गुरुवार, 12 जनवरी 2012

बाड़मेर........ .बाड़मेर..आज की ताजा खबर......नरेगा योजनान्तर्गत



श्रमिकों की मांग के अनुरूप स्वीकृति प्रस्ताव भिजवाएं:प्रधान

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले भर में चल रहे कार्यों की जिला कलेक्टर एवं जन प्रतिनिधियों ने कांफ्रेस हाल में आयोजित बैठक के दौरान समीक्षा की।

बाड़मेर,12 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य स्वीकृति के लिए सभी पंचायतों से श्रमिकों की मांग के अनुरूप प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि स्वीकृतियां जारी की जा सके। इसके अलावा अधूरे कार्यों को युद्व स्तर पर पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाए। यह बात जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कांफ्रेस हाल में महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ कई जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस दौरान जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने कहा कि सरकार की मां है कि नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों की मांग के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए। इसके लिए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को समन्वय से मिलकर कार्य करना होगा। प्रधान ने इस दौरान पंचायत समितिवार नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से फीडबैक लेते हुए कहा कि वे भी समयसमय पर पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारियों एवं ग्रामसेवकों को निर्दोित करते रहे। ताकि ग्रामीणों को वृहद स्तर पर रोजगार मिल सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त तादाद में कार्य स्वीकृत किए जाए। ताकि सभी ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। उन्होंने पंचायतवार स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाएं। इसके लिए विकास अधिकारी ग्रामसेवकों की बैठक लेने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रत्येक गांव में नरेगा कार्यों की जरूरत है। ऐेसे में प्रत्येक पंचायत में कार्य स्वीकृत किए जाने चाहिए। मुख्य कार्यकारी छगनलाल श्रीमाली ने कहा कि कुछ पंचायत समितियों में अधूरे कार्यों की तादाद काफी अधिक है। इसको पूर्ण करवाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ऐसी पंचायतें जहां पर स्वीकृत कार्यों की तादाद 100 से कम है वहां कार्य स्वीकृत किए जा रहे है। अगर पुराने कार्य जो ाुरू नहीं हो पाए है उनको एमआईएस में डिलिट करवाएं ताकि कार्य स्वीकृत करने में कोई दिक्कत नहीं हो।

बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू एवं बायतू प्रधान सिमरथाराम ने ग्रेवल सड़क स्वीकृति का मामला उठाया। इस पर जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार की कातकारों के सहमति पत्र की ार्त की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। बैठक के दौरान विचारविमार के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि अब ग्रेवल सड़क के कार्य स्वीकृत करते समय एक ार्त जोड़ी जाएगी कि सभी कातकारों की रजामंदी के बाद ही कार्य ाुरू किया जाए। इस ार्त की वजह से सहमति पत्र वाली समस्या का समाधान हो जाएगा। अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा ने कहा कि समायोजन करते समय विोष सतर्कता बरती जाए ताकि किसी तरह की अनियमितता नहीं हो। बैठक के दौरान बालोतरा प्रधान श्रीमती जमनादेवी, बायतू प्रधान सिमरथाराम, परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, विकास अधिकारी आईदानसिंह, हरफूलसिंह, रंजन कुमार कंसारा, अभिलाषा ाुक्ला, भोपालसिंह जोधा, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा, लेखाकार चन्द्रमोहन, मगाराम हाथला, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह, आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल उपस्थित थे।

प्रभारी अधिकारी नियुक्तः जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि जिले की आठों पंचायत समितियों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। जो पंचायत समितिवार नरेगा कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे।

कमेटी से वेरीफिकोन होगा: सिणधरी ग्राम पंचायत के मामले में जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने एक कमेटी बनाकर अधूरे पड़े कार्यों का वेरीफिकोन करवाने के निर्दो दिए। ताकि यहां नरेगा के कार्य स्वीकृत हो सके। वहीं होडू ग्राम पंचायत के पुराने वाउचरों के मामले में ब्यौरा भिजवाने के निर्दो दिए गए ताकि राज्य स्तर से संपर्क कर इस मामले का निस्तारण कराया जा सके।

37 ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस

बाड़मेर,12 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एमआईएस पर अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने संबंधित बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर 37 ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि ग्रामसेवकों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवाने के निर्दो दिए गए है। ऐसा नहीं करने वाले ग्रामसेवकों के खिलाफ 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि िव पंचायत समिति के रेडाना, बायतू के जाखड़ा, बालोतरा के आसोतरा, बागावास, चिलानाडी, दूदवा,गंगावास,कालूड़ी, मूंगड़ा, पचपदरा,, टापरा, बाडमेर पंचायत समिति की गागरिया, गरडिया, सनावड़ा, चौहटन पंचायत समिति की आलमसर,भलगांव, बीसासर, बुरहान का तला, कापराउ, मीठे का तला, नेतराड़, ाोभाला जेतमाल, तालसर, तरला, सिणधरी की रावतसर, धोरीमन्ना की आलपुरा,लूनवा जागीर, मांगता, रतनपुरा, कोटड़ी, मजल, मवड़ी, मोतीसरा, समदड़ी, सावरड़ा, सिनेर एवं सिवाना ग्राम पंचायत के ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें