आकाशीय बिजली से पीडितों
को छः लाख की सहायता
बाडमेर, 15 सितम्बर। जिले में मानसून के दौरान विभिन्न तहसील क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से मृत/घायल व्यक्तियों के आश्रितों एवं पीडितों को कुल छः लाख पंाच हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) गौरव गोयल ने बताया कि जिले के चौहटन तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से डीडावा निवासी मृतक मगाराम भील, मिठडाऊ निवासी मृतक उतमाराम मेघवाल व शौभाला जेतमाल निवासी मृतक तीजोदेवी जाति जाट के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बाडमेर तहसील के केरावा निवासी मृतक भोजराजसिंह राजपूत, गुडीसर निवासी मृतक मनाई मुसलमान के आश्रितों को एक- एक लाख रूपये व केरावा निवासी घायल तगसिंह राजपूत को पांच हजार रूपये तथा पचपदरा निवासी मृतक भंवरसिंह राजपूत के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें