सीमा क्षेत्र पर सबको सजग रहने की जरूरत : रोलसाहबसर
सद्भावना यात्रा रामगढ़ पहुंची, श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां बांटी
रामगढ़ संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के नेतृत्व में ईश्वरीय संदेश लिए सीमा सद्भावना संदेश यात्रा बुधवार को शाम 4 बजे रामगढ़ पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कस्बे के जीयादेशरॉय मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं शामिल हुईं। जिन्हें कार्यक्रम के पश्चात गीता की प्रतियां बांटी गई।
संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि सीमा क्षेत्र के नागरिकों को सजग रहना होगा ताकि सीमा का दायरा कम न हो। सारा संसार मानव के पेट के आस पास घूम रहा है और पेट के ख्याल में मानव राक्षस बन रहा है। भ्रष्टाचारी लोग ही कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अंतर्मन से नहीं सोचेंगे तब तक समाज में बदलाव नहीं आएगा। बाहरी शक्तियां देश के टुकड़े करने में लगी हुई हैं परंतु हम आम नागरिकों को सजग रहना होगा और अपने देश की सुरक्षा करनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें