सिन्धी मुसलमानों के धरम गुरु पीर पगारो का निधन ,
सरहद पर शोक की लहर
बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान में बसे लाखो सिन्धी मुसलमानों के धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदीका लन्दन के एक अस्पताल में इंतकाल होने की खबर से उनके लाखो मुरीद शोक में डूब गए ,पीर पगारो के नाम से विख्यात शाह मरदान अली शाह पकिस्तान के सिंध प्रान्त के खैरपुर तालुका में स्थित पीर जो गोठ के गद्दीदार थे ,पीर पगारो के बाड़मेर जैसलमेर में लाखो मुरीद हे ,पीर पागारो पकिस्तान की प्रथम पांच शक्शियातो में शुमार थे ,पीर जो गोठ नमक दरगाह के गद्दिनास्हीं भी थे ,बाड़मेर जैसलमेर के सिन्धी मुसलमानों में उनके आदेश के बिना पत्ता तक नहीं हिलता था ,राजनीति सहित सामजिक मामलू में पीर पगारो की पति के बाद ही निर्णय होते रहे हें जैसलमेर के गाजी फकीर उनके प्रथम अनुयायी हें ,बाड़मेर जैसलमेर के लाखो मुरीदो में उनकी मौत से मायूसी छ गयी हें ,पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के काफी करीबी थे पीर पगारो ,जसवंत सिंह ने पीर पगारो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीर पगारो के निधन को थर क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया तथा दोनों देशो के बीच रिश्तो के लिए अपूर्णीय क्षति बताया ,पीर पगारो के निधन से सिंध प्रान्त स्तब्ध हें ,चारो और मायूसी छाई हें ,पीर जो गोठ पर लाखो मुरीद एकत्रित हो गए हें जन्हा आज पीर पागारो का अंतिम संस्कार होगा