लापता बच्चे का शव हौद में तैरता मिला
बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट को लेकर तीन थानों तक घूमता रहा पिता
पटवारी से सीमा ज्ञान कराने के बाद दर्ज हो सकी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
सरूपगंज समीपवर्ती जेकेपुरम कॉलोनी में दो दिन पहले खेलते समय गुम हुए सात वर्षीय बच्चे का शव कॉलोनी स्थित हौद में बुधवार को तैरता मिला। पुलिस के अनुसार रतनपाल सिंह पुत्र तारासिंह राजपूत निवासी दिपूर वाया बांधनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी एलएंडटी कॉलोनी जेकेपुरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका सात वर्षीय पुत्र युवराज गत 9 जनवरी को शाम चार बजे कॉलोनी में अन्य बच्चों के साथ खेलते समय गुम हो गया।
शाम को घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने कॉलोनी में तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर मंगलवार को सरूपगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बालक के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह युवराज का शव कॉलोनीवासियों के नहाने के लिए बने हौद में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला एवं अस्पताल पहुंचाया।
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत सिरोही सिरोड़ी मार्ग पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस के अनुसार पीथापुरा निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र चंदन सिंह मोटरसाइकिल से पीथापुरा जा रहा था। रास्ते में तेज गति से आ रही कार की टक्कर से राजेंद्रसिंह दूर छिटक कर जा गिरे। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। मोटरसाइकिल के पीछे आ रहे पीथापुरा निवासी नटवर सिंह पुत्र शंभूसिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राजेंद्रसिंह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के अध्यापक सहित गणमान्य नागरिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने नटवर सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू की। बस से कुचल कर आदिवासी युवक की मौत सिरोही सरूपगंज थाना क्षेत्र के लोटाणा मार्ग पर बुधवार सुबह ट्रेवल्स की बस के पहिए से कुचल कर घायल युवक की इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लोटाणा निवासी सवा राम गरासिया पुत्र सोना राम निजी ट्रेवल्स की बस से सरूपगंज जा रहा था। रास्ते में मोड़ पर इससे अचानक उसका हाथ छूटने से वह बस से नीचे जा गिरा तथा पिछले पहिए से उसके दोनों पैर कुचल गए। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे इलाज के लिए आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई हीरा राम पुत्र सोना राम गरासिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया तथा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें