शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

दवा नहीं मिलने पर बिफरे विधायक व कलेक्टर

दवा नहीं मिलने पर बिफरे विधायक व कलेक्टर


निशुल्क दवा काउंटरों व वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखीं, मरीजों ने की शिकायतें तो ली डॉक्टरों की क्लास
पर्ची के पीछे बाहरी मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली दवाइयां लिखने वाले चिकित्सक को नोटिस देने के निर्देश

व्यवस्थाओं को लेकर काफी परिवर्तन किए हैं
॥अस्पताल के निरीक्षण के बाद पीएमओ के साथ बैठक की थी। अस्पताल में मरीजों को पूरी सहूलियत व सुविधाएं मिले, इसके लिए व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन किए हैं। इससे अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी हद तक सुधार होगा
डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलेक्टर, बाड़मेर।




बाड़मेर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन गुरुवार सवेरे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, तहसीलदार चंद्रभान सिंह व स्थानीय नेताओं के साथ आकस्मिक निरीक्षण के लिए राजकीय अस्पताल पहुंच गए। राज्य सरकार की ओर से मरीजों को निशुल्क दवा वितरण के कड़े निर्देश के बावजूद व्यवस्था में पोल मिलने पर विधायक व कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को जमकर लताड़ पिलाई। भर्ती मरीजों ने भी जब अपनी पर्चियां दिखाकर बताया कि आधी से ज्यादा दवाइयां तो उन्हें बाहरी मेडिकल स्टोरों से खरीदकर लानी पड़ रही है तो उन्होंने चिकित्सकों की भी क्लास ली। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, शहर ब्लॉक महासचिव प्रवीण सेठिया, रफीक मोहम्मद, पार्षद रमेश आचार्य, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दीपक परमार, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, सुरेश बोथरा साथ थे।

मरीजों ने बताई अपनी पीड़ा-

निरीक्षण के दौरान विधायक-कलेक्टर जब गायनिक वार्ड में पहुंचे तो एक मरीज के परिजन ने आकर बताया कि वहां कार्यरत महिला चिकित्सक ने उनकी पर्ची हाथ में लेते ही फैंक दी। इस पर उन्होंने चिकित्सक को वहीं तलब कर लिया। महिला चिकित्सक ने सफाई दी कि उनके वार्ड के दूसरे चिकित्सक छुट्टी पर है, मरीज के परिजन एक निजी पर्ची लेकर उनके पास आए थे, उन्होंने तो उनसे कहा कि पहले अस्पताल की पर्ची लेकर आओ। इसी तरह बच्चों के वार्ड में बेड नं. 9 पर भर्ती एक मरीज के परिजनों ने पर्ची दिखाकर बताया कि सा’ब देखिए 320 रुपए की दवाइयां बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदकर लाए हैं। पीएमओ को कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ये दवाइयां स्टॉक में नहीं है, इसलिए बाहर से मंगवाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें