Anil Vaisanav केंद्र सरकार जहा बाल श्रमिको को शिक्षा से जोड़ने व् बाल श्रम को मिटाने के अनेक योजनाये चला रही हे लेकिन बालोतरा शहर में बाल श्रम विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ये योजनाये श्रम विभाग के दफ्तरों की चौखट पर दम तोड़ रही हे एसा ही नजारा आज शहर की जोधपुर रोड स्थित श्रम विभाग के परियोजना कार्यालय में देखने को मिला लम्बे समय से होने के कारण ये कार्यालय बंद पड़ा था इस कार्यालय में आज बाल श्रम परियोजना से जुड़े एक कर्मचारी ने नोनिहालो से कार्यालय में अटी पड़ी धुल साफ करवाई और पानी से पुरे कर्यालय परिसर को साफ करवाया मिडिया कर्मिओ के वहा पहुचने पर कर्मचारी हडबडा गया , भट्टा राम नामक उक्त कर्मचारी ने बच्चो को वहा से भगा दिया वही श्रम अधिकारी जमशेद अली मामले की नजाकत को समझते हुए उक्त कार्यालय को विभाग का होने से मना कर दिया बाद में उन्होने बताया की परियोजना अभी शुरू नहीं हुयी हे शुरू होने पर उस कार्यालय का उपयोग किया जाता हे और अगर एसा हुआ हे तो ये गंभीर मामला हे उक्त कर्मचारी को आगे से एसा नहीं करने को कहा जायेगा !लेकिन सवाल ये हे की अगर बाल श्रम विभाग ही अगर इसे कार्यो में लिप्त हे तो बालोतरा के ओद्योगिक शेत्र में कार्यरत उन बाल श्रमिक के हितो की रक्षा कौन करेगा ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें