गुरुवार, 17 नवंबर 2011

दोस्त बनाकर खींचे फोटो और नौ माह तक करते रहे दुष्कर्म!



जोधपुर.दोस्ती के बहाने फोटो खींचकर महीनों तक एक युवती को ब्लैकमेल व उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। युवक ने युवती का एटीएम कार्ड छीनकर उसके खाते से साढ़े तीन लाख रुपए भी निकाल लिए।



अब प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती ने रिपोर्ट में बताया है कि कमला नेहरू नगर निवासी सुभान खां पुत्र नजीर खां, उसके दोस्त इकबाल, अमीन, छोटू व राजू ने उसके साथ नौ महीने तक दुराचार किया।



सुभान खां ने पहले दोस्ती की और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद वह फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। उसके मना करने पर उसने कमरे में बंद कर ज्यादती की। वह उसे कई अलग- अलग जगह ले गया और जहां उसके दोस्तों ने दुराचार किया।



उसके पास मोबाइल व सिम कार्ड था, वह भी उसने छीन लिया। इसके चलते वह अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पाई। बुधवार को युवती का मेडिकल चैकअप करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें