बुधवार, 4 जनवरी 2012

बाडमेर, 4 जनवरी..आज की ताजा खबर.


जसाई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल 




बाडमेर, 4 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा बाडमेर तहसील के जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। 
उन्होने बताया कि 13 जनवरी को रामसर तहसील के सियाणी, 20 जनवरी को पचपदरा तहसील के दुधवा तथा 27 जनवरी को बायतु तहसील के मलवा (खारापार) ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 
थार महोत्सव 2012 के ब्रोसर का विमोचन 


बाडमेर, 4 जनवरी। थार महोत्सव 2012 के ब्रोसर का बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने विमोचन किया। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अपने कक्ष में बुधवार दोपहर में थार महोत्सव 2012 के ब्रोसर का विमोचन किया। तीन दिवसीय थार महोत्सव 12 से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। ब्रोसर में जिले के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों एवं कला एवं संस्कृति का संक्षिप्त परिचय दिया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित भी उपस्थित थे। 
0- 
राज0 अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष 
आज सिवाना में जन सुनवाई करेंगे 


बाडमेर, 4 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल गुरूवार को सिवाना में जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल गुरूवार को समदडी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 सिवाना पहुंचेगे तथा सिवाना में जन सुनवाई करेंगे। वे भाुक्रवार को दोपहर 2.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे। मेघवाल भानिवार को प्रातः 11.00 बजे खलीफे की बावडी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में भारीक होंगे। 
2- 
बीएलओ की बैठक आज 


बाडमेर, 4 जनवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त बीएलओ की बैठक 5 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित की जाएगी। 
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीओ) बाडमेर सी.आर. देवासी ने समस्त बीएलओ को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
गुडामालानी क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक कल 


बाडमेर, 4 जनवरी। गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित की जाएगी। 
बैठक में एक जनवरी, 2012 को 18 वशर की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के मतदाता सूची में नाम जुडवाने तथा 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने के संबंध में दि निर्दो प्रदान किए जाएगें। अनुपस्थित रहने वाले बूथ लेवल अधिकारियों के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
0- 
कक्षा पांचवी तक के सभी विद्यालय प्रातः सो नव बजे से संचालित होंगे 


बाडमेर, 4 जनवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले में पड रही कडाके की सर्दी के मद्देनजर कक्षा प्रथम/पूर्व प्राथमिक से कक्षा पांच तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों का समय प्रातः 9.30 बजे से निर्धारित किया है। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि उक्त आदो तुरन्त प्रभाव से आगामी आदो तक लागू रहेगा। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें