार मृतक की जेब में राइकाबाग रेलवे स्टेशन से रामदेवरा तक का टिकट मिला है। इस आधार पर जीआरपी का मानना है कि मृतक या तो जोधपुर रामदेवरा बाबा की समाधि के दर्शनार्थ जा रहा था या फिर वह रामदेवरा का ही निवासी था। जीआरपी ने बताया कि उसके सफेद कमीज व धोती पहनी हुई थी। बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी। शव के पास ही हल्के पीले रंग का लंबा कपड़ा भी पड़ा मिला, जो शायद पगड़ी हो सकती है। उसकी जेब में करीब सौ रुपए के अलावा और कोई सामग्री नहीं मिली।
सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु रासदी का इंतकाल
जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान व पाकिस्तान में निवास करने वाले सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदी का बुधवार को लंदन में इंतकाल हो गया। जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में उनके हजारों की तादाद में मुरीद हैं। उन्होंने बताया कि धर्म गुरू गाजी फकीर पाकिस्तान में है और विधायक शाले मोहम्मद भी पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहे हैं। ये पाकिस्तान में धर्मगुरु रासदी की अंतिम यात्रा में शरीक होंगे। इससे सिंधी मुसलमानों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बिजली के तार खोल ले गए चोर
पोकरण पुलिस थाना में भाखरी से धूड़सर जाने वाली बिजली की लाइन के 29 पोल से चोरों ने तार चुरा लिए। थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मोहनराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि भाखरी गांव से धूड़सर के मध्य 29 पोल से चोरों ने 11 केवी की बिजली लाइन चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जैसलमेर गोमट सरपंच व ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस ने सरकारी धन के दुरुपयोग और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार दीनमोहम्मद व मंजूर दीन निवासी गोमट की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर ग्रामसेवक रामचंद्र व सरपंच इस्माइल खां के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बोलेरो-ऑटो की टक्कर में तीन घायल
जैसलमेर बाड़मेर रोड पर बोलेरो व ऑटो की टक्कर में तीन जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बीएसएफ की तरफ जा रही टैक्सी को बोलेरो नं. आरजे 15 टीए 0111 ने लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी चालक हजाराम भील और उसमें सवार दो बीएसएफ के जवान घायल हो गए।
कलेक्टर के लेटर की अनदेखी
मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का मामला, नगरपालिका पक्के मकान बनाने के लिए दे रही है सहायता
जैसलमेर दस वर्षों से चल रहे एक मामले में सब कुछ स्पष्ट हो जाने के बावजूद नगरपालिका मामले को अनदेखा कर रही है। गफूर भट्टा स्थित कालेडूंगर राय मंदिर की जगह पर आए कुछ भूखंडों को नगरपालिका की ओर से आईएचएसडीपी योजना के तहत पक्के निर्माण के लिए एक लाख बीस हजार रुपए सहायता राशि दी जा रही है। इस संबंध में श्रद्धालुओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले के जल्द निपटारे की मांग की।
श्रद्धालु कालूराम पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2002 में तत्कालीन बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था कि मंदिर की जगह पर आए प्लॉट निरस्त किए जाएंगे। इसके बावजूद नगरपालिका ने 2004 में तीन और कब्जे बताकर पट्टे जारी कर दिए और अब उन्हें पक्के निर्माण के लिए राशि आवंटित की जा रही है। इस मामले में 9 नवंबर 2011 को कलेक्टर कार्यालय से नगरपालिका आयुक्त को पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि 17 अगस्त 2002 के निर्णय की पालना क्यों नहीं की जा रही है, इस संबंध में स्थिति तत्काल स्पष्ट की जाए।
इसके बाद 9 दिसंबर को भी कलेक्टर कार्यालय ने आयुक्त को पत्र लिखकर अब तक की कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर तहसीलदार ने 27 अक्टूबर 2011 को रिपोर्ट कलेक्टर को पेश की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2002 में निर्णय लिया गया था मंदिर की जमीन पर आ रहे भूखंडों को अन्यत्र स्थापित किया जाए। इन सबके बावजूद नगरपालिका मामले को अनदेखा कर कब्जाधारियों को पक्के मकान बनाने के लिए सहायता राशि दे रही है। इसको लेकर पार्षद आनंद केवलिया, मेघराजसिंह, प्रतापचंद खत्री, गिरधर सोढा, गोपाल पुरोहित, सिकंदर अली गाड़ीवान ने कलेक्टर से कब्जा हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर धरना दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें