मंगलवार, 8 नवंबर 2011

माइकल जैक्सन का डॉक्टर हत्या का दोषी

माइकल जैक्सन का डॉक्टर हत्या का दोषी

लास एंजलिस। पॉप गायक माइकल जैक्सन के डॉक्टर कोनराड मरे को लास एंजलिस की एक अदालत ने गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया है। सात पुरूषों और पांच महिलाओं की ज्यूरी ने दो दिन की चर्चा के बाद मरे को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया। मरे को इस मामले में चार साल की सजा हो सकती है।


साथ ही डॉक्टरी का लाइसेंस भी छीना जा सकता है। मरे को जेल भेज दिया गया है। 29 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी। 25 जून 2009 को माइकल जैक्सन की मौत हो गई थी। जैक्सन की मौत अधिक मात्रा में शक्तिशाली एनस्थीसिया प्रोपोफोल दिए जाने के कारण हुई थी।मरे के खिलाफ यह मामला पिछले छह हफ्ते से चल रहा था। इस मामले में 49 लोगों की गवाही ली गई और 300 से ज्यादा सबूत पेश किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें