मुफ्त की खेती कृषि मंडी की जमीन पर कर रहे विधायक रामलाल मेघवाल खेती सरकारी जमीन पर खेती के लिए जमा नहीं करवाया शुल्क सरकारी जमीन पर विधायक कर रहे मुफ्त की खेती जालोर/बाकरारोड करोड़ों रुपए की कृषि मंडी की जमीन पर जालोर विधायक रामलाल मेघवाल मुफ्त में खेती कर रहे हैं। जी हां सारे नियम कायदों को ताक में रखते हुए जालोर विधायक ने बिना कोई शुल्क अदा किए इस जमीन पर खेती कर लाखों रुपए कमाए भी हैं। अब मामला खुलने के बाद विधायक से लेकर कृषि मंडी के अधिकारी तक कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। एक ओर जहां विधायक का कहना है कि वे पिछले कई सालों से खेती करते आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि मंडी के अधिकारियों ने भी कहा कि विधायक इस जमीन पर खेती तो कर रहे हैं, लेकिन इस साल का उनका शुल्क जमा नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस प्रकार करोड़ों की जमीन पर कैसे किसी को मुफ्त में खेती करने की इजाजत दे दी गई। क्या है मामला जानकारी के अनुसार कृषि मंडी के बिल्कुल पास में ही जालोर विधायक रामलाल मेघवाल का कृषि कुआं है। अपने खेत में फसल बोने के साथ ही मेघवाल कई सालों से कृषि भूमि की जमीन पर भी खेती करते आ रहे हैं। नियमानुसार कृषि मंडी की यह जमीन हर साल खेती के लिए नीलाम होती है। इसकी टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है। जिसके तहत जमीन का शुल्क भी अदा करना होता है। जानकारी में आया है कि विधायक रामलाल मेघवाल ने एक साल से इसका शुल्क जमा नहीं करवाया और जमीन पर खेती कर रहे हैं। नाकारा पड़ी है मंडी एक ओर जहां कृषि मंडी की जमीन पर विधायक मेघवाल खेती कर रहे हैं वहीं करीब बीस साल पहले लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई कृषि मंडी इन दिनों आवारा पशुओं व शराबियों का अड्डा बन कर रह गई है। ऐसे में मंडी चालू नहीं होने के लाखों यहां बना भवन भी नाकारा साबित हो रहा है। ग्रामीणों की मांग पर सालों पहले कृषि मंडी का निर्माण किया गया था। जिससे किसानों को अनाज का उचित मूल्य मिल सके। किसानों को आस थी कि अब उन्हें फसल की बिक्री के लिए दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनका कहना ॥कृषि मंडी की जमीन हमारे कृषि कुएं के नजदीक ही है और पिछले काफी समय से मंडी बंद होने के कारण हमारे द्वारा यहां खेती की जा रही है। इसके लिए हर साल नीलामी प्रक्रिया होती है, जिसके तहत हम मंडी को इसका शुल्क भी अदा करते हैं।॥ -रामलाल मेघवाल, विधायक, जालोर ॥कृषि मंडी 4.13 हेक्टेयर जमीन खरीदकर बनाई गई थी, लेकिन इस समय यह मंडी नाकारा साबित हो रही है। वहीं जालोर विधायक के पुत्र के कृषि कुएं से मंडी में फसल बोई गई हैं। कृषि मंडी ने उन्हें किस हिसाब से यह अनुमति दी है, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।॥ -भीखाराम, पटवारी, बाकरारोड इन्हें पता ही नहीं ॥सालों से बाकरारोड कृषि मंडी बंद पड़ी है। कृषि मंडी में खेती के लिए हर साल जमीन नीलाम की जाती है। कई सालों से विधायक इसे लेते आ रहे हैं। इस साल भी टेंडर प्रक्रिया हुई थी, लेकिन अभी तक उन्होंने शुल्क जमा नहीं करवाया है। ऐसे में वहां खेती नहीं की जा सकती।॥ -हरीराम, सचिव, कृषि मंडी जालोर नहर में तैरता मिला युवक का शव चितलवाना गुजरात के एक युवक का शव नर्मदा मुख्य नहर में रणोदर के निकट तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नहर में एक युवक का शव तैरता देख ग्रामीणों ने चितलवाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रात्रि में शव नहर से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त रूपा (३०) पुत्र हरजी चौधरी निवासी जारड़ा (गुजरात) के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। जिस पर परिजनों के पहुंचने के बाद उन्हें शव सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अपहरण का मामला दर्ज जालोरमारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला सरवाना थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मदावा निवासी तुलसाराम पुत्र सोनाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि खेजडियाली निवासी गोकल पुत्र वीजाराम जाट व अन्य ने रात के समय प्लॉट में अनधिकृत प्रवेश कर उसके भाई से मारपीट की। इसके बाद उसका अपहरण कर साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रामसीन के तीन घरों में चोरी रामसीन कस्बे की भील बस्ती स्थित तीन घरों में अज्ञात चोरों हाथ साफ कर हजारों रुपए के जेवरात व नगदी चुरा ली। फिलहाल मकान मालिकों ने इस संबंध में चोरी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने तेजा पुत्र धर्मा भील, पास ही बाड़े में रह रहे अचला पुत्र धर्मा भील व जता पुत्र नगा भील के घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ली। चोरी के दौरान सभी मजदूरी के लिए घासेड़ी गए हुए थे। ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी। इस संबंध में थानाधिकारी आनंदकुमार ने बताया कि चोरी को लेकर अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। इसलिए मामला दर्ज नहीं हो पाया है। |
गुरुवार, 12 जनवरी 2012
जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स.... 12जनवरी 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें