बुधवार, 16 नवंबर 2011

पर्यटको की सुरक्षा हेतु जैलसमेर पुलिस द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन




पर्यटको की सुरक्षा हेतु जैलसमेर पुलिस द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन 



जैसलमेर जिला जैसलमेर में चल रहे पर्यटक सीजन में पर्यटकों की सूरक्षा हेतू ममता बिश्नाई, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल पर चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भवः॔॔ अभियान के तहत आज दिनांक 1611-2011 को जैसलमेर के स्वर्णनगरी चौराहा पर पर्यटक सुरक्षा दल बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा किया गया तथा पर्यटक सुरक्षा दल के द्वारा छपवाये गये पेमप्लेट की पहली कोपी पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जोधपुर से आने वाले पर्यटको को दी जाकर उनको समझाईश की गई। उक्त बूथ जोधपुर व बाडमेर से आने 15 नम्बर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित हैं। पुलिस द्वारा स्थापित पर्यटक सुरक्षा दल बूथ में 24 घण्टे पुलिस मुलाजमान उपस्थित रहेगें व ॔लपका तत्व॔ जो मोटर साईकिल एवं अन्य वाहन में सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जोधपुरजैसलमेर तथा बाडमेरजैसलमेर रोड पर कस्बा जैसलमेर से 1530 किमी दूरी पर पर्यटकों के वाहन के आसपास अपनी होटल व रेस्टोरेंट में ले जाने के लिए कम रेट बताकर (गुमराह कर) पर्यटकों को ठहरवाने का भरसक प्रयास करते है तथा बाद में उनसे अलगअलग व्यवस्थाओं के बहूत ज्यादा पैसे एठते हैं से बचाने के लिए उक्त बूथ पर पदस्थापित पुलिस कर्मी आने वाले पर्यटको को लपका तत्व से सावधान रहने की हिदायत देगें तथा उनको सूचित करेगे की वह अपनी पसंद की होटल से सीधे ही सम्पर्क कर ठहरे। इसके अलावा बूथ पर पदस्थापित पुलिस कर्मी द्वारा जैसलमेर जिले मं पर्यटन स्थलों के भ्रमण के दौरान पर्यटक को निम्न बातों की भी जानकारी दी जावेगी :

1- मोटर साईकिल/अन्य वाहन लपकों से सावधार रहे, उनकी बातों में नही आये, यह आपको सस्ती दर से एसी एवं नॉन एसी रूम देने की बात कर आपको गुमराह कर सकते है।

2 किसी चलते फिरते व्यक्ति एवं टैक्सी चालक से होटल/रेस्टोरेंट के कार्ड देने पर उस होटल में जाने से पूर्व उस होटल की अपने स्तर पर जॉच कर लें।

3आप भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन हेतु मान्यता प्राप्त लाईसेंस धारी गाईड ही लेवे, उसके लाईसेंस की अवश्य जॉच करे बिना लाईसेंसधारी के साथ पर्यटक स्थलों का भ्रमण यथा सम्भव नहीं किया जावे तो सुरक्षा की दृष्टि से उचित रहेगा।

4भ्रमण दौरान दुकानों में खरीददारी करते समय लपका गाईउ से यथा सम्भव सहयोग नहीं लेवें।

5पर्यटन स्थल जैसलमेर सम, खुहडी, कुलधरा इत्यादि स्थलों पर भ्रमण/कैमल सफारी के दौरान रजिस्टर्ड ट्रेवल्स एजेन्सी से ही वाहन/कैमल सफारी हेतु सम्पर्क करें।

बूथ के उद्घाटन के समय शहर की आम जनता एवं बाहर से आये पर्यटक इकट्टे हुऐ उन्होने पुलिस द्वारा इस प्रकार की पहल का सराहनीय बताया ओर कहॉ की अगर पुलिस इसी तरह जनता के साथ चलेगी तो जनता अपने आपको बहुत सुरक्षित महसूस करेगी। लोगो भी पुलिस के इस कार्य पूर्ण सहयोग देने बात कही। पुलिस इसी तरह आगे भी पर्यटको की सुरक्षा हेतु तत्पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें