गुरुवार, 5 जनवरी 2012

सीमा क्षेत्र पर सबको सजग रहने की जरूरत : रोलसाहबसर



सीमा क्षेत्र पर सबको सजग रहने की जरूरत : रोलसाहबसर

सद्भावना यात्रा रामगढ़ पहुंची, श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां बांटी


रामगढ़  संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के नेतृत्व में ईश्वरीय संदेश लिए सीमा सद्भावना संदेश यात्रा बुधवार को शाम 4 बजे रामगढ़ पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कस्बे के जीयादेशरॉय मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं शामिल हुईं। जिन्हें कार्यक्रम के पश्चात गीता की प्रतियां बांटी गई।

संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि सीमा क्षेत्र के नागरिकों को सजग रहना होगा ताकि सीमा का दायरा कम न हो। सारा संसार मानव के पेट के आस पास घूम रहा है और पेट के ख्याल में मानव राक्षस बन रहा है। भ्रष्टाचारी लोग ही कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अंतर्मन से नहीं सोचेंगे तब तक समाज में बदलाव नहीं आएगा। बाहरी शक्तियां देश के टुकड़े करने में लगी हुई हैं परंतु हम आम नागरिकों को सजग रहना होगा और अपने देश की सुरक्षा करनी होगी।

हाइवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज

हाइवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज

बारह जनों के खिलाफ मामला दर्ज, देताणी में मॉडल स्कूल का मामला

बाड़मेर शिव उपखंड के देताणी गांव में मॉडल स्कूल बनाने को लेकर उपजा विवाद राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। मॉडल स्कूल संघर्ष समिति की ओर से दस दिन धरना देने के बाद मंगलवार को शिव बंद किया गया था। बंद के दौरान हुए प्रदर्शन को लेकर बुधवार को शिव के तहसीलदार प्यारेलाल सोंठवाल ने शिव थाने में रास्ता जाम करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मंगलवार को सुबह ११ से दोपहर दो बजे तक गडरा चौराहा, एनएच-१५, बड़ पेड़ के पास व एसडीओ ऑफिस के सामने मार्ग जाम करने को लेकर तहसीलदार सोंठवाल ने संघर्ष समिति के संयोजक कैप्टन हीर सिंह भाटी, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, देवीलाल कुमावत, पदमसिंह, हिंदू सिंह कोटड़ा, कैलाश चौधरी बायतु, पुरुषोत्तम खत्री। शेष त्नपेज १२

कोटड़ा सरपंच ईश्वर सिंह, रघुवीर सिंह तामलोर, भोमसिंह बलाई, देवी सिंह बलाई व स्वरूप सिंह कोटड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

समिति ने कहा राजनीतिक दबाव : प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद संघर्ष समिति ने कांग्रेस पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने कोई जाम नहीं लगाया।
वे लोग तो सड़क के किनारे बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध के दौरान भी सभी को शांति बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि उनकी मांग सही और जायज है। इसके लिए वे जिला मुख्यालय पर भी धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं रविवार को संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और मुख्य सचिव के सामने अपनी मांग रखेगा।

‘रावलोत ने पार्टी व कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल किया’


‘रावलोत ने पार्टी व कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल किया’



बाड़मेर  शिव में चल रहे मॉडल स्कूल संघर्ष को लेकर शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों का अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया।

पूरा आंदोलन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देने से शुरू हुआ और आगे बढ़ा लेकिन बाद में धरना यकायक समाप्त कर दिया गया। पार्टी से इसे लेकर कोई रायशुमारी नहीं की गई। यह कहना है भाजपा के जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह का। उन्होंने कहा कि शिव में मॉडल स्कूल को लेकर शुरू हुए आंदोलन में पूर्व विधायक ने स्वार्थ का रवैया अख्तियार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल किया। शिव बंद के बाद धरना उठा लेने के मामले में कहा कि इस बारे में कोई रायशुमारी नहीं हुई। कार्यकर्ताओं में रोष है और शिकायतें मिल रही है। पूरे मामले की जांच कराने के बाद रिपोर्ट आला नेताओं को भेजी जाएगी। भाजपा नेता एडवोकेट रूपसिंह ने कहा कि आंदोलन को लेकर जो भी निर्णय हो वो एक जाजम पर होना चाहिए था। धरना उठाने से पहले राय न लेना गलत है। एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ का कहना है कि धरना उठाना एक पहेली बनी हुई है।

हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वहीं भाजपा नेत्री मृदुरेखा चौधरी का कहना है कि रावलोत ने भाजपा के नाम का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए किया। वैसे भी पार्टी नेताओं ने मॉडल स्कूल के विषय को समर्थन दिया था, पूर्व विधायक को नहीं। पार्टी के सहयोग से जब बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ तो कोई भी निर्णय लेने से पहले सब की राय लेनी चाहिए थी। कदम सरासर गलत है। इस पूरे मामले में रावलोत का कहना है कि यह पूरा आंदोलन संघर्ष समिति का है और शिव बंद के दौरान सार्वजनिक मंच से धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी। ऐसे में रायशुमारी जैसी कोई बात नहीं है।



॥शिव बंद के बाद मंच से ही धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। मुख्यमंत्री ने वार्ता के लिए जयपुर बुलाया है। संघर्ष समिति के लोग हीरसिंह भाटी के नेतृत्व में जल्द ही जयपुर जाएंगे। इसमें रायशुमारी जैसी बात ही नहीं है। निर्णय तो संयोजक को ही लेना होता है।’ 

जालम सिंह रावलोत, पूर्व विधायक, शिव

॥यह संघर्ष समिति का निर्णय है इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं। हमने तो कांग्रेस के नेताओं से भी बातचीत में बताया था कि वे भी साथ दे क्योंकि मॉडल स्कूल जहां बन रही है वो निर्णय सही नहीं है।

कैप्टन हीरसिंह भाटी, संयोजक संघर्ष समिति

रज्जू भैया और सिंघल के साथ दिग्विजय की तस्वीर सामने आई

नई दिल्ली.मजबूत लोकपाल की मांग कर रहे अन्ना हजारे को आरएसएस का एजेंट साबित करने में जुटी रही कांग्रेस को अब संघ जवाब देने की तैयारी में है। संघ के मुखपत्र पांचजन्य के अगले में अंक में संघ अन्ना और उनके सहयोगियों पर सबसे ज़्यादा हमला करने वाले दिग्विजय सिंह की पोल खोलने की तैयारी है।
 
अन्ना हजारे और समाज सेवी नानाजी देशमुख के रिश्तों का दावा कर टीम अन्ना को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश कर चुके दिग्विजय सिंह की संघ और वीएचपी नेताओं के साथ मंच पर तस्वीर खोज निकाली गई है। इसमें कांग्रेस महासचिव हरिद्वार में आयोजित 1997 के विराट हिंदू सम्मेलन के दौरान संघ के तत्कालीन प्रमुख प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया और विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के बीच बैठे नजर आ रहे हैं।

यूपी चुनाव के बीच रज्जू भैया और अशोक सिंघल के साथ दिग्विजय सिंह की करीबी कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रभारी पर भारी पड़ सकती है। पांचजन्य के इस अंक में सिर्फ तस्वीर ही नहीं बल्कि लेख के जरिए भी दिग्विजय सिंह को जवाब देने की तैयारी है। ‘अपने गिरेबां में झांके दिग्विजय सिंह’ शीर्षक से लेख में आरएसएस की भारत के प्रति निष्ठा और समर्पण को साबित करने के लिए कहा गया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1963 में आरएसएस के निवेदन के बाद संघ को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने की इजाजत दी थी।

भंवरी को जलाने में मददगार दो और शख्‍स गिरफ्तार

जोधपुर. भंवरी देवी मामले में आरोपी भैरा राम और उसका बेटा भी गिरफ्तार हो गया है। इन पर शक है कि इन्‍होंने भंवरी को जलाने के लिए लकड़ी सप्लाई की थी। सीएफएसएल टीम जोधपुर पहुंच कर आगे की जांच कर रही है।
बहुचर्चित भंवरी अपहरण प्रकरण के लगभग सारे राज अब खुल चुके हैं। भंवरी के अपहरण और उसकी हत्या में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई, दोनों की भूमिका सामने आ रही है। सोहनलाल व शहाबुद्दीन ने एक सितंबर को भंवरी का अपहरण कर उसे लोहावट के हिस्ट्रीशीटर विशनाराम की गैंग को सुपुर्द किया था।





इस गैंग ने जालोड़ा में नहर के किनारे एक गड्ढे में उसका शव जला कर राख व हड्डियां राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में बहा दी। सीबीआई ने बुधवार दोपहर उस जगह की पहचान कर वहां सशस्त्र गार्ड तैनात कर दिए हैं। उधर बुधवार दोपहर बाद पुणे में हिस्ट्रीशीटर विशनाराम भी पकड़ा गया, उसे जोधपुर लाया जा रहा है।


सीबीआई ने विशनाराम के भाई ओमप्रकाश से गहन पूछताछ की तो उसने भंवरी का शव जलाने की बात कबूल कर ली और अपने साथियों अशोक, कैलाश और रामनिवास के नाम बताए हैं। ओमप्रकाश की सूचना पर मंगलवार देर रात ब्यावर के पास कैलाश को भी पकड़ लिया गया, उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कैलाश ने विशनाराम के पुणे में होना बताया।
इस पर सीबीआई ने महाराष्ट्र सीबीआई और पुलिस से संपर्क कर एक गैस एजेंसी पर दबिश देकर विशनाराम को भी पकड़ लिया। इधर सीबीआई टीम ओमप्रकाश का रिमांड 9 जनवरी तक बढ़वा कर सीधे जालोड़ा गांव ले गई।

ओमप्रकाश की निशानदेही पर सीबीआई नहर के पास पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।वहां ओमप्रकाश ने मुरड़ का बड़ा गड्ढा दिखाते हुए कहा कि भंवरी को यहां जलाया था, फिर उसकी राख और मुरड़ खोद कर नहर के पानी में बहा दी।


मदेरणा और मलखान का क्या रहेगा?


आपराधिक मामलों के वकील भंवरसिंह चौहान के अनुसार मदेरणा और मलखान सिंह की भूमिका का खुलासा तो सीबीआई की चार्जशीट से ही होगा। अब तक की जानकारी के अनुसार दोनों आपराधिक षड़यंत्र के आरोपी माने जा सकते हैं।

धारा 120 बी के तहत उतनी ही सजा हो सकती जो मुख्य अपराध में होगी। अगर हत्या के आरोप में किसी को आजीवन कारावास होता है तो इसमें भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।

कितनी भी हो कमजोरी मिटा देगा उड़द और शहद का ये आसान योग


खाली दिमाग शैतान का घर, बनाने वाले ने बिल्कुल सही कहावत बनाई है, दरअसल खाली दिमाग सिर्फ तनाव ही नहीं बढ़ाता बल्कि स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है। इसके साथ ही अनियमित खान-पान भी शरीर के कमजोर होने में काफी हद तक उत्तरदायी है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है अनियमित दिनचर्या, तनाव व अनियमित खान-पान के कारण आपको कमजोरी महसूस होती है तो नीचे लिखे योग को एक बाद जरुर आजमाएं।

धुली हुई उड़द की दाल और सिंघाड़े का पिसा हुआ चूर्ण 100-100 ग्राम। दाल को शुद्ध घी में अच्छी तरह सेंक कर पीसकर चूर्ण कर लें। दोनों चूर्ण मिला लें। दाल को शुद्ध घी में अच्छी तरह सेंक कर पीसकर चूर्ण मिला लें। इस चूर्ण को एक (चाय वाला) चम्मच मात्रा में लेकर आधा चम्मच शुद्ध घी और 2 चम्मच शहद में मिला कर प्रतिदिन चाट लें।

इसके 10-15 मिनट बाद रात को पानी में डाल कर गलाई हुई बादाम की 2 गिरियां छिलका हटाकर साफ पत्थर पर पानी के साथ चंदन की तरह घिस कर दूध में मिला लें। दूध में थोड़ी शक्कर मिला लें और धीरे-धीरे घूंट-घूंट करके यह दूध पी जाएं। इसके 3 घंटे बाद भोजन करें। यह बहुत ही पौष्टिक योग है जिसे अविवाहित एवं विवाहित युवक- युवतियां सेवन कर अपना शरीर सुडौल व बलवान बना सकते हैं। यह योग पचने में भारी है।

तिजोरी में रखना चाहिए एक सुपारी क्योंकि ये बढ़ाती है पैसा

 

तिजोरी जहां पैसा, ज्वेलरी और अन्य बेशकीमती वस्तुएं रखी जाती है। अत: यह जगह बहुत ही पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होनी चाहिए। जिससे कि घर में बरकत बनी रह सके और पैसों की कभी कमी न आए। यदि तिजोरी के आसपास कोई नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हैं तो उस घर में कभी भी पैसों कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार कुछ उपाय बताए गए हैं।

तिजोरी में हमेशा पैसा ही पैसा भरा रहे, धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहे, इसके लिए एक छोटा सा उपाय अपनाएं। शास्त्रों के अनुसार श्रीगणेश रिद्धि और सिद्ध के दाता है। कोई भी भक्त नित्य श्रीगणेश का ध्यान करता है तो उसे कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं सताती। श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय हैं। प्रतिदिन गणेशजी की विधिवत पूजा करें और किसी भी शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा करें। पूजन में गणेशजी के प्रतीक स्वरूप सुपारी रखी जाती है। बस यही सुपारी पूजा पूर्ण होने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें।

पूजा में उपयोग की गई सुपारी में श्रीगणेश का वास होता है। अत: यह तिजोरी में रखने से तिजोरी के आसपास के क्षेत्र में सकारात्मक और पवित्र ऊर्जा सक्रिय रहेगी जो नकारात्मक शक्तियों को दूर रखेगी। पूजा में उपयोग की जाने वाली सुपारी बाजार में मात्र 1 रुपए में ही प्राप्त हो जाती है लेकिन विधिविधान से इसकी पूजा कर दी जाए तो यह चमत्कारी हो जाती है। जिस व्यक्ति के पास सिद्ध सुपारी होती है वह कभी भी पैसों की तंगी नहीं देखता, उसके पास हमेशा पर्याप्त पैसा रहता है।

बांकेबिहारी का विहार

बांकेबिहारी का विहार

वृंदावन श्यामा जू और श्रीकुंजविहारीका निज धाम है। यहां राधा-कृष्ण की प्रेमरस-धाराबहती रहती है। मान्यता है कि चिरयुवाप्रिय-प्रियतम श्रीधामवृंदावन में सदैव विहार में संलग्न रहते हैं। यहां निधिवनको समस्त वनों का राजा माना गया है, इसलिए इनको श्रीनिधि वनराज कहा जाता है। पंद्रहवींशताब्दी में सखी-संप्रदाय के प्रवर्तक संगीत सम्राट तानसेनके गुरु स्वामी हरिदासजब वृंदावन आए, तब उन्होंने निधिवनको अपनी साधनास्थलीबनाया।

किंवदंती है कि स्वामी हरिदासनिधिवनमें कुंजबिहारीको अपने संगीत से रिझाते हुए जब तानपूरे पर राग छेडते थे, तब राधा-कृष्ण प्रसन्न होकर रास रचाने लग जाते थे। यह रास-लीला उनके शिष्यों को नहीं दिखती थी। विहार पंचमी को लेकर कथा है कि अपने भतीजे और परमप्रिय शिष्य वीठलविपुलजीके अनुरोध पर उनके जन्मदिवस मार्गशीर्ष-शुक्ल-पंचमी के दिन स्वामी जी ने जैसे ही तान छेडी, वैसे ही श्यामा-श्याम अवतरित हो गए। स्वामीजीने राधा जी से प्रार्थना की वे कुंजविहारीमें ऐसे समा जाएं, जैसे बादल में बिजली। स्वामी जी के आग्रह पर प्रियाजीअपने प्रियतम में समाहित हो गई। इस प्रकार युगल सरकार की सम्मिलित छवि बांकेबिहारीके रूप में मूर्तिमान हो गई और अगहन सुदी पंचमी (मार्गशीर्ष शुक्ला पंचमी) विहार पंचमी के नाम से प्रसिद्ध हो गई। इस बार यह 10दिसंबर को है।

कहा जाता है कि स्वामी हरिदासने अपने जीवनकाल में ही अपने भाई स्वामी जगन्नाथजीको दीक्षा देकर श्रीविहारीजीकी सेवा सौंप दी थी। ये श्रीनिधिवनराजमें ही रहते थे, लेकिन उनके वंशजों ने वर्तमान बिहारीपुरानामक स्थान पर एक मंदिर बनाकर उसमें श्रीबांकेबिहारीको स्थानांतरित किया। ऐसा सुना जाता है कि विक्रम संवत् 1779(सन् 1722ई.) के लगभग उसका पुनर्निर्माण किया गया। मंदिर का वर्तमान स्वरूप सन् 1864ई. में तैयार हुआ था।

निधिवनमें श्यामा-श्यामसुंदर के नित्य विहार के विषय में स्वामी हरिदासजीद्वारा रचित काव्य ग्रंथ केलिमाल पर्याप्त प्रकाश डालता है। 110पदों वाला यह काव्य वस्तुत:स्वामीजीके द्वारा समय-समय पर गाये गए ध्रुपदोंका संकलन है, जिनमें कुंजबिहारीके नित्य विहार का अतिसूक्ष्मएवं गूढ भावांकनहै।

बुधवार, 4 जनवरी 2012

देखें वीडियो : रेत पर दौड़ने वाले ऊंट यहां समुद्र में भी तैरते हैं !


कच्छ।वीडियो में दिखाई दे रहा यह रोचक दृश्य है गुजरात के कच्छ का। यहां के ऊंट सिर्फ रेगिस्तानी रेत पर ही दौड़ने में माहिर नहीं, बल्कि उफनते समुद्र का भी सामना बड़ी आसानी से कर लेते हैं। इन ऊंटों को ’खरई के ऊंट’ कहा जाता है।

दरअसल ये ऊंट समुद्र में तैराकी यहां की एक वनस्पति के लिए करते हैं। समुद्र में उगने वाली यह वनस्पति यहां के ऊंटों को इतनी पसंद है कि इसके लिए वे ऊंची-ऊंची लहरों का भी सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। इस वनस्पति में दूसरी खास बात यह भी है कि स्वाद के साथ-साथ यह ऊंटों को काफी ताकत भी प्रदान करती है।

ऊंटों के मालिक भी इनकी पसंद को अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए वे अक्सर इन्हें वनस्पति खाने के लिए इस खतरनाक तैराकी की अनुमति दे देते हैं।

सैफ की बेटी का यह खूबसूरत अंदाज देख दंग हैं सभी

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने पहली बार एक मैगज़ीन के कवर पेज पर छपकर सबको चौंका दिया है| सारा ने इस मैगज़ीन के कवर पेज पर अपनी माँ अमृता सिंह के साथ पोज किया है जो कि सैफ की पूर्व पत्नी हैं| क्रीम कलर के लहंगे में सजी सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं|  


तस्वीर काफी रॉयल और क्लासिक नजर आ रही है जिसमें अमृता बैठीं हैं और सारा उनके पीछे खड़ी हुई हैं| तस्वीर को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि सारा के नैन नक्श माँ पर गए हैं जबकि उनमें अपने पिता जैसा चार्म है| उनमें नेक्स्ट सुपर स्टार बनने के सारे गुण मौजूद नजर आ रहे हैं|सारा को देखकर लग रहा है कि उन्हें सजना संवरना काफी पसंद है|



हाल ही में अपनी बेटी के बारे में एक अख़बार को बताते हुए अमृता ने कहा, सारा अभी 16 साल की हैं, वह बहुत ही अच्छी साइन्स स्टूडेंट हैं और डॉक्टर बनना चाहती हैं| उनके लिए आनेवाला साल बहुत ही महत्वपूर्ण होगा|



अमृता ने यह भी बताया कि अमृता को डिजायनर कपड़े पहनना बहुत पसंद है और उनके पास इसका बहुत बड़ा कलेक्शन है| अब देखना ये है कि सारा भी अपने माँ बाप की तरह एक्टर बनने की राह पकड़ती हैं या फिर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा करती हैं|

7 साल की बेटी को दिया ब्रेस्ट एनलार्ज सर्जरी का वाउचर

प्लास्टिक सर्जरी की आदी एक महिला ने अपनी सात साल की बच्ची को 'लिपोसक्शन' (शरीर से अनचाही चर्बी हटाने की सर्जरी) का 7,000 पाउंड का वाउचर गिफ्ट किया है।
 

लंदन के सेंट निओट्स, कैंब्स में रहने वाली 51 वर्षीय साराह बर्ग ने अपनी सात साल की बेटी पॉपी को क्रिसमस के मौके पर यह वाउचर गिफ्ट किया है।



गौरतलब है कि साराह स्वयं कॉस्मेटिक सर्जरी की शौकीन हैं और अपने शरीर की सर्जरी पर वो लगभग 500,000 पाउंड खर्च कर चुकी हैं। अधिक सर्जरी करवाने के कारण उन्हें आस-पास के इलाके में ह्यूमैन बार्बी के नाम से जाना जाता है।



अपनी कम उम्र बेटी को सर्जरी वाउचर गिफ्ट करने के मामले में साराह ने 'क्लोज़र मैगजीन' को बताया कि उनकी बेटी अक्सर सर्जरी के बारे में जानने की कोशिश करती है। साराह ने बताया कि पॉपी हमेशा ही खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है और खूबसूरत दिखने के लिए लिपो सर्जरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।



साराह ने अपनी पॉपी को ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने वाली सर्जरी का 6,000 पाउंड का वाउचर भी गिफ्ट किया है।

बाडमेर, 4 जनवरी..आज की ताजा खबर.


जसाई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल 




बाडमेर, 4 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा बाडमेर तहसील के जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। 
उन्होने बताया कि 13 जनवरी को रामसर तहसील के सियाणी, 20 जनवरी को पचपदरा तहसील के दुधवा तथा 27 जनवरी को बायतु तहसील के मलवा (खारापार) ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 
थार महोत्सव 2012 के ब्रोसर का विमोचन 


बाडमेर, 4 जनवरी। थार महोत्सव 2012 के ब्रोसर का बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने विमोचन किया। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अपने कक्ष में बुधवार दोपहर में थार महोत्सव 2012 के ब्रोसर का विमोचन किया। तीन दिवसीय थार महोत्सव 12 से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। ब्रोसर में जिले के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों एवं कला एवं संस्कृति का संक्षिप्त परिचय दिया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित भी उपस्थित थे। 
0- 
राज0 अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष 
आज सिवाना में जन सुनवाई करेंगे 


बाडमेर, 4 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल गुरूवार को सिवाना में जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल गुरूवार को समदडी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 सिवाना पहुंचेगे तथा सिवाना में जन सुनवाई करेंगे। वे भाुक्रवार को दोपहर 2.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे। मेघवाल भानिवार को प्रातः 11.00 बजे खलीफे की बावडी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में भारीक होंगे। 
2- 
बीएलओ की बैठक आज 


बाडमेर, 4 जनवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त बीएलओ की बैठक 5 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित की जाएगी। 
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीओ) बाडमेर सी.आर. देवासी ने समस्त बीएलओ को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
गुडामालानी क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक कल 


बाडमेर, 4 जनवरी। गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित की जाएगी। 
बैठक में एक जनवरी, 2012 को 18 वशर की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के मतदाता सूची में नाम जुडवाने तथा 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने के संबंध में दि निर्दो प्रदान किए जाएगें। अनुपस्थित रहने वाले बूथ लेवल अधिकारियों के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
0- 
कक्षा पांचवी तक के सभी विद्यालय प्रातः सो नव बजे से संचालित होंगे 


बाडमेर, 4 जनवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले में पड रही कडाके की सर्दी के मद्देनजर कक्षा प्रथम/पूर्व प्राथमिक से कक्षा पांच तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों का समय प्रातः 9.30 बजे से निर्धारित किया है। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि उक्त आदो तुरन्त प्रभाव से आगामी आदो तक लागू रहेगा। 
0- 

सरहद पर ऑपरेशन अलर्ट 11 से


सरहद पर ऑपरेशन अलर्ट 11 से

भारत-पाकिस्तान से लगती पश्चिमी राजस्थान की सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन अलर्ट 11 से 24 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत जवानों को विपरीत परिस्थितियों में अपने साहस एवं काबिलियत के दम पर सफलता हासिल करने के गुर सिखाए जाएंगे।

इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य बल के जवानों को कड़ाके की ठंड व घने कोहरे का सामना करते हुए अवांछित तत्वों अथवा जंग के हालात होने पर दुश्मन से लड़ने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से अभ्यस्त कराना है। इस दौरान जवानों द्वारा कई गतिविधियां भी की जाएगी।

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान जहां रात्रि के अंधेरे में नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच सतर्कता से अपनी ड्यूटी, पैदल पेट्रोलिंग, ऊंट व वाहन से पेट्रोलिंग भी की जाएगी। इसके अलावा तारबंदी, बोर्डर ट्रेक, ओपी नाका, मचान व सीमा चौकियों के रख-रखाव का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसी कड़ी में सीमा रेखा पर स्थित तारबंदी व तारबंदी के बीच उगी झाडि़यों को काटने, जीरो लाइन पेट्रोलिंग सहित अन्य तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

इस दौरान वाहिनी मुख्यालय से ज्यादा से ज्यादा कार्मिकों को सीमा चौकियों पर भेजा जाएगा। वहीं सीमा क्षेत्रों के लोगों के साथ सीमा सुरक्षा बल भी किया जाएगा, जिसमें उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही आपसी संबंधों को बेहतर बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी।

राजस्थान से सटी सीमा से पाकिस्तान से पिछले कुछ समय से घुसपैठ बढ़ी है, सर्दी के मौसम में यह ओर अधिक बढ़ सकती है, इस लिहाज से यह ऑपरेशन काफी कारगर साबित होगा।

भंवरी के शव को ठिकाने वाला अरेस्ट

भंवरी के शव को ठिकाने वाला अरेस्ट

जोधपुर। सीबीआई ने बुधवार को एएनएम भंवरी देवी मामले में आरोपी विश्नाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। विश्नाराम पर भंवरी के शव को ठिकाने लगाने का आरोप है। भंवरी मामले में यह 12 वीं गिरफ्तारी है। सीबीआई ने बुधवार सुबह कैलाश जाखड़ को गिरफ्तार किया था।


कैलाश जाखड़ ने सीबीआई को बताया कि भंवरी के शव को ओसियां के पास जालौड़ में जलाया गया था। जाखड़ काफी समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। विश्नाराम के भाई ओमप्रकाश ने सीबीआई को जाखड़ के बारे में जानकारी दी थी। जिस जीप से भंवरी देवी का शव ले जाया गया था, जाखड़ उसका मालिक है। जाखड़ विश्नाराम विश्नोई गैंग का सदस्य है।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने भंवरी की हत्या करवाई है। पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम की मदद से इन्होंने भंवरी की हत्या की साजिश रची थी। अमरचंद को अपनी पत्नी के अपहरण की पहले से जानकारी थी। मलखान ने भंवरी को अकेले बिलाड़ा पहुंचाने के लिए 10 लाख रूपए दिए थे।

ओमप्रकाश की सीबीआई हिरासत अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे नौ जनवरी तक फिर से सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। खबर है कि भंवरी मामले में फरार चल रही इंद्रा विश्नोई कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकती है। उधर सीबीआई रिमाण्ड पर चल रहे सहीराम विश्नोई को एक बार फिर केन्द्रीय जेल ले जाया गया। जहां उसे जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और अन्य आरोपियों के सामने बिठाकर पूछताछ की गई।

महात्मा गांधी नरेगा एक्ट की पालना सुनिचत करें:प्रधान

महात्मा गांधी नरेगा एक्ट की पालना सुनिचत करें:प्रधान

जिला कार्यक्रम समन्वयक डा.वीणा प्रधान ने ग्रामसेवकों की बैठक लेकर महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के कि्रयान्वयन में किसी तरह की कौताही बर्दात नहीं की जाएगी।

बाड़मेर, 4 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के प्रावधानों की पालना सुनिचत करें। इसके उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान है। आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने के प्रयास करें। यह बात जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कांफ्रेस हाल में पंचायत समिति चौहटन ,धोरीमन्ना,बालोतरा एवं िव के ग्रामसेवकों की बैठकों को संबोधित करते हुए कही।

प्रधान ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा समेत अन्य विकास योजनान्तर्गत अधूरे कार्यों को तत्परता से पूर्ण करवाएं। इनके उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य संपादित करवाएं। ताकि नए कार्यों की स्वीकृति में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम,महात्मा गांधी नरेगा एक्ट एवं अन्य विकास योजनाओं की जानकारी आमजन को सचिवालय की बैठकों के दौरान दी जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सचिवालय की तर्ज पर आमजन के लिए वरदान साबित होंगे। जिला कलेक्टर ने इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामसेवकों एवं विकास अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत होने वाले निर्माण का ग्रामसेवकों को भौतिक सत्यापन करने के निर्दो दिए। ताकि इसमें होने वाली किसी तरह की अनियमितता को रोका जा सके। उन्होंने ग्रामसेवकों को नरेगा योजनान्तर्गत कार्य के आवेदन फार्म6 की रसीद संबंधित व्यक्ति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने कहा कि अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ समय पर एमआईएस फीडिंग करवाएं। अगर कोई पुराने वाउचर अपलोड नहीं हो रहे है तो उसकी प्रत्येक पंचायत समितिवार सूची बनवाकर उपलब्ध कराएं ताकि राज्य सरकार से अनुमति लेकर यह कार्य करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी 119 रूपए प्रतिदिन मिले। इसके लिए श्रमिकों को पांचपांच के ग्रुप में कार्य करवाएं। कम मजदूरी आने पर उन्होंने अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर 12 जनवरी तक बीएसआर बनवाएं। यह बीएसआर अप्रैल 2012 से लागू होगी। श्रीमाली ने कहा कि नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में 60 फीसदी श्रम एवं 40 फीसदी राि सामग्री मद में व्यय होना सुनिचत करें। उसी के अनुपात में समायोजन करने के साथ कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाए। उन्होंने इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास फरवरी माह तक पूर्ण कराने के निर्दो दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामसेवक यह सुनिचत करें कि लाभार्थी सरकारी राि का दुरूपयोग नहीं करें। अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा ने कहा कि नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों की स्वीकृति के लिए संपूर्ण दस्तावेज भिजवाएं जाएं। उन्होंने कहा कि बेरी निर्माण के कार्य भू जल विभाग की स्पष्ट रिपोर्ट के बाद ही स्वीकृत हो पाएंगे। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता तेजाराम, धोरीमन्ना विकास अधिकारी संजय अमरावत, सहायक अभियंता आोक गोयल, रामलाल जैन, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह पुरोहित, आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामसेवकों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रकाित ग्राम पंचायत गाइड बुक वितरित की गई।

अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिसः मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले ग्रामसेवकों को नोटिस जारी करने के निर्दो दिए।उन्होंने कहा कि इस तरह की कौताही बर्दात नहीं की जाएगी।