रविवार, 4 दिसंबर 2011

भंवरी मामले में कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह ने दी सीबीआई को धमकी!

.भंवरी अपहरण मामले में अपने भाई परसराम विश्नोई को गिरफ्तार करने पर लूणी विधायक मलखानसिंह ने सीबीआई इंस्पेक्टर को फोन पर धमकी दी। इंस्पेक्टर ने इसकी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को दी है।

मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार रात परसराम के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विधायक मलखानसिंह ने सीबीआई इंस्पेक्टर विशाल को फोन कर कहा कि मैं मलखानसिंह बोल रहा हूं। आपने मेरे भाई को गिरफ्तार कर ठीक नहीं किया है। आप मुझे जानते नहीं हैं, अभी मैं जयपुर में हूं, जोधपुर आकर देख लूंगा।

इस फोन के बाद इंस्पेक्टर ने डीआईजी अशोक तिवारी व एसपी राकेश राठी से चर्चा की और शनिवार सुबह उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को दे दी। पुलिस कमिश्नर ने रिपोर्ट डीसीपी दीपक कुमार को देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दिल का दौरा पड़ने से सदाबहार अभिनेता देवानंद का लंदन में निधन



बॉलीवुड .के लिए एक और दुखद खबर है। दिल का दौरा पड़ने से सदाबहार अभिनेता देवानंद का लंदन में निधन हो गया है। देवानंद 88 साल के थे।


देवानंद का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था और अपने चेकअप के लिए वे लंदन आए हुए थे। बताया जा रहा है कि जब देवानंद ने अंतिम सांसें ली तो उनके पुत्र सुनील उनके साथ ही थे। देवानंद ने 1946 में फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा था और फ़िल्म थी हम एक हैं। इसके बाद उन्हें कई फ़िल्में मिलीं और एक वर्ष बाद जिद्दी के आने तक वो बड़े अभिनेता के रुप में स्थापित हो गए थे।
देवानंद ने कई बेहतरीन फ़िल्में की और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इन फ़िल्मों में पेइंग गेस्ट, बाज़ी, ज्वेल थीफ, गाइड, सीआईडी, जॉनी मेरा नाम, अमीर गरीब, हरे रामा हरे कृष्णा और देस परदेस का नाम लिया जा सकता है। देवानंद को २००१ में पद्मभूषण और २००२ में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे फिल्मों में सक्रिय थे और कुछ फिल्मों का निर्देशन और निर्माण कर रहे थे।

देवानंद का जन्म अविभाजित पंजाब के गुरदासपुर (अब पाकिस्तान का नरोवल जिला) में 26 सितंबर, 1923 में हुआ था। देवानंद के माता-पिता ने उन्हें धर्मदेव आनंद नाम दिया था। उनके पिता किशोरीमल आनंद मशहूर वकील थे। देवानंद ने लाहौर कॉलेज से अंग्रेजी में बीए किया था।
1948 में देवानंद को पहली बड़ी कामयाबी मिली थी जब फिल्म जिद्दी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 1949 में उन्होंने नवकेतन नाम से अपनी प्रॉडक्शन कंपनी लॉन्च की थी। जिसने कई यादगार फिल्में बनाईं।

अस्पताल में गर्भवती से नर्सिंग स्टाफ ने की छेड़छाड़ ,

अस्पताल में गर्भवती से नर्सिंग स्टाफ ने की छेड़छाड़ ,

महिला कलेक्टर निवास पर बेठी धरने पर

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में शनिवार रात अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ द्वारा डिलीवरी के लिए भारती गर्भवती महिला से छेद्छ्द का सनसनी खेज मामला सामने आया .महिला के पति ने विरोध किया तो न केवल उसे अस्पताल कर्मचारियों ने धून दिया बल्कि सिटी पुलिस कोतवाली के हवाले कर दिया वाणी पति के साथ मारपीट से गुसाई गर्भवती महिला ने कडा कदम उठाते हुए अस्पताल से निकल सीधे कलेक्टर निवास के आगे धरने पर बेठ गयी ,इस दौरान उसे प्रसव भी शुरू हुआ लोग एकत्रित होकर मानवता की दुहाई देने लगे इसके बावजूद महिला कलेक्टर एक महिला की पीड़ा सुनाने बंगले से बाहर नहीं आई .घटनाक्रम कुछ यूंह चला शांति देवी पत्नी सरदार सिंह निवासी बाड़मेर उम्र ३० साल शुक्रवार को डिलीवरी के लिए भारती हुए शुक्रवार को ही एक नर्सिंग स्टाफ मुकेश सोनी ने चेक अप के बहाने गर्भवती महिला से ना केवल छेद्छ्द की अपितु उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जिसके चलते महिला के पति ने विरोध किया उस दौरान सरदार सिंह चुप रहा शनिवार शाम जब द्युति इंचार्ज मेर मोहम्मद अस्पताल आये तो सरदार सिंह ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा उसकी पत्नी के साथ की गयी छेड़छाड़ की शिकायत की तब मेरे मोहम्मद ने नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर सरदार सिंह के रूबरू कया इसी दौरान सरदार सिंह और मुकेश सोनी के बीच कहा सुनी हो गयी सरदार सिंह ने मुकेश को पीट दिया मारपीट में सरदार सिंह का भी जगदीश भी साथ था मारपीट होते देख द्युति इंचार्ज ने बीच बचाव कर पुलिस को बुला दिया पुलिस सरदार सिंह को पकड़ कर ले गयी इसी दौरान जब गर्भवती महिला शांति को पति के साथ मारपीट और पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने की घटना की जानकारी हुई तो वह अस्पताल परिसर से बाहर निकल पास स्थित कलेक्टर निवास के आगे जाकर न्याय मांगने धरने पर बेथ गयी लगभग एक घंटा तक महिला प्रसव से कलेक्टर निवास के बाहर दर्द से तड़पती रही मगर निवास के अन्दर से महिला कलेक्टर होने के बावजूद एक महिला का दर्द जानने बाहर नहीं आई ,पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गयी उसके सड़क पर ही प्रसव का दर्द शुरू हो गया एक महिला को कलेक्टर निवास के आगे दर्द से तड़पता देख भीड़ जमा हो गयी महिला की मदद को आगे आये उसे अस्पताल भारती करने का कहा तो महिला ने थाने से पति को वापस लाने की जिद कर अस्पताल जाने से मना कर दिया इसी बीच सिटी कोतवाल लूण सिंह भाटी पंहुचे तथा उन्होंने महिला को आश्वस्त किया की उसके पति को बुलाया गया हे आप अस्पताल चलो मगर महिला ने पति के बिना अस्पताल जाने से मना कर दिया सी आई ने पुलिस के जवान भेज कोतवाली थाने में बंद सरदार सिंह को बुलवाया तब महिला पति के साथ अस्पताल जाने को तयार हुई इस दौरान उप खंड अधिकारी सी एल देवासी भी अस्पताल पंहुच गए तथा घटना की जानकारी लेने के साथ अस्पताल स्टाफ से जानकारी हासिल की .आरोपी मुकेश सोनी ने बताया की उसकी द्युति लेबर रूम में थी उसने महिला की सामान्य जांच की जिस पर उसका पति गुस्सा हो गया तथा मेरे साथ मारपीट कर राज्य कार्य में बाधा पंहुचाई .मैंने कोई छेड़ छाड़ नहीं की .मैंने सरदार सिंह के खिलाफ मारपीट कर राजकीय कार्य में बाधा पंहुचने का मामला दर्ज कराया .इधर उप खंड अधिकारी सी एल देवासी ने बताया की सरदार सिंह ने अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट कर बाधा पंहुचाई हें तथा महिला ने अपने पति को पुलिस से छुडाने के लिए ड्रामा रचा मामले की जांच की जायेगी दोषी जो भी होगा बख्शा नहीं जाएगा

शनिवार, 3 दिसंबर 2011

चीन ने चुराया था सीबीआई का डाटा

नई दिल्‍ली. विकीलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांज ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया कि चीन के हैकरों ने भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई के साइबर नेटवर्क में घुसपैठ की थी। नई दिल्‍ली में चल रहे 'एचटी लीडरशिप समिट' में असांजे ने कहा कि कुछ वर्षों पहले चीनी हैकरों ने सीबीआई के डाटा नेटवर्क में सेंध लगाई और कई अहम जानकारियां चुरा लीं। उन्‍होंने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत भी हैं कि चीन की खुफिया एजेंसियां सीबीआई के ईमेल से सूचनाएं हासिल कर रही थीं। ।

असांज ने पश्चिम के देशों से भारत को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ये देश भारत के ईमेल संदेश और मोबाइल फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट (बीच में ही पकड़ लेना) करते हैं। उन्‍होंने भारत से सुरक्षित संचार तंत्र विकसित करने का अनुरोध किया। असांज ने कहा कि बड़ी कंपनियां आर्थिक तंत्र की खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का गलत इस्‍तेमाल कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि गैरकानूनी ताकझांक पर पर्दा डालने के लिए इस्‍लामिक आतंकवाद का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

असांज ने कहा कि विदेशी बैंकों में जिन भारतीयों के खाते हैं उसकी जानकारी अगले साल दी जाएगी। विकीलीक्‍स संस्‍थापक ने अपने भाषण में भारतीय लोकतंत्र की भी तारीफ की। ‘सूचना का अधिकार (आरटीआई) की तारीफ करते हुए असांज ने कहा कि इससे भारतीय मूल्‍यों का पता चलता है।

'ड्राइविंग करने दिया, तो शादी से पहले सेक्स करने लगेंगी'

रियाद।। क्या ड्राइविंग का सेक्स से कोई संबंध हो सकता है? सऊदी अरब में पेश की गई एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच संबंध है। सऊदी अरब में उच्च स्तरीय परामर्श समूह को सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत मिल गई तो उनके पास शादी से पहले सेक्स करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा। वहां के एक कार्यकर्ता ने यह बात बताई है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह के कंजरवेटिव रवैये से सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला पर सिर्फ पुरुषों को गाड़ी चलाने के कानून को बनाए रखने का दबाव बढ़ेगा। कार्यकर्ता वलीद अबु अलखैर ने शनिवार को कहा कि जाने माने विद्वान कमाल सुभी की ओर से पुरुषों से भरी शूरा काउंसिल को सौंपी गई इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिलाओं को गाड़ी चलाने दिया गया तो महिलाएं शादी से पहले ही सेक्स करने लगेंगी। इससे देश में कुंवारी बहुओं की प्रथा को खतरा पैदा हो जाएगा।

मुक्तिधाम से बच्चों के शव गायब

मुक्तिधाम से बच्चों के शव गायब

कोटा। शहर के रंगबाड़ी क्षेत्र स्थित सुभाष नगर मुक्तिधाम परिसर में दफनाए गए बच्चों की कई कब्रें खुदी मिलने तथा शवों के लापता होने का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। मौके पर करीब डेढ़ दर्जन कब्रें खुदी हुई मिली है। हालांकि कब्रें काफी समय पहले से ही खुदी थीं लेकिन अब तक लोग इसे जानवरों की हरकत मान रहे थे।

मामला तब गंभीर हो गया जब दो दिन पहले जब एक परिवार अपनी नवजात की कब्र पर क्रियाकर्म करने आया तो कब्र खुदी मिली और शव गायब था। वहां टोटके के सामान आदि पडे थे। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना शनिवार को मीडियाकर्मियों को दी। सूचना पाकर महावीरनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

मामला बढ़ता देख सांसद इज्यराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जनभावनाओं से जुड़े इस मामले में शीघ्र कार्रवाई को कहा। ज्ञातव्य है कि इससे पहले किशोरपुरा व केशवपुरा मुक्तिधाम से भी शव गायब हुए हैं।

दो किन्नरों की हत्या में किन्नर समेत पांच गिरफ्तार



उत्तर पश्चिम जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में दो किन्नरों की हत्या के आरोप में किन्नर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आशा (26), दलीप (27), बबलू (25), वकार चौधरी (46) और इकबाल खान (23) के रूप में हुई है। इन लोगों ने लाखों की नकदी व आभूषणों की लूट के लिए दिया था संगीन वारदात को अंजाम। पुलिस ने इनके पास से एक रिवाल्वर व छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मीनू चौधरी ने बताया कि 29 अक्टूबर 09 को हिमाचल प्रदेश के सोलन के किन्नर रतनी की मुंहबोली बेटी प्रिया महंत (किन्नर) ने थाना सदर में मामला दर्ज कराया था कि उसके दो गॉड फादर देशराज महंत व उनकी पत्नी किन्नर रतनी उर्फ रजिया की हत्या कर दी गई। घर से नकदी व आभूषण गायब थे। सोलन पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा नहीं पाई। लेकिन गत 1 दिसंबर को जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते के एसीपी आस मोहम्मद, इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने एक सूचना के आधार पर पीतमपुरा सब रजिस्ट्रार कार्यालय के निकट किन्नर आशा, दलीप, बबलू, वकार चौधरी और इकबाल खान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आशा ने बताया कि वह तीन-चार साल पूर्व दिल्ली के गोकुलपुरी में दलीप के साथ पत्नी के रूप में रहती थी। इस समय वह बबलू के साथ रह रही थी, लेकिन उसके संबंध दलीप से भी थे। आशा अक्सर सोलन निवासी देशराज और रतनी के घर जाती रहती थी। इस दौरान पता चला कि रतनी व देशराज के पास नकदी के साथ-साथ बहुत आभूषण है। उसने दलीप, बबलू, वकार चौधरी और इकबाल खान के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक 28 अक्टूबर 09 को सभी आरोपी सोनल जाकर एक होटल में रुके। वहां से देशराज महंत के घर पहुंचे। वकार के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी। उसके बल पर आरोपियों ने देशराज व रतनी को रस्सी से बांध दिया। उनके मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद दो लाख रुपये नकद व करीब चार लाख के आभूषण लूट लिए। चूंकि देशराज व रतनी दोनों आशा को पहचानते थे, इसलिए कहीं राज खुल न जाए, वकार और इकबाल ने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी दिल्ली लौट आए

इस स्कूल में दी जाएगी बेहतर सेक्स करने की शिक्षा



समाज में आज भी सेक्‍स पर बातें करना टैबू है। इसलिए लोग कई जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ रह जाते हैं। लेकिन अब नजरिया बदलने की जरूरत है।
वियना की रहने वाली यीवा मारिया थाम्‍पसन ने सेक्‍स स्‍कूल खोलकर लोगों का नजरिया बदलना चाहती हैं। यीवा-मारिया थाम्पसन ने दुनिया का पहला अंतरराष्ट्रीय सेक्स स्कूल खोला है, जहां लोगों को बेहतर सेक्स करने की शिक्षा दी जाएगी।
वियाना में खोले गए इस ऑस्ट्रियन इंटरनेशनल स्कूल में मात्र एक लाख तेरह हजार रूपए में बेहतरीन सेक्स करने की शिक्षा दी जाएगी, ताकि आपका सेक्‍स लाइफ स्‍पाइसी बन सके।
स्कूल की प्रिंसिपल यीवा का कहना है कि इस स्‍कूल में 16 साल के अधिक उम्र के लोग इस स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। यह दुनिया का पहला व्यवहारिक सेक्स स्कूल है, जहां सब कुछ प्रेक्टिकल होगा।

इस स्‍कूल में सेक्स की बेहतर तकनीक, पार्टनर पटाने के तरीके और उसे संतुष्ट करने के तरीके सिखाए जाएंगे।

सॉई के जयक़रो से गुंजी चौहटन नगरी





सॉई के जयक़रो से गुंजी चौहटन नगरी

प्राण प्रतिष्ठा आज

चौहटन 03 दिसम्बर। सॉई बाबा मन्दिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के्े दौरान शनिवार ज़्ो शोभाया़़त्रा निकाली गई और रविवार ज़्ो प्रातः साई बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पड़ित गोपालदास की देखरेख में और जगदीशपुरी महाराज की निश्रा में सम्पन्न होगी। ाोभायात्रा में बाड़मेर से आये साई ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुतिया भी दी। प्रतिष्ठा के़्े बारे में बताते हुए गोविन्द सोनी ने बताया की शोभायात्रा जगदीशपुरी महाराज के्े मठ से प्रारम्भ होती हुई सॉई दरबार पहुंची जहा वैद्धिक मंत्रो।के्े उच्चार के्े साथ सॉई की प्रतिमा का मन्दिर में प्रवेश हुआ। इसे पहले शोभायात्रा को जगदीशपुरी महाराज ने धर्मध्वजा दिखा कर रवाना ज़ि्या। सोनी ने बताया की शौभायात्रा में ऊट और धोडो पर बैठे युवा धर्मध्वजा फैराह रहे तो सॉई के्े पेैदल चलने की झांकी ने लोगो का मनमौहा और लोगो ने पैर छुकर आर्शीवाद पाने के्े लिये भक्तो की भीड़ लगी रही लोगो ने नक़्द राशी भी उन के्े चरणो में रखी। शोभायात्रा में स्वर्णिम आभा लिये रथ पर सॉई बाबा की प्रतिमा और उसज़्े पिछे मंगल क़्लश लिये महिलाएं और बालिकाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वही ोल की थाप पर युवा नाचते हुए बाबा के जय जयकर बोलते हुए आगे ब रहे थे। इसी क्ऱ््रम में ब्रम्हा विष्णु और महेश, साई बाबा का लोगो ज़्ो भोजन बनाकर खिलाना, बाबा का अपने भक्तो ज़्ो प्रवचन देना सहित ज़ी झांक़ि्यों ने चोहटन वासियों का मन मोह लिया। सोनी ने बताया की शनिवार की रात्री को भजन संध्या ज़ आयोजन क़ि्या गया जिसमें बाबा के्े भजनो ज़ी प्रतुतियां दी जिससे लोग देर रात जमे रहे।

PARLIAMENT DELEGATION WITNESSES THE MIGHT OF INDIAN ARMY











PARLIAMENT DELEGATION WITNESSES THE MIGHT OF INDIAN ARMY
03 DECEMBER 2011
A delegation of Parliamentarians of India, visited Rajasthan and witnessed the Southern Army along with South western air command(SWAC) in action as part of one of the largest exercise of Indian Army; EXERCISE SUDARSHAN SHAKTI, coinciding with the SWAC Exercise MAHAGUJRAJ.
The MPs on arrival from Delhi were taken to the exercise location where the Southern Army Commander, Lt Gen AK Singh, provided them an overview of the Southern Theatre. The Strike Corps Commander Lt Gen Sanjeev Langer, apprised the MPs about the various aspects of the exercise. The MPs were than given a tour of the Command and Control set-up of the Sudarshan Chakra Corps, besides a glimpse of the hi-tech equipment on display.
The MPs witnessed manoeuvres by the troops and tanks of Southern Army across a formidable obstacle in conjunction with the air effort. The MPs also gained first-hand experience by visiting the operational tactical level units to understand the nuances of their operational level activities and interact with troops.

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गोलीबारी, हंगामा

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गोलीबारी, हंगामा


राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विरोधी गुट के युवक ने चलाई गोली
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शनिवार को विरोधी गुट के युवक द्वारा गोली चलाने से वहां अफरातफरी मच गई। हंगामे और अफरातफरी के बीच वहां मौजूद विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम छोड़कर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर को वीरांगनाओं के सम्मान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे कि छात्रनेता नरेश मीणा के समर्थक अभिषेक मीणा ने फायरिंग करके कार्यक्रम में आफरातफरी मचा दी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के समर्थकों व उनके विरोधी नेता नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फायरिंग देसी कट्टे से हुई है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह था। वीरांगनाओं द्वारा उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए, इसी दौरान दोपहर ढाई बजे अभिषेक मीणा ने हवाई फायर किया। हालांकि किसी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची लेकिन इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।जिसके बाद कार्यक्रम में बतौर अतिथि आए कई वरिष्ठ पत्रकार व कुलपति बी एल शर्मा उठकर चले गए।


फायरिंग होते ही अध्यक्ष प्रभा चौधरी समर्थकों ने अभिषेक सहित नरेश मीणा के समर्थकों को पकड़ लिया व दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला शांत करवाया। पुलिस ने अभिषेक मीणा को गिरफ्तार कर लिया है व अपने साथ थाने ले गई।


इधर, इस मामले पर नरेश मीणा का कहना है कि आदिवासी छात्रों के लिए प्रभा चौधरी कुछ नहीं कर रही है। इन्हीं छात्रों ने उसे वोट देकर जिताया था, आज का घटनाक्रम तो केवल एक शुरुआत है, उन्हें देखना होगा आगे क्या होगा। इस हंगामे पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी का कहना है कि उद्घाटन कार्यक्रम व वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में इस तरह की हरकत समाज कंटक ही कर सकते हैं। यह इनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है।

‘भासा नै मानता दिरावणी पड़सी’


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरस  समिति बाड़मेर

भासा नै मानता दिरावणी पड़सी
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति केतथा राजस्थानी मोटियार परिषद् बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को महेश इंजीनियरिंग कोल्लेज लंगेरा में म्हारी जबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत युवा साथियों ने सेकड़ो की तादाद में राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूची में शमिलकर मान्यता दिलाने का निवेदन किया हें कोलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  प्रोफ्फेसर डॉ सगत सिंह चौहान  ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने से ही करोड़ों राजस्थानियों का मान बढ़ सकता है। राजस्थानी भाषा किसी भी मामले में कम नही हैं। और न ही राजस्थानी बोलने वाले कम हैं। भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा।उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा एक संस्कृति हें जिसकी पहचान हम खोते जा रहे हें  । समिति के उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित  ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलना वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। इसे मान्यता देनी पड़ेगी। मायड़ भाषा ही संस्कार देती है।उन्होंने युवा साथियों से आह्वान किया की पोस्टकार्ड के साथ साथ ई मेल के जरिये भी राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग रखे .समिति के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिलने से युवा वर्ग का हक़ मारे जा रहे हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के पुरजोर प्रयास हो रह हें बाड़मेर में भी अलख जगी हें मोतियारो में राजस्थानी को मान्यता दिलाने की हुलास हें .इस हुलास को देखते हुए लगता हें की अब दिल्ली दूर नहीं राजस्थानी ने मान्यता देनी ही पड़ेगी इस अवसर पर डॉ हरपाल सिंह राव ने कहा की बिना मात्र भाषा के संस्कृति का नाश हो रहा हें युवाओं के अधिकार बाहरी प्रान्तों से लोग आकर छें रहे हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं से पाठ्यक्रम में लागू करनी चाहिए इस अवसर पर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा की राजस्थानी के बिना हम गूंगे हे हमें अब सवेधानिक मान्यता चाहिए ,इस अवसर पर कोलेज प्रबंधक प्रदीप राठी  ने कहा की राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर युवा साथी सराहनीय प्रयास कर रहे हें इस अभियान से आम जन जुड़ रहा हें ,उन्होंने कहा की हम आपके साथ हें .कार्यक्रम को महा सचिव  प्रकाश जोशी .मोटियार परिषद्स के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा भवानी सिंह कानोड़ ने भी संबोधित किया

ममता के आगे झुकी सरकार, ठंडे बस्ते में एफडीआई?



कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और केंद्र में यूपीए सरकार की मुख्य सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनके दवाब के आगे केंद्र सरकार झुक गई है और अब एफडीआई बिल ठंडे बस्ते में चला जाएगा।


ममता बनर्जी की मां की तबियत का हाल जानने के लिए आए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने यह दावा किया है कि वित्त मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जब तक सरकार के घटक दलों से सहमति नहीं बनेगी तब तक बिल को लागू नहीं किया जाएगा।


ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'ये तय हुआ है कि जब तक सहयोगी दलों से आम राय नहीं बन जाती तब तक फैसला टाला हुआ माना जाएगा। मैंने प्रणब मुखर्जी से पूछा कि आप फिर से इस मद्दे को नहीं उठाएंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं, यही हमारे लिए अच्छा है।'

अंतिम चरण में पहुंचा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र.... अनदेखी तस्वीरें

अंतिम चरण में पहुंचा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र










राजस्थान में चल रहा सेना का अब तक का सबसे बडा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र अंतिम चक्र में पहुंच गया है1
सेना के प्रवक्ता के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी हवाई कमान के इस संयुक्त अभ्यास में प्रशिक्षित सैन्य क्षमता के साथ लडाकू हेलीकाप्टरों . टैंकों और लम्बी दूरी की तोपों अन्य युद्वक उपरकरणों की कार्य कुशलता को परखा गया1
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभ्यास में एकीकृत युद्व क्षेत्र और हवाई थल की संयुक्त रणनीति की बारीकियों पर नजर रखी गई1
इस अभ्यास से एकीकृत नेटवर्क द्वारा बनाई गयी संयुक्त योजनाएं और संयुक्त क्रिायान्वयन से सेना को महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा1
पांच दिसंबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी के आगमन के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है1

अर्जुन टैंक के एडवांस वर्जन का ट्रायल अगले माह

.सेना के स्वदेशी बैटल टैंक अर्जुन के एडवांस वर्जन का तीसरा ट्रायल पोकरण फायरिंग रेंज में अगले माह होगा। पिछले ट्रायल में रही खामियों को दूर कर टैंक की हथियार प्रणाली की मारक क्षमता व मजबूती को परखा जाएगा।
नए वर्जन में मिसाइल फायरिंग व खोजी लेजर तंत्र को मजबूत करने के साथ ही इसे मिसाइल व राकेट लांचर के हमले से सुरक्षित किया गया है। इसके साथ ही विस्फोटकों से बचाने के लिए प्रतिक्रियाशील कवच लगाया गया है।

सेना को एडवांस वर्जन वाले 124 बैटल टैंक की अगले साल सप्लाई होने वाली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विशेषज्ञ इस साल दो ट्रायल के बाद अब अर्जुन टैंक का तीसरा परीक्षण करने वाले हैं। इसमें बैटल टैंक की गन से मिसाइल दागने की मारक क्षमता को परखा जाएगा।

इस ट्रायल में जो खामियां नजर आएंगी, उनको दूर करने के बाद डीआरडीओ आगामी जून में अर्जुन टैंक का यूजर ट्रायल करेगी। उसके बाद इस एडवांस वर्जन टैंक को सेना में शामिल किया जाएगा।


मिसाइल व राकेट के हमले से सुरक्षित रहेंगे टैंक

डीआरडीओ ने अर्जुन टैंक के एडवांस वर्जन में हथियार तंत्र को मजबूत किया है। अब तक अर्जुन टैंक से मिसाइल व रॉकेट दागे जा सकते थे, लेकिन अब उसकी मारक क्षमता बढ़ा दी गई।

इसके अलावा दुश्मन की मिसाइल व राकेट लांचर के हमले से बचाव के बंदोबस्त कर टैंक को अति आधुनिक बनाया गया है। इसमें जर्मन निर्मित 58 टन वजनी इंजन लगाया गया है। फायरिंग रेंज में ट्रायल के दौरान सेना के विशेषज्ञों के सुझाव पर डीआरडीओ इसमें आवश्यक बदलाव करेगा।

सेना में 124 अर्जुन टैंक

अर्जुन टैंक को दो साल पूर्व सेना में शामिल किया गया था। अब तक 124 अर्जुन टैंक शामिल किए जा चुके हैं। डेजर्ट एरिया में इस टैंक की दो रेजिमेंट में मौजूद है। सेना ने अर्जुन के एडवांस वर्जन के 124 टैंक खरीदने का आर्डर दिया है। चेन्नई के एवदी स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री में इसका निर्माण किया गया है।