जोधपुर। भंवरी देवी अपहरण प्रकरण में बुधवार को पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जोधपुर स्थित सीबीआई के लालसागर कार्यालय में पेश हुए। जहां सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पूर्व में सीबीआई ने मदेरणा को जयपुर कार्यालय में बुलाया था। लेकिन मदेरणा ने उन्हें जोधपुर होने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्हें जोधपुर कार्यालय बुलाया गया है। खास बात यह रही कि सीबीआई ने पूर्व मंत्री से पड़ताल की जानकारी मीडिया से छुपाने के लिए उन्हें सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय नहीं बुलाया। बल्कि लालसागर स्थित कार्यालय पर बुलाया।
उल्लेखनीय है कि सत्तर दिन से लापता हुई एएनएम भंवरी के मामले की जांच सीबीआई दी गई है। लेकिन सीबीआई भी करीब बीस दिन की पड़ताल के बाद खाली हाथ ही है। वह लगातार लूणी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई, आरोपी शहाबुद्दीन की महिला मित्र रेहाना सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है। दूसरे आरोपी सहीराम विश्नोई की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश भी दे रही है।
भंवरी मामले में सहीराम को फलौदी व बाप में तलाश रही है सीबीआई
भंवरी अपहरण की साजिश रचने वाले पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई को सीबीआई और जिला पुलिस फलौदी व बाप क्षेत्र की ढाणियां में तलाश रही है, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा है। उधर, सर्किट हाउस में उसके रिश्तेदारों और शहाबुद्दीन के बेटों से पूछताछ की गई।
सीबीआई की एक और टीम बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची। दो अन्य टीमें फलौदी व बाप क्षेत्र में पहले से डेरा डाले हुए हैं। दोनों टीमें बाप पंचायत समिति के केलनसर निवासी सहीराम विश्नोई की तलाश कर रही है। सहीराम के पकड़ में आने पर ही दूसरी गैंग और भंवरी का भी खुलासा हो सकेगा। इस बीच दिन में शहाबुद्दीन के बेटों को सर्किट हाउस बुलाया गया और पूछताछ की गई।
उल्लेखनीय है कि सत्तर दिन से लापता हुई एएनएम भंवरी के मामले की जांच सीबीआई दी गई है। लेकिन सीबीआई भी करीब बीस दिन की पड़ताल के बाद खाली हाथ ही है। वह लगातार लूणी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई, आरोपी शहाबुद्दीन की महिला मित्र रेहाना सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है। दूसरे आरोपी सहीराम विश्नोई की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश भी दे रही है।
भंवरी मामले में सहीराम को फलौदी व बाप में तलाश रही है सीबीआई
भंवरी अपहरण की साजिश रचने वाले पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई को सीबीआई और जिला पुलिस फलौदी व बाप क्षेत्र की ढाणियां में तलाश रही है, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा है। उधर, सर्किट हाउस में उसके रिश्तेदारों और शहाबुद्दीन के बेटों से पूछताछ की गई।
सीबीआई की एक और टीम बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची। दो अन्य टीमें फलौदी व बाप क्षेत्र में पहले से डेरा डाले हुए हैं। दोनों टीमें बाप पंचायत समिति के केलनसर निवासी सहीराम विश्नोई की तलाश कर रही है। सहीराम के पकड़ में आने पर ही दूसरी गैंग और भंवरी का भी खुलासा हो सकेगा। इस बीच दिन में शहाबुद्दीन के बेटों को सर्किट हाउस बुलाया गया और पूछताछ की गई।