शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

"पॉलिशिंग दि पुलिस" .....व्यवस्था व प्रशिक्षण एक साथ

"पॉलिशिंग दि पुलिस"

जैसलमेर। पुलिस नफरी की सीमा व शहरी जरूरतो के साथ व्यवस्थाओ के साथ तालमेल बिठाने के लिए अब पुलिस महकमे ने नया फार्मूला निकाला है। हाल ही भर्ती किए गए नए कांस्टेबलो को ट्रेनिंग से पहले ही पुलिसिया ढांचे मे ढालने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने कर ली है।

जहां उन्हे पुलिस की चुनौतियो को लेकर मानसिक रूप से तैयार करने की योजना है, वहीं शहरी व्यवस्थाओ को दुरूस्त करने के लिए इनकी सेवाएं भी ली जा सकेंगी। गौरतलब है कि पुलिस महकमेे मे 40 नए कांस्टेबलो की भर्ती की गई है। इनमे 20 ट्रेनी शाम छह से रात 12 बजे व अन्य कांस्टेबल सुबह चार से 10 बजे तक सेवाएं देंगे।

अब तक ट्रेनिंग से वंचित इन कांस्टेबलो को पुराने पुलिसकर्मियो के साथ भेजा जा रहा है, वहीं इनकी तैनाती गश्त के नए प्वाइंट पर की जा रही है। प्रदेशभर मे एक साथ हुई ट्रेनिंग के कारण कई कांस्टेबल फिलहाल ट्रेनिंग के लिए नहीं जा पाए हैं। इनका नंबर करीब चार या पंाच महीने बाद आएगा। इस कारण इन नए खाकी पहनने वाले युवाओ को प्रायोगिक रूप से पुलिस के तौर तरीको व कार्य पद्धति के बारे मे जानकारी मिल रही है।

यह होगा फायदा
पुलिस अधिकारियो की मानें तो पुराने पुलिसकर्मियो के साथ ड्यूटी पर इन नए कांस्टेबलो को भेजने से उन्हे जनता के साथ सीधे जुड़ने मे मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्हें कार्य करने का प्रायोगिक अनुभव भी मिल सकेगा। इस दौरान इन नए पुलिसकर्मियो को यह भी जानकारी दी जाएगी कि थाने मे कैसे काम होता है और जनता के साथ कैसे सामंजस्य बिठाया जाता है। खाकी वर्दी पहनने के बाद सोच मे किस तरह का बदलाव किया जाता है और क्या नयापन जीवन मे आता है, इनके बारे मे भी इन्हे जानकारी देने के प्रयास किए जाएंगे।

यहां ली जाएंगी सेवाएं
नए भर्ती किए गए कांस्टेबलो से सेवाएं लेने के लिए वरिष्ठ पुलिसर्मियो की देखरेख मे उन्हे दायित्व सौंपे गए हैं। इन्हे शहर मे उन प्वाइंट पर नियुक्त किया जाएगा, जहां से वे अवैध या बिना परमिट की बसो पर नजर रख सकें। इसके अलावा पर्यटन सीजन को देखते हुए ये जवान बस या ट्रेन मे सवार सैलानियो की लपको से हिफाजत करेंगे। वे शहर मे भी सैलानियों को लपकों से बचाने के लिए उन पर नजर रखेगे।

व्यवस्था व प्रशिक्षण एक साथ
पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशन मे यह नई व्यवस्था शुरू की गई है। इससे नए पुलिसकर्मियो को मानसिक रूप से तैयार करने व शहरी व्यवस्था को बेहतर बनाने के कार्य एक साथ किए जा रहे हैं।
वीरेन्द्रसिंह जोधा शहर कोतवाल, जैसलमेर

Jimo Jimo Mhara Madan Gopal Karma Bai Ko Khichdo

लेटे हुए हनुमान का मंदिर......राजकोट के श्रीबड़े बालाजी हनुमान



गुजरात के राजकोट शहर में स्थित रामभक्त हनुमान के मंदिर। राजकोट के कोठारिया रोड पर स्थित श्रीबड़े बालाजी के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की खासियत यह है कि इसमें हनुमानजी की प्रतिमा लेटी हुई स्थिति में विद्यमान है। इस कारण यह मंदिर लेटे हुए हनुमान के नाम से भी पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

आज से तकरीबन चालीस साल पहले इस मंदिर की स्थापना की गई थी। मंदिर के पुजारी कमलदासजी महाराज और गुरु सर्वेश्वरदासजी महाराज कहते हैं कि चालीस साल पहले इसी जगह पर एक अनुष्ठान करते समय उनको हनुमानजी ने सर्पाकृति के रूप में दर्शन दिए, जिसे देखकर वे खड़े हो गए और उनका अनुष्ठान खंडित हो गया।

बाद में एक दिन स्वयं हनुमानजी ने उन्हें स्वप्न में दर्शन देकर मंदिर निर्माण के लिए प्रेरित किया। चूँकि प्रथम अनुष्ठान के दौरान उन्हें सर्पाकृति में हनुमानजी के दर्शन हुए थे, इसलिए उन्होंने कुछ भक्तजनों की आर्थिक मदद से यहाँ पर लेटे हुए हनुमान की प्रतिमा विराजमान की। पवित्र औषधी और मिश्रित धातु से बनी हुई इस प्रतिमा की उँचाई 21 फिट व चौड़ाई 11 फिट है।शुरुआत में इस मंदिर के निर्माण में काफी दिक्कते आई, लेकिन धीरे-धीरे यह मंदिर पूरे गुजरात में प्रसिद्ध हो गया। आज यहाँ पर प्रतिदिन हजारों भक्तजन हनुमानजी के दर्शन के लिए आते हैं। रामनवमी और हनुमान जयंति पर तो यहाँ लोगों का यहाँ पर ताँता लगता है। इस दिन यहाँ पर एक विशाल भंडारा आयोजित होता है। भक्तजनों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते ही नंदी महाराज और एक बड़ी शिवलिंग के दर्शन होते हैं जिन्हें कमलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। मंदिर के अंदर बने झरोखे से भक्तजन नीचे लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते हैं। लेटे हुए बालाजी हनुमान के पास उनकी रक्षा करते हुए बंदरों और सप्तऋषि की छोटी-छोटी मूर्तियाँ भी विराजमान है। मंदिर में हनुमानजी की एक छोटी-सी मूर्ति भी है, जो मंदिर की स्थापना के समय से विद्यमान है।

मंदिर की दीवारों पर कई देवी-देवताओं के चित्रों को किसी मंजे हुए चित्रकार ने जीवंत रूप दिया है। जिसमें गुरु सर्वेश्वरदासजी महाराज का भी एक चित्र है। मंदिर के भीतर राम और कृ‍ष्ण का छोटा-सा मंदिर है।

इस मंदिर के नाम पर एक ट्रस्ट का निर्माण भी किया गया है जो गौसेवा, अन्नसेवा और गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क रहने की सुविधा भी प्रदान करता है। कहते हैं कि यहाँ पर कभी भी दान माँगा नहीं जाता बल्कि स्वयं दाता दान देने के लिए आगे आते हैं। मान्यता है कि यहाँ पर आने वाले प्रत्येक भक्त की माँग को बड़े बालाजी पूरी करते हैं।

गुरुवार, 15 सितंबर 2011

सेक्स के लिए नहीं, यहां मछली पकड़ने के काम आता है कंडोम

हवाना, क्यूबा। गर्भनिरोधक और यौन रोगों से सुरक्षा के लिए प्रयोग की जाने वाले कंडोम का प्रयोग क्यूबा में बेडरूम से बाहर भी होता है।

बास्केटबॉल गेम्स, मनोरंजक कार्यक्रमों और अन्य मौकों पर क्यूबा के लोग कंडोम को फुलाते हैं और भीड़ में बॉल की तरह फेंकते हैं।

इसके अलावा क्यूबा में जब अभिभावक बच्चों की बर्थडे पार्टी पर सजावट के लिए गुब्बारों का इंतज़ाम नहीं कर पाते, तब वे कंडोम को गुब्बारों की तरह फुला लेते हैं। ये लेटेक्स कंडोम इतने मजबूत और लचीले हैं कि बच्चे इनपर कार्टून बनाते हैं। यहां के लोग मछली पकड़ने के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं।

गौरतलब है कि क्यूबा की सरकार मेडिकल स्टोर और स्नैक बार पर चाइना निर्मित रबर कंडोम एक पेनी में तीन बेचती है। इस द्वीप पर कंडोम के अलावा सभी कुछ काफी मंहगा है।



.

जैसलमेर में बरामद ४८ किलोग्राम हेरोइन का इनामी तस्कर पीरु खान गिरफ्तार



जैसलमेर में बरामद ४८ किलोग्राम हेरोइन का इनामी तस्कर 

पीरु खान गिरफ्तार

बाड़मेर वर्ष २००९ में जैसलमेर के सदराऊ गाँव में बरामद ४८ किलोग्राम हेरोइन को मुख्य अभियुक्त यारु खान को पंहुचने का आरोपी दो साल बाद बाड़मेर पुलिस के हत्थे चढ़ा .आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर २५ हज़ार का इनामी तस्कर पीरु खान को धनो डा गाँव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस कप्तान संतोष चालके ने बताया की दो साल से फरार चल रहे कुख्यात तस्कर को आज उसके गाँव से गिरफ्तार किया.बाड़मेर पुलिस गत कई महीनो से पीरु खान को तलास करने के साथ उसके घर पर नज़र रखे थी आज उसे गिरफ्तार किया गया ,पीरु खान की गिरफ्तारी से बाड़मेर सहित कई स्थानों पर सक्रीय तस्कर गिरोह के तार खुलने की संभावना हें .गौरतलब हें की पीरु खान ने २००९ में ४८ किलोग्राम हेरोइन जिसकी अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत ५० करोड़ की थी की सप्लाई जैसलमेर के कुख्यात तस्कर यारु खान निवासी भागु का गाँव को बाड़मेर जिले के देरासर गाँव के फांटे पर की थी .यह हेरोइन एस ओ जी तथा जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर सदराऊ गाँव से बरामद की थी.पूरा मामला इस प्रकार हेंपचास करोड की हेरोइन बरामद


बाडमेर में हाल ही मिले आरडीएक्स व हथियारों के जखीरे के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्र्रुप (एसओजी) व बाडमेर-जैसलमेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरूवार को जैसलमेर में दो स्थानों पर 48 किलोग्र्राम हेरोइन बरामद हुई। बाडमेर-जैसलमेर से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा के निकट सम्भवत: अब तक की इस सबसे बडी बरामदगी में मिली हेरोइन की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड रूपए आंकी गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) भूपेन्द्र कुमार दक ने गुरूवार शाम यहां बताया कि बाडमेर में आरडीएक्स व हथियारों के साथ गिरफ्तार कुख्यात तस्कर सोढा खां उर्फ लूणिया व उसके सहयोगियों से पूछताछ में हेरोइन तस्करी का अहम सुराग मिला था। इस पर एसओजी व बाडमेर पुलिस ने गुरूवार को जैसलमेर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जैसलमेर के भागु का गांव निवासी तस्कर यारू उर्फ यार मोहम्मद पुत्र फतेह खां की निशानदेही पर मोहनगढ थानान्तर्गत सदराउ सरहद स्थित दीते खां के मुरब्बे में बने कमरे के पीछे छिपाकर रखी 16 किलो हेरोइन बरामद की। इसी तरह 3-लखा माइनर स्थित मुरब्बे से 32 किलो हेरोइन और बरामद हुई। पुलिस ने यारू खां को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना साठ किलो कीलूणिया व उसके सहयोगियों से पूछताछ में यारू खां का नाम सामने आया। पुलिस को पता लगा कि यारू खां वह बाडमेर से कुछ दिन पहले ही हेरोइन के साठ पैकेट लाल रंग की स्कोर्पियो (जीजे 12 जे 5195) में जैसलमेर की ओर ले गया है। यारू बाडमेर के रास्ते हेरोइन लाकर दिल्ली तक पहुंचाता रहा है। नई खेप वह अपनी मां की बीमारी की मौत के कारण दिल्ली नहीं ले जा सका।
चौबीस घंटे से मशक्कतहेरोइन बरामद करने के लिए पुलिस को चौबीस घंटे से मशक्कत करनी पडी। बाडमेर से पहुंची सूचना के आधार पर जैसलमेर पुलिस ने यारू खां को बुधवार शाम ही उठा लिया था, लेकिन उसने मुंह नहीं खोला। उसने पहले तो यही बताया कि वह काफी अरसा पहले जैसलमेर के सम थानान्तर्गत लक्ष्मणों की बस्ती व हाल जिला सांगड (पाकिस्तान) निवासी दादिया पुत्र हाजी खां के लिए चान्दी की तस्करी करता था। अरसा पहले वह कई बार दादिया के गुर्गो से देरासर फांटा तिरसिंगडी रोड बाडमेर से हेरोइन लाकर दिल्ली पहुंचा चुका है, लेकिन अभी उसके पास कोई हेरोइन नहीं है। पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया और तीन माह पहले 58 थेली हेरोइन लाने की बात स्वीकार कर ली।
घबरा कर शिफ्ट किया मालदक के अनुसार लूणिया की गिरफ्तारी की खबर के बाद घबरा कर यारू खां हेरोइन की खेप स्कोर्पियों में डालकर मोहनगढ स्थित अपने जीजा दीते खां पुत्र धींगाणे खां के मुरब्बे व अपने खुद के मुरब्बे में छिपा आया। इस काम में दीते खां व यारू खां का भाई शाह मोहम्मद भी साथ थे। पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी व वाहन बरामद करने का प्रयास कर रही है।


--
CHANDAN SINGH BHATI

सेक्स सर्जरी कराने के लिए चुराए 2 लाख

सेक्स सर्जरी कराने के लिए चुराए 2 लाख
नई दिल्ली। एक केमिकल फैक्ट्री के कर्मचारी पर लिंग परिवर्तन करवाने का फितूर इस कदर हावी हुआ, वो कंपनी से दिन-दहाड़े 2 लाख रूपए चुराकर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार अनास खान (24) खुद से खुश नहीं था। वो हर कीमत पर अपना लिंग चेंज करवाना चाहता था। इसलि उसने अपनी फैक्ट्री से 2 लाख रूपए चुराए और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने अनास को उस समय हिरासत में लिया, जब वो ब्रेस्ट इम्प्लॉन्टेशन सर्जरी करवाने के लिए एकअस्पताल में भर्ती हुआ था।

डीसीपी वी. रंगनाथन ने बताया कि अनास जिस फैक्ट्री में काम करता था, वहां के मालिक ने गत 6 सितंबर को उसे दो लाख रूपए एक बिजनेस एसोसिएट्स को देने के लिए दिए थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिक वीरेन्द्र मोहन ने अनास को दो लाख रूपयों के साथ जनकपुरी स्टेशन पर छोड़ा था। अनास को वहां से करोल बाग जाकर वहां किसी को रूपए सौंपने थे। लेकिन जब अनास वहां नहीं पहुंचा तो, मालिक वीरेन्द्र मोहन ने पुलिस में अनास के खिलाफ शिकायत दर्ज की। मोहन की शिकायत पर पुलिस ने राजधानी के अगल-अलग इलाकों में छापेमारी की, जिसके बाद अनास को पकड़ा जा सका।

पुलिस के अनुसार अनास को पश्चिम दिल्ली के एक क्लीनिक से गिरफ्तार किया गया था। अनास के पास से 65 हजार रूपए बरामद किए गए। अनास ने पुलिस को बताया कि उसन सेक्स बदलवाने की सर्जरी कराने के लिए चेारी की थी। अनास के अनुसार चोरी के रूपए से वो ब्रेस्ट इम्प्लॉन्ट सर्जरी कराना चाहता था, जो लिंग परिवर्तन के लिए की जाने वाली सर्जरी का पहला चरण है। अनास के अनुसार चुराए गए दो लाख रूपए में से उसने एक लाख रूपए ईस्ट पटेल नगर स्थित एक निजी क्लीनिक में जमा कराए थे, जहां पर उसका ऑपरेशन हेोन वाला था।

फिर महंगा हुआ पेट्रोल, 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नई दिल्ली ।। पेट्रोल कीमतों में एक बार फिर भारी बढ़ोतरी हो गई है। तेल कंपनियों ने पूरे देश में पेट्रोल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला गुरुवार को किया गया। नई कीमतें आधी रात से ही लागू हो जाएंगी।

पेट्रोल कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के पीछे पेट्रोल कंपनियों के लगातार बढ़ते घाटे को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल जून में ही पेट्रोल के दाम को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया था। कभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने तो कभी डॉलर के मुकाबले रुपए
की एक्सचेंज रेट गिरने से तेल कंपनियों की लागत बढ़ती चली गई। इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को इस साल अब तक केवल पेट्रोल की बिक्री पर 2,450 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

भंवरी प्रकरणः नट समाज ने की गहलोत के इस्तीफे की मांग

जोधपुर। भंवरी देवी केस का पर्दाफाश करो... अनुसूचित जाति की महिला पर अत्याचार नहीं सहेगा नट समाज , मंत्री व विधायक के खिलाफ कार्रवाई करो, सीडी प्रकरण को उजागर करो तथा गहलोत इस्तीफा दें, जैसे नारे लगाते हुए नट समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।


अनुसूचित जाति जन जाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश महा सचिव विश्राम मीणा,शिक्षक नेता मूलाराम खोरवाल व नट समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने गुरुवार दोपहर बाद कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल बहुचर्चित एएनएम भंवरी प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
मीणा व खोरवाल ने बताया कि 15 दिन बाद भी अनुसूचित जाति की महिला भंवरी देवी का आज तक पता नहीं चला है।



दोनों ने संभावना व्यक्त की है कि अपहरण बाद एएनएम की हत्या कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केबिनेट मंत्री एवं विधायक सहित अन्य दोषियों के खिलाफ पुलिस बचाने में लगी है।

दलित महिला के प्रति असंवेदनशीलता बरती जा रही है। पुलिस प्रशासन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से अनुसूचित जाति वर्ग में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भंवरी को तत्काल बरामद करने तथा अपहरण और हत्या के मामले में पर्दाफाश करने की मांग की है।


दोनों ने महिला आयोग द्वारा अब तक महिला के अपहरण एवं हत्या के मामले में सक्रियता नहीं दिखाने पर रोष जताया है। नट समाज के लोगों ने एडीएम प्रथम राजीव जैन को राज्यपाल,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराने तथा इस प्रकरण का पर्दाफाश करने की मांग की है।


गर्भवती की मौत के बाद उम्मेद अस्पताल में हंगामा


गर्भवती महिला के परिजनों ने लगाया आरोप, कहा डॉक्टरों ने इलाज में की लापरवाही
जोधपुर.उम्मेद अस्पताल के लेबररूम में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे एक गर्भवती की मौत हो गई। परिजनों ने इस मौत में डॉक्टरों की लापरवाही को प्रमुख कारण मानते हुए हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने समय रहते उपचार नहीं किया। इसके चलते मौत हो गई। करीब दो घंटे तक अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से इस मामले की रिपोर्ट देकर पोस्टमार्टम करवाने की बात कही, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे परिजन शव लेकर चले गए। उपअधीक्षक डॉ. अन्नू व्यास ने बताया कि बाड़मेर जिले के सिणधरी निवासी पिंकी पत्नी जितेंद्र 13 सितंबर को भर्ती हुई थी, उस समय उसे पीलिया भी था। लेबररूम में भर्ती रहने के दौरान तबीयत बिगडऩे से उसकी मौत हो गई।

आकाशीय बिजली से पीडितों को छः लाख की सहायता


आकाशीय बिजली से पीडितों
 को छः लाख की सहायता 

बाडमेर, 15 सितम्बर। जिले में मानसून के दौरान विभिन्न तहसील क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से मृत/घायल व्यक्तियों के आश्रितों एवं पीडितों को कुल छः लाख पंाच हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) गौरव गोयल ने बताया कि जिले के चौहटन तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से डीडावा निवासी मृतक मगाराम भील, मिठडाऊ निवासी मृतक उतमाराम मेघवाल व शौभाला जेतमाल निवासी मृतक तीजोदेवी जाति जाट के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बाडमेर तहसील के केरावा निवासी मृतक भोजराजसिंह राजपूत, गुडीसर निवासी मृतक मनाई मुसलमान के आश्रितों को एक- एक लाख रूपये व केरावा निवासी घायल तगसिंह राजपूत को पांच हजार रूपये तथा पचपदरा निवासी मृतक भंवरसिंह राजपूत के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

बाडमेर, आज की ताजा खबर. ....15 सितम्बर


बैंकों में होगा पंजीयन
बहुउदेृशीय कार्यो के लिए 
पहचान बनेगा आधार

बाडमेर, 15 सितम्बर। यूनिक आईडेन्टीफिकेशन नम्बर यू.आई.डी. प्रोजेक्ट (आधार) के संचालन के लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में उनके कक्ष में गुरूवार को बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बहुउदेृशीय पहचान के लिए भारत सरकार द्वारा यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी नागरिकों के यू.आई.डी. पहचान पत्र बनाए जाएगे। इस प्रोजेक्ट के लिए यू.आई.डी. प्राधिकरण का गठन कर नन्दन निलेकणी को इसका अध्यक्ष बनाकर उन्हें मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है। इस प्रोजेक्ट को आधार नाम दिया गया है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले में भी इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में कई प्रकार के अलग-अलग पहचान पत्रों का प्रचलन है लेकिन यू.आई.डी. के बाद में यह एक बहुउदृेशीय पहचान पत्र बन जाएगा। 
गोयल ने बताया कि भविष्य में यू.आई.डी. के आधार पर ही सभी परियोजनाओं का संचालन किया जाएगा तथा सभी प्रकार के अनुदानों का भुगतान किया जाएगा। उन्होने बताया कि यू.आई.डी. के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता भी अनिवार्य रूप से खोला जाएगा जिसमें अनुदान आदि का सीधा भुगतान किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जिला कलेक्टर को जिला पंजीयक नियुक्त किया गया है तथा पंजीयन का कार्य जिले मंे दस बैंकों, पोस्ट आफिस तथा एनएसडीएल द्वारा किया जाएगा। उन्होने जिले के 26 लाख लोगों के पंजीयन कार्य के लिए बैंकों को व्यापक कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन इसकी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि पंजीयन करने वाले सभी संस्थान अपने कार्यालयों में अथवा अन्य समीप के स्थानों को पंजीयक केन्द्र खोले जो कि जिले के भोगोलिक क्षेत्रों के अनुकूल सुविधाजनक स्थानों पर हो।
बैठक में यू.आई.डी. के पंजीयन कार्य के लिए व्यापक रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, लीड बैंक अधिकारी पी.पी. माथुर समेत विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।



विकास योजनाओं की
 समीक्षा बैठक 20 को
बाडमेर, 15 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् दोपहर 3.30 बजे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सायं 4.00 बजे ग्राम सचिवालय व मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना तथा सायं 5.00 बजे एम पॉवर की समीक्षा बैठके भी आयोजित की जाएगी।
-2-
सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम
बुनियादी सुविधाओं के निर्माण को
2.43 करोड रूपये की स्वीकृति

बाडमेर, 15 सितम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत संबंधित विकास अधिकारियों से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर आंगनवाडी केन्द्र निर्माण, चार दिवारी निर्माण, कक्षा कक्ष निर्माण आदि के 30 कार्यो हेतु दो करोड तियालीस लाख पैतीस हजार रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में भंवार ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवार में आवासीय भवन एवं वाटर टैंक निर्माण, राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण बामडला डेर, राज. मा.वि. भंवार में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, भोजारिया ग्राम पंचायत में रा.मा.वि. भोजारिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, रा.प्रा.वि. छोटा भोजारिया की चार दिवारी, सारला ग्राम पंचायत में राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण हुसैन का तला, रा.सी.मा.वि. सारला की चार दिवारी मय खेल मैदान, सांता ग्राम पंचायत में सीमेन्ट कॉन्क्रीट सडक निर्माण हुहागी से चारणो ंकी ढाणी, हाथला ग्राम पंचायत में सीमेन्ट कॉन्क्रीट सडक निर्माण नवातला बाखासर सडक से हाथला स्कूल तक, एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण छोटा हाथला, चार दिवारी निर्माण रा.प्रा.वि. मौबावा, आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण मौगावा, गोहड का तला ग्राम पंचायत में रा.प्रा.वि. समेजो की ढाणी की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. मेगाणी कागावास की चार दिवारी, सरूपे का तला ग्राम पंचायत में रा.मा.वि. सरूपे को तला में खेल मैदान मय चार दिवारी निर्माण, राज. हैल्थ सब सेन्टर सरूपे का तला की चार दिवारी मय टांका निर्माण, झडपा ग्राम पंचायत में राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण मूलानी, नवातला बाखसर ग्राम पंचायत में राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण भाडा, राज. सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण एकल, आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण एकल तथा राज. प्रा.वि. हुडों की बस्ती भाडा की चार दिवारी हेतु कुल 193.040 लाख रूपये कीे वितीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
गोयल ने बताया कि इसी प्रकार शिव पंचायत समिति क्षेत्र में खालीफे की बावडी ग्राम पंचायत में रा.मा.वि. खलीफे की बावडी में अति. कक्षा कक्ष निर्माण, रा.प्रा.वि. सोनगे का पार की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. खचर खडी की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. अली की ढाणी की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. सिद्धिक की ढाणी की चार दिवारी निर्माण, खानियानी ग्राम पंचायत में आंगनवाडी भवन धामडली, जैसिंधर गांव ग्राम पंचायत में आंगनवाडी भवन शरणार्थी बस्ती, रा. प्रा. वि. शरणार्थी पाडा की चार दिवारी निर्माण तथा आंगनवाडी भवन निर्माण सोनासंधा हेतु कुल 50.35 लाख रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
सर्व शिक्षा अभियान की मासिक बैठक 20 को

बाडमेर, 14 सितम्बर। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि उक्त बैठक में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कम्पोनेट्स प्रभारियों एवं खण्ड सन्दर्भ प्रभारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्य एवं इसके विरूद्ध अर्जित भौतिक एवं वितीय उपलब्धियों तथा आगामी माह की कार्य योजना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-3- 

विभागों में उपस्थिति की जांच
तेरह कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 15 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तेरह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरानउप स्वास्थ्य केन्द्र रामसर में एमएन करमचन्द, भगवती प्रसार, गणेश चौधरी, जीएनएम किरण विश्नोई व एलटी विमल कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पीएचईडी कार्यालय गागरिया में सहायक उम्मेद अली व बेलदार तगाराम, पीएचईडी बुठिया में सहायक आबास खान, वाई खान व बेलदार जमाल खान, उप स्वास्थ्य केन्द्र पनेला में एएनएम श्रीमती भावना शर्मा तथा राप्रावि जैसिन्धर गांव में अध्यापक देवीसिंह व प्रबोधक श्रीमती पदमा गर्ग अनुपस्थित पाए गए।
-0-
एमडीएम संचालन समिति की बैठक 20 को

बाडमेर, 14 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-


 





मदेरणा पर दबाव,दे सकते हैं इस्तीफा

मदेरणा पर दबाव,दे सकते हैं इस्तीफा

जयपुर। राजस्थानी संगीत की कई एलबमों में काम कर चुकी एएनएम भंवरी देवी का अब तक कोई अता-पता नहीं है, लेकिन उसके साथ संबंधों की तपिश में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परसराम मदेरणा के पुत्र महिपाल मदेरणा को अपना मंत्री पद गंवाना पड़ सकता है। सूत्रों की मानें, तो गुरूवार शाम तक वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दे सकते हैं।

माना जा रहा है कि मामले में सरकार की ओर से सीबीआई जांच की घोष्ाणा के बाद से मदेरणा पर इस्तीफा देने का दबाव बना हुआ है। हालांकि, इस्तीफे को लेकर फिलहाल मदेरणा ने चुप्पी साध रखी है।

सूत्रों के अनुसार, जोधपुर की एएनएम भंवरी देवी मामले में मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। इधर एएनएम पिछले काफी समय से लापता है और पुलिस उसकी खोज मे जुटी हुई है। इतने दिन से लापता एएनएम के मामले में यह आशंका जताई जा रही है कि उसका कत्ल कर दिया गया है। मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलवाई थी। इसके बाद गृहमंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात

संभावना है कि मदेरणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। साथ ही इस प्रकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस मीटिंग के दौरान मदेरणा जांच होने तक अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप सकते हैं।

फिर विवाद में एक मंत्री

भंवरी देवी प्रकरण में नाम आने के साथ ही मदेरणा राज्य मंत्रिमंडल के विवादास्पद मंत्रियों की सूची में शामिल हो गए हैं। इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री बाबूलाल नागर, संपदा व मोटर गैराज राज्य मंत्री भरोसीलाल जाटव भ्रष्टाचार के मामले में जांच के दायरे में हैं। इसके अलावा अन्य मंत्रियों पर भी आरोप लगते रहे हैं।


फिलहाल इनमें से एक भी मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा नहीं सौंपा है। इसके विपरीत पार्टी आलाकमान के खिलाफ बोलने वाले एक मंत्री अमीन खां को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि अमीन खां के इस्तीफे के बाद खुद अमीन ने राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों पर उंगली उठाई थी।

गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स किया और वीडियो भेज दी उसकी मां को

मलक्का में एक किशोर ने पहले तो अपनी कम उम्र गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स किया और जब दिल नहीं भरा तो उस दौरान बनाई गई वीडियो को लड़की के मां-बाप और रिश्तेदारों को भेज दिया।

इस कारनामे से लड़के ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया है। 16 साल के इस किशोर ने अपनी 14 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स का वीडियो एलोर गाजा के केम्पुंग पंगकला गांव में रहने वाले रिश्तेदारों को एमएमएस द्वारा भेज दी।

क्लिपिंग प्राप्त करने वाले 48 वर्षीय एक रिश्तेदार ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया "जब मैंने क्लिप देखी तो मैंने लड़की के रिश्तेदारों को सूचित करने का फैसला लिया। चूंकि वीडियो में लड़का काफी गुस्से में दिख रहा है इसलिए मुझे लगा कि उसने जानबूझकर यह हरकत की है।

यह क्लिपिंग पिछले महीने उस समय रिकॉर्ड की गई जब लड़का-लड़की मलक्का के एक होटल में सेक्स कर रहे थे।

लड़की की मां ने एमएमएस मिलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। एलोर गाजा के पुलिस ऑफिसर उमर अली सैफुद्दीन इस मामले की जांच कर रहे हैं।

80 लाख साल पुराने डायनासोर का पूरा जीवाश्म मिला

वाशिंगटन. मंगोलिया से पहली बार डायनासोर का पूरा कंकाल मिला है। यह पहला जीवाश्म है, जिसे अलग-अलग अवशेषों से जोड़ कर नहीं बनाया गया है। इसके पास उसी के पैरों के निशान भी मिले हैं।

यह दावा पोलैंड के जीवाश्म वैज्ञानिक ग्रेजगोर्ज नीड्सविस्की और टॉमस सिंगर ने किया। वे इस जीवाश्म को पॉलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रदर्शनी के लिए तैयार कर रहे हैं। यह डायनासोर की प्रोटोसिरेटॉप्स प्रजाति का है।

80 लाख साल पुराने इस कंकाल को संग्रहालय में रखा गया है। सिंगर के अनुसार जीवाश्म से उस जानवर की प्रजाति का अनुमान लगाना मुश्किल होता है। लेकिन पूरे जीवाश्म और पैरों के निशान से इसकी प्रजाति का पता आसानी से लग गया।

पैरों के निशान जानवर के अध्ययन में बहुत मदद कर सकते हैं। इससे जानवर के वजन और चलने का तरीका पता चल सकता है।

एएसआई और कांस्टेबल ने लूटा था 4 किलो सोना

कोटा.7 मई को राजधानी एक्सप्रेस से युवक का अपहरण कर 4 किलो सोना लूटने वाले मप्र पुलिस के एएसआई सुल्तान सिंह नागर और कांस्टेबल अशोक शर्मा निकले।

कोटा जीआरपी ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने ग्वालियर के एक सर्राफ के कहने पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब सर्राफ व दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

दोनों पुलिसकर्मी गुना के राघवगढ़ थाने में तैनात हैं। दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 7 मई को चार किलो सोना लेकर आ रहे मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से पुलिस वर्दी में दो लोगों ने छीन लिया था।

पुलिसकर्मी जब कंपनी के कर्मचारी को कोटा स्टेशन से लेकर बाहर जा रहे थे। तब वे तीनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इसी से वे पकड़ में आ सके।

सीआई कल्याण सहाय ने बताया कि ग्वालियर के सर्राफ शीतल पहले तो सोने के कारोबार में दस साल में करोड़पति हो गए। लेकिन पिछले काफी समय से उनको हर काम में घाटा लगा तो उन पर काफी सारा कर्जा हो गया।

उसने कर्जा चुकाने व आराम से जीवन काटने के लिए सोना लूटने की साजिश रची। शीतल का साथ अलंकार कंपनी में काम करने वाले उसे भानजे अंकित शुक्ला ने दिया।

उसने ही सोना लाने की जानकारी और राजधानी एक्सप्रेस में कोच व सीट नंबर भी बताया। शीतल भी दिल्ली से सोना खरीदा करता था, इसलिए उसे भी इसका अंदाजा था।

टीटी को थमाए रुपए और राजधानी में बैठ गया

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शीतल और उसका भानजा अंकित के पास उस दिन राजधानी का रिजर्वेशन नहीं था।

दोनों ने टीटी को 500-500 रुपए दिए और ट्रेन में बाबूसिंह वाले कोच में बैठ गए। शीतल हर बात की सूचना मोबाइल के जरिए सुल्तान सिंह को दे रहा था। सुल्तान सिंह ने सर्विस रिवाल्वर ही बाबूसिंह को दिखाई थी।

वारदात के बाद करते रहे नौकरी

एएसआई सुल्तान सिंह व कांस्टेबल अशोक शर्मा का ग्वालियर के बदमाशों से संपर्क था। शीतल को जब इस बात का पता चला तो उसने सुल्तान से संपर्क किया।

उसने वारदात की प्लानिंग बताई। इस पर सुल्तान सिंह ने ग्वालियर के दो बदमाश अपने साथ लिए और वारदात को अंजाम देने ट्रेन से एक घंटे पहले कोटा स्टेशन आ गया। ट्रेन रुकते ही दोनों पुलिसकर्मी ट्रेन में गए और बाबूसिंह को ट्रेन से नीचे उतार लाए।

वारदात के बाद दोनों वापस राघवगढ़ थाने में पहुंचे और नौकरी करने लगे। वारदात को अंजाम देने भी ड्यूटी के दौरान ही कोटा आए थे। पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तब भी यह ड्यूटी कर रहे थे।

झांसी में बेचा है सोना!

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है लूटा गए सोने में करीब ढाई किलो सोना इन्होंने झांसी में एक व्यापारी को बेचा है। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा और सोने की बरामदगी की जाएगी।