शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

सीडी में भंवरी और मदेरणा आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं, सीडी दिखाकर ही सीबीआई ने दागे सवाल

जोधपुर. भंवरी देवी की जो कथित सेक्‍स सीडी सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि महिपाल मदेरणा व भंवरी के काफी अंतरंग रिश्ते रहे। संभवतया इसी सीडी से महिपाल को ब्लैकमेल किया जा रहा था। आशंका यह भी है कि इसी सीडी के चलते एएनएम भंवरी का अपहरण किया गया। लंबे समय से अफवाहों का बाजार भी गर्म है कि भंवरी अब इस दुनिया में नहीं है।

भंवरी देवी के गायब होने दस हफ्तों बाद सीडी सामने आई है, जिसमें पूर्व मंत्री मदेरणा और भंवरी देवी आपत्तिजनक हालत में एक साथ दिखाए दे रहे हैं। इस सीडी के टीवी फुटेज में मदेरणा और भंवरी देवी को कथित तौर पर सेक्स करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान मदेरणा भंवरी से अपने प्यार का इजहार करते हुए यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'हम तुम्हें प्यार करते हैं।'



सीडी दिखाकर सीबीआई ने महिपाल पर गुरुवार को छह घंटे तक सवाल पर सवाल दागे और शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा। हो सकता है मदेरणा की गिरफ्तारी भी हो जाए। मदेरणा से पूछताछ के बाद इस प्रकरण में अब तक पर्दे के पीछे छिपे कई और राज सामने आ सकते हैं। भंवरी व महिपाल की कथित आपत्तिजनक सीडी के सामने आने से सियासी हलकों में खलबली मच गई है।
सौदे होते गए, सीडियां बनती गईं

किसने बनाई?

लूणी विधायक की बहन इंद्रा ने ऑडियो टेप में कहा है कि भंवरी ने बताया था कि मदेरणा सीडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इसलिए बाद में भंवरी ने मदेरणा की सीडी बना ली। अब तक तीन ऑडियो टेप और एक आपत्तिजनक सीडी सामने आ चुकी हैं।

.. और क्यों?

>भंवरी और इंद्रा के हाल में उजागर हुए ऑडियो टेप में भंवरी इंद्रा को बताती हैं कि सोहनलाल ने उसे कहा है कि पांच करोड़ थ्हारा (भंवरी) अर दो करोड़ म्हारा (सोहनलाल) यानी सोहनलाल उसे 5 करोड़ दिलवाएगा।

>सोहनलाल से बातचीत के ऑडियो टेप में भंवरी कहती है कि पैसे नहीं मिले तो खेजड़ली मेले से पहले वह सबकी पोल खोल देगी।

>सहीराम से बातचीत में भंवरी कहती है कि साहब (महिपाल मदेरणा) टीवी पर आ गए तो लीला मदेरणा उनका गला दबा कर मार देगी।

>अब तक तीनों ही ऑडियो टेप में पैसे के लेन-देन की बातें की जा रही हैं। इसी से अंदेशा लगाया जा रहा है कि सीडी ब्लैकमेलिंग के लिए बनाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें