शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

बैंक लॉकर से जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बैंक लॉकर से जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आया गिरफ्त में, आरोपी लॉकर नं. 10 का उपभोक्ता व वार्ड नं. 6 का वार्ड पंच है

सिवाना  स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा के लॉकर से जेवरात चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। लॉकर से जेवरात चोरी का आरोपी बैंक उपभोक्ता होने के साथ जनप्रतिनिधि भी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेवरात बरामद किए हैं।

क्या था मामला: बैंक लॉकर न. 251 के उपभोक्ता जयंतीलाल पुत्र चंपालाल ओसवाल निवासी सिवाना ने मामला दर्ज करवाया कि स्थानीय बैंक शाखा में पिता व पुत्र के संयुक्त नाम से नम्बर 201 लॉकर है। जिसमें कुल तीन किलो सोने के जेवरात रखे थे। 28 अक्टूबर को बैंक प्रबंधन को लॉकर का लॉक उभरे होने का संदेह हुआ तो उपभोक्ता को सूचना दी। उपभोक्ता ने 31 अक्टूबर को बैंक पहुंचकर लॉकर खोला तो जेवरात गायब थे। इस बाबत पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

..और डोल गया मन: आरोपी हरीश कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को वह बैंक के लॉकर में घुसा तो वहां पर लॉकर न. 251 अधखुला देखा तो मन डोल गया। उसने लॉकर में रखे जेवरात थैली में डाले और चलता बना।

भंवरी सेक्‍स सीडी: पूछताछ के दौरान भिड़ गए मदेरणा और मलखान, हो सकती है गिरफ्तारी



जोधपुर. लोक गायिका और नर्स भंवरी देवी का तो अभी तक कोई पता नहीं चला है,लेकिन इस मामले में नेताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। राजस्‍थान के पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआई ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूछताछ की। संभव है कि सीबीआई उन्‍हें गिरफ्तार कर ले। मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई ने मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा से भी पूछताछ की। सीबीआई लूनी विधायक मलखान सिंह और उसकी बहन इंद्रा विश्नोई से भी पूछताछ कर रही है।
आमने-सामने बिठाकर मदेरणा और मलखान से पूछताछ


भंवरी देवी अपहरण कांड में शुक्रवार को सीबीआई ने जोधपुर में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व विधायक मलखान सिंह विश्नोई से लाल सागर कार्यालय में पूछताछ की। दोपहर को मदेरणा सीबाईआई के पास पहुंचे, जहां मलखान पहले से ही मौजूद थे। सीबीआई ने इन दोनों को आमने सामने बिठा कर भी पूछताछ की।


पूछताछ के दौरान भिड़ गए मदेरणा और मलखान


आमने-सामने बैठा कर हो रही सीबीआई की पूछताछ में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूनी से विधायक मलखान सिंह आपस में भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद सीबीआई ने वीडियो कैमरे मंगाए हैं ताकि पूछताछ की रिकॉर्डिंग की जा सके।


मदेरणा की पत्नी महिपाल की बहन से भी सवाल-जवाब

इधर, महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा को भी आज सीबीआई ने तलब किया और उनसे सर्किट हाउस में पूछताछ की। यहां पर सीबीआई ने मलखान सिंह की बहन इंद्रा विश्नोई को भी वुलवाया और उनसे भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इन दोनों को आमने सामने बिठा कर भी सीबीआई ने कुछ जानकारी लेने की कोशिश की।इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई की दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए कांग्रेस के लूनी से विधायक मलखान सिंह विश्नोई के घर की तलाशी के लिए वॉरंट जारी कर दिए। वहीं, दूसरी याचिका के तहत कोर्ट ने मदेरणा के करीबी शहाबुद्दीन की फॉरेंसिक जांच की मंजूरी दे दी। कोर्ट के आदेश के बाद अब शहाबुद्दीन की ब्रेन मैपिंग की जाएगी। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने भंवरी देवी मामले की सुनवाई 14 नवंबर तक के लिए टाल दी है।


सीबीआई की कोशिश है कि एक सितंबर से लापता भंवरी देवी का पता जल्‍दी से जल्‍दी लगाया जा सके। यही वजह है कि सीबीआई ने जांच में सहयोग के लिए राज्य सरकार से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम के गठन की मांग की है। सीबीआई मामले के एक अन्य अहम आरोपी शहाबुद्दीन से पूछताछ करने की तैयारी में है।

दूसरी तरफ, राजस्थान विधानसभा में नेता, विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर यह कहते हुए हमला तेज कर दिया है कि यह मामला सिर्फ महिपाल सिंह मदेरणा तक ही सीमित नहीं है। उनके मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने भी कहा है कि अब उन्‍हें यह देखना है कि पूरे मामले पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का क्‍या रुख होगा।
गुरुवार को एक तरफ सीबीआई कार्यालय में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को सीबीआई उनकी सीडी दिखाकर पूछताछ कर रही थी, वहीं दूसरी ओर, हर कोई टीवी चैनल पर यह सीडी देख रहा था। हालांकि सीबीआई की प्रवक्‍ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि एक न्यूज चैनल पर दिखाई जा रही भंवरी व मदेरणा की कथित आपत्तिजनक सीडी सीबीआई के पास है। इसकी जांच की जा रही है।


सीडी सार्वजनिक होते ही सियासी हलकों में खलबली मच गई। समझा जा रहा है कि सीडी सामने आने के बाद मदेरणा के पास एएनएम से संबंध स्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता बचा ही नहीं था। माना जा रहा है कि मदेरणा ने भंवरी से संबंध स्वीकार कर लिए हैं। लेकिन भंवरी के अपहरण और हत्या की आशंका में शामिल होने से इनकार किया है। सीबीआई ऑफिस के बाहर संवाददाताओं ने मदेरणा से बात करनी चाही तो उन्होंने इनकार कर दिया। भंवरी प्रकरण में सीबीआई ने गुरुवार को पहली बार पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे करीब छह घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान सीबीआई ने निलंबित सब इंस्पेक्टर लाखाराम को पहले से बुला रखा था और दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई। लाखाराम के भंवरी व मदेरणा से अच्छे रिश्ते रहे हैं। इसी की दुहाई देकर लाखाराम ने दोनों के बीच समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई थी।




भंवरी अपहरण प्रकरण में अब तक तीन ऑडियो और एक कथित आपत्तिजनक सीडी सामने आ चुकी है। अब तक शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव को गिरफ्तार किया जा चुका है। लूणी से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन इन्द्रा विश्नोई, भाई परसराम विश्नोई और परसराम की पत्नी बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई से पूछताछ की जा चुकी है। पूछताछ शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रेहाना से भी की गई है। ऑडियो सीडी में विधायक मलखान का भी नाम आया है। इसीलिए सीबीआई ने मलखान को भी पूछताछ के लिए बुलाया।
इस मामले में पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। सीबीआई ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। वहीं भंवरी की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की जा चुकी है।

बाडमेर ...आज की ताजा खबर....11 नवम्बर।


प्रभारी मंत्री चौधरी कल बाडमेर आएगें 


बाडमेर 11 नवम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी सोमवार प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम का भाुभारम्भ करेंगे। वे दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को बाडमेर पहुंचेगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री चौधरी रविवार को सायं 5.00 बजे राजकीय कार द्वारा जैतारण से प्रस्थान कर रात्रि 9.00 बजे बाडमेर पहुंच सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी सोमवार प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम का भाुभारम्भ करेंगे एवं सम्मेलन में भाग लेंगे। वे इसी दिन दोपहर 3.00 बजे कलेक्टेट सभागार में आयोजित होने वाली 20 सूत्री कार्यक्रम कि्रयान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। 
प्रभारी मंत्री मंगलवार प्रातः 10.00 बजे ग्राम िवकर, दोपहर 12.00 बजे ग्राम नोखडा, 2.00 बजे ग्राम आडेल तथा सायं 4.00 बजे ग्राम चवा में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करने के बाद सिणधरी से सायं. 6.00 बजे राजकीय कार द्वारा जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
नवोडा बेरा में कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 22 को 
'
बाडमेर, 11 नवम्बर। पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन अब 22 नवम्बर को किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत नवोडा बेरा में पूर्व में 18 नवम्बर को रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए उक्त रात्रि चौपाल अब 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। 
0- 
प्रभारी सचिव मीणा 
मंगलवार को समीक्षा बैठक लेंगे 
बाडमेर, 11 नवम्बर। जिले के प्रभारी सचिव तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त कुंजीलाल मीणा मंगलवार प्रातः 11.00 बजे समीक्षा बैठक लेंगे। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में जिले के प्रभारी सचिव मीणा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 
0- 






-2- 
चिकित्सा कार्मिकों को बिना अनुमति 
मुख्यालय नहीं छोडने के निर्दो 
बाडमेर, 11 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोडने के निर्दो दिए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले में संचालित मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना व जननी िु सुरक्षा योजना के सफल कि्रयान्वयन तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चौबीस घण्टे चिकित्सालय खुला रखकर सेवाएं प्रदान करने के निर्दो दिए गए है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे तथा सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेगें। उन्होने बताया कि संस्थान प्रभारी के मुख्यालय छोडने पर वरिश्ठतम चिकित्सक/कर्मचारी संस्थान खुली रखकर सेवाएं प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से उतरदायी होंगे तथा किसी भी सूरत में संस्थान बन्द नहीं रखा जाए। उन्होने बताया कि भ्रमण पर जाने से पूर्व संस्थान में संधारित मूवमेन्ट रजिस्टर में पूर्ण विवरण सहित आवयक रूप से इन्द्राज किया जाए अन्यथा कार्मिक को अनुपस्थित माना जाकर सख्त अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
0- 
ग्राम सचिवालय व्यवस्था 
की समीक्षा बैठक 15 को 
बाडमेर, 11 नवम्बर। ग्राम सचिवालय व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को सायं 4.00 बजे आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
ई मित्र सोसायटी की बैठक 16 को 
बाडमेर, 11 नवम्बर। जिला ई मित्र सोसायटी तथा नागरिक सेवा केन्द्र की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 16 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समस्त नागरिक सेवा केन्द्र कियोस्क धारकों एवं ई मित्र कियोस्क धारकों को आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच 
आठ कार्मिक अनुपस्थित 
बाड़मेर, 11 नवम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निरीक्षण दल प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा भाुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता जोविविनिलि बायतु में मीटर रीडर रिडमलराम, उप स्वास्थ्य केन्द्र पनावडा में एएनएम श्रीमती लक्ष्मीकान्ता व श्रीमती धनी चौधरी, आंगनवाडी केन्द्र पनावडा में कार्यकर्ता श्रीमती भवरी देवी, सहायिका श्रीमती लहरों देवी व श्रीमती रतन कंवर, पम्प हाउस पीएचईडी कानोड में हेल्पर ताजाराम तथा आंगनवाडी केन्द्र ईन्दगाणियों का तला में सहायिका श्रीमती तुलस कंवर अनुपस्थित पाई गई। 0- 

नोबेल विजेता हरगोबिंद खुराना नहीं रहे

नोबेल विजेता हरगोबिंद खुराना नहीं रहे

नई दिल्ली। भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता हरगोबिंद खुराना का बुधवार को निधन हो गया। वह 89 साल के थे। खुराना को 1968 मे चिकित्सा में अनुवांशिकी के विशेष योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

खुराना का जन्म 1922 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रायुपर में हुआ था। खुराना ने अपनी शुरूआती पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की। उन्होंने 1943 में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की। खुराना ने कमेस्ट्री और बायोकमेस्ट्री में 1945 में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। खुराना ने यूके के लिवरपूल विश्वविद्यालय से 1948 में पीएचडी की। खुराना को शरीर विज्ञान में नोबेल पुरस्कार रार्बट हौली और मार्शल नेरनबर्ग के साथ दिया गया था।

8वीं कक्षा तक के लिए अंग्रेजी-सोशल साइंस का नया सिलेबस तैयार

जोधपुर.राज्य की प्रारंभिक शिक्षा में भाषायी कठिनाई को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के लिए अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान का नया सिलेबस तैयार किया गया है। इस पर लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

प्रारंभिक शिक्षा में आरटीई लागू होने के बाद पाठ्यक्रम भी एनसीईआरटी का लागू कर दिया गया है लेकिन अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय कठिन होने के कारण इसका पाठ्यक्रम राज्य के शैक्षिक स्तर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

शिक्षा विभाग का मानना है कि एनसीईआरटी का सिलेबस कठिन है तथा राजस्थान की सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर से काफी ऊंचा है। सर्व शिक्षा अभियान ने नया सिलेबस तैयार करने का काम एसआईईआरटी, उदयपुर को सौंपा था।

संस्थान ने सिलेबस तैयार कर विभाग की वेबसाइट पर डाला है। इस पर आमजन से 20 नवंबर तक सुझाव मांगे हैं। इसकी समीक्षा कर सिलेबस स्टेट स्टेयरिंग कमेटी को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि सिलेबस तैयार करने के लिए एसआईईआरटी में कई बार कार्यशालाएं हुई थीं। एनसीईआरटी नई दिल्ली व इंग्लिश एंड फॉरेन लेंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के विशेषज्ञों ने सिलेबस पर मंथन किया था। उनके सुझावों के आधार पर सिलेबस एनसीएफ 2005 व एनसीईआरटी पाठ्यक्रमों के आधार पर तैयार किया गया है।


प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक मधु सोरल ने बताया कि राज्य के बालकों के बौद्धिक स्तर के अनुसार अंग्रेजी और सामजिक विज्ञान का सिलेबस राजस्थान स्तर पर एसआईईआरटी ने तैयार किया गया है। अन्य विषय एनसीईआरटी वाले ही रहेंगे। एसएसए के तहत इस पर काम चल रहा है

हत्यारा पिता, दो बेटों को गोली मारी

हत्यारा पिता, दो बेटों को गोली मारी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिता ने अपने दो जवान बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मराठी मोहल्ले में रहने वाले 50 वर्षीय मुमताज उद्दीन ने अपने दो पुत्रों मोहम्मद इकबाल(28) और मोहम्मद बिलाल(22) की तड़के गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस परिवार में कल विवाह समारोह था, जिसमें शामिल होकर उसका परिवार देर रात को घर लौटा। घर पहुंचने पर किसी बात को लेकर पिता और पुत्रों में विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते पिता ने तड़के अपने दोनों पुत्रों को गोली मार दी। गोली लगने के बाद बडे बेटे इकबाल ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि बिलाल की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

मलखान से पूछताछ,मदेरणा की गिरफ्तारी संभव

मलखान से पूछताछ,मदेरणा की गिरफ्तारी संभव

जोधपुर/जयपुर। भंवरी देवी प्रकरण में अब लूणी विधायक मलखान विश्नोई पर शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई अपने दफ्तर में मलखान से पूछताछ कर रही है। भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

भंवरी से संबंध कबूलने के बाद मदेरणा पूरी तरह घिर चुके हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक सीबीआई ने स्टेट्स रिपोर्ट मेे भंवरी देवी के रहस्यमय तरीक से गायब होने में मदेरणा का हाथ बताया है।

इस मामले में पाली सांसद ब्रद्रीराम जाखड़ से भी पूछताछ की जा सकती है। भंवरी की सेक्स सीडी जारी होने के बाद कांग्रेस में भी गहमागहमी तेज हो गई है। सीडी की गाज कांग्रेस के कुछ और नेताओं पर भी गिर सकती है। भंवरी देवी प्रकरण में अनुसुचित जाति-जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया ने भी राज्य सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रिपोर्ट मांगी है।

धनी बनने के ख्वाब में 'एसआई' का बेटा, प्रेमिका संग खौफनाक...

जयपुर.एक अनोखा चोर गिरोह..सरगना रिटायर्ड एएसआई का बेटा और दूसरे नंबर पर उसकी प्रेमिका। चोरी के लिए प्रेमिका के साथ कार से पॉश इलाकों की रैकी करता।

पुलिस पूछताछ करती तो उसे पत्नी बताता। चोरी में वह ज्वैलरी पर ही ध्यान देता और बाद में उसे गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेता। पुलिस ने गुरुवार को इन दोनों के साथ इनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है।


अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अनिल पालीवाल के अनुसार गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रमोद शर्मा (28) निवासी गायत्री कॉलोनी, सांगानेर निवासी है। अन्य आरोपियों में गांव नेवटा, मुहाना निवासी मुकेश चौधरी(19), जेडीए कॉलोनी, गोविंदपुरा सांगानेर निवासी राजू उर्फ राजा (21), जोयतावाला सांगानेर निवासी लक्ष्मीकांत उर्फ जुगनू(21) व गोपी नगर सांगानेर निवासी गुड्डी सांसी उर्फ किस्मत(30) है।


गत 28 अक्टूबर को आरोपियों ने सांगानेर में आसींद नगर निवासी चंद्रकांत अग्रवाल के मकान को सूना पाकर नकबजनी की वारदात की थी। जिसमें लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले गए थे। इसके बाद एसीपी सांगानेर राजेश मील व थानाप्रभारी सुबोध शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।

पड़ताल में कांस्टेबल रणवीर व भंवरलाल की सूचना पर संदिग्ध कार की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में गत मई में गायत्री कॉलोनी, सांगानेर निवासी लोकेश खत्री के मकान से लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुराने तथा मानसरोवर, शिप्रापथ इलाकों में नकबजनी की करीब 15 वारदातें करना कबूली है।


बचने के लिए ‘किस्मत’ का साथ

सरगना प्रमोद शर्मा सांगानेर में कबाड़ी का काम करता है। वह धंधे की आड़ में नकबजनी करने लगा। वह गिरोह के अन्य सदस्यों से चोरी का माल खरीदता है। रात में वह तीनों साथियों के साथ कार से रिहायशी इलाकों में रैकी करता।

इस दौरान वह अपनी प्रेमिका किस्मत को साथ में रखता, ताकि किसी को उन पर शक न हो। वे वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को भी कार में पत्नी व परिवार बताकर गच्चा देने में कामयाब रहे।

जल्दी धनवान बनने की चाहत में बना चोर, पकड़ा नहीं गया तो बढ़ा हौसला

आरोपी प्रमोद के पिता रिटायर्ड एएसआई है। वह शानो शौकत व आराम पसंद जिंदगी जीने तथा शीघ्र धनवान बनने के लिए नकबजनी के धंधे में उतरा। प्रारंभ में कबाड़ का व्यवसाय शरू कर लोहे व कबाड़ी के सामान की चोरी करना शुरू कर दिया। लेकिन, कभी पकड़ में नहीं आया।





इसके बाद वह बड़ी वारदातें करने लगा। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी मुकेश चौधरी व राजू गवारिया के खिलाफ भी वाहन चोरी व नकबजनी के काफी मुकदमे दर्ज हैं।





क्योंकि बैंक बिल नहीं देखते





गोल्ड लोन के लिए बैंक बिल नहीं देखते हैं। वे केवल अंडरटेकिंग लेते हैं कि सोना लोन लेने वाले व्यक्ति का ही है। इसका मुख्य कारण, अधिकतर लोगों के पास सोना पुश्तैनी होता है। ऐसे में बिल होने का सवाल ही नहीं होता।





(स्टेंट बैंक समूह और मुथूट गोल्ड के अधिकारियों से बातचीत पर आधारित)





सोने के जेवर ही चुराता था





एसीपी राजेश मील ने बताया कि नकबजनी में हाथ लगी सोने की ज्वैलरी व नकदी से प्रमोद ने सोना खरीदा। इसके बाद कुछ गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में सोने को गिरवी रखकर लाखों रुपए का लोन ले लिया। प्रमोद सोने का पारखी है। वह मकानों में मिली आर्टिफिशियल ज्वैलरी को वहीं छोड़ आता था। वह सोने के जेवर ही बटोरता था।

घोड़ों को लेकर विशेषज्ञों ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

जोधपुर.महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केंद्र के तत्वावधान में घोड़ों पर शुरू हुई राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे रोज गुरुवार को तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञों ने घोड़ों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
जोधपुर के डॉ. विक्रमसिंह भाटी ने अपने शोधपत्र में घोड़ों की जाति की पहचान के बारे में उहड़ राठौड़ों की बहियों का जिक्र करते हुए कहा कि उहड़ राठौड़ों के जालोर दुर्ग में संग्रहित बहियों में अश्वों के चार वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य व शूद्र बताए गए हैं। उहड़ राठौड़ राव सीहा के प्रपौत्र आस्थान के पौत्र एवं जोपसा के पुत्र थे व जालोर दुर्ग उनका ठिकाना था।
अश्व की पहचान के तरीके

बहियों के अनुसार तब घोड़ों की जाति का पता उनके पानी पीने के तरीके से व मूत्र की गंध से भी लगाया जाता था। जो अश्व गहरे पानी में प्रवेश कर मुंह डुबो कर पानी पीता है, वह ब्राह्मण वर्ण का, जो एक-एक घूंट पानी पीता है, वह क्षत्रिय वर्ण का, जो होंठ भींच कर जल पीता है वह वैश्य वर्ण का और जो पानी पीते समय चौंकता हो, उसे शूद्र जाति का अश्व माना जाता था।

इसी प्रकार इन बहियों में अश्व के मूत्र की गंध से भी उनकी पहचान किया जाना लिखा है। जिस घोड़े के मूत्र में पराग के समान गंध आती है उसे ब्राह्मण जाति का, जिसके इत्र की सुगंधी व चूने की गंध हो वह क्षत्रिय वर्ण का तथा जिसके मूत्र में सिर्फ गंध होती है वह वैश्य वर्ण का व दरुगध वाला अश्व शूद्र वर्ण का माना जाता है।

उच्च नस्ल की घोड़ियां

पुरालेखीय बहियों में यह भी लिखा है कि तत्कालीन ठिकानेदार ज्यादातर पंच कल्याण, कुमेत, सुरंगी आदि उच्च नस्ल की घोड़ियां रखते थे। पंच कल्याण घोड़ी उसे कहते थे जिनके चारों पांव व पूंछ सफेद हो, कुमेत की पूंछ सहित संपूर्ण शरीर गहरे लाल रंग का हो तथा सुरंगी घोड़ी अद्भुत होती थी।

वाहन तकनीक से कम हुआ घोड़ों का महत्व : राठौड़

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एलएस राठौड़ ने कहा कि 19 वीं शताब्दी में स्टीम इंजन सहित परिवहन तकनीक के आगमन ने समाज में घोड़ों के अस्तित्व को चुनौती देना शुरू किया।

बहरहाल जब भी मारवाड़ के इतिहास का जिक्र होगा, यहां के योद्धाओं, वीरांगनाओं और घोड़ों को सदैव याद किया जाएगा। प्रो. राठौड़ गुरुवार को मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित चोखेलाव महल में घोड़ों पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।





महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केंद्र के तत्वावधान में आयोजित ‘भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में युग-युगीन अश्व’ विषयक सेमिनार के समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद व पद्मभूषण से अलंकृत डॉ. नारायण सिंह माणकलाव ने की।





उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद तकनीक के बढ़ते प्रभाव के कारण भले ही समाज में घोड़ों के महत्व को नकारा जाने लगा हो, लेकिन अब पुन: घोड़ों की काठियावाड़ी व मारवाड़ी नस्ल के महत्व को स्वीकार किया जा रहा है। वर्तमान में घोड़ों की इन नस्ल को संरक्षण की दरकार है।


दो दिनों में 37 पत्र वाचन हुए

घोड़ों पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में देश के विभिन्न भागों से आए 37 विद्वानों ने शोध पत्रों का वाचन किया। समापन समारोह में शोध केंद्र के महानिदेशक डॉ. महेंद्र सिंह नगर ने सभी शोधार्थियों के नाम से उनके द्वारा किए गए पत्र वाचन के आधार पर आशु कविता भी पढ़ कर सुनाई।


इस अवसर पर प्रो. रविंद्र शर्मा व प्रो. वीके वशिष्ठ ने भी संबोधित किया। डॉ. सद्दीक मोहम्मद ने दो दिवसीय सेमिनार में पढ़े गए सभी 37 शोध पत्रों का सारांश प्रस्तुत किया।


अंतिम दिन तीन सत्र हुए

गुरुवार को प्रथम सत्र में प्रो. रविंद्र शर्मा, प्रो. वीके वशिष्ठ, डॉ. विक्रमसिंह भाटी, डॉ. मनोरमा उपाध्याय, डॉ. रामदयाल सागर तथा ठा. अर्जुनसिंह उमकली ने पत्र वाचन किया। सत्र की अध्यक्षता डॉ. जमनेश ओझा ने की व संयोजन डॉ. विनिता परिहार ने किया।

दूसरे सत्र में डॉ. विनिता परिहार, डॉ. अनिल पालीवाल, डॉ. अरुण वाघेला, डॉ. जीतेंद्र सिंह भाटी, कर्नल उम्मेद सिंह, गजेंद्रपाल सिंह पोसाना व डॉ. उषा पुरोहित ने पत्र वाचन किया।





सत्र की अध्यक्षता प्रो. वीके वशिष्ट ने की व संयोजन डॉ. जिब्राइल ने किया। तीसरे व अंतिम सत्र में प्रो. जहूरखां मेहर ने घोड़ों से जुड़ी रोचक सामाजिक शब्दावली की जानकारी दी।





डॉ. दीन दयाल ओझा, डॉ.सद्दीक मोहम्मद, डॉ. वसुमति शर्मा, डॉ. अनिल पुरोहित, कुमारी पूजा गहलोत, डॉ. दिलीप कुमार नाथानी, डॉ. कमलेश बहुरा तथा डॉ. सूरजमल राव ने पत्र वाचन किया। सत्र की अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र गौतम ने की और संयोजन डॉ. भगवतीलाल शर्मा ने किया। सेमिनार का संचालन डॉ.मनोरमा उपाध्याय ने किया। डॉ.विक्रमसिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया।

सीडी में भंवरी और मदेरणा आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं, सीडी दिखाकर ही सीबीआई ने दागे सवाल

जोधपुर. भंवरी देवी की जो कथित सेक्‍स सीडी सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि महिपाल मदेरणा व भंवरी के काफी अंतरंग रिश्ते रहे। संभवतया इसी सीडी से महिपाल को ब्लैकमेल किया जा रहा था। आशंका यह भी है कि इसी सीडी के चलते एएनएम भंवरी का अपहरण किया गया। लंबे समय से अफवाहों का बाजार भी गर्म है कि भंवरी अब इस दुनिया में नहीं है।

भंवरी देवी के गायब होने दस हफ्तों बाद सीडी सामने आई है, जिसमें पूर्व मंत्री मदेरणा और भंवरी देवी आपत्तिजनक हालत में एक साथ दिखाए दे रहे हैं। इस सीडी के टीवी फुटेज में मदेरणा और भंवरी देवी को कथित तौर पर सेक्स करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान मदेरणा भंवरी से अपने प्यार का इजहार करते हुए यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'हम तुम्हें प्यार करते हैं।'



सीडी दिखाकर सीबीआई ने महिपाल पर गुरुवार को छह घंटे तक सवाल पर सवाल दागे और शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा। हो सकता है मदेरणा की गिरफ्तारी भी हो जाए। मदेरणा से पूछताछ के बाद इस प्रकरण में अब तक पर्दे के पीछे छिपे कई और राज सामने आ सकते हैं। भंवरी व महिपाल की कथित आपत्तिजनक सीडी के सामने आने से सियासी हलकों में खलबली मच गई है।
सौदे होते गए, सीडियां बनती गईं

किसने बनाई?

लूणी विधायक की बहन इंद्रा ने ऑडियो टेप में कहा है कि भंवरी ने बताया था कि मदेरणा सीडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इसलिए बाद में भंवरी ने मदेरणा की सीडी बना ली। अब तक तीन ऑडियो टेप और एक आपत्तिजनक सीडी सामने आ चुकी हैं।

.. और क्यों?

>भंवरी और इंद्रा के हाल में उजागर हुए ऑडियो टेप में भंवरी इंद्रा को बताती हैं कि सोहनलाल ने उसे कहा है कि पांच करोड़ थ्हारा (भंवरी) अर दो करोड़ म्हारा (सोहनलाल) यानी सोहनलाल उसे 5 करोड़ दिलवाएगा।

>सोहनलाल से बातचीत के ऑडियो टेप में भंवरी कहती है कि पैसे नहीं मिले तो खेजड़ली मेले से पहले वह सबकी पोल खोल देगी।

>सहीराम से बातचीत में भंवरी कहती है कि साहब (महिपाल मदेरणा) टीवी पर आ गए तो लीला मदेरणा उनका गला दबा कर मार देगी।

>अब तक तीनों ही ऑडियो टेप में पैसे के लेन-देन की बातें की जा रही हैं। इसी से अंदेशा लगाया जा रहा है कि सीडी ब्लैकमेलिंग के लिए बनाई गई।

भंवरी सेक्स सीडी: कुछ ऐसे परत दर परत नंगी हुई सियासत देखें तस्वीरें...

सियासत का बेशर्म चेहरा एक बार फिर सामने आ गया। इस बार यह चेहरा राजस्थान की राजनीति से उबरा है। इस चेहरे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि राजनीति में सेक्स और अपराध का मिश्रण बड़ा खतरनाक होता है। ऐसा ही कुछ भंवरी देवी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की कथित आपत्तिजनक सीडी में देखने को मिला। एक न्यूज चैनल के अनुसार, इस सीडी में राजस्थान की भंवरी देवी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा आपत्तिजनक स्थिति में हैं। चैनल के अनुसार, इस सीडी में भंवरी और मदेरणा एक-दूसरे में कुछ यूं खोए हुए हैं कि सभी फासले मिटते गए। भंवरी को सामने देख मदेरणा उसे एक के बाद एक वायदे करते गए।

भंवरी देवी से जुड़े राज बंद लिफाफे में

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी अपहरण मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को जोधपुर हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की। सीबीआई ने सीलबंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट पेश की। भंवरी देवी के पति अमरचंद की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि भंवरी का मामला बहुत संवेदनशील है। जांच से संबंधित जानकारियां काफी गोपनीय है इसलिए उन्हें सीलबंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट पेश करने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी। इसके बाद सीबीआई ने सीलबंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट पेश की। मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

भंवरी की खोज के लिए टीम गठित हो
सीबीआई ने भंवरी देवी की खोज के लिए डीआईडजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किए जाने की मांग की। इस पर कोर्ट ने कहा कि वह गवर्निग बॉडी नहीं है इसलिए टीम गठित करने का आदेश नहीं दे सकता। कोर्ट ने सीबीआई से इस संबंध में राज्य सरकार से संपर्क करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार टीम के गठन का आदेश नहीं देती है तो वह इस मामले में दखल देगा। एएनएम भंवरी देवी 1 सितंबर से लापता है।
भंवरी मामले में पूर्व मंत्री मदेरणा से गुरूवार को पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान मदेरणा ने भंवरी से संंबंधों की बात कबूल ली थी। मदेरणा के इस कबूलनामे से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

गुरुवार, 10 नवंबर 2011

आडवाणी की रैली में छाई रही सीडी

आडवाणी की रैली में छाई रही सीडी

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा गुरूवार को जयपुर पहुंची। रामलीला मैदान पर आडवाणी पर भव्य स्वागत किया गया। यहां आयोजित जनसभा में भंवरी देवी की सेक्स सीडी की चर्चा रही। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने रैली में में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के पूर्व मंत्री की कहानी टीवी पर चल रही हैं। हुसैन ने कहा कि प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता ने फोन पर बताया कि टीवी मत देखना क्योंकि टीवी पर पर देखने लायक कुछ नहीं है।

भाजपा नेता ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब सड़कों पर गड्ढे नजर नहीं आते थे लेकिन लेकिन कांग्रेस की सरकार के आते ही सड़कों पर गड्ढ़े दिखने लग गए। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लिया।

शाहनवाज ने कहा कि सोनिया गांधी दूसरों को कहती है कि भाषण देने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। सोनिया गांधी इस बात का जवाब दें कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले चिदंबरम को कौन बचा रहा है। कॉमनवेल्थ घोटाले में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कौन बचा रहा है। आदर्श हाउसिंग सोसायटी में सुशील कुमार शिंदे और विलासराव देशमुख को कौन बचा रहा है।

आडवाणी की यात्रा का दोपहर करीब डेढ़ बजे भांकरोटा और दो बजे प्रदेश कार्यालय में स्वागत का कार्यक्रम बनाया गया है। भांकरोटा में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी और प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा की ओर से स्वागत किया गया।

पुष्कर सरोवर और दरगाह नहीं गए

आडवाणी की जनचेतना यात्रा बुधवार को अजमेर पहुंच गई थी। गुरूवार सुबह तक आडवाणी के पुष्कर सरोवर में पूजा अर्चना और अजमेर दरगाह में जियारत के लिए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन सुरक्षा कारणों से आडवाणी दोनों स्थानों पर नहीं जा रहे हैं। भाजपा के नेता ओंकार सिंह लखावत ने इसकी पुष्टि की। आडवाणी की यात्रा शुक्रवार सुबह यात्रा सीकर जिले के लिए रवाना होगी। यात्रा 12 नवम्बर को हरियाणा में प्रवेश करेगी।

बासौदा में नानकजी लिखित गुरूग्रंथ

बासौदा में नानकजी लिखित गुरूग्रंथ

गंजबासौदा। सिख धर्म की स्थापना और शुरूआती विकास के दौरान गुरूग्रंथ साहिब की हाथ से लिखी गई एक दुर्लभ प्रति गंजबासौदा के गुरूद्वारे में मौजूद है। ग्रंथ की प्रमाणिकता की पुष्टि सिख समाज के बड़े धार्मिक गुरू भी कर चुके हैं। गुरू नानक देवजी द्वारा हस्तलिखित इस तरह की सिर्फ पांच प्रतियां ही उपलब्ध हैं। शहर के पूर्व नपा उपाध्यक्ष और समाजसेवी हरीश खत्री के अनुसार पूरे भारत वर्ष में सिर्फ पांच हस्तलिखित गुरूग्रंथ हैं। इनमें से एक गुरू नानकदेव द्वारा हस्त रचित ग्रंथ गंजबासौदा स्थित गुरूद्वारे में स्थापित है।

नादेड़ से लाए थे



शहर के संतोष कपूर के अनुसार उसके पूर्वज इस ग्रंथ को 335 वर्ष पूर्व नादेड़ महाराष्ट्र से लेकर आए थे। तब से आज तक इसे सुरक्षित तरीके से गुरूद्वारे में सहेजकर रखा गया है। यहां दूर-दूर से आने वाले ज्ञानी गुरूद्वारे में अरदास के बाद गुरूग्रंथ का पाठ करते हैं। पंजाबी समाज के चरण जीत सिंह छाबड़ा बताते हैं कि इस गं्रथ की प्रमाणिकता का सत्यापन डेरा बाबा बूढ़ा साहिब और संत सीबी जसविंदर कोर बासौदा आकर कर चुकी हैं। आज भी गुरूनानक जयंती पर पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र से सिख पंथ के लोग इस दुर्लभ ग्रंथ के दर्शन करने गंजबासौदा आते हैं।


दुर्लभ है यह ग्रंथ

करीब 335 वर्ष पूर्व इस ग्रंथ को बासौदा लाया गया था जो आज भी सुरक्षित है। इसके विषय में जानकारी रखने वाले सिख धर्मावलंबी दूर- दूर से आकर दर्शन करके जाते हैं। विजय अरोरा, अध्यक्ष युवा सिख खत्री समा

एक-दूजे के इश्क में पागल हुए भाई-बहन लेकिन...

मोरबी।रिश्ते में पैतृक भाई-बहन होने के बावजूद दोनों के बीच प्रेम के अंकुर फूट वटवृक्ष बन गए। लेकिन यह रिश्ता परवान चढ़ने वाला नहीं था। रिश्ता स्वीकारने की तो बात दूर समाज तो यह सुनना भी पसंद नहीं करता। इसीलिए बिछड़ने के डर से 20 वर्षीय भाईऔर 15 वर्षीय बहन ने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। गत रविवार को दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली।
महेंद्रगढ़ गांव में रहने वाले संजय दिनेश कोली (20) और पायल कोली (15) ने कपास में छिड़की जाने वाली जहरीली दवा पी ली थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि रिश्ते में भाई-बहन होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। इसके साथ ही वे यह भी अच्छी तरह जानते थे कि उनका यह रिश्ता किसी को स्वीकार्य नहीं होगा। इसलिए बिछड़ने के डर से दोनों से जहर पीकर आत्महत्या कर ली।