गुरुवार, 12 जनवरी 2012

बाडमेर आज की ताजा खबर. 12 जनवरी


रिकॉर्ड नसबंदी, एक दिन में 316 केस 
शतप्रतित लक्ष्यों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने कसी कमर 


बाडमेर। राश्ट्रीय कार्यक्रम परिवार कल्याण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में नसबंदी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कमर कस ली है और हर दिन नसबंदी करवाकर निर्धारित लक्ष्यों की ओर अग्र्रसर हो रहे हैं। नियमित रूप से विल िविरों की गतिविधियां भी अनवरत जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन के अनुसार गतदिवस आयोजित पांच मेगा कैंप में 316 नसबंदी ऑपरोन हुए, जो एक ही दिन में इस वितिय वशर का एक रिकॉर्ड है। फिलहाल विभाग द्वारा 4821 नसबंदी करवा दी गई है। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि बाखासर में आयोजित िविर में 76 केस हुए, जहां डॉ. एचके सिंघल, डॉ. विभय तंवर, डॉ. बीएल मीणा तथा धोरीमन्ना में आयोजित िविर में 69 केस हुए, जहां डॉ. जओर मीणा, डॉ. बीएस गहलोत व डॉ. सीएस गजराज ने अपनी सेवाएं दी। इसी तरह बायतु में आयोजित िविर में 46 केस हुए, जहां डॉ. अंजली अग्रवाल, डॉ. बीएस पंवार व डॉ. एसके विश्ट, बाटाडु में आयोजित िविर में 63 केस हुए, जहां डॉ. एसएम नांगल व डॉ. एमएल माली तथा सवाउ पदमसिंह में आयोजित िविर में 62 केस हुए, जहां डॉ. एसएम नांगल तथा डॉ. पंकज चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। आगामी िविर 15 जनवरी को िव तथा गूंगा और 16 जनवरी को धनाउ तथा भूणिया में आयोजित होंगे। 
.......................................................................................................................................................................................................................... 


बनेगा गांवों का स्वास्थ्य प्लान 


एनआरएचएम के निर्धारित उद्देयों के तहत वशर 201213 में प्रत्येक गांव का होगा स्वास्थ्य प्लान 
बाडमेर। राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन के उद्देयों को दृश्टिगत रखते हुए वशर 201213 के लिए प्रत्येक गांव का ग्राम स्वास्थ्य प्लान तैयार किया जाएगा। मातृ मृत्यु दर, िु मृत्यु दर तथा कुल प्रजनन दर में कमी लाने के उद्देय से उक्त कदम उठाया जा रहा है। सभी प्लान ग्राम स्वास्थ्य समितियों द्वारा बनाए जाएंगे। निचत ही यह एक विोश कार्यक्रम होगा, जिसके जरिए गांवों की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं स्थितियों में सुधार लाने का प्रयास होगा। प्लान को लेकर एनआरएचएम के मिन निदोक की ओर से राज्य के सभी सीएमएचओ, डीपीएम एवं आा समन्वयक को निर्दोित किया गया है। इसके साथ ही राज्यस्तर पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्लान को लेकर चर्चा की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने जिला आा समन्वयक राको भाटी को उक्त कार्य को गंभीरता से करने के निर्दो दिए हैं। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य प्लान सीएनएए सर्वेक्षण के माध्यम से प्रत्येक गांव के लिए चिन्हित किए गए विभिन्न लक्ष्यों के आधार पर होगा। इन लक्ष्यों में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व पंजीकरण, जांच, दो टीटी के टीके, आयरन फॉलिड एसिड की गोलियां, सुरक्षित प्रसव, प्रसव पचात संपूर्ण जांच, नियमित स्तनपान, जन्म पंजीकरण, आा द्वारा गृहसंपर्क, जच्चाबच्चा की स्वास्थ्य देखरेख, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, बच्चों के जन्म में अंतर के लिए अंतराल साधनों (आईयूडी, गर्भनिरोधक गोली, निरोध, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) का वितरण, भविश्य में बच्चे न चाहने वाले सभी योग्य दंपित्तयों के लिए नसबंदी को भामिल किया जाएगा। प्लान में सभी ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (वीएचएससी) सदस्यों को भामिल किया जाएगा तथा अपै्रल 2012 से मार्च 2013 तक के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। प्लान के अंतर्गत लक्ष्य, लक्ष्य प्राप्ति के लिए गतिविधियों, आवयक संसाधन, जिम्मेदारी तथा समयावधि को सम्मिलित किया जाएगा। गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आा को आवयक उपकरण व संसाधन तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर हीमोग्लोबिनोमीटर, वनज कांटा, बीपी मापने की माीन उपलब्ध करवाना भामिल होगा। साथ ही नियमित मातृ िु स्वास्थ्य एवं पोशण मेले आयोजित करने, व्यापक प्रचारप्रसार, आंगनबाड़ी पद गोदभराई, संस्थागत प्रसव के लिए जनजागरण, सुरक्षित मातृत्व दिव का आयोजन, स्तनपान के लिए जच्चा को प्रेरित करना, आा द्वारा जच्चाबच्चा की नियमित देखरेख आदि को भामिल किया जाएगा। वहीं मलेरिया, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बालविवाह तथा जन्मपूर्व लिंग परीक्षण को रोकने के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। उक्त प्लान को प्रभावी रूप से तैयार करने के लिए वीएचएससी की विोश बैठक 16 जनवरी से 27 जनवरी 2012 तक प्रत्येक गांव में आयोजित करने तथा उसमें विस्तृत चर्चा कर प्लान बनाने के लिए निर्दोित किया गया है। 


पेयजल आपूर्ति में कोई समझौता नहीं डॉ. प्रधान 


बाडमेर, 12 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में पेयजल की आपूर्ति को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए निर्दो दिए है कि पेयजल के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। वे गरूवार कों जिले के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों की जन प्रतिनिधियों के साथ पेयजल की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने अवैध नल कनेकन हटाने के निर्दो देते हुए बताया कि दुबारा अवैध कनेकन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाकर न्यायालय मे चालान पो करवाए जाए। उन्होने स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया हैण्डपम्पों व नलकुपों की खुदाई को भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। बैठक में जिले की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। 
डॉ. प्रधान ने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा। उन्होने नलकुपों की खुदाई के मामले में भू जल विभाग द्वारा अनापति प्रमाण पत्र देने के मामले में वस्तु स्थिति का सभी पहलुओं के अनुसार अध्ययन करने को कहा। उन्होने असफल हैण्ड पम्पों का दुबारा भौतिक सत्यापन करवाकर सांोधित स्वीकृति आदो जारी करने की भी हिदायत दी। 
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सकि्रय रहकर कार्य करें तथा स्वीकृत कार्य भाीध्र चालू करवाने के साथ ही ठेकेदारों की समस्याओं का भी समाधान करें। 
बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण करने को कहा। बैठक में प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल, सोहनलाल भांभू, श्रीमती जमना देवी समेत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राको कुमार के अलावा सभी अधिशी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा कनिश्ट अभियन्ता उपस्थित थे। 
0- 
भाीत लहर के मद्देनजर विद्यालयों 
में दो दिन का अवका घोशित 
बाडमेर, 12 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले में भाीत लहर को ध्यान में रखते हुए बाडमेर जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के छात्रछात्राओं का 13 तथा 14 जनवरी का स्थानीय अवका घोशित किया है। उक्त आदो प्रमुख भासन सचिव स्कूल एवं संस्कृत िक्षा राजस्थान जयपुर के पत्रांक में प्रदत भाक्तियों के अनुसरण मे जारी किया गया है। 
0- 
-2- 
जिला कलेक्टर की जसाई 
में रात्रि चौपाल 16 को 
बाडमेर, 12 जनवरी। बाडमेर तहसील के जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा 16 जनवरी को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 
श्री मल्लीनाथ पाु मेला तिलवाडा 
प्रबन्ध कारिणी की बैठक 16 को 
बाडमेर, 12 जनवरी। श्री मल्लीनाथ पाु मेला तिलवाडा के आयोजन के संबंध में प्रबन्ध कारिणी की प्रथम बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 16 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
पाुपालन विभाग के उप निदोक डॉ. बी.आर. जैदिया ने बताया कि उक्त बैठक में मेले की तिथियों के निर्धारण सहित कानून व्यवस्था, परिवहन, जल एवं विद्युत, रसद, पाु चारा व्यवस्था आदि पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
मेगा लोक अदालत का आयोजन 16 से 
बाडमेर, 12 जनवरी। राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्दोानुसार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में भूमि विवाद से संबंधित विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की आम सहमति से निस्तारण करने हेतु 16 से 21 जनवरी तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान अवका वाले दिवस को आगामी कार्यदिवस में केम्प आयोजित किया जाएगा। 
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सी.आर. देवासी ने बताया कि सभी संबंधित पक्षकार जो अपने विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाना चाहते है वे सभी पॄक्षकार उपरोक्त निर्धारित तिथि को उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत का लाभ उठा सकते है। 
0- 
राजस्व अधिकारियों की बैठक आज 
बाडमेर, 12 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में भाुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें