मलखान से पूछताछ,मदेरणा की गिरफ्तारी संभव
जोधपुर/जयपुर। भंवरी देवी प्रकरण में अब लूणी विधायक मलखान विश्नोई पर शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई अपने दफ्तर में मलखान से पूछताछ कर रही है। भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
भंवरी से संबंध कबूलने के बाद मदेरणा पूरी तरह घिर चुके हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक सीबीआई ने स्टेट्स रिपोर्ट मेे भंवरी देवी के रहस्यमय तरीक से गायब होने में मदेरणा का हाथ बताया है।
इस मामले में पाली सांसद ब्रद्रीराम जाखड़ से भी पूछताछ की जा सकती है। भंवरी की सेक्स सीडी जारी होने के बाद कांग्रेस में भी गहमागहमी तेज हो गई है। सीडी की गाज कांग्रेस के कुछ और नेताओं पर भी गिर सकती है। भंवरी देवी प्रकरण में अनुसुचित जाति-जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया ने भी राज्य सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रिपोर्ट मांगी है।
जोधपुर/जयपुर। भंवरी देवी प्रकरण में अब लूणी विधायक मलखान विश्नोई पर शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई अपने दफ्तर में मलखान से पूछताछ कर रही है। भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
भंवरी से संबंध कबूलने के बाद मदेरणा पूरी तरह घिर चुके हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक सीबीआई ने स्टेट्स रिपोर्ट मेे भंवरी देवी के रहस्यमय तरीक से गायब होने में मदेरणा का हाथ बताया है।
इस मामले में पाली सांसद ब्रद्रीराम जाखड़ से भी पूछताछ की जा सकती है। भंवरी की सेक्स सीडी जारी होने के बाद कांग्रेस में भी गहमागहमी तेज हो गई है। सीडी की गाज कांग्रेस के कुछ और नेताओं पर भी गिर सकती है। भंवरी देवी प्रकरण में अनुसुचित जाति-जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया ने भी राज्य सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रिपोर्ट मांगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें