शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

वन विभाग की अपील न्यायलय में ख़ारिज

वन विभाग की अपील न्यायलय में ख़ारिज 

बाड़मेर जिले के सज़ितादा आर्मी केम्प में सेना के जवानों द्वारा तीन चिकारो के शिकार के मामले में वन विभाग द्वारा अतिरिक्त मुख्य अन्यायालय में दाखिल अपील आज न्यायलय ने ख़ारिज कर दी ख़ारिज करने के कारणों का खुलासा अभी तक न्यायलय द्वारा नहीं किया गया वब विभाग द्वारा चिंकारा शिकार प्रकरण में आरोपी पांच सेना के जवानो को विभाग द्वारा सम्मान भेज्काने के बावजूद जवानो द्वारा वन विभाग में पेशा नहीं होने के मामले में न्यायालय में अपील दायर कर न्यायालय से मार्गदर्शन मांगा था पहली सुइंवाई सात दिसम्बर की गयी जिसमे न्यायलय ने वन विभाग को केश डायरी सहित शुक्रवार को उपस्थित होने के आदेश दिए थे जिस पर उप वन सरंक्षक पी आर भादू आक क्लेश डायरी के साथ न्यायलय में उपस्थित हुए न्यायायलय ने केस स्टडी करने के बाद वन विभाग द्वारा दायर अपील ख़ारिज कर दी 

8 साल की बेटी की गवाही से पिता को उम्रकैद

8 साल की बेटी की गवाही से पिता को उम्रकैद
शहडोल। पत्नी की हत्या के एक मामले में उसकी एक आठ साल की मासूम बेटी की गवाही ने उसके ही पिता को जेल के सीखचों के पीछे भेज दिया। जिला सत्र न्यायाधीश जगदीश पाराशर ने बुधवार शाम को कोर्ट में बच्ची की गवाही के बाद आरोपी पिता को उम्रकैद की सजा सुना दी।
जिले के पोंगरी गांव में एक आदिवासी युवक ने अपनी पत्नी को मामूली झगड़े के बाद नींद में ही घन (लोहा पीटने वाला बड़ा हथौड़ा) से गंभीर चोट पहुंचा कर मौत के घाट उतार दिया था।


मामले में लोक अभियोजक कामता प्रसाद गौतम ने बताया कि 14 नवंबर 2009 को कोतवाली क्षेत्र के पोंगरी गांव में छोटेलाल अगरिया ने पत्नी संतोषी अगरिया (26) की हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान घर में मां के साथ सो रही आठ वर्षीय मासूम पूजा ने पिता छोटेलाल की करतूत देखी। देर रात वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी की इस करतूत का खुलासा पूजा ने ही पुलिस के समक्ष किया था। वारदात की चश्मदीद गवाह बालिका ने न्यायालय के समक्ष पिता छोटेलाल के द्वारा मां संतोषी की हत्या करने की पुष्टि की।

सत्र न्यायाधीश पाराशर ने पूजा की गवाही पर छोटेलाल को दोषी मानते हुए उम्रकैद व अर्थदंड की सजा सुनाई।

मदेरणा ने लाखाराम फोड़ा ठीकरा!

मदेरणा ने लाखाराम फोड़ा ठीकरा!

जयपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ के बाद अब सीबीआई निलंबित सब इंसपेक्टर लाखाराम पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। बताया जाता है कि मदेरणा ने सीबीआई की पूछताछ में भंवरी के मामले में अपने आप को पाक-साफ बताते हुए अपहरण और हत्या के मामले में पूरा आरोप लाखाराम पर ही लगाया है। सूत्रों का कहना है कि मदेरणा ने सीबीआई को बताया कि उन्होंने सीडी के मामले में भंवरी को मानने की जिम्मेदारी लाखाराम को सौंपी थी। इसके अलावा भंवरी के मामले में मदेरणा ने सीबीआई को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

लाखाराम शुरू से ही चर्चा में

सितंबर में भंवरी देवी के अपहरण का मामला सामने आने के साथ ही तत्कालीन ओंसियां थानाधिकारी सब इंसपेक्टर लाखाराम चर्चाओं में आ गया था। तमाम आरोपों के चलते जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने लखाराम को पहले लाइन हाजिर और फिर निलंबित कर दिया था। घटनाक्रम का खुलासा होने के बाद सीबीआई की विशेष्ा टीम भी निलंबित सब इंसपेक्टर लाखाराम से कई बार पूछताछ कर चुकी है।

भंवरी को चुप करने के लिए कहा था

सूत्रों ने बताया कि पांच रोज की पूछताछ में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ने भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में खुद पर लगे आरोप का ठिकरा निलंबित सब इंसपेक्टर लाखाराम पर ही फोड़ा है। सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि मदेरणा ने पूछताछ में केवल लाखाराम का ही नाम लिया है। सूत्रों के मुताबिक मदेरणा ने कहा कि सीडी का मामला सामने आने के बाद उन्होंने लाखाराम को ले देकर और समझा- बुछाकर भंवरी का "मुंह बंद" करने के लिए कहा था। इसके अलावा मदेरणा ने भंवरी के मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। इसके चलते माना जा रहा कि अब सीबीआई लाखाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ के मामले में उसका मदेरणा से आमने-सामने करवाएगी।

सीमा पर पाक तैनात करेगा एयर डिफेंस सिस्टम

सीमा पर पाक तैनात करेगा एयर डिफेंस सिस्टम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि नाटो की सेना ने जानबूझकर उसके सैनिकों पर हमला किया था। इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। मेजर जनरल अशफाक नदीम (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन)ने कहा कि भविष्य में ऎसा हमला न हो इसके लिए सीमा पर एयर डिफेंस प्रणाली तैनात की जाएगी।

एक पाकिस्तानी समाचार पत्र ने यह नदीम के हवाले से यह खबर दी है। रक्षा मामलों पर संसद की समिति के सामने पेश हुए नदीम ने बताया कि पाकिस्तान पर अभी भी हमले की आशंका है। उन्होंने कहा कि अमरीका का यह दावा गलत है कि हमला सुनियोजित नहीं था। हमले पूर्व नियोजित साजिश के तहत किए गए थे। हमले की साजिश के पीछे अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए और अफगानिस्तान में तैनात विशेष सैनिकों का हाथ हो सकता है।

अस्पताल में आग: 73 की मौत! रेडिएशन का भी खतरा



कोलकाता. कोलकाता के एएमआरई अस्पताल में लगी भीषण में मरने वालों की तादाद बढ़कर 73 हो गई है। आग की चपेट में आकर अस्‍पताल के तीन कर्मचारी भी मारे गए हैं। आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। आग के चलते अस्पताल में रेडिएशन का खतरा हो गया है। आग बेसमेंट में लगी थी और उसका सबसे ज़्यादा असर बेसमेंट में ही हुआ है।



अस्पताल का रेडियोलॉजी विभाग बेसमेंट में ही था। आग की चपेट में रेडियोएक्टिव तत्व के आने की आशंका के चलते रेडिएशन का खतरा बढ़ा है। इसे देखते हुए रेडिएशन एक्सपर्ट को बुलाया गया। 32 लोगों की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। इसमें भाभा परमाणु केंद्र के विशेषज्ञ भी कोलकाता पहुंच चुके हैं। हालांकि, एनडीआरएफ ने इस बात से इनकार कर दिया है कि अस्पताल में रेडिएशन का खतरा है।

अस्पताल के मालिक आरएस गोयनका और निदेशक एसके तोडी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अस्पताल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।

आग लगने के बाद दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया। आग के चलते पूरे अस्पताल में धुआं भर गया। अस्पताल के शीशे तोड़ दिए गए ताकि कमरों से धुआं बाहर निकाल सके । धुएं की वजह से बचावकर्मी शुरुआत में आधे घंटे तक अस्पताल के भीतर ही नहीं जा पाए। आग तड़के पौने चार बजे निजी अस्पताल के बेसमेंट में लगी। शुरुआती आकलन के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

जब आग लगी उस समय 160 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से बाहर लाए गए मरीजों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल में सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए बेसमेंट को खाली रखने की जगह सामान से भर दिया गया था। आग फैलने की बड़ी वजह बेसमेंट में मौजूद मेडिकल स्टोर और गैस सिलेंडरों को माना जा रहा है

इस हादसे से नाराज लोगों ने मौका मुआयना करने पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेर लिया। इसके बाद पुलिस को इन लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के शिकार ज़्यादातर लोग मरीजों के परिजन हैं। इस हादसे का जांच कर रहे दमकल विभाग ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि अस्पताल ने आग से बचाव के लिए जरूरी उपाय नहीं किए और सुरक्षा के कई मापदंडों की अनदेखी की है। दमकल विभाग की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अस्‍पताल का आदेश रद्द कर दिया गया। बनर्जी के आदेश के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने इस हादसे पर कहा, 'सरकार यह जानकर हैरान है कि अस्पताल में सुरक्षा के मानकों की परवाह नहीं की जा रही थी। सबसे ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि जब राहत का काम चल रहा था, उस समय अस्पताल प्रबंधन मौके से भाग निकला।'

जख्‍मी दिखा भंवरी का पति, सीबीआई की मंशा पर उठाए सवाल

लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की गुत्‍थी सुलझाने में जुटी सीबीआई ने उसके पति अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया है। अमरचंद जख्‍मी हालत में दिखा है। उसके वकीलों ने सीबीआई की मंशा पर सवाल उठाए हैं।


इस बीच, सीबीआई ने आज जोधपुर की अदालत में अमरचंद, महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मदेरणा और पारसराम की हिरासत 12 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने अमरचंद को पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। अमरचंद को पूछताछ में सहयोग न करने के लिए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने करीब 30 घंटों की गहन पूछताछ के बाद गुरुवार शाम भंवरी के पति अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया। अमरचंद को बुधवार रात ही अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने बुधवार को पूछताछ के दौरान सर्किट हाउस से भागने का प्रयास किया था, लेकिन पकड़ा गया था। सीबीआई मान रही है कि अमरचंद को भंवरी के अपहरण की साजिश का पता था और उसने आरोपियों के कहे अनुसार रिपोर्ट व बयान दिए थे। आज अमरचंद और मदेरणा को सीबीआई जोधपुर की कोर्ट में पेश करेगी।

कारण जो पैदा करते हैं संदेह
अमरचंद पहले ही दिन से मदेरणा पर आरोप लगाता रहा, जबकि भंवरी दो साल से लूणी विधायक मलखान को धमका रही थी। सीबीआई को संदेह है कि वह विधायक परिवार के इशारों पर काम कर रहा है।
>अमरचंद ने सीबीआई को बताया था कि 1 सितंबर को उसकी कार खराब थी। बोरूंदा के जोराराम ने कहा कि 1 सितंबर को जब उसने कार लौटाई तब वह दुरुस्त थी।

>अमरचंद ने कहा था कि पीपाड़ में मोइनुद्दीन से कार ठीक कराई थी, फारूख भी साथ था।

>मोइनुद्दीन ने कहा-कार ठीक नहीं कराई थी। फारूख भी बोला-जैसा अमरचंद ने कहा था, उसने वैसा बयान दे दिया।

>अमरचंद ने कहा कि कार ठीक कराने के दौरान उसने राज रेस्टोरेंट पर फारूख के साथ खाना खाया था। होटल मालिक ने इससे इनकार किया।

>सीबीआई ने बताया कि अमरचंद पूछताछ में असहयोग कर रहा है।

मलखान-इंद्रा की मुसीबत बढ़ी

अमरचंद की गिरफ्तारी से लूणी विधायक मलखानसिंह और उनकी बहन इंद्रा की मुसीबत बढ़ गई है। सीबीआई को शक है कि अमरचंद ने अब तक जो भी कार्रवाई की और बयान दिए थे, वे विश्नोई परिवार के इशारे पर दिए थे। इंद्रा फिलहाल गायब है, सीबीआई उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अन्‍ना का हमला: देश के लिए खतरनाक हैं मनमोहन



रालेगण सिद्धि. लोकपाल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट ने नाराज अन्‍ना हजारे ने कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने आरोप लगाया है कि सरकार भ्रष्‍टाचार मिटाने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लिया।

अन्‍ना ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने लिखकर दिया कि वो लोकपाल चाहते हैं। पीएम यदि चाहते तो मजबूत लोकपाल ला सकते थे। ऐसा कमजोर प्रधानमंत्री होना देश के लिए खतरनाक है।' हालांकि अन्‍ना ने यह भी कहा, 'लेकिन अकेले प्रधानमंत्री क्‍या करेंगे। प्रधानमंत्री भ्रष्‍टाचार से लड़ने को गंभीर हैं लेकिन राहुल गांधी 'दखल' दे रहे हैं।’

अन्‍ना हजारे ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम और मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्‍बल पर लोकपाल मसले को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मजबूत बिल लाने के मुद्दे को जटिल बनाने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, 'हम कपिल सिब्‍बल के चुनाव क्षेत्र में उनके खिलाफ अभियान चलाएंगे।' अन्‍ना ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह सरकार की ओर से तैयार ड्राफ्ट को स्‍वीकार करने के लिए स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍यों पर बेवजह दबाव डाल रहे हैं।

अन्‍ना हजारे ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में यह बात कही। अन्‍ना की यह प्रतिक्रिया लोकपाल बिल का ड्राफ्ट संसद के पटल पर रखे जाने के तुरंत बाद आई। यह पूछे जाने पर कि क्‍या टीम के सदस्‍यों का उन पर नियंत्रण है, अन्‍ना ने कहा, ‘मेरे बाल धूप से नहीं पके हैं, अनुभव से पके हैं।’ टीम अन्‍ना के सदस्‍यों पर उठने वाले सवालों पर अन्‍ना ने कहा, ‘हमारी टीम में कोई दोषी है तो सारी एजेंसियां आपकी (सरकार की) हैं, आप जांच करके उन्‍हें सजा दे सकते हैं।’


टीम अन्‍ना ने भी साधा निशाना


टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अगर संसदीय समिति की सिफारिशों को लागू किया गया तो इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। यह सीबीआई के कामकाज पर बुरा असर डालेगी।'

केजरीवाल ने कहा, ‘कमेटी कहती है कि एनजीओ इसके दायरे में आने चाहिए, कंपनियां इसके दायरे में आनी चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री और सांसद इसके दायरे में नहीं आएंगे, चपरासी इसके दायरे में नहीं आएंगे तो फिर इसके दायरे में आएगा कौन? सरकार ने एक बार फिर देश की जनता को धोखा दिया है। मैं देश के तमाम लोगों से अपील करता हूं वो रविवार को फिर से जंतर-मंतर पर आएं।’

किरण बेदी ने ट्विटर पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, 'सीबीआई को लोकपाल के दायरे से बाहर रखकर नुकसान किया जा चुका है। अब लोकपाल बनाने का ही क्या औचित्य है? क्या संसद इसे पलटेगी?'

टीम अन्‍ना के सदस्‍य प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि लोकपाल बिल से भ्रष्टाचार कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ेगा। उन्‍होंने कहा, 'हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश के लोगों के ये बताएं कि स्टैंडिंग कमेटी ने कैसा बिल बनाया है। हमें भरोसा है कि देश की राजनीतिक पार्टियां संसद में स्टेंडिंग कमेटी द्वारा पेश बिल को नकार देंगी और जनहित में मजबूत जनलोकपाल लाएंगी।'

भूषण ने कहा, 'यदि संसद ने मजबूत लोकपाल बिल नहीं पास किया तो हम फिर से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस बार प्रदर्शन लोकपाल तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि हमारे लोकतंत्र की बाकी खामियों को भी इसमें समाहित किया जाएगा।' टीम के सदस्य कुमार विश्वास ने इसे बेहद कमजोर लोकपाल ड्राफ्ट करार दिया है।
संसद की स्थायी समिति ने राज्यसभा में शुक्रवार को लोकपाल बिल पर अपनी 258 पेज की रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारी लोकपाल कानून के दायरे से बाहर रखने की पेशकश की गई है। लेकिन संसद की स्थायी समिति की सभी सिफारिशों से समिति के आधे से ज़्यादा सदस्य सहमत नहीं है। इस रिपोर्ट के साथ 16 असहमति पत्र भी संसद में पेश किए गए हैं। इनमें से तीन चिट्ठियां तो कांग्रेसी सांसदों की हैं। कांग्रेस के तीनों सांसद 57 लाख कर्मचारियों को लोकपाल कानून से बाहर रखने से असंतुष्ट हैं।

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उम्मेद सिंह तंवर


उम्मेद सिंह तंवर के जैसलमेर यूआईटी अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

प्राथमिकता शहर को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाना

नवनियुक्त यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाना रहेगा। जैसलमेर में मुख्यमंत्री गहलोत ने जिस कल्पना अपेक्षा के साथ यूआईटी की घोषणा की है उसे उसी अनुरूप मूर्तरूप दिया जाएगा। जल्द से जल्द डवलपमेंट शुरू होगा और यूआईटी के क्षेत्र में आने वाली जमीन पर विभिन्न योजनाएं शुरू कर शहर को विकास की राह पर ले जाएंगे। तंवर ने कहा कि पर्यटन को ध्यान में रखते हुए शहर को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यूआईटी से शहर की कायाकल्प करने की कोशिश रहेगी और उसमें शहरवासियों से सहयोग की अपील है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों से सुझाव लेकर यूआईटी की नींव रखी जाएगी ताकि आगामी कई वर्षों तक शहर को सुनियोजित विकास होता रहे। तंवर मानते हैं कि उनके सामने चुनौतियां बहुत हैं। उन्होंने कहा कि ज्वॉइन करने के बाद वे आमदनी के लिए ठोस विकल्प तलाशने की दिशा में कार्य करेंगे।

मां के दरबार में लगी लंबी कतार

मां के दरबार में लगी लंबी कतार



जसोल  मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी को मारवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठ स्थल माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। मां के दरबार में भक्तों ने मत्था टेककर मन्नतें मांगी। इस दौरान मंदिर पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा लगाई। मंदिर परिसर में महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतारें लगी रही।

लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम तिलक लगाया ओर चुंदड़ी ओढ़ाई। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। मंदिर के बाहर स्थित दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने सवाईसिंह, लालसिंह व बायोसा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने माजीसा का बागा, फूल माला, नारियल, मखाणा, चढ़ावे से यहां चढ़ाए।

दवा नहीं मिलने पर बिफरे विधायक व कलेक्टर

दवा नहीं मिलने पर बिफरे विधायक व कलेक्टर


निशुल्क दवा काउंटरों व वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखीं, मरीजों ने की शिकायतें तो ली डॉक्टरों की क्लास
पर्ची के पीछे बाहरी मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली दवाइयां लिखने वाले चिकित्सक को नोटिस देने के निर्देश

व्यवस्थाओं को लेकर काफी परिवर्तन किए हैं
॥अस्पताल के निरीक्षण के बाद पीएमओ के साथ बैठक की थी। अस्पताल में मरीजों को पूरी सहूलियत व सुविधाएं मिले, इसके लिए व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन किए हैं। इससे अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी हद तक सुधार होगा
डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलेक्टर, बाड़मेर।




बाड़मेर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन गुरुवार सवेरे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, तहसीलदार चंद्रभान सिंह व स्थानीय नेताओं के साथ आकस्मिक निरीक्षण के लिए राजकीय अस्पताल पहुंच गए। राज्य सरकार की ओर से मरीजों को निशुल्क दवा वितरण के कड़े निर्देश के बावजूद व्यवस्था में पोल मिलने पर विधायक व कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को जमकर लताड़ पिलाई। भर्ती मरीजों ने भी जब अपनी पर्चियां दिखाकर बताया कि आधी से ज्यादा दवाइयां तो उन्हें बाहरी मेडिकल स्टोरों से खरीदकर लानी पड़ रही है तो उन्होंने चिकित्सकों की भी क्लास ली। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, शहर ब्लॉक महासचिव प्रवीण सेठिया, रफीक मोहम्मद, पार्षद रमेश आचार्य, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दीपक परमार, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, सुरेश बोथरा साथ थे।

मरीजों ने बताई अपनी पीड़ा-

निरीक्षण के दौरान विधायक-कलेक्टर जब गायनिक वार्ड में पहुंचे तो एक मरीज के परिजन ने आकर बताया कि वहां कार्यरत महिला चिकित्सक ने उनकी पर्ची हाथ में लेते ही फैंक दी। इस पर उन्होंने चिकित्सक को वहीं तलब कर लिया। महिला चिकित्सक ने सफाई दी कि उनके वार्ड के दूसरे चिकित्सक छुट्टी पर है, मरीज के परिजन एक निजी पर्ची लेकर उनके पास आए थे, उन्होंने तो उनसे कहा कि पहले अस्पताल की पर्ची लेकर आओ। इसी तरह बच्चों के वार्ड में बेड नं. 9 पर भर्ती एक मरीज के परिजनों ने पर्ची दिखाकर बताया कि सा’ब देखिए 320 रुपए की दवाइयां बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदकर लाए हैं। पीएमओ को कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ये दवाइयां स्टॉक में नहीं है, इसलिए बाहर से मंगवाई गई।

कोलकाता के अस्पताल में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत, कई फंसे



कोलकाता. कोलकाता के धकुरिया में मौजूद एएमआरई अस्तपाल में भीषण आग लपटे उठ रही हैं। आग के चलते अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। अस्पताल के कई मरीज और स्टाफ के आग में फंसे होने की आशंका है। इस दौरान दो लोगों की मौत की आशंका है।



मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुई हैं, लेकिन अभी तक महज 50 लोगों को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। आग देर रात 3 बजे निजी अस्पताल के बेसमेंट से शुरू हुई। अभी तक आग लगने की सहीवजह का पता नहीं चला है।

ॐ नमः ब्रह्मा, विष्णु, महेश....ब्रह्मा जी को सृष्टि का निर्माता कहा जाता है



भगवान ब्रह्मा जी हिन्दू धर्म में एक प्रमुख देवता के रूप में विराजमान हैं. ब्रह्मा जी को सृष्टि का निर्माता कहा जाता है वही संसार के रचियता कहे गए हैं. ब्रह्मा जी को हिन्दुओं के तीन प्रमुख देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश में एक हैं, इन्हें चतुर्मुख नाम से भी पुकारा जाता है वेद, पुराणों के अनुसार इनके चार मुख हैं,
ब्रह्मा के मानस पुत्र

पुराणों के अनुसार ब्रह्माजी के मानस पुत्रों में से पुलस्त्य, पुलह, कृतु, भृगु, वशिष्ठ, दक्ष, कंदर्भ, नारद, सनक, सनन्दन, सनातन, सनतकुमार, मनु, चित्रगुप्त, मारिचि, अत्रि, अंगिरस, आदि की उत्पत्ति हुई.
ब्रह्मा की उत्पत्ति

त्रिदेवों में ब्रह्मा, विष्णु एवं शिव की गणना होती है जिसमें ब्रह्मा जी का नाम सर्वप्रथम रूप लिया जाता है ब्रह्मा जी आद्य सृष्टा, प्रजापति हिरण्यगर्भ, पितामह हैं धार्मिक ग्रंथों में ब्रह्मा का रूप वर्णन वैदिक प्रजापति के रूप के विकास में प्राप्त होता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार क्षीरसागर में शेषशायी विष्णु के नाभिकमल से ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई, तथा वह स्वयंभू कहलाए. इन्होंने ही ब्रह्माण्ड की सृष्टि की तथा सृष्टि निर्माण एवं विकास ही ब्रह्मा जी का मुख्य कार्य है.

पुराणों में ब्रह्मा जी को ज्ञानस्वरूप परमेश्वर, सम्पूर्ण प्राणियों के जन्मदाता माना गया है कार्य, कारण और चल, अचल सभी इनके अंतर्गत होते हैं, समस्त कलाओं को तथा ज्ञान विद्या को ब्रह्मा जी ने प्रकट किया त्रिगुणात्मिका माया से युक्त हिरण्यगर्भ हैं पुराणानुसार इनका निवास ब्रह्मलोक है.
ब्रह्मा का महत्व

त्रिमूर्ति के अंतर्गत ये अग्रगण्य व प्रथम माने गए परंतु धार्मिक दृष्टि से इनका स्थान विष्णु, शिव, शक्ति ,गणेश, आदि देवों से कम हो गया, तथा इनकी पूजा भी भारत में बहुत ही कम होती है प्रमुख देवता होने पर भी इनकी पूजा कम होती है इनका एक मात्र प्रमुख मंदिर भारत में राजस्थान के पुष्कर नामक स्थान पर है. मंदिर में चतुर्मुख ब्रह्मा के दायें ओर सावित्री देवी और दायीं ओर गायत्री देवी का मंदिर है पास ही एक ओर सनकादि मुनियों की मूर्तियां हैं स्थापित हैं यहां पर ब्रह्म सरोवर भी है.

पुराणों के अनुसार भगवान रुद्र भी ब्रह्मा जी के ललाट से उत्पन्न हुए मानव-सृष्टि के मूल महाराज मनु उनके दक्षिण भाग से उत्पन्न हुए सभी देवता ब्रह्मा जी के पौत्र माने गये हैं. ब्रह्मा जी देवता, दानव तथा सभी जीवों के पितामह हैं. ब्रह्मा जी के चार मुख हैं अपने चार हाथों में वरमुद्रा, अक्षरसूत्र, वेद तथा कमण्डल धारण किये हुए हैं तथा उनका वाहन हंस है.
ब्रह्मा का मंदिर - पुष्कर

पुराणों के अनुसार ब्रह्मा ने अपने यज्ञ के लिए एक उचित स्थान चुनने की इच्छा से यहाँ एक कमल गिराया था पुष्कर उसी से बना. ऐसा कहा जाता है कि एक बार क्रोधित सरस्वती जी ने क्रोधित हो ब्रह्मा जी को श्राप दिया कि सृष्टि की रचना करने वाले आप सृष्टि के लोगों द्वारा भुला दिए जाएंगे उनकी कहीं पूजा नहीं होगी किंतु बाद में देवों की विनती पर देवी सरस्वती ने कहा कि पुष्कर स्थान में उनकी पूजा होती रहेगी अत: विश्व में ब्रह्मा का केवल एक ही मंदिर है जो यहाँ स्थित है.
पुष्कर - पौराणिक कथा

पौराणिक कथा अनुसार सृष्टि के आरम्भ में पुष्कर में वज्रभान नामक राक्षस ने आतंक मचा रखा था जिसे मारने के लिए ब्रह्मा जी अपने हाथ के कमल को यहां पर फेंक कर उस राक्षस का अंत कर देते हैं.

ब्रह्मा जी के हाथ से जहां कमल गिरा था उस स्थान पर सरोवर का निर्माण होता है जो पुष्कर सरोवर कहलाता है कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है कार्तिक पूर्णिमा पर पुष्कर स्नान काफी पुण्यदायक माना गया है.

गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

भाभी के इश्क में था गिरफ्तार, वह न कर सका बर्दाश्त!

अम्बाला.नरवाना.सच्चाखेड़ा गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों से आहत होकर आरोपी ने मंगलवार रात को चौबारे में सो रहे बीरेंद्र पर चाकू से ताबड़-तोड़ हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल को परिजनों ने तुरंत हिसार के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है।


पुलिस के अनुसार बीरेंद्र के अपने चचेरे भाई शीशपाल की पत्नी के साथ पिछले कई महीनों से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर शीशपाल का बीरेंद्र के साथ पहले भी झगड़ा हुआ था, लेकिन परिजनों के बीच-बचाव से उस झगड़े को टाल दिया गया था। मंगलवार की रात को शीशपाल ने दो अन्य युवकों के साथ उसके मकान के चौबारे में सो रहे बीरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सदर एसएचओ भीम सिंह ने बताया कि बीरेंद्र की हत्या उसके चचेरे भाई शीशपाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। उन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। यह हत्या शीशपाल की पत्नी के साथ बीरेंद्र के अवैध संबंधों को लेकर की गई है। मृतक बीरेंद्र के भाई नरेश की शिकायत पर शीशपाल व अन्य दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सलमान को गिफ्ट में मिली ऑडी क्यू-7

सलमान को गिफ्ट में मिली ऑडी क्यू-7
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को जर्मनी कार कंपनी ऑडी ने एसयूवी कार क्यू-7 गिफ्ट की है। कंपनी ने ये कार बॉक्स ऑफिस पर बॉडीगार्ड की सफलता के बाद दी है।

सलमान ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह कंपनी के शुक्रगुजार है जिसने उन्हें कार गिफ्ट की है। सलमान ने कहा कि हमने फिल्म में इस कार का इस्तेमाल किया था और अब उन्होंने ये कार उन्हें दे दी है। सलमान ने पूर्व में हुई अपनी कार दुर्घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि उनको गाड़ी चलाने का अनुभव काफी बुरा रहा है। सलमान ने कहा कि कैटरीना कैफ के पास भी एसयूवी कार क्यू-7 कार है।