मंगलवार, 8 नवंबर 2011

हरिद्वार में गायत्री महाकुंभ के दौरान मची भगदड़, 22 मरे

हरिद्वार. हरिद्वार में आज एक धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की तादाद बढ़कर 22 हो गई है। हादसा यहां चल रहे गायत्री महाकुंभ के दौरान हुआ। भगदड़ में कम से कम 30 लोगों के जख्‍मी होने की भी खबर है। मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।

इस हादसे की वजह को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। हालांकि स्‍थानीय प्रशासन की तरफ से इसकी वजह पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु ‘यज्ञ’ में हिस्‍सा लेने के लिए शांतिकुंज आश्रम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं तभी गेट पर भगदड़ मच गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

धार्मिक गुरु पंडित श्रीराम शर्मा की जन्‍मशती के मौके पर हर की पौड़ी में आयोजित समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। यह स्‍थान गंगा आरती के लिए बेहद मशहूर है। समारोह के आयोजकों के मुताबिक हादसा उस वक्‍त हुआ जब हवन के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें