गुरुवार, 5 जनवरी 2012

हाइवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज

हाइवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज

बारह जनों के खिलाफ मामला दर्ज, देताणी में मॉडल स्कूल का मामला

बाड़मेर शिव उपखंड के देताणी गांव में मॉडल स्कूल बनाने को लेकर उपजा विवाद राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। मॉडल स्कूल संघर्ष समिति की ओर से दस दिन धरना देने के बाद मंगलवार को शिव बंद किया गया था। बंद के दौरान हुए प्रदर्शन को लेकर बुधवार को शिव के तहसीलदार प्यारेलाल सोंठवाल ने शिव थाने में रास्ता जाम करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मंगलवार को सुबह ११ से दोपहर दो बजे तक गडरा चौराहा, एनएच-१५, बड़ पेड़ के पास व एसडीओ ऑफिस के सामने मार्ग जाम करने को लेकर तहसीलदार सोंठवाल ने संघर्ष समिति के संयोजक कैप्टन हीर सिंह भाटी, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, देवीलाल कुमावत, पदमसिंह, हिंदू सिंह कोटड़ा, कैलाश चौधरी बायतु, पुरुषोत्तम खत्री। शेष त्नपेज १२

कोटड़ा सरपंच ईश्वर सिंह, रघुवीर सिंह तामलोर, भोमसिंह बलाई, देवी सिंह बलाई व स्वरूप सिंह कोटड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

समिति ने कहा राजनीतिक दबाव : प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद संघर्ष समिति ने कांग्रेस पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने कोई जाम नहीं लगाया।
वे लोग तो सड़क के किनारे बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध के दौरान भी सभी को शांति बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि उनकी मांग सही और जायज है। इसके लिए वे जिला मुख्यालय पर भी धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं रविवार को संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और मुख्य सचिव के सामने अपनी मांग रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें