शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

मां के दरबार में लगी लंबी कतार

मां के दरबार में लगी लंबी कतार



जसोल  मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी को मारवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठ स्थल माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। मां के दरबार में भक्तों ने मत्था टेककर मन्नतें मांगी। इस दौरान मंदिर पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा लगाई। मंदिर परिसर में महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतारें लगी रही।

लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम तिलक लगाया ओर चुंदड़ी ओढ़ाई। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। मंदिर के बाहर स्थित दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने सवाईसिंह, लालसिंह व बायोसा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने माजीसा का बागा, फूल माला, नारियल, मखाणा, चढ़ावे से यहां चढ़ाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें