लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई ने उसके पति अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया है। अमरचंद जख्मी हालत में दिखा है। उसके वकीलों ने सीबीआई की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
इस बीच, सीबीआई ने आज जोधपुर की अदालत में अमरचंद, महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मदेरणा और पारसराम की हिरासत 12 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने अमरचंद को पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। अमरचंद को पूछताछ में सहयोग न करने के लिए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने करीब 30 घंटों की गहन पूछताछ के बाद गुरुवार शाम भंवरी के पति अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया। अमरचंद को बुधवार रात ही अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने बुधवार को पूछताछ के दौरान सर्किट हाउस से भागने का प्रयास किया था, लेकिन पकड़ा गया था। सीबीआई मान रही है कि अमरचंद को भंवरी के अपहरण की साजिश का पता था और उसने आरोपियों के कहे अनुसार रिपोर्ट व बयान दिए थे। आज अमरचंद और मदेरणा को सीबीआई जोधपुर की कोर्ट में पेश करेगी।
कारण जो पैदा करते हैं संदेह
अमरचंद पहले ही दिन से मदेरणा पर आरोप लगाता रहा, जबकि भंवरी दो साल से लूणी विधायक मलखान को धमका रही थी। सीबीआई को संदेह है कि वह विधायक परिवार के इशारों पर काम कर रहा है।
>अमरचंद ने सीबीआई को बताया था कि 1 सितंबर को उसकी कार खराब थी। बोरूंदा के जोराराम ने कहा कि 1 सितंबर को जब उसने कार लौटाई तब वह दुरुस्त थी।
>अमरचंद ने कहा था कि पीपाड़ में मोइनुद्दीन से कार ठीक कराई थी, फारूख भी साथ था।
>मोइनुद्दीन ने कहा-कार ठीक नहीं कराई थी। फारूख भी बोला-जैसा अमरचंद ने कहा था, उसने वैसा बयान दे दिया।
>अमरचंद ने कहा कि कार ठीक कराने के दौरान उसने राज रेस्टोरेंट पर फारूख के साथ खाना खाया था। होटल मालिक ने इससे इनकार किया।
>सीबीआई ने बताया कि अमरचंद पूछताछ में असहयोग कर रहा है।
मलखान-इंद्रा की मुसीबत बढ़ी
अमरचंद की गिरफ्तारी से लूणी विधायक मलखानसिंह और उनकी बहन इंद्रा की मुसीबत बढ़ गई है। सीबीआई को शक है कि अमरचंद ने अब तक जो भी कार्रवाई की और बयान दिए थे, वे विश्नोई परिवार के इशारे पर दिए थे। इंद्रा फिलहाल गायब है, सीबीआई उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस बीच, सीबीआई ने आज जोधपुर की अदालत में अमरचंद, महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मदेरणा और पारसराम की हिरासत 12 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने अमरचंद को पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। अमरचंद को पूछताछ में सहयोग न करने के लिए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने करीब 30 घंटों की गहन पूछताछ के बाद गुरुवार शाम भंवरी के पति अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया। अमरचंद को बुधवार रात ही अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने बुधवार को पूछताछ के दौरान सर्किट हाउस से भागने का प्रयास किया था, लेकिन पकड़ा गया था। सीबीआई मान रही है कि अमरचंद को भंवरी के अपहरण की साजिश का पता था और उसने आरोपियों के कहे अनुसार रिपोर्ट व बयान दिए थे। आज अमरचंद और मदेरणा को सीबीआई जोधपुर की कोर्ट में पेश करेगी।
कारण जो पैदा करते हैं संदेह
अमरचंद पहले ही दिन से मदेरणा पर आरोप लगाता रहा, जबकि भंवरी दो साल से लूणी विधायक मलखान को धमका रही थी। सीबीआई को संदेह है कि वह विधायक परिवार के इशारों पर काम कर रहा है।
>अमरचंद ने सीबीआई को बताया था कि 1 सितंबर को उसकी कार खराब थी। बोरूंदा के जोराराम ने कहा कि 1 सितंबर को जब उसने कार लौटाई तब वह दुरुस्त थी।
>अमरचंद ने कहा था कि पीपाड़ में मोइनुद्दीन से कार ठीक कराई थी, फारूख भी साथ था।
>मोइनुद्दीन ने कहा-कार ठीक नहीं कराई थी। फारूख भी बोला-जैसा अमरचंद ने कहा था, उसने वैसा बयान दे दिया।
>अमरचंद ने कहा कि कार ठीक कराने के दौरान उसने राज रेस्टोरेंट पर फारूख के साथ खाना खाया था। होटल मालिक ने इससे इनकार किया।
>सीबीआई ने बताया कि अमरचंद पूछताछ में असहयोग कर रहा है।
मलखान-इंद्रा की मुसीबत बढ़ी
अमरचंद की गिरफ्तारी से लूणी विधायक मलखानसिंह और उनकी बहन इंद्रा की मुसीबत बढ़ गई है। सीबीआई को शक है कि अमरचंद ने अब तक जो भी कार्रवाई की और बयान दिए थे, वे विश्नोई परिवार के इशारे पर दिए थे। इंद्रा फिलहाल गायब है, सीबीआई उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें