शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

8वीं कक्षा तक के लिए अंग्रेजी-सोशल साइंस का नया सिलेबस तैयार

जोधपुर.राज्य की प्रारंभिक शिक्षा में भाषायी कठिनाई को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के लिए अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान का नया सिलेबस तैयार किया गया है। इस पर लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

प्रारंभिक शिक्षा में आरटीई लागू होने के बाद पाठ्यक्रम भी एनसीईआरटी का लागू कर दिया गया है लेकिन अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय कठिन होने के कारण इसका पाठ्यक्रम राज्य के शैक्षिक स्तर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

शिक्षा विभाग का मानना है कि एनसीईआरटी का सिलेबस कठिन है तथा राजस्थान की सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर से काफी ऊंचा है। सर्व शिक्षा अभियान ने नया सिलेबस तैयार करने का काम एसआईईआरटी, उदयपुर को सौंपा था।

संस्थान ने सिलेबस तैयार कर विभाग की वेबसाइट पर डाला है। इस पर आमजन से 20 नवंबर तक सुझाव मांगे हैं। इसकी समीक्षा कर सिलेबस स्टेट स्टेयरिंग कमेटी को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि सिलेबस तैयार करने के लिए एसआईईआरटी में कई बार कार्यशालाएं हुई थीं। एनसीईआरटी नई दिल्ली व इंग्लिश एंड फॉरेन लेंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के विशेषज्ञों ने सिलेबस पर मंथन किया था। उनके सुझावों के आधार पर सिलेबस एनसीएफ 2005 व एनसीईआरटी पाठ्यक्रमों के आधार पर तैयार किया गया है।


प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक मधु सोरल ने बताया कि राज्य के बालकों के बौद्धिक स्तर के अनुसार अंग्रेजी और सामजिक विज्ञान का सिलेबस राजस्थान स्तर पर एसआईईआरटी ने तैयार किया गया है। अन्य विषय एनसीईआरटी वाले ही रहेंगे। एसएसए के तहत इस पर काम चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें