प्रभारी मंत्री चौधरी कल बाडमेर आएगें
बाडमेर 11 नवम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी सोमवार प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम का भाुभारम्भ करेंगे। वे दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को बाडमेर पहुंचेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री चौधरी रविवार को सायं 5.00 बजे राजकीय कार द्वारा जैतारण से प्रस्थान कर रात्रि 9.00 बजे बाडमेर पहुंच सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी सोमवार प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम का भाुभारम्भ करेंगे एवं सम्मेलन में भाग लेंगे। वे इसी दिन दोपहर 3.00 बजे कलेक्टेट सभागार में आयोजित होने वाली 20 सूत्री कार्यक्रम कि्रयान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे।
प्रभारी मंत्री मंगलवार प्रातः 10.00 बजे ग्राम िवकर, दोपहर 12.00 बजे ग्राम नोखडा, 2.00 बजे ग्राम आडेल तथा सायं 4.00 बजे ग्राम चवा में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करने के बाद सिणधरी से सायं. 6.00 बजे राजकीय कार द्वारा जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
नवोडा बेरा में कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 22 को
'
बाडमेर, 11 नवम्बर। पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन अब 22 नवम्बर को किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत नवोडा बेरा में पूर्व में 18 नवम्बर को रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए उक्त रात्रि चौपाल अब 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।
0-
प्रभारी सचिव मीणा
मंगलवार को समीक्षा बैठक लेंगे
बाडमेर, 11 नवम्बर। जिले के प्रभारी सचिव तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त कुंजीलाल मीणा मंगलवार प्रातः 11.00 बजे समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में जिले के प्रभारी सचिव मीणा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
0-
-2-
चिकित्सा कार्मिकों को बिना अनुमति
मुख्यालय नहीं छोडने के निर्दो
बाडमेर, 11 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोडने के निर्दो दिए गए है।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले में संचालित मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना व जननी िु सुरक्षा योजना के सफल कि्रयान्वयन तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चौबीस घण्टे चिकित्सालय खुला रखकर सेवाएं प्रदान करने के निर्दो दिए गए है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे तथा सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेगें। उन्होने बताया कि संस्थान प्रभारी के मुख्यालय छोडने पर वरिश्ठतम चिकित्सक/कर्मचारी संस्थान खुली रखकर सेवाएं प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से उतरदायी होंगे तथा किसी भी सूरत में संस्थान बन्द नहीं रखा जाए। उन्होने बताया कि भ्रमण पर जाने से पूर्व संस्थान में संधारित मूवमेन्ट रजिस्टर में पूर्ण विवरण सहित आवयक रूप से इन्द्राज किया जाए अन्यथा कार्मिक को अनुपस्थित माना जाकर सख्त अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
0-
ग्राम सचिवालय व्यवस्था
की समीक्षा बैठक 15 को
बाडमेर, 11 नवम्बर। ग्राम सचिवालय व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को सायं 4.00 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
ई मित्र सोसायटी की बैठक 16 को
बाडमेर, 11 नवम्बर। जिला ई मित्र सोसायटी तथा नागरिक सेवा केन्द्र की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 16 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समस्त नागरिक सेवा केन्द्र कियोस्क धारकों एवं ई मित्र कियोस्क धारकों को आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
आठ कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 11 नवम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निरीक्षण दल प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा भाुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता जोविविनिलि बायतु में मीटर रीडर रिडमलराम, उप स्वास्थ्य केन्द्र पनावडा में एएनएम श्रीमती लक्ष्मीकान्ता व श्रीमती धनी चौधरी, आंगनवाडी केन्द्र पनावडा में कार्यकर्ता श्रीमती भवरी देवी, सहायिका श्रीमती लहरों देवी व श्रीमती रतन कंवर, पम्प हाउस पीएचईडी कानोड में हेल्पर ताजाराम तथा आंगनवाडी केन्द्र ईन्दगाणियों का तला में सहायिका श्रीमती तुलस कंवर अनुपस्थित पाई गई। 0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें