शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

हत्यारा पिता, दो बेटों को गोली मारी

हत्यारा पिता, दो बेटों को गोली मारी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिता ने अपने दो जवान बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मराठी मोहल्ले में रहने वाले 50 वर्षीय मुमताज उद्दीन ने अपने दो पुत्रों मोहम्मद इकबाल(28) और मोहम्मद बिलाल(22) की तड़के गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस परिवार में कल विवाह समारोह था, जिसमें शामिल होकर उसका परिवार देर रात को घर लौटा। घर पहुंचने पर किसी बात को लेकर पिता और पुत्रों में विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते पिता ने तड़के अपने दोनों पुत्रों को गोली मार दी। गोली लगने के बाद बडे बेटे इकबाल ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि बिलाल की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें