बुधवार, 4 जनवरी 2012

सरहद पर ऑपरेशन अलर्ट 11 से


सरहद पर ऑपरेशन अलर्ट 11 से

भारत-पाकिस्तान से लगती पश्चिमी राजस्थान की सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन अलर्ट 11 से 24 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत जवानों को विपरीत परिस्थितियों में अपने साहस एवं काबिलियत के दम पर सफलता हासिल करने के गुर सिखाए जाएंगे।

इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य बल के जवानों को कड़ाके की ठंड व घने कोहरे का सामना करते हुए अवांछित तत्वों अथवा जंग के हालात होने पर दुश्मन से लड़ने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से अभ्यस्त कराना है। इस दौरान जवानों द्वारा कई गतिविधियां भी की जाएगी।

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान जहां रात्रि के अंधेरे में नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच सतर्कता से अपनी ड्यूटी, पैदल पेट्रोलिंग, ऊंट व वाहन से पेट्रोलिंग भी की जाएगी। इसके अलावा तारबंदी, बोर्डर ट्रेक, ओपी नाका, मचान व सीमा चौकियों के रख-रखाव का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसी कड़ी में सीमा रेखा पर स्थित तारबंदी व तारबंदी के बीच उगी झाडि़यों को काटने, जीरो लाइन पेट्रोलिंग सहित अन्य तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

इस दौरान वाहिनी मुख्यालय से ज्यादा से ज्यादा कार्मिकों को सीमा चौकियों पर भेजा जाएगा। वहीं सीमा क्षेत्रों के लोगों के साथ सीमा सुरक्षा बल भी किया जाएगा, जिसमें उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही आपसी संबंधों को बेहतर बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी।

राजस्थान से सटी सीमा से पाकिस्तान से पिछले कुछ समय से घुसपैठ बढ़ी है, सर्दी के मौसम में यह ओर अधिक बढ़ सकती है, इस लिहाज से यह ऑपरेशन काफी कारगर साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें