गैस सिलेंडर फटा, ढाणी खाक सात झुलसे, पांच जोधपुर रेफर, टैंकरों से एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू बाड़मेर/बायतु बायतु उपखंड की सेवणियाला ग्राम पंचायत के भोजासर सरहद में स्थित एक रहवासी ढाणी में बुधवार दोपहर रसोई गैस सिलेंडर फटने से सात जने झुलस गए। हादसे में ढाणी जलकर खाक हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि पास बने एक पक्के मकान का छज्जा तक गिर गया। गंभीर रूप से झुलसे पांच जनों को उपचार के लिए जोधपुर रेफर करना पड़ा, अन्य दो का उपचार बायतु अस्पताल में चल रहा है। आग से ढाणी में रखा बाजरा, सामान, बिस्तर, नगदी, गहने आदि जलकर खाक हो गए। हादसा बुधवार दोपहर करीब 12बजे उस वक्त हुआ, जब परिवारजन ढाणी में खाना खा रहे थे। अचानक विस्फोट के साथ आग की लपटें उठने से किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पड़ोसी दौड़ते हुए पर पहुंचे। निजी टैंकरों से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दुर्घटना में लाखाराम (60) पुत्र आदूराम, रेलवे कर्मचारी जस्सूराम (25) पुत्र अमराराम, लाबूराम (18) पुत्र अमराराम, कविता पुत्री जस्सूराम व कमली (20) पत्नी जस्सूराम गंभीर रूप से झुलस गए। इनको 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया। वहीं नोजी (70) पत्नी आदूराम व बाली (45) पत्नी अमराराम को उपचार के लिए बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बायतु एसडीएम महेशचंद्र मेहता, तहसीलदार सुभाष गुप्ता, बायतु थानाधिकारी जयराम चौधरी, आरआई गोमाराम, पटवारी देवीलाल मौके पर पहुंचे। बस पलट जाने से एक महिला की मौत --सिणधरी मादेसरा गांव के पास मेगा स्टेट हाइवे पर बुधवार को एक निजी बस पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई वहीं 8 यात्री घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पुलिस के अनुसार एक निजी बस नं.आरजे 04 टीए ५९९ मेगा हाइवे पर खड़ी बस से टकरा गई। बस तेज गति से होने से टकराकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार दमी (60) पत्नी पाबूराम निवासी सरली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार तेजाराम पुत्र नरसिंगाराम निवासी नांदिया, पारु देवी पत्नी जगाराम निवासी दूधवा, खेताराम पुत्र राजूराम निवासी सारणों का तला कोशलू, रेखा पत्नी श्रवण कुमार निवासी सिणधरी, कैलाश पुत्र मांगाराम निवासी पिपलिया कला, बाया देवी पत्नी घेवाराम सिणधरी, सरिता पुत्र लाधूराम बांड, पूनमाराम पुत्र खेमाराम एड सिणधरी घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सिणधरी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। |
गुरुवार, 17 नवंबर 2011
गैस सिलेंडर फटा, ढाणी खाक सात झुलसे, पांच जोधपुर रेफर, टैंकरों से एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें