गुरुवार, 15 सितंबर 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. ....15 सितम्बर


बैंकों में होगा पंजीयन
बहुउदेृशीय कार्यो के लिए 
पहचान बनेगा आधार

बाडमेर, 15 सितम्बर। यूनिक आईडेन्टीफिकेशन नम्बर यू.आई.डी. प्रोजेक्ट (आधार) के संचालन के लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में उनके कक्ष में गुरूवार को बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बहुउदेृशीय पहचान के लिए भारत सरकार द्वारा यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी नागरिकों के यू.आई.डी. पहचान पत्र बनाए जाएगे। इस प्रोजेक्ट के लिए यू.आई.डी. प्राधिकरण का गठन कर नन्दन निलेकणी को इसका अध्यक्ष बनाकर उन्हें मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है। इस प्रोजेक्ट को आधार नाम दिया गया है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले में भी इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में कई प्रकार के अलग-अलग पहचान पत्रों का प्रचलन है लेकिन यू.आई.डी. के बाद में यह एक बहुउदृेशीय पहचान पत्र बन जाएगा। 
गोयल ने बताया कि भविष्य में यू.आई.डी. के आधार पर ही सभी परियोजनाओं का संचालन किया जाएगा तथा सभी प्रकार के अनुदानों का भुगतान किया जाएगा। उन्होने बताया कि यू.आई.डी. के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता भी अनिवार्य रूप से खोला जाएगा जिसमें अनुदान आदि का सीधा भुगतान किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जिला कलेक्टर को जिला पंजीयक नियुक्त किया गया है तथा पंजीयन का कार्य जिले मंे दस बैंकों, पोस्ट आफिस तथा एनएसडीएल द्वारा किया जाएगा। उन्होने जिले के 26 लाख लोगों के पंजीयन कार्य के लिए बैंकों को व्यापक कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन इसकी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि पंजीयन करने वाले सभी संस्थान अपने कार्यालयों में अथवा अन्य समीप के स्थानों को पंजीयक केन्द्र खोले जो कि जिले के भोगोलिक क्षेत्रों के अनुकूल सुविधाजनक स्थानों पर हो।
बैठक में यू.आई.डी. के पंजीयन कार्य के लिए व्यापक रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, लीड बैंक अधिकारी पी.पी. माथुर समेत विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।



विकास योजनाओं की
 समीक्षा बैठक 20 को
बाडमेर, 15 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् दोपहर 3.30 बजे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सायं 4.00 बजे ग्राम सचिवालय व मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना तथा सायं 5.00 बजे एम पॉवर की समीक्षा बैठके भी आयोजित की जाएगी।
-2-
सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम
बुनियादी सुविधाओं के निर्माण को
2.43 करोड रूपये की स्वीकृति

बाडमेर, 15 सितम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत संबंधित विकास अधिकारियों से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर आंगनवाडी केन्द्र निर्माण, चार दिवारी निर्माण, कक्षा कक्ष निर्माण आदि के 30 कार्यो हेतु दो करोड तियालीस लाख पैतीस हजार रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में भंवार ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवार में आवासीय भवन एवं वाटर टैंक निर्माण, राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण बामडला डेर, राज. मा.वि. भंवार में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, भोजारिया ग्राम पंचायत में रा.मा.वि. भोजारिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, रा.प्रा.वि. छोटा भोजारिया की चार दिवारी, सारला ग्राम पंचायत में राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण हुसैन का तला, रा.सी.मा.वि. सारला की चार दिवारी मय खेल मैदान, सांता ग्राम पंचायत में सीमेन्ट कॉन्क्रीट सडक निर्माण हुहागी से चारणो ंकी ढाणी, हाथला ग्राम पंचायत में सीमेन्ट कॉन्क्रीट सडक निर्माण नवातला बाखासर सडक से हाथला स्कूल तक, एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण छोटा हाथला, चार दिवारी निर्माण रा.प्रा.वि. मौबावा, आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण मौगावा, गोहड का तला ग्राम पंचायत में रा.प्रा.वि. समेजो की ढाणी की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. मेगाणी कागावास की चार दिवारी, सरूपे का तला ग्राम पंचायत में रा.मा.वि. सरूपे को तला में खेल मैदान मय चार दिवारी निर्माण, राज. हैल्थ सब सेन्टर सरूपे का तला की चार दिवारी मय टांका निर्माण, झडपा ग्राम पंचायत में राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण मूलानी, नवातला बाखसर ग्राम पंचायत में राज. हैल्थ सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण भाडा, राज. सब सेन्टर भवन, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण एकल, आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण एकल तथा राज. प्रा.वि. हुडों की बस्ती भाडा की चार दिवारी हेतु कुल 193.040 लाख रूपये कीे वितीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
गोयल ने बताया कि इसी प्रकार शिव पंचायत समिति क्षेत्र में खालीफे की बावडी ग्राम पंचायत में रा.मा.वि. खलीफे की बावडी में अति. कक्षा कक्ष निर्माण, रा.प्रा.वि. सोनगे का पार की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. खचर खडी की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. अली की ढाणी की चार दिवारी निर्माण, रा.प्रा.वि. सिद्धिक की ढाणी की चार दिवारी निर्माण, खानियानी ग्राम पंचायत में आंगनवाडी भवन धामडली, जैसिंधर गांव ग्राम पंचायत में आंगनवाडी भवन शरणार्थी बस्ती, रा. प्रा. वि. शरणार्थी पाडा की चार दिवारी निर्माण तथा आंगनवाडी भवन निर्माण सोनासंधा हेतु कुल 50.35 लाख रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
सर्व शिक्षा अभियान की मासिक बैठक 20 को

बाडमेर, 14 सितम्बर। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि उक्त बैठक में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कम्पोनेट्स प्रभारियों एवं खण्ड सन्दर्भ प्रभारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्य एवं इसके विरूद्ध अर्जित भौतिक एवं वितीय उपलब्धियों तथा आगामी माह की कार्य योजना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-3- 

विभागों में उपस्थिति की जांच
तेरह कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 15 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तेरह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरानउप स्वास्थ्य केन्द्र रामसर में एमएन करमचन्द, भगवती प्रसार, गणेश चौधरी, जीएनएम किरण विश्नोई व एलटी विमल कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पीएचईडी कार्यालय गागरिया में सहायक उम्मेद अली व बेलदार तगाराम, पीएचईडी बुठिया में सहायक आबास खान, वाई खान व बेलदार जमाल खान, उप स्वास्थ्य केन्द्र पनेला में एएनएम श्रीमती भावना शर्मा तथा राप्रावि जैसिन्धर गांव में अध्यापक देवीसिंह व प्रबोधक श्रीमती पदमा गर्ग अनुपस्थित पाए गए।
-0-
एमडीएम संचालन समिति की बैठक 20 को

बाडमेर, 14 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-


 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें