नवनियुक्त यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाना रहेगा। जैसलमेर में मुख्यमंत्री गहलोत ने जिस कल्पना अपेक्षा के साथ यूआईटी की घोषणा की है उसे उसी अनुरूप मूर्तरूप दिया जाएगा। जल्द से जल्द डवलपमेंट शुरू होगा और यूआईटी के क्षेत्र में आने वाली जमीन पर विभिन्न योजनाएं शुरू कर शहर को विकास की राह पर ले जाएंगे। तंवर ने कहा कि पर्यटन को ध्यान में रखते हुए शहर को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यूआईटी से शहर की कायाकल्प करने की कोशिश रहेगी और उसमें शहरवासियों से सहयोग की अपील है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों से सुझाव लेकर यूआईटी की नींव रखी जाएगी ताकि आगामी कई वर्षों तक शहर को सुनियोजित विकास होता रहे। तंवर मानते हैं कि उनके सामने चुनौतियां बहुत हैं। उन्होंने कहा कि ज्वॉइन करने के बाद वे आमदनी के लिए ठोस विकल्प तलाशने की दिशा में कार्य करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें