गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

भाभी के इश्क में था गिरफ्तार, वह न कर सका बर्दाश्त!

अम्बाला.नरवाना.सच्चाखेड़ा गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों से आहत होकर आरोपी ने मंगलवार रात को चौबारे में सो रहे बीरेंद्र पर चाकू से ताबड़-तोड़ हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल को परिजनों ने तुरंत हिसार के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है।


पुलिस के अनुसार बीरेंद्र के अपने चचेरे भाई शीशपाल की पत्नी के साथ पिछले कई महीनों से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर शीशपाल का बीरेंद्र के साथ पहले भी झगड़ा हुआ था, लेकिन परिजनों के बीच-बचाव से उस झगड़े को टाल दिया गया था। मंगलवार की रात को शीशपाल ने दो अन्य युवकों के साथ उसके मकान के चौबारे में सो रहे बीरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सदर एसएचओ भीम सिंह ने बताया कि बीरेंद्र की हत्या उसके चचेरे भाई शीशपाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। उन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। यह हत्या शीशपाल की पत्नी के साथ बीरेंद्र के अवैध संबंधों को लेकर की गई है। मृतक बीरेंद्र के भाई नरेश की शिकायत पर शीशपाल व अन्य दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें