पुलिस कहेगी : सावधान रहें लपकों से ..
जैसलमेर अब स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को लपकों से निजात मिलेगी। पुलिस ने लपकों से निपटने के लिए अनूठा प्रयास शुरू कर दिया है। शहर में प्रवेश स्थल पर पर्यटक सुरक्षा दल ने बूथ स्थापित किया है जहां आने वाले सौलानियों को रोककर लपकों से सावधान किया जाएगा। जहां अब तक पुलिस लपकों की धरपकड़ कर रही थी वहीं अब गांधीगिरी से लपकों पर लगाम कसी जाएगी। हालांकि पिछले कुछ समय से पुलिस लपकों के विरूद्ध सक्रिय है लेकिन लपकों का नेटवर्क तेज होने के चलते समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा था। लेकिन अब लपकों की जगह सैलानियों से पुलिस समझाइश कर लपकों से बचने की सलाह देगी ताकि कोई भी सैलानी लपकों की बहकावे में न आए। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने शहर के प्रवेश स्थल पर लगाए गए बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह भी उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सैलानियों के वाहन को रुकवाकर उनसे समझाइश की और लपकों से सावधान रहने की सलाह देकर पेम्पलेट बांटे। शेष पेज १५
ऐसे होगी समझाइश: पुलिस ने अतिथि देवो भव अभियान के तहत एक बूथ बनाकर शहर के प्रवेश स्थल पर रखवाया है। जहां 24 घंटे पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इनके द्वारा वाहनों व टैक्सियों के माध्यम से आने वाले सैलानियों को रोककर पुलिस द्वारा समझाइश की जाएगी। उन्हें लपकों से सावधान रहने के लिए बनाए गए पेम्पलेट दिए जाएंगे। साथ ही लपकों द्वारा गुमराह किए जाने वाले तरीकों से अवगत करवाया जाएगा। साथ ही साथ सैलानियों की एंट्री भी की जाएगी।
लपकों ने बिगाड़ी शहर की छवि : पिछले एक दो वर्षों में सैलानियों की आवक पर जो भी असर हुआ है वह सिर्फ और सिर्फ लपकों की वजह से ही है। लपकों द्वारा सैलानियों के साथ किए जाने वाले दुव्र्यवहार के चलते सैलानियों की नजर में स्वर्णनगरी की छवि खराब हो रही है। जिसका विपरीत असर पर्यटन पर पडऩे लगा है। लेकिन अब समय आ गया है कि पर्यटन व्यवसायी ही आगे आकर पुलिस के सहयोग से लपकों पर लगाम कसे। यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जैसलमेर के पर्यटन के लिए ये लपके घातक हो सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें