मंगलवार, 8 नवंबर 2011

Yaad Kiya Dil Ne Kaha Ho Tum

खेतसिंह राठौड़ को सांस की तकलीफ,एमडीएम में भर्ती

डॉक्टरों ने कहा राठौड़ की तबियत में लगातार हो रहा है सुधार


जोधपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री खेतसिंह राठौड़ को सांस की तकलीफ होने से एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खेतसिंह राठौड़ लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। राठौड़ को कल अचानक सांस की तकलीफ हो गई थी। इसके बाद उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एमडीएम अस्पताल के डाक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि राठौड़ की तबियत में लगातार सुधार हो रहा है।

दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ अभ्यास की तैयारी की समीक्षा


दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ अभ्यास की तैयारी की समीक्षा 

लेफि्टनेन्ट जनरल ए. के. सिंह, ए.वी.एस.एम., एस.एम., वी.एस.एम., ए.डी.सी., दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ की तैयारी को देखने के लिए विभिन्न फारमेशनों और यूनिटों के प्रिशक्षण क्षेत्रों का दौरा किया। दक्षिणी सेना के स्ट्रइक कोर और पिवट कोर की प्रभावकारी कार्यवाही का परीक्षण वर्तमान में चल रही दक्षिण राजस्थान अभ्यास के दौरान किया जायेगा और कुछ नये तथ्यों को प्रमाणित किया जायेगा जो कि सेना द्वारा परिवर्तनीय अध्ययन से प्राप्त हुए हैं। पिवट कोर के रण कौशल अभ्यास अभी शुरू हो चुके हैं और साथ ही स्ट्रइक कोर के रणकौशल उसके पीछेपीछे आरंभ हो जायेंगे। 

ले. जन. संजीव लांगड, जी. ओ. सी. स्ट्रइक कोर ने आर्मी कमाण्डर, दक्षिणी कमाण्ड को युद्ध प्रिशक्षण की तरक्की से अवगत कराया और आर्मी कमाण्डर को दिनरात के रणकौशल के तरीकों को भी दिखाया। 

9 साल से है पति के लौटने का इंतजार

9 साल से है पति के लौटने का इंतजार

शिमला। असम में वर्ष 2002 में हुए एक मिग-21 हादसे के पीडित स्क्वार्डन लीडर टी. जे. ए खान की पत्नी फराह खान को आज भी उनके सुरक्षित लौटने की उम्मीद है वहीं उनकी तालाशी के लिए लम्बे समय तक अभियान चलाने के बाद वायु सेना इस मामले में लगभग हार मान चुकी है।

खान ने कहा कि अभी भी मेरे मन में आशा है कि वह लौट आएंगे। मुझे पक्का विश्वास है कि मेरे पति और उनके सह चालक सुरक्षित हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 विमान के चालक के बारे में कुछ पता नहीं मिलने से उनके परिवार वाले एक तरफ जहां निराश हैं वहीं दूसरी ओर फराह खान पति का अवशेष देखना नहीं चाहती।

फराह ने बताया कि मैं अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही हूं। मैं उनका अवशेष नहीं पाना चाहती क्योंकि वह मेरे लिए और अधिक कष्टदायक होगा।

दो बच्चों की मां फराह ने कहा कि उनके साथ सह-चालक फ्लाइंग आफिसर दीपक दहिया भी थे, जो एक अभ्यास उड़ान पर थे। वह विमान असम और भूटान की सीमा से सटे तेजपुर के घने जंगलों में लापता हो गया था।

इस हादसे के बाद हालांकि दोनों की खोज के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उनका तथा विमान के मलबे का कुछ सुराग नहीं मिला। कई सप्ताह तक तलाशी अभियान चलाने के बाद वायु सेना के पूर्वोत्तय वायु कमांड ने भी उम्मीदें छोड़ दी हैं।

इसी तरह लाहौल घाटी में 18 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 विमान के मलबे की तलाश में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। फराह अब अपने बच्चों के साथ उत्तराखण्ड के नैनीताल में रह रही हैं। वहां से भी वह तलाशी अभियान के बारे में जानकारी हासिल करती रहती हैं।

उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय फराह खान के पति को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। वह कहती हैं कि यह कैसे सम्भव हो सकता है कि कई बार तलाशी अभियान चलाने के बावजूद विमान के मलबे का भी पता नहीं लग पाया। हमें तलाशी अभियानों के बारे में ज्यादा सूचित नहीं किया गया। हमें सिर्फ इतना बताया गया था कि मूसलाधार बारिश की वजह से मलबे की खोज नहीं हो पाई है।

युवक का अधजला शव मिला, हत्या की आशंका

जोधपुर. पाली रोड झालामंड स्थित मीरा कॉलोनी में मंगलवार सुबह ११.३० बजे एक युवक का अधजली अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को जलाने के बाद किसी ने उसे कपड़े पहना दिए। इससे युवक हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना की सूचना के बाद बासनी थानाधिकारी मुमताज खान व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की हालत देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शायद युवक को तेजाब से जलाया गया है और इसके बाद उसे कपड़े पहनाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है।

फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं होने से यह भी पता नहीं चल पाया है कि युवक कौन और कहां का रहने वाला है। पुलिस घटना स्थल के आसपास रहने वाले तीन-चार लोगों से पूछताछ कर शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुबह ११.३० बजे सूचना मिली थी कि झालामंड से गुड़ा विश्नोइयान रोड पर स्थित मीरा कॉलोनी के एक सूने प्लॉट में एक बॉडी पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस बॉडी को देखकर हैरत में पड़ गई। युवक की मृत्यु जलने से हुई बताई जा रही है लेकिन शव जला होने के बावजूद कपड़े सही सलामन होने से पुलिस को हत्या की आशंका है।

दलित को पहनाई जूतों की माला

दलित को पहनाई जूतों की माला

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले में चार दिन पहले एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी दलित युवक को दंड देने के लिए किशोरी के परिवार वालों ने कानून को अपने हाथ में लेकर खुद ही न्याय करने का दुस्साहस किया। इन लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाने के साथ ही गोबर भी चटवाया।

सोमवार को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निकट प्रेमी युगल के मिलने के बाद किशोरी के परिजनों ने युवक को पकड़कर पीटा और फिर जूतों की माला पहनाई। इतना ही नहीं उसे जमीन पर पड़ा गोबर भी चटवाया। इसके बाद पुलिस किशोरी व युवक को थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक भरतपुर गांव के नत्थूलाल की पुत्री चार दिन पहले लापता हो गई थी। इसकी सूचना थाने में दी गई थी।

सोमवार दोपहर किशोरी के घर वालों को सूचना मिली कि गांव का युवक रजनीश कठेरिया ही लड़की को ले गया तथा आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद के क्षतिग्रस्त भवन में इस समय छिपा है। लड़की के परिजनों ने रजनीश को पकड़ लिया। पुत्री सहित उसे गांव लाए। पीटने के बाद रजनीश के गले में जूते की माला डालकर पूरे गांव में घुमाकर गोबर चटवाया। किशोरी के पिता ने रजनीश कठेरिया के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।

राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम की व्यापक तैयारी के निर्देश

राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी

अधिनियम की व्यापक तैयारी के निर्देश


बाडमेर 8 नवम्बर। माननीय मुख्यमंत्री की आम जनता को एक संवेदनशील, उतरदायी, जवाबदेह, पारदर्शी और भ्रष्टचार मुक्त शासन उपलब्ध कराने की घोषणा के सम्बन्ध में प्रदेश में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम 2011 को 14 नवम्बर से प्रभावशील कर रही है। इससे न केवल आमजन को सेवाओं की उपलब्धी सुनिश्चित हो सकेगी अपितु सेवाओं की प्राप्ति में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकसेवा गारन्टी अधिनियम की 14 नवम्बर से पूर्व सम्पूर्ण प्रारंभिक तैयारी पूर्ण कर लें।

जिला कलक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि यह एक ऐसा अधिनियम हैं कि जो राजस्थान की जनता को निर्धारित समय सीमा में सेवाऍं प्रदान की गारन्टी प्रदान करेगा एवं आमजन की सक्रीय भागीदारी के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी समयबद्ध सेवाऍं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगें।

ये विभाग होंगे भामिल

उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में इसके तहत आम जनता से जुड़े पन्द्रह विभाग जैसे ऊर्जा, पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, यातायात, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, राजस्व, स्थानीय निकाय ,नगरीय विकास, आवासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वित्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन एवं जिला प्रशासन को सम्मिलित किया गया है। इस अधिनियम के तहत 15 विभागों की 108 सेवाऍं शामिल की गई है, जिन्हें इस कानून के आधार पर निर्धारित समय सीमा में नागरिकों को उपलब्ध कराने की प्रभावी व्यवस्था की गई है।

नहीं तो जुर्माना

अधिनियम के तहत किसी विभाग का कोई अधिकारी /कर्मचारी घोषित सेवाओं को निर्धारित समय सीमा में प्रदान नहीं करता हैं तो 500 रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए तक के आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया गया है। यह जुर्माना राशि पदाभिहित अधिकारी के वेतन से वसूल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत प्रथम अपील अधिकारी को 30 दिवस में निस्तारण तथा द्वितीय अपील अधिकारी को 60 दिन में निस्तारण की समय सीमा तय की गई है।

विस्तार से अध्य्यन कर लें

जिला कलक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोकसेवा गारन्टी अधिनियम की जिले में लागू करने की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में आयोजित जिलाधिकारियों की कार्याला को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गारन्टी अधिनियम के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जो अधिसूचना जारी की गई है, उसका विस्तार से अध्य्यन करलें एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जो समयबद्धता निश्चित की गई है उसकी पालना सुनिश्चित करें।


गंम्भीरता से करें प्रारंभिक तैयारी

डॉ. प्रधान ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे अधिनियम के संबंध में प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं के संबंध में अपने कार्यालयों में बोर्ड तैयार कर 14 नवम्बर से पूर्व लगाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस अधिनियम के संबंध में गंम्भीरता के साथ अभी से ही प्रारंम्भिक तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे गंम्भीरता के साथ लागू करने जा रही है इसलिए इस कार्य में कोई भी अधिकारी लापरवाही नहीं बरते।

पदाभिहित अधिकारी करें नियुक्त

उन्होंने कहा कि अधिसूचित की जाने वाली सेवाऍं, समय सीमा एवं सेवा के लिए उत्तरदायी पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति भी जारी कर दें। इसके साथ ही प्रथम एवं द्वितीय अपील अधिकारी द्वारा जो कार्य किए जाने हैं उसकी भी पालना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी का मनोनयन कर उसकी सूचना भी प्रशासन सुधार विभाग को भिजवा दें।

कार्य समयबद्धता का रखें ध्यान

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसेवा गारन्टी अघिनियम के संबंध में अधिकारियों को समयबद्धता के संबंध में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसी अनुरुप कार्य करें ताकि आमजन को इस अधिनियम की पालना से लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अब जनता की सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते एवं निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर जवाबदेही एवं उत्तरदायी शासन का परिचय दें।

अधिनियम के प्रावधानों की दी जानकारी

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने लोकसेवा गारन्टी अधिनियम के विभिन्न विभागों के लिए लागू किए गए सेवाओं के प्रावघानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कौनकौन से कितने समय में किए जाने है उसके बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 14 नवम्बर से लागू होने वाले इस अधिनियम के संबंध में अलग से पंजिका का संधारण करेगें एवं जो भी पत्रावलियाँ प्राप्त होनी है उसके संबंध में रजिस्टर खोल कर उसका इन्द्राज करें। उन्होंने प्राप्त आवेदनपत्रों के संबंध में पावती रसीद भी छपवाने के निर्देश दिए।

जिला स्तर पर होगा सम्मेलन

पुरोहित ने बताया कि जिले में 14 नवम्बर को इस अधिनियम को लागू करने के संबंध में जिला स्तर पर भगवान महावीर टाउन हॉल में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि अधिनियम के संबंध में त्रिस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन भी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि समय पर कार्य नहीं किए जाने पर इस अधिनियम के तहत व्यक्तिगत जुर्माना भी वसूला जाएगा।

जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कार्यशाला आज

लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारन्टी अधिनियम 2011 के संबंध में जिला स्तर पर माननीय सांसद, विधायकों , जिला प्रमुख , जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला बुधवार दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल मे रखी गई है।

जिला कलक्टर ने जिले के जनप्रतिनिधियों मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं कि वे गारन्टी अधिनियम की इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाऍं एवं जिला प्रशासन को इसके सफल संचालन के लिए सारगर्भित सुझाव प्रेषित करें।


सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम मूलभूत संसाधनों के विस्तार को 67 लाख के कार्य मंजूर 



बाडमेर, 8 नवम्बर। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विकास अधिकारी पंचायत समिति िव से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर सिणसठ लाख तेतीस हजार के चार कार्यो की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राणासर ग्राम पंचायत में एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण गफन तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने, जैसिन्धर ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसिन्धर गांव में आवासीय भवन निर्माण तथा खलीफे की बावडी ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय साहमीर का पार की चार दिवारी निर्माण कार्य हेतु कुल सिणसठ लाख तेतीस हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।

डॉ. प्रधान ने बताया कि इसके अलावा धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में बिसारणिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत राप्रावि विरडों का तला में दो कक्षा कक्ष निर्माण, गंगासरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र जोरापुरा का भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र खिचडों की ाणी विश्णु नगर का भवन निर्माण व आंगनवाडी केन्द पाबूदानपुरा का भवन निर्माण हेतु कुल इक्कीस लाख अठावन हजार छः सौ रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।

0-

सर्व िक्षा अभियान की मासिक बैठक 15 को

बाडमेर, 8 नवम्बर। सर्व िक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रेम प्रका व्यास ने सर्व िक्षा अभियान के तहत संचालित गतिविधियों के कम्पोनेंटस प्रभारियों एवं खण्ड सन्दर्भ प्रभारियों को संबंधित प्रभार के लक्ष्य, अर्जित उपलब्धि तथा आगामी माह की कार्ययोजना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

पीड़ित ए एन एम् के बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयां दर्ज ..

पीड़ित ए एन एम् के बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयां दर्ज ..

.अस्पताल संचालक पर योंन  शोषण ,बलात्कार ,अश्लील सी डी बनाकर ब्लेक मेल के आरोप कलामबध कराये 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए एन एम् कांड की पीडिता ए एन एम् के आज दोपहर बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्स बंद कमरे मेर १६१ धरा के तहत बयां दर्ज कराये. मंगलवार को दोपहर बाद लम्बे से घूंघट में पीड़ित ए एन एम् मुंसिफ कोर्ट में आई जन्हा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलदेव राम बेनीवाल के समक्स धरा १६१ के तहत बंद कमरे में अपने ब्यान दर्ज कराये .ए एन एम् को देखने सारा शहर टूट पडा ,जबरदस्त भीड़ के बीच पीडिता ने न्यायलय में प्रवेश किया ,पीडिता ने अपने बयां में दोहराया की वह जीवन ज्योत अस्पताल में ए एन एम् का कम करती थी ,अस्पताल का संचालक प्रकाश दरजी की उस पर बुरी नियत थी उसने नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया लम्बे समय तक वह उसका योंन शाशन करता रहा उसने बताया की आरोपी ने उसे ब्लेक मेल करते हुए उसकी अश्लील सी डी भी बनाई .साथ ही आरोपी ने उस पर उसके दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया ,पीडिता ने प्राथमिकी में दर्ज अपने आरोपों की पुष्टि करते हुए आरोपी प्रकाश दरजी को मुख्य आरोपी बताया .,मजिस्ट्रेट ने पीडिता के बयां बंद कमरे में लेकर कलमबद किये .

उत्तर प्रदेश में अवैध संबंधों के चलते पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी.



उत्तर प्रदेश में अवैध संबंधों के चलते पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी.


उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते कल एक भूतपूर्व सैनिक की उसके ही पुत्र और समधी ने गोली मार कर हत्या कर दी.

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी बाजार के पास 55 वर्षीय उमाशंकर की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली कर कर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उमाशंकर के पुत्र संतोष और समधी सरदार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बताया जाता है कि हत्या बहू से अवैध संबंधों के कारण की गई.हत्यारों की गिरफ्तारी की प्रयास किए जा रहे हैं.

ऑनलाइन सेक्स रैकेट में 20 चीनी छात्राएं अरेस्ट

पेइचिंग।। चीन के शंघाई में पैसे के लिए ऑनलाइन नेटवर्किंग के जरिए देह व्यापार करने वाली 20 स्कूली छात्राओं को पकड़ा गया है। देह व्यापार
स्थानीय वकील ने बताया कि इनमें से तीन किशोरियों को सेक्स रैकेट चलाने और उसे बढ़ावा देने का आरोपी बनाया गया है। तीनों लड़कियां अपने साथ पढ़ने वाली लड़कियों को इस धंधे में शामिल होने के लिए उकसाती थीं और ग्राहकों से मिलवाने में मदद के बदले में उनसे कमीशन लेती थीं।

सेक्स रैकेट का यह नेटवर्क 2009 में शुरू हुआ था। तीन लड़कियों ने यह धंधा शुरु किया और इसमें शामिल होने के लिए और किशोरियों की तलाश की। चाइना डेली की आज की रिपोर्ट के अनुसार लड़कियां देह व्यापार को ऑनलाइन चलाती थीं। लड़की से मुलाकात के बाद एक ग्राहक की महंगी घड़ी चोरी हो गई थी। उसने स्थानीय पुलिस में रिपोर्ट की, जिसके आधार इन किशोरियों को पकड़ा गया गया।

आडवाणी की यात्रा का कल प्रदेश में

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा का राज्य में प्रवेश बुधवार को होगा। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में आडवाणी सात आमसभाओं को संबोधित करेंगे। आडवाणी की यात्रा के प्रदेश में स्वागत के बीच पार्टी नेताओं में खींचतान की स्थिति बनी हुई है। अभी तक भी पार्टी संगठित रूप से तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दे सकी है। जयपुर में आडवाणी दस नवंबर को दोपहर बाद रामलीला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार के सिताब दियारा से जनचेतना यात्रा शुरू की थी। यात्रा का राजस्थान में प्रवेश नौ नवंबर यानी बुधवार को जोधपुर से होगा। प्रदेश में आडवाणी कुल सात जनसभाओं को संबोधित करेगें। जनचेतना यात्रा का जयपुर में प्रवेश दस नवंबर गुरूवार को होगा।

आडवाणी जयपुर में न्यू गेट के नजदीक रामलीला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। जयपुर में प्रवेश करने पर पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। यात्रा रैली की शक्ल में प्रमुख मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगी।

अलग अलग बैठकें
जयपुर में आमसभा एवं अन्य तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठकें बुलाई जा रही हैं। प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिलाध्यक्ष भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं लेकिन अभी तक भी पार्टी संगठित तौर पर तैयारियां नहीं कर सकी है। जयपुर शहर तक में संगठन व विधायक अलग अलग तैयारियों में जुटे हैं। कुछ विधायकों ने संगठन से अलग जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली है।

स्वागत को लेकर विवाद

पार्टी सूत्रों के अनुसार, आडवाणी के जयपुर शहर में प्रवेश पर सोडाला में भव्य स्वागत करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। दूदू मे किसान मोर्चा और प्रदेश कार्यालय के बाहर युवा मोर्चा की ओर स्वागत की योजना बनाई जा रही है। वहीं रामलीला मैदान में महिला मोर्चा की ओर से स्वागत किया जाएगा।

हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ के दौरान मची भगदड़, 22 मरे

हरिद्वार. हरिद्वार में आज एक धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की तादाद बढ़कर 22 हो गई है। हादसा यहां चल रहे गायत्री महाकुंभ के दौरान हुआ। भगदड़ में कम से कम 30 लोगों के जख्‍मी होने की भी खबर है। मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।

इस हादसे की वजह को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। हालांकि स्‍थानीय प्रशासन की तरफ से इसकी वजह पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु ‘यज्ञ’ में हिस्‍सा लेने के लिए शांतिकुंज आश्रम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं तभी गेट पर भगदड़ मच गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

धार्मिक गुरु पंडित श्रीराम शर्मा की जन्‍मशती के मौके पर हर की पौड़ी में आयोजित समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। यह स्‍थान गंगा आरती के लिए बेहद मशहूर है। समारोह के आयोजकों के मुताबिक हादसा उस वक्‍त हुआ जब हवन के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई।

पाकिस्तान में चार हिंदू डॉक्टरों को गोली मारी



कराची।। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध सूबे में चार हिंदू डॉक्टरों की हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में तनाव और भय फैलने की आशंका है।

सिंध विधानसभा के पूर्व सदस्य और हिंदू परिषद के मुख्य संरक्षक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि कि डॉ. अशोक, डॉ. नरेश, डॉ. अजीत और डॉ. सत्यपाल को हथियारबंद हमलावरों ने उस समय गोली मारी जब वे क्लिनिक में काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ' हमारे समुदाय के सदस्यों को इस तरह निशाना बनाए जाने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है। चिंता की बात यह है कि इस तरह के कृत्यों में कानून-व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियां अपराधियों का साथ देती हैं। '

कुमार ने कहा, ' चक शहर में हिंदुओं की बड़ी आबादी है। तकरीबन 50 हजार, इसलिए इस तरहकी घटनाओं का होना गलत है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। ' पुलिस ने कहा कि हत्याओं में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्याएं हिंदुओं और स्थानीय भाया बरादर के बीच विवाद का नतीजा हो सकती हैं। दो हफ्ते पहले एक हिंदू लड़की को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी।
हत्याओं की निंदा करते हुए पाकिस्तान हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति आसिफ जरदारी, पाकिस्तान के चीफ जस्टिस औरसेना प्रमुख से सिंध में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर ध्यान देने की अपील की है।

बाड़मेर क्षेत्र में फैल रहा है डेंगू

बाड़मेर  क्षेत्र में फैल रहा है डेंगू

बाड़मेर  बालोतरा क्षेत्र में डेंगू रोग पांव पसारने लगा है। चिकित्सा विभाग ने भी डेंगू के लक्षण वाले चार मरीज मिलने व उन्हें रेफर करने की पुष्टि की है। शहर के नाहटा चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी चिकित्सालयों में लैब टेक्निशियनों के स्वीकृत पद बड़ी संख्या में रिक्त होेने के साथ रोग जांच के बढ़े कार्य पर इनकी हालत खस्ता हाल हो रखी है।

वहीं दूसरी तरफ कई निजी लेबों में कई जने बगैर किसी योग्यता के जांच कार्य कर रहे हैं। इनकी रिपोर्टो पर चिकित्सकों तक को विश्वास नहीं है। ऎसे में सही जांच के अभाव में चिकित्सकों की कोशिश के बावजूद रोगी का सही उपचार नहीं हो पाता है। इसके अलावा रोगी के आधा अधूरा उपचार लेकर बीच में ही इसे बंद करने से अभी तक मलेरिया रोग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

डेंगू से बचाव के लिए सावचेती बरतें : शहरी क्षेत्र में डेंगू के कुछ मरीज मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। राजकीय नाहटा चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.एल. गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में डेंगू के कुछ मरीज पाए गए हैं। बीमारी की रोकथाम के लिए नगरपालिका द्वारा डीडीटी व अन्य इसेंक्टीसाइड का स्प्रे व पानी के नालों-गड्डों की सफाई करवाई जा रही है।

बीमारी से बचाव के लिए मच्छर पनपने वाले स्थानों यथा वाटर स्टोरेज, ओवर हैड टेंक, अंडरग्राउंड टेंक, पानी की टंकियों, कूलर में भरे पानी, पक्षियों व जानवरों के पेयजल के लिए बनाए गए पॉटस की नियमित रूप से साफ सफाई रखे। इनमें टेमीफोस व गंबूचिया मछलियां डालें।

चौहटन में एक और बच्चे को डेंगू : चौहटन कस्बे में एक और बालक को डेगू ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कस्बे के पांच वर्षीय हर्षवर्घन पुत्र रेवन्तसिंह को तेज बुखार आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दिखाया गया, लेकिन चौहटन में डेगू की जांच न होने पर बच्चे को जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर जांच करवाने पर हर्षवर्घन को डेगू पोजिटिव बताया गया। 5 दिन तक इलाज करवाकर हर्षवर्घन स्वस्थ होकर चौहटन लौट चुका है।

चार मरीजों में डेंगू के लक्षण : बुखार से ग्रस्त चार मरीजों में अब तक डेंगू के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें जोधपुर अस्पताल में रेफर किया गया। उक्त सभी मरीजों की हालत अब सामान्य है।
- डॉ.एन.एल.गुप्ता, पीएमओ, राजकीय नाहटा अस्पताल

माइकल जैक्सन का डॉक्टर हत्या का दोषी

माइकल जैक्सन का डॉक्टर हत्या का दोषी

लास एंजलिस। पॉप गायक माइकल जैक्सन के डॉक्टर कोनराड मरे को लास एंजलिस की एक अदालत ने गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया है। सात पुरूषों और पांच महिलाओं की ज्यूरी ने दो दिन की चर्चा के बाद मरे को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया। मरे को इस मामले में चार साल की सजा हो सकती है।


साथ ही डॉक्टरी का लाइसेंस भी छीना जा सकता है। मरे को जेल भेज दिया गया है। 29 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी। 25 जून 2009 को माइकल जैक्सन की मौत हो गई थी। जैक्सन की मौत अधिक मात्रा में शक्तिशाली एनस्थीसिया प्रोपोफोल दिए जाने के कारण हुई थी।मरे के खिलाफ यह मामला पिछले छह हफ्ते से चल रहा था। इस मामले में 49 लोगों की गवाही ली गई और 300 से ज्यादा सबूत पेश किए गए।