अस्पताल में गर्भवती से नर्सिंग स्टाफ ने की छेड़छाड़ ,
महिला कलेक्टर निवास पर बेठी धरने पर
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में शनिवार रात अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ द्वारा डिलीवरी के लिए भारती गर्भवती महिला से छेद्छ्द का सनसनी खेज मामला सामने आया .महिला के पति ने विरोध किया तो न केवल उसे अस्पताल कर्मचारियों ने धून दिया बल्कि सिटी पुलिस कोतवाली के हवाले कर दिया वाणी पति के साथ मारपीट से गुसाई गर्भवती महिला ने कडा कदम उठाते हुए अस्पताल से निकल सीधे कलेक्टर निवास के आगे धरने पर बेठ गयी ,इस दौरान उसे प्रसव भी शुरू हुआ लोग एकत्रित होकर मानवता की दुहाई देने लगे इसके बावजूद महिला कलेक्टर एक महिला की पीड़ा सुनाने बंगले से बाहर नहीं आई .घटनाक्रम कुछ यूंह चला शांति देवी पत्नी सरदार सिंह निवासी बाड़मेर उम्र ३० साल शुक्रवार को डिलीवरी के लिए भारती हुए शुक्रवार को ही एक नर्सिंग स्टाफ मुकेश सोनी ने चेक अप के बहाने गर्भवती महिला से ना केवल छेद्छ्द की अपितु उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जिसके चलते महिला के पति ने विरोध किया उस दौरान सरदार सिंह चुप रहा शनिवार शाम जब द्युति इंचार्ज मेर मोहम्मद अस्पताल आये तो सरदार सिंह ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा उसकी पत्नी के साथ की गयी छेड़छाड़ की शिकायत की तब मेरे मोहम्मद ने नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर सरदार सिंह के रूबरू कया इसी दौरान सरदार सिंह और मुकेश सोनी के बीच कहा सुनी हो गयी सरदार सिंह ने मुकेश को पीट दिया मारपीट में सरदार सिंह का भी जगदीश भी साथ था मारपीट होते देख द्युति इंचार्ज ने बीच बचाव कर पुलिस को बुला दिया पुलिस सरदार सिंह को पकड़ कर ले गयी इसी दौरान जब गर्भवती महिला शांति को पति के साथ मारपीट और पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने की घटना की जानकारी हुई तो वह अस्पताल परिसर से बाहर निकल पास स्थित कलेक्टर निवास के आगे जाकर न्याय मांगने धरने पर बेथ गयी लगभग एक घंटा तक महिला प्रसव से कलेक्टर निवास के बाहर दर्द से तड़पती रही मगर निवास के अन्दर से महिला कलेक्टर होने के बावजूद एक महिला का दर्द जानने बाहर नहीं आई ,पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गयी उसके सड़क पर ही प्रसव का दर्द शुरू हो गया एक महिला को कलेक्टर निवास के आगे दर्द से तड़पता देख भीड़ जमा हो गयी महिला की मदद को आगे आये उसे अस्पताल भारती करने का कहा तो महिला ने थाने से पति को वापस लाने की जिद कर अस्पताल जाने से मना कर दिया इसी बीच सिटी कोतवाल लूण सिंह भाटी पंहुचे तथा उन्होंने महिला को आश्वस्त किया की उसके पति को बुलाया गया हे आप अस्पताल चलो मगर महिला ने पति के बिना अस्पताल जाने से मना कर दिया सी आई ने पुलिस के जवान भेज कोतवाली थाने में बंद सरदार सिंह को बुलवाया तब महिला पति के साथ अस्पताल जाने को तयार हुई इस दौरान उप खंड अधिकारी सी एल देवासी भी अस्पताल पंहुच गए तथा घटना की जानकारी लेने के साथ अस्पताल स्टाफ से जानकारी हासिल की .आरोपी मुकेश सोनी ने बताया की उसकी द्युति लेबर रूम में थी उसने महिला की सामान्य जांच की जिस पर उसका पति गुस्सा हो गया तथा मेरे साथ मारपीट कर राज्य कार्य में बाधा पंहुचाई .मैंने कोई छेड़ छाड़ नहीं की .मैंने सरदार सिंह के खिलाफ मारपीट कर राजकीय कार्य में बाधा पंहुचने का मामला दर्ज कराया .इधर उप खंड अधिकारी सी एल देवासी ने बताया की सरदार सिंह ने अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट कर बाधा पंहुचाई हें तथा महिला ने अपने पति को पुलिस से छुडाने के लिए ड्रामा रचा मामले की जांच की जायेगी दोषी जो भी होगा बख्शा नहीं जाएगा
महिला कलेक्टर निवास पर बेठी धरने पर
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में शनिवार रात अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ द्वारा डिलीवरी के लिए भारती गर्भवती महिला से छेद्छ्द का सनसनी खेज मामला सामने आया .महिला के पति ने विरोध किया तो न केवल उसे अस्पताल कर्मचारियों ने धून दिया बल्कि सिटी पुलिस कोतवाली के हवाले कर दिया वाणी पति के साथ मारपीट से गुसाई गर्भवती महिला ने कडा कदम उठाते हुए अस्पताल से निकल सीधे कलेक्टर निवास के आगे धरने पर बेठ गयी ,इस दौरान उसे प्रसव भी शुरू हुआ लोग एकत्रित होकर मानवता की दुहाई देने लगे इसके बावजूद महिला कलेक्टर एक महिला की पीड़ा सुनाने बंगले से बाहर नहीं आई .घटनाक्रम कुछ यूंह चला शांति देवी पत्नी सरदार सिंह निवासी बाड़मेर उम्र ३० साल शुक्रवार को डिलीवरी के लिए भारती हुए शुक्रवार को ही एक नर्सिंग स्टाफ मुकेश सोनी ने चेक अप के बहाने गर्भवती महिला से ना केवल छेद्छ्द की अपितु उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जिसके चलते महिला के पति ने विरोध किया उस दौरान सरदार सिंह चुप रहा शनिवार शाम जब द्युति इंचार्ज मेर मोहम्मद अस्पताल आये तो सरदार सिंह ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा उसकी पत्नी के साथ की गयी छेड़छाड़ की शिकायत की तब मेरे मोहम्मद ने नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर सरदार सिंह के रूबरू कया इसी दौरान सरदार सिंह और मुकेश सोनी के बीच कहा सुनी हो गयी सरदार सिंह ने मुकेश को पीट दिया मारपीट में सरदार सिंह का भी जगदीश भी साथ था मारपीट होते देख द्युति इंचार्ज ने बीच बचाव कर पुलिस को बुला दिया पुलिस सरदार सिंह को पकड़ कर ले गयी इसी दौरान जब गर्भवती महिला शांति को पति के साथ मारपीट और पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने की घटना की जानकारी हुई तो वह अस्पताल परिसर से बाहर निकल पास स्थित कलेक्टर निवास के आगे जाकर न्याय मांगने धरने पर बेथ गयी लगभग एक घंटा तक महिला प्रसव से कलेक्टर निवास के बाहर दर्द से तड़पती रही मगर निवास के अन्दर से महिला कलेक्टर होने के बावजूद एक महिला का दर्द जानने बाहर नहीं आई ,पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गयी उसके सड़क पर ही प्रसव का दर्द शुरू हो गया एक महिला को कलेक्टर निवास के आगे दर्द से तड़पता देख भीड़ जमा हो गयी महिला की मदद को आगे आये उसे अस्पताल भारती करने का कहा तो महिला ने थाने से पति को वापस लाने की जिद कर अस्पताल जाने से मना कर दिया इसी बीच सिटी कोतवाल लूण सिंह भाटी पंहुचे तथा उन्होंने महिला को आश्वस्त किया की उसके पति को बुलाया गया हे आप अस्पताल चलो मगर महिला ने पति के बिना अस्पताल जाने से मना कर दिया सी आई ने पुलिस के जवान भेज कोतवाली थाने में बंद सरदार सिंह को बुलवाया तब महिला पति के साथ अस्पताल जाने को तयार हुई इस दौरान उप खंड अधिकारी सी एल देवासी भी अस्पताल पंहुच गए तथा घटना की जानकारी लेने के साथ अस्पताल स्टाफ से जानकारी हासिल की .आरोपी मुकेश सोनी ने बताया की उसकी द्युति लेबर रूम में थी उसने महिला की सामान्य जांच की जिस पर उसका पति गुस्सा हो गया तथा मेरे साथ मारपीट कर राज्य कार्य में बाधा पंहुचाई .मैंने कोई छेड़ छाड़ नहीं की .मैंने सरदार सिंह के खिलाफ मारपीट कर राजकीय कार्य में बाधा पंहुचने का मामला दर्ज कराया .इधर उप खंड अधिकारी सी एल देवासी ने बताया की सरदार सिंह ने अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट कर बाधा पंहुचाई हें तथा महिला ने अपने पति को पुलिस से छुडाने के लिए ड्रामा रचा मामले की जांच की जायेगी दोषी जो भी होगा बख्शा नहीं जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें