बुधवार, 16 नवंबर 2011

सावधान! निशाने पर आपका फेसबुक, दुनियाभर में लाखों अकाउंट पर हमला



बेंगलुरु.दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ने वाली सबसे व्यापक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। विश्व मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक फेसबुक पर खतरनाक स्पैम अटैक हुआ है और लोगों की न्यूजफीड और वॉल पर अश्लील और भद्दी तस्वीरें नजर आने लगी। इस हमले में करीब 60 लाख फेसबुक अकाउंट प्रभावित हुए।

फेसबुक पर अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे लोग पोर्न और हिंसक तस्वीरें देखकर चौंक गए। दुनियाभर में लाखों लोगों ने अपने फेसबुक वॉल पर ऐसी अनचाही तस्वीरें या लिंक दिखने की शिकायत की है। ये स्पैम हमले शनिवार से शुरु हुए।

इस स्पैम की सबसे खतरनाक बात यह थी कि इनके लिंक पर क्लिक करते ही यह खाता धारकों के सभी मित्रों को पहुंच गई। इस तरह इनकी चैन बनती गई और यह लाखों लोगों के खातों में खुली। शायद आपके न्यूज फीड में भी इस तरह की तस्वीर, वीडियो या लिंक आया होगा।

फेसबुक के प्रवक्ता एंड्रयू नोयेज ने यूएसए टुडे के साथ बातचीत में कहा कि ब्राउजर संबंधी स्पैम अटैक देखा गया है जिसमें हैकर ने ब्राउजर की कमजोरी खोजकर फेसबुक पर हमला किया है। हालांकि एंड्रयू ने दावा किया की फेसबुक ने इस हमले पर काफी हद तक काबू पा लिया है। यह क्लिकजैकिंग तकनीक के जरिए किया गया है जिसमें फर्जी लिंक को फेसबुक न्यूजफीड में पोस्ट कर दिया जाता है। जैसे ही इस पर कोई क्लिक करता है यह सभी बाकी दोस्तों को भी अपने आप फारवर्ड हो जाती है। इन

स्पैम पोस्ट में हैकर मानवीय व्यवहार को निशाना बनाते हुए ऐसी बात कहता है कि फेसबुक यूजर इसे क्लिक करने पर मजबूर हो जाते हैं। जैसे की कुछ वीडियो के लिंक में कहा गया कि आप इस वीडियो को 15 सेकंड तक नहीं देख सकते। तस्वीरों के लिंक में कहा गया कि ऐसी तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। जैसे ही यूजर ऐसा संदेश देखता है वो क्लिक करने के लिए उत्सुक हो जाता है। भारत में भी हमला

इस स्पैम अटैक में भारतीय लोगों के खाते भी निशाना बने हैं। देश भर के ज्यादातर हिस्सों में फेसबुक खाताधारकों ने अपने न्यूज फीड में अश्लील और हिंसक तस्वीरें और वीडियो देखे हैं। भारत के अकेले बैंगलुरु में ही करीब दो लाख लोगों ने अकाउंट में अनचाही हरकत होने की शिकायत की है।

बचने का एक ही तरीका न करें लिंक पर क्लिक
अपने अकाउंट को इस तरह के स्पैम अटैक से बचाने का ही तरीका है कि किसी भी अनचाहे लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपके किसी मित्र ने भी आपके चैट में ऐसा कोई मैसेज भेजा है तो उसे तब तक क्लिक न करें जब तक उस पर विश्वास न हो। हो सकता है कि यह लिंक स्पैम हो। जैसे ही आप क्लिक करेंगे यह लिंक आपके कंप्यूटर में एक जावास्क्रिप्ट शुरु कर देगा जो आपको पता लगे बिना ही आपके सभी मित्रों को इस लिंक को फारवर्ड कर देगी। इस तरह यह वायरस आपके पूरे फ्रैंड सर्कल में फैल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें