गुरुवार, 15 सितंबर 2011

गर्भवती की मौत के बाद उम्मेद अस्पताल में हंगामा


गर्भवती महिला के परिजनों ने लगाया आरोप, कहा डॉक्टरों ने इलाज में की लापरवाही
जोधपुर.उम्मेद अस्पताल के लेबररूम में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे एक गर्भवती की मौत हो गई। परिजनों ने इस मौत में डॉक्टरों की लापरवाही को प्रमुख कारण मानते हुए हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने समय रहते उपचार नहीं किया। इसके चलते मौत हो गई। करीब दो घंटे तक अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से इस मामले की रिपोर्ट देकर पोस्टमार्टम करवाने की बात कही, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे परिजन शव लेकर चले गए। उपअधीक्षक डॉ. अन्नू व्यास ने बताया कि बाड़मेर जिले के सिणधरी निवासी पिंकी पत्नी जितेंद्र 13 सितंबर को भर्ती हुई थी, उस समय उसे पीलिया भी था। लेबररूम में भर्ती रहने के दौरान तबीयत बिगडऩे से उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें