प्लास्टिक सर्जरी की आदी एक महिला ने अपनी सात साल की बच्ची को 'लिपोसक्शन' (शरीर से अनचाही चर्बी हटाने की सर्जरी) का 7,000 पाउंड का वाउचर गिफ्ट किया है।
लंदन के सेंट निओट्स, कैंब्स में रहने वाली 51 वर्षीय साराह बर्ग ने अपनी सात साल की बेटी पॉपी को क्रिसमस के मौके पर यह वाउचर गिफ्ट किया है।
गौरतलब है कि साराह स्वयं कॉस्मेटिक सर्जरी की शौकीन हैं और अपने शरीर की सर्जरी पर वो लगभग 500,000 पाउंड खर्च कर चुकी हैं। अधिक सर्जरी करवाने के कारण उन्हें आस-पास के इलाके में ह्यूमैन बार्बी के नाम से जाना जाता है।
अपनी कम उम्र बेटी को सर्जरी वाउचर गिफ्ट करने के मामले में साराह ने 'क्लोज़र मैगजीन' को बताया कि उनकी बेटी अक्सर सर्जरी के बारे में जानने की कोशिश करती है। साराह ने बताया कि पॉपी हमेशा ही खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है और खूबसूरत दिखने के लिए लिपो सर्जरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
साराह ने अपनी पॉपी को ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने वाली सर्जरी का 6,000 पाउंड का वाउचर भी गिफ्ट किया है।
लंदन के सेंट निओट्स, कैंब्स में रहने वाली 51 वर्षीय साराह बर्ग ने अपनी सात साल की बेटी पॉपी को क्रिसमस के मौके पर यह वाउचर गिफ्ट किया है।
गौरतलब है कि साराह स्वयं कॉस्मेटिक सर्जरी की शौकीन हैं और अपने शरीर की सर्जरी पर वो लगभग 500,000 पाउंड खर्च कर चुकी हैं। अधिक सर्जरी करवाने के कारण उन्हें आस-पास के इलाके में ह्यूमैन बार्बी के नाम से जाना जाता है।
अपनी कम उम्र बेटी को सर्जरी वाउचर गिफ्ट करने के मामले में साराह ने 'क्लोज़र मैगजीन' को बताया कि उनकी बेटी अक्सर सर्जरी के बारे में जानने की कोशिश करती है। साराह ने बताया कि पॉपी हमेशा ही खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है और खूबसूरत दिखने के लिए लिपो सर्जरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
साराह ने अपनी पॉपी को ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने वाली सर्जरी का 6,000 पाउंड का वाउचर भी गिफ्ट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें