शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

मदेरणा ने लाखाराम फोड़ा ठीकरा!

मदेरणा ने लाखाराम फोड़ा ठीकरा!

जयपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ के बाद अब सीबीआई निलंबित सब इंसपेक्टर लाखाराम पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। बताया जाता है कि मदेरणा ने सीबीआई की पूछताछ में भंवरी के मामले में अपने आप को पाक-साफ बताते हुए अपहरण और हत्या के मामले में पूरा आरोप लाखाराम पर ही लगाया है। सूत्रों का कहना है कि मदेरणा ने सीबीआई को बताया कि उन्होंने सीडी के मामले में भंवरी को मानने की जिम्मेदारी लाखाराम को सौंपी थी। इसके अलावा भंवरी के मामले में मदेरणा ने सीबीआई को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

लाखाराम शुरू से ही चर्चा में

सितंबर में भंवरी देवी के अपहरण का मामला सामने आने के साथ ही तत्कालीन ओंसियां थानाधिकारी सब इंसपेक्टर लाखाराम चर्चाओं में आ गया था। तमाम आरोपों के चलते जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने लखाराम को पहले लाइन हाजिर और फिर निलंबित कर दिया था। घटनाक्रम का खुलासा होने के बाद सीबीआई की विशेष्ा टीम भी निलंबित सब इंसपेक्टर लाखाराम से कई बार पूछताछ कर चुकी है।

भंवरी को चुप करने के लिए कहा था

सूत्रों ने बताया कि पांच रोज की पूछताछ में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ने भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में खुद पर लगे आरोप का ठिकरा निलंबित सब इंसपेक्टर लाखाराम पर ही फोड़ा है। सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि मदेरणा ने पूछताछ में केवल लाखाराम का ही नाम लिया है। सूत्रों के मुताबिक मदेरणा ने कहा कि सीडी का मामला सामने आने के बाद उन्होंने लाखाराम को ले देकर और समझा- बुछाकर भंवरी का "मुंह बंद" करने के लिए कहा था। इसके अलावा मदेरणा ने भंवरी के मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। इसके चलते माना जा रहा कि अब सीबीआई लाखाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ के मामले में उसका मदेरणा से आमने-सामने करवाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें