गुरुवार, 15 सितंबर 2011

सेक्स सर्जरी कराने के लिए चुराए 2 लाख

सेक्स सर्जरी कराने के लिए चुराए 2 लाख
नई दिल्ली। एक केमिकल फैक्ट्री के कर्मचारी पर लिंग परिवर्तन करवाने का फितूर इस कदर हावी हुआ, वो कंपनी से दिन-दहाड़े 2 लाख रूपए चुराकर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार अनास खान (24) खुद से खुश नहीं था। वो हर कीमत पर अपना लिंग चेंज करवाना चाहता था। इसलि उसने अपनी फैक्ट्री से 2 लाख रूपए चुराए और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने अनास को उस समय हिरासत में लिया, जब वो ब्रेस्ट इम्प्लॉन्टेशन सर्जरी करवाने के लिए एकअस्पताल में भर्ती हुआ था।

डीसीपी वी. रंगनाथन ने बताया कि अनास जिस फैक्ट्री में काम करता था, वहां के मालिक ने गत 6 सितंबर को उसे दो लाख रूपए एक बिजनेस एसोसिएट्स को देने के लिए दिए थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिक वीरेन्द्र मोहन ने अनास को दो लाख रूपयों के साथ जनकपुरी स्टेशन पर छोड़ा था। अनास को वहां से करोल बाग जाकर वहां किसी को रूपए सौंपने थे। लेकिन जब अनास वहां नहीं पहुंचा तो, मालिक वीरेन्द्र मोहन ने पुलिस में अनास के खिलाफ शिकायत दर्ज की। मोहन की शिकायत पर पुलिस ने राजधानी के अगल-अलग इलाकों में छापेमारी की, जिसके बाद अनास को पकड़ा जा सका।

पुलिस के अनुसार अनास को पश्चिम दिल्ली के एक क्लीनिक से गिरफ्तार किया गया था। अनास के पास से 65 हजार रूपए बरामद किए गए। अनास ने पुलिस को बताया कि उसन सेक्स बदलवाने की सर्जरी कराने के लिए चेारी की थी। अनास के अनुसार चोरी के रूपए से वो ब्रेस्ट इम्प्लॉन्ट सर्जरी कराना चाहता था, जो लिंग परिवर्तन के लिए की जाने वाली सर्जरी का पहला चरण है। अनास के अनुसार चुराए गए दो लाख रूपए में से उसने एक लाख रूपए ईस्ट पटेल नगर स्थित एक निजी क्लीनिक में जमा कराए थे, जहां पर उसका ऑपरेशन हेोन वाला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें