गुरुवार, 17 नवंबर 2011

गैस सिलेंडर फटा, ढाणी खाक सात झुलसे, पांच जोधपुर रेफर, टैंकरों से एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू



गैस सिलेंडर फटा, ढाणी खाक



सात झुलसे, पांच जोधपुर रेफर, टैंकरों से एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

बाड़मेर/बायतु

बायतु उपखंड की सेवणियाला ग्राम पंचायत के भोजासर सरहद में स्थित एक रहवासी ढाणी में बुधवार दोपहर रसोई गैस सिलेंडर फटने से सात जने झुलस गए। हादसे में ढाणी जलकर खाक हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि पास बने एक पक्के मकान का छज्जा तक गिर गया। गंभीर रूप से झुलसे पांच जनों को उपचार के लिए जोधपुर रेफर करना पड़ा, अन्य दो का उपचार बायतु अस्पताल में चल रहा है। आग से ढाणी में रखा बाजरा, सामान, बिस्तर, नगदी, गहने आदि जलकर खाक हो गए।

हादसा बुधवार दोपहर करीब 12बजे उस वक्त हुआ, जब परिवारजन ढाणी में खाना खा रहे थे। अचानक विस्फोट के साथ आग की लपटें उठने से किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पड़ोसी दौड़ते हुए पर पहुंचे। निजी टैंकरों से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दुर्घटना में लाखाराम (60) पुत्र आदूराम, रेलवे कर्मचारी जस्सूराम (25) पुत्र अमराराम, लाबूराम (18) पुत्र अमराराम, कविता पुत्री जस्सूराम व कमली (20) पत्नी जस्सूराम गंभीर रूप से झुलस गए। इनको 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया। वहीं नोजी (70) पत्नी आदूराम व बाली (45) पत्नी अमराराम को उपचार के लिए बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बायतु एसडीएम महेशचंद्र मेहता, तहसीलदार सुभाष गुप्ता, बायतु थानाधिकारी जयराम चौधरी, आरआई गोमाराम, पटवारी देवीलाल मौके पर पहुंचे।


बस पलट जाने से एक महिला की मौत


--सिणधरी मादेसरा गांव के पास मेगा स्टेट हाइवे पर बुधवार को एक निजी बस पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई वहीं 8 यात्री घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

पुलिस के अनुसार एक निजी बस नं.आरजे 04 टीए ५९९ मेगा हाइवे पर खड़ी बस से टकरा गई। बस तेज गति से होने से टकराकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार दमी (60) पत्नी पाबूराम निवासी सरली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार तेजाराम पुत्र नरसिंगाराम निवासी नांदिया, पारु देवी पत्नी जगाराम निवासी दूधवा, खेताराम पुत्र राजूराम निवासी सारणों का तला कोशलू, रेखा पत्नी श्रवण कुमार निवासी सिणधरी, कैलाश पुत्र मांगाराम निवासी पिपलिया कला, बाया देवी पत्नी घेवाराम सिणधरी, सरिता पुत्र लाधूराम बांड, पूनमाराम पुत्र खेमाराम एड सिणधरी घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सिणधरी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पुलिस कहेगी : सावधान रहें लपकों से ..


जैसलमेर अब स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को लपकों से निजात मिलेगी। पुलिस ने लपकों से निपटने के लिए अनूठा प्रयास शुरू कर दिया है। शहर में प्रवेश स्थल पर पर्यटक सुरक्षा दल ने बूथ स्थापित किया है जहां आने वाले सौलानियों को रोककर लपकों से सावधान किया जाएगा। जहां अब तक पुलिस लपकों की धरपकड़ कर रही थी वहीं अब गांधीगिरी से लपकों पर लगाम कसी जाएगी। हालांकि पिछले कुछ समय से पुलिस लपकों के विरूद्ध सक्रिय है लेकिन लपकों का नेटवर्क तेज होने के चलते समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा था। लेकिन अब लपकों की जगह सैलानियों से पुलिस समझाइश कर लपकों से बचने की सलाह देगी ताकि कोई भी सैलानी लपकों की बहकावे में न आए। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने शहर के प्रवेश स्थल पर लगाए गए बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह भी उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सैलानियों के वाहन को रुकवाकर उनसे समझाइश की और लपकों से सावधान रहने की सलाह देकर पेम्पलेट बांटे। शेष पेज १५

ऐसे होगी समझाइश: पुलिस ने अतिथि देवो भव अभियान के तहत एक बूथ बनाकर शहर के प्रवेश स्थल पर रखवाया है। जहां 24 घंटे पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इनके द्वारा वाहनों व टैक्सियों के माध्यम से आने वाले सैलानियों को रोककर पुलिस द्वारा समझाइश की जाएगी। उन्हें लपकों से सावधान रहने के लिए बनाए गए पेम्पलेट दिए जाएंगे। साथ ही लपकों द्वारा गुमराह किए जाने वाले तरीकों से अवगत करवाया जाएगा। साथ ही साथ सैलानियों की एंट्री भी की जाएगी।

लपकों ने बिगाड़ी शहर की छवि : पिछले एक दो वर्षों में सैलानियों की आवक पर जो भी असर हुआ है वह सिर्फ और सिर्फ लपकों की वजह से ही है। लपकों द्वारा सैलानियों के साथ किए जाने वाले दुव्र्यवहार के चलते सैलानियों की नजर में स्वर्णनगरी की छवि खराब हो रही है। जिसका विपरीत असर पर्यटन पर पडऩे लगा है। लेकिन अब समय आ गया है कि पर्यटन व्यवसायी ही आगे आकर पुलिस के सहयोग से लपकों पर लगाम कसे। यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जैसलमेर के पर्यटन के लिए ये लपके घातक हो सकते हैं

शिफ्टिंग से परेशान हुआ कैदी तो लगा दी पुलिस को पिटाई!

बालोतरा.उप जिला कारागृह में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी ने बुधवार को फिल्मी अंदाज में पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। उसे बुधवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बात से वह नाराज था।

अन्य कैदियों ने बीच बचाव कर किसी तरह उसे शांत किया। जोधपुर जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे हेमंत पुत्र ओमप्रकाश निवासी बालोतरा को 13 सितंबर 2011 को उप जिला कारागृह बालोतरा शिफ्ट किया गया था।

लेकिन कुछ दिन बाद ही हेमंत ने जेल में हुड़दंग शुरू कर दिया। इस पर जेलर ने एसडीएम से कैदी को जोधपुर जेल शिफ्ट करने का आग्रह किया। एसडीएम के आदेश पर बुधवार को उसे जोधपुर जेल शिफ्ट करने के लिए जेलकर्मी अंदर गए तो उसने चलने से मना कर दिया। बाद में जब उसे पकड़कर ले जाने लगे तो वह गुस्से में आ गया और जेलकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। बेकाबू हुए हेमंत को पकड़ने के लिए कैदियों का सहयोग लेना पड़ा।काफी मशक्कत के बाद हेमंत को गाड़ी में जोधपुर रवाना किया जा सका। वहां उसे सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया।

जोधपुर जेल में भी किया था हुड़दंग

हत्या के मामले में सजा काट रहे हेमंत ने जोधपुर जेल में कई बार हड़ताल कर कैदियों के साथ मारपीट की थी। इससे जेल प्रशासन परेशान था। इस बीच आदेश होने पर उसे बालोतरा उप जिला कारागृह में भेज दिया गया था।

"हत्या के आरोपी हेमंत ने बुधवार को जोधपुर जेल में शिफ्ट करते वक्त पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। इस दौरान काफी देर तक हंगामा खड़ा किया। इसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया जहां पर उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद सेंट्रल जेल जोधपुर शिफ्ट कर दिया गया।"

भंवरदान रतनू, थानाधिकारी बालोतरा।

दोस्त बनाकर खींचे फोटो और नौ माह तक करते रहे दुष्कर्म!



जोधपुर.दोस्ती के बहाने फोटो खींचकर महीनों तक एक युवती को ब्लैकमेल व उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। युवक ने युवती का एटीएम कार्ड छीनकर उसके खाते से साढ़े तीन लाख रुपए भी निकाल लिए।



अब प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती ने रिपोर्ट में बताया है कि कमला नेहरू नगर निवासी सुभान खां पुत्र नजीर खां, उसके दोस्त इकबाल, अमीन, छोटू व राजू ने उसके साथ नौ महीने तक दुराचार किया।



सुभान खां ने पहले दोस्ती की और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद वह फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। उसके मना करने पर उसने कमरे में बंद कर ज्यादती की। वह उसे कई अलग- अलग जगह ले गया और जहां उसके दोस्तों ने दुराचार किया।



उसके पास मोबाइल व सिम कार्ड था, वह भी उसने छीन लिया। इसके चलते वह अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पाई। बुधवार को युवती का मेडिकल चैकअप करवाया गया।

'सोहनलाल व शहाबुद्दीन ने ही लगाया भंवरी को ठिकाने!'

जोधपुर.एएनएम भंवरी देवी अपहरण मामले में सीबीआई पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के परिवार से अब तक 100 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है, फिर भी ऐसा एक भी सबूत हाथ नहीं आया जिसके आधार पर दोनों में से किसी एक को भी गिरफ्तार किया जा सके।



मदेरणा से फिर पूछताछ करनी है, मगर वे अस्पताल में भर्ती हैं। पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम के नहीं मिलने से भी जांच अटक गई है। संदेह यह भी है कि दूसरी गैंग भंवरी की बजाय वे सीडी ले गई थी जिनसे नेताओं को ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसलिए सोहनलाल के बेटे और भतीजे से दो दिनों से गहन पूछताछ की जा रही है।



सीबीआई इस मामले में 45 दिन से छानबीन कर रही है। इस दौरान महिपाल मदेरणा, उनकी पत्नी लीला, लूणी विधायक के बेटे नरेंद्र व भाई परसराम से 2-2 बार पूछताछ हो चुकी है।



वहीं खुद विधायक मलखान सिंह से 3, उनकी बहन इंद्रा से 6 और परसराम की पत्नी बिलाड़ा प्रधान कुसुम से एक बार पूछताछ की जा चुकी है।

दोनों परिवारों से करीब सवा सौ घंटे की पूछताछ के बाद भी मंगलवार को परसराम व इंद्रा के घर व लॉकर की तलाशी ली गई। मदेरणा के लिए भंवरी से सौदेबाजी करने वाले निलंबित थानेदार लाखाराम को भी 4 बार बुलाया जा चुका है, परंतु सीबीआई अब तक ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है और वह दोनों परिवारों पर संदेह कर रही है।हार्ड डिस्क सीएफएसएल दिल्ली भेजी :



इंद्रा विश्नोई के घर और बिलाड़ा में शिवम टेलीकॉम से जब्त किए गए दो सीपीयू की हार्ड डिस्क बुधवार को सीएफएसएल दिल्ली भेजी गई है। भंवरी-सहीराम की बातचीत की ऑडियो टेप में सामने आया था कि सोहनलाल ने बिलाड़ा में सीडी की कॉपियां करवाई थी।



हालांकि टेलीकॉम बूथ संचालक अशोक व लादूराम ने पूछताछ में बताया कि वे नहीं जानते कि किसने-कब सीडी की कॉपी कराई थी।



सोहनलाल के बेटे व भतीजे से पूछताछ :



सीबीआई यह भी मान कर चल रही है कि सोहनलाल व शहाबुद्दीन ने ही भंवरी को ठिकाने लगा दिया। दूसरी गैंग का अस्तित्व तो नजर आ रहा है, संभवत: वह भंवरी को नहीं, उससे मिली सीडी लेने आई थी। इस शक को दूर करने के लिए सोहनलाल के बेटे पुखराज व भतीजे दिनेश से 24 घंटे तक गहन पूछताछ की गई है।



इस दौरान मदेरणा के गनमैन सुरेंद्र से भी पूरे दिन पूछताछ की गई है। बुधवार को दिन में बिलाड़ा सीओ राजेश बेनीवाल को भी बुला कर बिलाड़ा से जुड़ के बीच भंवरी की तलाश में की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई।

काल भैरवाष्टमी 18 को, दुष्टों को दंड देते हैं कालभैरव

मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरवाष्टमी कहते हैं। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा की जाती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान काल भैरव का अवतरण हुआ था। इस बार काल भैरवाष्टमी का पर्व 18 नवंबर, शुक्रवार को है।
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के दो स्वरूप बताए गए हैं। एक स्वरूप में महादेव अपने भक्तों को अभय देने वाले विश्वेश्वरस्वरूप हैं वहीं दूसरे स्वरूप में भगवान शिव दुष्टों को दंड देने वाले कालभैरव स्वरूप में विद्यमान हैं। शिवजी का विश्वेश्वरस्वरूप अत्यंत ही सौम्य और शांत हैं यह भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है।

वहीं भैरवस्वरूप रौद्र रूप वाले हैं, इनका रूप भयानक और विकराल होता है। इनकी पूजा करने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार डर कभी परेशान नहीं करता। कलयुग में काल के भय से बचने के लिए कालभैरव की आराधना सबसे अच्छा उपाय है। कालभैरव को शिवजी का ही रूप माना गया है। कालभैरव की पूजा करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार का डर नहीं सताता है।

ऋषि गालव की पवित्रा तपोभूमि गलता


गलता

ऋषि गालव की पवित्रा तपोभूमि गलता एक प्रमुख तीर्थस्‍थल माना जाता है। शहर की पूर्वी पहाडियों पर अवस्थित गलता के कुण्‍ड में गोमुख से निरन्‍तर पानी बहता रहता है। पर्वत की सर्वोच्‍च उंचाई पर सूर्य मंदिर है। गलता के रास्‍ते में पर्वत श्रृंखलाओं के बीच घाट की गूणी और आमागढ स्थित है।

घाट की गूणी क्षेत्रों में ही सवाई जयसिंह तृतीय की महारानी सिसोदिया द्वारा सऩ 1779 में निर्मित सिसोदिया रानी का महल एवं बाग है। इस बाग में आकर्षक फव्‍वारे एवं भव्‍य महल बना हुआ है। इसके समीप ही जयपुर के मुख्‍य वास्‍तुविद एवं नगर नियोजक विद्याधर के नाम से अनेक फव्‍वारों एवं कुण्‍डों से आच्‍छादित विद्याधर का बाग भी पर्यटकों के आकर्षक का केन्‍द्र है।

बुधवार, 16 नवंबर 2011

बीएसएफ और पाक रेंजर की हुई मुनाबाव में बैठक

बीएसएफ ने घुसपैठ पर जताया विरोध

बाड़मेर पाकिस्तान से सटी सीमा पर चौकसी करने वाले बीएसएफ और पाक रेंजर के बीच बुधवार को मुनाबाव स्थित बीएसएफ सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में बीएसएफ सीमा पार से घुसपैठ और तस्करी का विरोध जताया इसके साथ दोनों विपक्षीय मसलों को सुलझाने और आपसी तालमेल बढ़ाने पर विचार विमर्श किया।
सीमा पार से पाक रेंजर के सिंध प्रांत के बिग्रेडियर के नेतृत्व में बुधवार को चौदह सदस्यीय दल मुनाबाव सभागार पहुंचा। वहां बीएसएफ गुजरात के भुज सेक्टर के डीआईजी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। इस बैठक में बीएसएफ,खुफिया एजेंसियों,कस्टम,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित तमाम एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।


बैठक में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास,अवैध निर्माण,तस्करी आदि के मसलों पर खुलकर बातचीत होगी। साथ ही सीमा पर संयुक्त गश्त करने से लेकर सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में बाड़मेर व जैसलमेर सेक्टर के डीआईजी भी शामिल हुए है।

पर्यटको की सुरक्षा हेतु जैलसमेर पुलिस द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन




पर्यटको की सुरक्षा हेतु जैलसमेर पुलिस द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन 



जैसलमेर जिला जैसलमेर में चल रहे पर्यटक सीजन में पर्यटकों की सूरक्षा हेतू ममता बिश्नाई, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल पर चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भवः॔॔ अभियान के तहत आज दिनांक 1611-2011 को जैसलमेर के स्वर्णनगरी चौराहा पर पर्यटक सुरक्षा दल बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा किया गया तथा पर्यटक सुरक्षा दल के द्वारा छपवाये गये पेमप्लेट की पहली कोपी पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जोधपुर से आने वाले पर्यटको को दी जाकर उनको समझाईश की गई। उक्त बूथ जोधपुर व बाडमेर से आने 15 नम्बर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित हैं। पुलिस द्वारा स्थापित पर्यटक सुरक्षा दल बूथ में 24 घण्टे पुलिस मुलाजमान उपस्थित रहेगें व ॔लपका तत्व॔ जो मोटर साईकिल एवं अन्य वाहन में सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जोधपुरजैसलमेर तथा बाडमेरजैसलमेर रोड पर कस्बा जैसलमेर से 1530 किमी दूरी पर पर्यटकों के वाहन के आसपास अपनी होटल व रेस्टोरेंट में ले जाने के लिए कम रेट बताकर (गुमराह कर) पर्यटकों को ठहरवाने का भरसक प्रयास करते है तथा बाद में उनसे अलगअलग व्यवस्थाओं के बहूत ज्यादा पैसे एठते हैं से बचाने के लिए उक्त बूथ पर पदस्थापित पुलिस कर्मी आने वाले पर्यटको को लपका तत्व से सावधान रहने की हिदायत देगें तथा उनको सूचित करेगे की वह अपनी पसंद की होटल से सीधे ही सम्पर्क कर ठहरे। इसके अलावा बूथ पर पदस्थापित पुलिस कर्मी द्वारा जैसलमेर जिले मं पर्यटन स्थलों के भ्रमण के दौरान पर्यटक को निम्न बातों की भी जानकारी दी जावेगी :

1- मोटर साईकिल/अन्य वाहन लपकों से सावधार रहे, उनकी बातों में नही आये, यह आपको सस्ती दर से एसी एवं नॉन एसी रूम देने की बात कर आपको गुमराह कर सकते है।

2 किसी चलते फिरते व्यक्ति एवं टैक्सी चालक से होटल/रेस्टोरेंट के कार्ड देने पर उस होटल में जाने से पूर्व उस होटल की अपने स्तर पर जॉच कर लें।

3आप भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन हेतु मान्यता प्राप्त लाईसेंस धारी गाईड ही लेवे, उसके लाईसेंस की अवश्य जॉच करे बिना लाईसेंसधारी के साथ पर्यटक स्थलों का भ्रमण यथा सम्भव नहीं किया जावे तो सुरक्षा की दृष्टि से उचित रहेगा।

4भ्रमण दौरान दुकानों में खरीददारी करते समय लपका गाईउ से यथा सम्भव सहयोग नहीं लेवें।

5पर्यटन स्थल जैसलमेर सम, खुहडी, कुलधरा इत्यादि स्थलों पर भ्रमण/कैमल सफारी के दौरान रजिस्टर्ड ट्रेवल्स एजेन्सी से ही वाहन/कैमल सफारी हेतु सम्पर्क करें।

बूथ के उद्घाटन के समय शहर की आम जनता एवं बाहर से आये पर्यटक इकट्टे हुऐ उन्होने पुलिस द्वारा इस प्रकार की पहल का सराहनीय बताया ओर कहॉ की अगर पुलिस इसी तरह जनता के साथ चलेगी तो जनता अपने आपको बहुत सुरक्षित महसूस करेगी। लोगो भी पुलिस के इस कार्य पूर्ण सहयोग देने बात कही। पुलिस इसी तरह आगे भी पर्यटको की सुरक्षा हेतु तत्पर है।

जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार

चांधन में हुई घटना के संबंध में धरना प्रदर्शन के संबंध में जिले के समस्त नागरिको से पुलिस की अपील :

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि दिनांक 14.10.11 को वक्त 9.45 एएम पर जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर के कनिष्ठ अभियंता श्री खेता राम ने हाजर थाना होकर लिखित मे सूचना दी कि आज सुबह जी.एस.एस. चांदन मे कार्यरत विद्युत कर्मी गुमना राम चांदन गांव मे 11 केवी विद्युत लाईन पर कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई है। जिस पर मर्ग स0 25/11 दर्ज कर धारा 174 सीआरपीसी मे जांच प्रारम्भ की जाकर अविलम्ब घटना स्थल पहुंच मौका निरीक्षण किया जाकर शव का निरीक्षण कर बाद पोस्टमार्टम वारिशान को सुपुर्द किया गया।

उक्त घटना के सिलसिले मे दिनांक 15.10.11 को चांदन गांव के किसानो द्वारा श्री अचलाराम चौधरी के नेतृत्व में चांदन गांव में प्रदर्शन करने पर पुलिस जाब्ता द्वारा मौके पर पहुंच कानुन व्यवस्था सुनिश्चित की। इसी दोैरान श्री अचला राम चौधरी द्वारा ज्ञापन पेश किया तथा गुमना राम लाईन मैन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो मे होने का आरोप लगाने पर थाना हाजा पर ज्ञापन मे अंकित बिन्दुओ के आधार पर मुकदमा स0 361/11 धारा 304 भादस दर्ज कर अनुसंधान किया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर गवाहान के बयान लिये गये। प्रकरण मे अनुसंधान से मुल0 मुकेश कुमार पुत्र देशला राम जाति मेगवाल निवासी रूपसी हाल तकनीकी सहायक 33/11 केवी जी.एस.एस. चांदन के विरूद्व जुर्म धारा 304 भादस प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया जाने पर दिनांक 18.10.11 को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। प्रकरण मे उक्त घटना के सिलसिले मे विद्युत विभाग द्वारा किस किस तकनीकी गल्ती की वजह से घटना घटित हुई है। इस सिलसिले मे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट प्राप्त नही होने की वजह से प्रकरण लम्बित चल रहा है।

उक्त घटना को लेकर दिनांक 12.10.11 से श्री राजपाल सिंह पूनिया प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान किसान युनियन के नेतृत्व मे चांदन गांव मे धरना दिया जा रहा है, तथा ज्ञापन पेश कर मांग रखी गई की गुमना राम की मृत्यु की जांच साजिश से की गई है। जिसकी जांच सीबीआई से करवाई जावे, मृतक को शहीद का दर्जा दिया जावे, बिजली विभाग व राज्य सरकार अलग से दस लाख का मुआयजा दे, बच्चे को नौकरी दी जाकर चांदन गांव मे लगाया जावे। विद्युत विभाग के दोषी अधिकारियो व कर्मचारियो की गिरफ्तारी की जावे। इस सम्बंध मे धरना पर बैठे व्यक्तियो से समझाईश की गई कि प्रकरण मे साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है। दोषी कर्मचारी की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा अन्य अधिकारी / कर्मचारी इस घटना मे शरीक रहे अथवा नही, इस सम्बंध मे विद्युत विभाग द्वारा तकनीकी जांच की जा रही है। शेष बिन्दु राज्य सरकार से सम्बधित है, इस सम्बंध मे जिला प्रशासन द्वारा ज्ञापन राज्य सरकार को प्रेषित किया गया है। धरणार्थीयो की मांग अनुसार प्रकरण का अनुसंधान श्री बंशी लाल पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर को सुपुर्द किया गया है।

आमजन से अपील की जा रही हेै कि कुछ व्यक्तियो द्वारा अपने निजी हित को साधने के लिये उक्त घटना को लेकर आमजन मे गलत अफवाह फैलाई जा रही है तथा धरना प्रदर्शन कर कानुन व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। जिससे आमजन व यातायात प्रभावित हो रहा है। जो कृत्य कानुन की दृष्टि से गलत है। आप ऐसे व्यक्तियो का सहयोग नही करे, यदि उक्त धरनार्थीयो के साथ रह कर कानुन व्यवस्था को प्रभावित किया गया तो नियमानुसार आपके विरूद्व कानुनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।




अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में श्री किशनलाल उनि पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर चालकदान पुत्र भंवरदान निवासी सिरवा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से हथकडी शराब रखने पर सरहद देवीकोट पुलिस थाना सांगड से गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सांगड में दर्ज किया।

शांति भंग के आरोप में 02 गिरफतार

पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में कल दिंनाक 15.11.2011 को पर लडाईझगडे पर उतारु ओमप्रकाश पुत्र कालूराम उम्र 30 साल व सुनिल कुमार पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी जालुवाला पुलिस थाना नोख को श्री हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 01 व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 1511-2011 को जरिये मुखबीर इतला पर श्री दुर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास सार्वजनिक स्थान पर पर्चियों से जुआ खेलते हुए हनुमानराम पुत्र राणाराम जाति हरिजन निवासी जैसलमेर को गिरफतार कर उनके कब्जा से पर्चियॉ बरामद कर पुलिस थाना जैसलमेर में धारा 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

जैसलमेर पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, उक्त अभियान के फलस्वरूप पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा कल दिनांक 1511-2011 को श्री गुमानाराम थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा एक टीम का गठन किया जिस में तेजसिंह हैड कानि, हेमराजसिंह कानि0 अमरसिंह कानि0, धर्मवीर कानि. एवं इमरतराम कानि0 मय सरकारी गाडी के दुर्जनसिंह पुत्र खमाणसिंह जाति राजपुत निवासी सिहडार पुलिस थाना झिझिनियाली को गिरफतार कर पेश अदालत किया गया ।

मंदिर में भगवान की नहीं, किसी और ही पूजा में मग्न था पुजारी



गोंडल (गुजरात)।राजकोट जिले के गोंडल नेशनल हाईवे पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सोमवार को लोगों ने यहां के एक साधु को तीन लड़कियों साथ सेक्स करते हुए पकड़ लिया। हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में पुजारी द्वारा किए जा रहे इस कृत्य से लोग इतना भड़क गए कि उन्होंने नग्न अवस्था में ही साधु को पीटना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार लोगों ने उसे अधमरा कर मंदिर से कुछ दूरी पर दोबारा मंदिर में न दिखाई देने की धमकी देकर छोड़ दिया था। लेकिन रात में साधु की लाश नग्न अवस्था में मंदिर से कुछ दूरी पर पड़ी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।



हिंदु समाज में साधु और भगवा वस्त्र का सम्माननीय स्थानीय है। साधुओं को धर्मरक्षक, धर्यप्रवर्तक और ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में पूजा जाता है। परंतु अगर यही साधु ही वासना का गंदा खेल मंदिर में ही खेलने लगे तो लोगों की भावनाओं पर किस तरह का आघात होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।



ठीक ऐसा ही कुछ गोंडल के पास नेशनल हाईवे पर स्थित प्राचीन खिलोरी हनुमानजी के मंदिर में हुआ। इस मंदिर के पुजारी रामदास गुरु श्यामदास नाम के पुजारी को दोपहर के समय लोगों ने एक नहीं, बल्कि तीन लड़कियों के साथ कामक्रीड़ा करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिन लोगों ने साधु को इस हालत में देखा, उन्होंने तुरंत ही आसपास के लोगों को भी यहां बुला लिया और साधु को नग्न अवस्था में ही पीटना शुरू कर दिया और अधमरा कर मंदिर से कुछ दूरी पर दोबारा मंदिर में न दिखाई देने की धमकी देकर छोड़ दिया।



लेकिन रात में पुलिस को साधु की मौत की खबर मिली और वह घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर साधु की लाश पूरी तरह से नग्न अवस्था में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार साधु के जिस्म पर चोट के निशान नहीं है, इसलिए इसकी भी संभावना है कि शायद शर्म के मारे उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली हो।



इससे पहले भी दो लड़कियों के साथ पकड़ा जा चुका था :

पुजारी रामदास इस हनुमान मंदिर में पिछले 10 वषों से रह रहा था। लोगों के अनुसार उसे पहले भी दो लड़कियों के साथ पकड़ा जा चुका था।



15 को फांसी, 20 को उम्रकैद

15 को फांसी, 20 को उम्रकैद

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मेहराना में बीस वर्ष पहले हुए तिहरे हत्याकांड में अदालत ने बुधवार को 15 अभियुक्तों को फांसी और 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 26 मार्च 1991 को मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र में पंचायत के निर्णय के बाद ग्रामीणों ने एक युवती और दो युवकों को पेड़ पर लटकाकर फांसी देने के बाद उनके शव जला दिए थे। इस घटना में पुलिस ने 36 लोगों को नामजद करते हुए कुल 53 लोगों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए थे।

बीस साल तक चले इस मुकदमे की सुनवाई करते हुए अपर जिला सत्र न्यायाधीश ए.के. उपाध्याय ने 15 आरोपियों को फांसी और 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सभी अभियुक्त 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। मुकदमे के दौरान 13 अभियुक्तों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि मेहराना निवासी गंगाराम जाटव की पुत्री रोशनी 21 मार्च 1991 को अचानक गायब हो गई थी। मेहराम सिंह जाटव के पुत्र रामकिशन और श्याम सिंह जाटव के पुत्र विजेन्द्र सिंह पर लड़की भगाने का आरोप था। घटना के चार दिन बाद लड़की 24 मार्च को घर लौट आई थी।

लड़की के वापस आने पर 26 मार्च को गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें रोशनी और दोनों युवकों को भी बुलाया गया था। युवती ने पंचायत में कहा कि वह विजेन्द्र के साथ रहेगी। पंचायत ने तीनों को पेड़ पर उलटा लटका कर पीटने का आदेश दिया। पंचायत के निर्णय के बाद ग्रामीणों ने तीनों को पेड़ से लटकाकर मारा पीटा और बाद मेंं उन्हें फांसी देकर मार दिया। हत्या के बाद उनके शव जला दिए गए।

क्या राहुल को नहीं दिखी राजस्थान में गरीबी : वसुंधरा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ महासचिव के कार्यालय का उद्घाटन

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रीमंडल के पुनर्गठन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री मंडल से कुछ गलत लोगों को तो हटा दिया लेकिन डकैतों को बरकरार रखा है। शांति धारीवाल, बाबूलाल नागर सहित कई मंत्री भ्रष्टाचार और गलत कार्यों के जिम्मेदार है लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं हुई।
वे मंगलवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ महासचिव अमित शर्मा के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यूपी की गरीबी तो दिख गई लेकिन राजस्थान में फैल रही गरीबी और जनता का अंसतोष नहीं दिख रहा है। कार्यक्रम में विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि गहलोत ने चोरों को हटाया है, डकैतों का हटना शेष है। कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र राठौड़, महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई लोग मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.आरडी गुर्जर ने की।
लग्जरी गाडिय़ों में बैठाकर अंदर लाए वसुंधरा को:मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यूनिवर्सिटी गेट के बाहर जैसे ही पहुंची तो उनका बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। वसुंधरा राजे को लग्जरी गाड़ी में बैठने का आग्रह किया। इसके बाद वसुंधरा गाड़ी में बैठ गई।

अभिषेक देते रहे बधाईयों का धन्यवाद, बिग ने जताया मीडिया का आभार



मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन मां बन गई हैं। ऐश्‍वर्या के पति अभिषेक बच्‍चन ने सबसे पहले करीब 9 बजकर 50 मिनट पर ट्वीट कर यह खुशखबरी दी। इसके थोड़ी देर बाद ही अमिताभ बच्‍चन ने भी ट्वीट किया, ‘मैं दादा बन गया। पोती हुई है।’ यह खबर फैलते ही बच्‍चन परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बच्चन परिवार के घर में बेटी की जन्म की खबर के बाद लाखों फैंस और इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने अभिषेक बच्चन को ट्विटर पर बधाई संदेश दिए। अभिषेक बच्चन ने भी ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स के संदेशों का जवाब देकर आभार व्यक्त किया।

दादा बने बिग बी ने अपने सभी प्रसंशकों का आभार जताते हुए खासतौर पर मीडिया का आभार जताया। बिग बी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अस्पताल से घर लौटते वक्त मैं हमें परेशान न करने का अपना वादा निभाने पर मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। बिग बी ने यह भी कहा कि वो इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया दोनों को वक्त देंगे।



‘बीबीसी’ के मुताबिक बच्ची का जन्म बुधवार सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर सीज़ेरियन ऑपरेशन से हुआ है। हालांकि डॉक्टरों ने अभी तक इसकी पुष्टि नही की है। बच्‍चन परिवार ने अस्‍पताल प्रबंधन को इस खबर की जानकारी देने से मना किया था।इस समय ऐश्‍वर्या मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में हैं। ऐश्वर्या सोमवार रात 11.30 बजे अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। मंगलवार को सुबह 11 बजे उन्हें लेबर रूम में शिफ्ट कर दिया गया। 38 साल की ऐश्‍वर्या को तड़के चार बजे प्रसव पीड़ा महसूस हुई। डिलिवरी के वक्‍त बच्‍चन परिवार और ऐश्‍वर्या के मायके की तरफ से परिवार के सदस्‍य अस्‍पताल में मौजूद थे। डॉक्टर ऐश्वर्या की लगातार देखभाल कर रहे हैं। अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल के बाहर ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के प्रशंसकों की भीड़ जुट रही है।


अभिषेक बच्‍चन ने सबसे पहले ट्वीट कर यह खुशखबरी दुनियावालों के साथ शेयर की। कुछ घंटों के बाद अभिषेक ने फिर ट्वीट किया और अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया। जूनियर बच्‍चन ने कहा, ‘ऐश्‍वर्या और बेटी दोनों स्‍वस्‍थ हैं। उन्‍हें आराम की जरूरत है। मैं भी सोने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन लगता नहीं कि मैं सो पाऊंगा। मैं बेहद उत्‍साहित हूं।’



ऐश्‍वर्या के प्रेग्‍नेंट होने की खबर सबसे पहले अमिताभ बच्‍चन ने इस साल जून में ट्विटर के जरिये दी थी। उस दिन अकेले ट्विटर पर करीब 2000 लोगों ने शुभकामना संदेश पोस्‍ट किए। बच्‍चन परिवार के घर के बाहर भी प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा।



बच्‍चन परिवार नहीं चाहता कि मीडिया ऐश्‍वर्या की डिलिवरी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित करे। एक ओर जहां टीवी न्‍यूज चैनलों ने ऐश्‍वर्या की डिलिवरी की खबर को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी मीडिया से कहा कि वो अपने ओबी वैन भी अस्‍पताल के बाहर नहीं खड़ा करें जिसमें ऐश्‍वर्या की डिलिवरी होनी है। शायद यही वजह है कि टीवी चैनलों पर ऐश्‍वर्या को बेटी होने की खबर बिल्‍कुल ही नहीं प्रसारित की गई।



फिल्‍म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए 35 साल के अभिषेक और ऐश्‍वर्या ने 2007 में शादी की थी। अमिताभ और जया बच्‍चन को बेटी श्‍वेता नंदा से पोता-पोती हैं। श्‍वेता को बेटी नव्‍या नवेली और बेटा अगस्‍त्‍य हैं।

सावधान! निशाने पर आपका फेसबुक, दुनियाभर में लाखों अकाउंट पर हमला



बेंगलुरु.दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ने वाली सबसे व्यापक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। विश्व मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक फेसबुक पर खतरनाक स्पैम अटैक हुआ है और लोगों की न्यूजफीड और वॉल पर अश्लील और भद्दी तस्वीरें नजर आने लगी। इस हमले में करीब 60 लाख फेसबुक अकाउंट प्रभावित हुए।

फेसबुक पर अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे लोग पोर्न और हिंसक तस्वीरें देखकर चौंक गए। दुनियाभर में लाखों लोगों ने अपने फेसबुक वॉल पर ऐसी अनचाही तस्वीरें या लिंक दिखने की शिकायत की है। ये स्पैम हमले शनिवार से शुरु हुए।

इस स्पैम की सबसे खतरनाक बात यह थी कि इनके लिंक पर क्लिक करते ही यह खाता धारकों के सभी मित्रों को पहुंच गई। इस तरह इनकी चैन बनती गई और यह लाखों लोगों के खातों में खुली। शायद आपके न्यूज फीड में भी इस तरह की तस्वीर, वीडियो या लिंक आया होगा।

फेसबुक के प्रवक्ता एंड्रयू नोयेज ने यूएसए टुडे के साथ बातचीत में कहा कि ब्राउजर संबंधी स्पैम अटैक देखा गया है जिसमें हैकर ने ब्राउजर की कमजोरी खोजकर फेसबुक पर हमला किया है। हालांकि एंड्रयू ने दावा किया की फेसबुक ने इस हमले पर काफी हद तक काबू पा लिया है। यह क्लिकजैकिंग तकनीक के जरिए किया गया है जिसमें फर्जी लिंक को फेसबुक न्यूजफीड में पोस्ट कर दिया जाता है। जैसे ही इस पर कोई क्लिक करता है यह सभी बाकी दोस्तों को भी अपने आप फारवर्ड हो जाती है। इन

स्पैम पोस्ट में हैकर मानवीय व्यवहार को निशाना बनाते हुए ऐसी बात कहता है कि फेसबुक यूजर इसे क्लिक करने पर मजबूर हो जाते हैं। जैसे की कुछ वीडियो के लिंक में कहा गया कि आप इस वीडियो को 15 सेकंड तक नहीं देख सकते। तस्वीरों के लिंक में कहा गया कि ऐसी तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। जैसे ही यूजर ऐसा संदेश देखता है वो क्लिक करने के लिए उत्सुक हो जाता है। भारत में भी हमला

इस स्पैम अटैक में भारतीय लोगों के खाते भी निशाना बने हैं। देश भर के ज्यादातर हिस्सों में फेसबुक खाताधारकों ने अपने न्यूज फीड में अश्लील और हिंसक तस्वीरें और वीडियो देखे हैं। भारत के अकेले बैंगलुरु में ही करीब दो लाख लोगों ने अकाउंट में अनचाही हरकत होने की शिकायत की है।

बचने का एक ही तरीका न करें लिंक पर क्लिक
अपने अकाउंट को इस तरह के स्पैम अटैक से बचाने का ही तरीका है कि किसी भी अनचाहे लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपके किसी मित्र ने भी आपके चैट में ऐसा कोई मैसेज भेजा है तो उसे तब तक क्लिक न करें जब तक उस पर विश्वास न हो। हो सकता है कि यह लिंक स्पैम हो। जैसे ही आप क्लिक करेंगे यह लिंक आपके कंप्यूटर में एक जावास्क्रिप्ट शुरु कर देगा जो आपको पता लगे बिना ही आपके सभी मित्रों को इस लिंक को फारवर्ड कर देगी। इस तरह यह वायरस आपके पूरे फ्रैंड सर्कल में फैल जाएगा।