मंगलवार, 8 नवंबर 2011

आडवाणी की यात्रा का कल प्रदेश में

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा का राज्य में प्रवेश बुधवार को होगा। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में आडवाणी सात आमसभाओं को संबोधित करेंगे। आडवाणी की यात्रा के प्रदेश में स्वागत के बीच पार्टी नेताओं में खींचतान की स्थिति बनी हुई है। अभी तक भी पार्टी संगठित रूप से तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दे सकी है। जयपुर में आडवाणी दस नवंबर को दोपहर बाद रामलीला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार के सिताब दियारा से जनचेतना यात्रा शुरू की थी। यात्रा का राजस्थान में प्रवेश नौ नवंबर यानी बुधवार को जोधपुर से होगा। प्रदेश में आडवाणी कुल सात जनसभाओं को संबोधित करेगें। जनचेतना यात्रा का जयपुर में प्रवेश दस नवंबर गुरूवार को होगा।

आडवाणी जयपुर में न्यू गेट के नजदीक रामलीला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। जयपुर में प्रवेश करने पर पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। यात्रा रैली की शक्ल में प्रमुख मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगी।

अलग अलग बैठकें
जयपुर में आमसभा एवं अन्य तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठकें बुलाई जा रही हैं। प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिलाध्यक्ष भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं लेकिन अभी तक भी पार्टी संगठित तौर पर तैयारियां नहीं कर सकी है। जयपुर शहर तक में संगठन व विधायक अलग अलग तैयारियों में जुटे हैं। कुछ विधायकों ने संगठन से अलग जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली है।

स्वागत को लेकर विवाद

पार्टी सूत्रों के अनुसार, आडवाणी के जयपुर शहर में प्रवेश पर सोडाला में भव्य स्वागत करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। दूदू मे किसान मोर्चा और प्रदेश कार्यालय के बाहर युवा मोर्चा की ओर स्वागत की योजना बनाई जा रही है। वहीं रामलीला मैदान में महिला मोर्चा की ओर से स्वागत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें