हवाना, क्यूबा। गर्भनिरोधक और यौन रोगों से सुरक्षा के लिए प्रयोग की जाने वाले कंडोम का प्रयोग क्यूबा में बेडरूम से बाहर भी होता है।
बास्केटबॉल गेम्स, मनोरंजक कार्यक्रमों और अन्य मौकों पर क्यूबा के लोग कंडोम को फुलाते हैं और भीड़ में बॉल की तरह फेंकते हैं।
इसके अलावा क्यूबा में जब अभिभावक बच्चों की बर्थडे पार्टी पर सजावट के लिए गुब्बारों का इंतज़ाम नहीं कर पाते, तब वे कंडोम को गुब्बारों की तरह फुला लेते हैं। ये लेटेक्स कंडोम इतने मजबूत और लचीले हैं कि बच्चे इनपर कार्टून बनाते हैं। यहां के लोग मछली पकड़ने के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं।
गौरतलब है कि क्यूबा की सरकार मेडिकल स्टोर और स्नैक बार पर चाइना निर्मित रबर कंडोम एक पेनी में तीन बेचती है। इस द्वीप पर कंडोम के अलावा सभी कुछ काफी मंहगा है।
.
बास्केटबॉल गेम्स, मनोरंजक कार्यक्रमों और अन्य मौकों पर क्यूबा के लोग कंडोम को फुलाते हैं और भीड़ में बॉल की तरह फेंकते हैं।
इसके अलावा क्यूबा में जब अभिभावक बच्चों की बर्थडे पार्टी पर सजावट के लिए गुब्बारों का इंतज़ाम नहीं कर पाते, तब वे कंडोम को गुब्बारों की तरह फुला लेते हैं। ये लेटेक्स कंडोम इतने मजबूत और लचीले हैं कि बच्चे इनपर कार्टून बनाते हैं। यहां के लोग मछली पकड़ने के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं।
गौरतलब है कि क्यूबा की सरकार मेडिकल स्टोर और स्नैक बार पर चाइना निर्मित रबर कंडोम एक पेनी में तीन बेचती है। इस द्वीप पर कंडोम के अलावा सभी कुछ काफी मंहगा है।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें