सरकारी चैनल पीटीवी ने बताया कि शहर के मतानी गांवमें यह वैन बच्चों को उनके घर ले जा रही थी , तभीहमलावरों ने रॉकेट लॉन्चर दागकर उन्हें मार डाला। किसीभी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।मतानी में हिंसा की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहलेभी यहां कई हमले हो चुके हैं। मतानी में स्थानीय लोगसुरक्षा बलों का समर्थन करते हैं , जिसकी वजह सेतालिबान उन्हें अपना निशाना बनाते हैं।
मंगलवार, 13 सितंबर 2011
पाक में स्कूली बच्चों पर हमला, 5 की मौत
सरकारी चैनल पीटीवी ने बताया कि शहर के मतानी गांवमें यह वैन बच्चों को उनके घर ले जा रही थी , तभीहमलावरों ने रॉकेट लॉन्चर दागकर उन्हें मार डाला। किसीभी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।मतानी में हिंसा की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहलेभी यहां कई हमले हो चुके हैं। मतानी में स्थानीय लोगसुरक्षा बलों का समर्थन करते हैं , जिसकी वजह सेतालिबान उन्हें अपना निशाना बनाते हैं।
ईरान में हत्यारे को सार्वजनिक रूप से फांसी
ईरान में हत्यारे को सार्वजनिक रूप से फांसी
तेहरान। ईरान में एक महिला की हत्या के आरोपी को मंगलवार को सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई। मीडिया के अनुसार कुशा नामक आरोपी ने गत छह जुलाई को विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली अपनी महिला साथी को शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे उसने खारिज कर दिया था। इससे नाराज युवक ने कई लोगों के सामने युवती को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी।
कुशा ने फांसी से पूर्व अपनी पेशी के दौरान कहा कि मैं माशा से प्यार करता था। मैने उससे शादी का प्रस्ताव दिया जिसे उसने ठुकरा दिया। कुशा ने बताया कि जब उसे यह पता चला कि माशा स्नातक की पढ़ाई के बाद विदेश चली जाएगी तो उसने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
कुशा को सादत अबाद में सुबह आरोपी को फांसी दी गई। इस दौरान सार्वजनिक फांसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि 1979 के बाद से ईरान में शरीया कानून के तहत हत्या, बलात्कार, हथियारों की चोरी, मिलावट जैसे आरोपों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है।
तेहरान। ईरान में एक महिला की हत्या के आरोपी को मंगलवार को सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई। मीडिया के अनुसार कुशा नामक आरोपी ने गत छह जुलाई को विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली अपनी महिला साथी को शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे उसने खारिज कर दिया था। इससे नाराज युवक ने कई लोगों के सामने युवती को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी।
कुशा ने फांसी से पूर्व अपनी पेशी के दौरान कहा कि मैं माशा से प्यार करता था। मैने उससे शादी का प्रस्ताव दिया जिसे उसने ठुकरा दिया। कुशा ने बताया कि जब उसे यह पता चला कि माशा स्नातक की पढ़ाई के बाद विदेश चली जाएगी तो उसने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
कुशा को सादत अबाद में सुबह आरोपी को फांसी दी गई। इस दौरान सार्वजनिक फांसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि 1979 के बाद से ईरान में शरीया कानून के तहत हत्या, बलात्कार, हथियारों की चोरी, मिलावट जैसे आरोपों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है।
एएनएम अपहरण प्रकरण में पोलीग्राफ टेस्ट की नहीं मिली अनुमति
जोधपुर। बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी के अपहरण कांड में गिरफ्तार आरोपी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई का पोलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए पुलिस की ओर से कोर्ट में लगाई गई अर्जी खारिज हो गई है। इससे पुलिस को करारा झटका लगा है। एएनएम के अपहरण के 13 दिन बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में पुलिस को सोहनलाल के पोलीग्राफ टेस्ट से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की उम्मीद थी लेकिन कोर्ट ने कोर्ट ने मंगलवार को पुलिस की अर्जी खारिज कर दी।
जांच अधिकारी एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि सोमवार को यह अर्जी लगाई थी। पुलिस इस टेस्ट के लिए स्पेशल परमिशन लेने के भी प्रयास कर रही थी। अहमदाबाद में होने वाले इस टेस्ट की पेंडिंग सूची लंबी है, इसलिए कोर्ट से स्पेशल परमिशन भी मांगी गई। वहीं, सोमवार को सीकर व चूरू से पकड़े गए चार जनों से अभी पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई सहित अन्य अधिकारी अपहरण के मामले के खुलासा करने में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिलाड़ा क्षेत्र की एएनएम भंवरी एक सितंबर से लापता है। 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने ठेकेदार सोहनलाल को गिरफ्तार किया था। वह 15 सितंबर तक रिमांड पर है। पूछताछ में यह सामने आया कि एएनएम का अपहरण किसी प्रोफेशनल गैंग ने किया है। गैंग व अपहरण प्रकरण में भूमिका होने के संदेह में पुलिस ने सोमवार को ही सीकर से तीन व चूरू से एक जने को पकड़ा था। इसके बावजूद अभी तक न तो एएनएम भंवरी देवी का पता लग पाया है और न ही पुलिस कोई खुलासा कर पाई है।
जांच अधिकारी एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि सोमवार को यह अर्जी लगाई थी। पुलिस इस टेस्ट के लिए स्पेशल परमिशन लेने के भी प्रयास कर रही थी। अहमदाबाद में होने वाले इस टेस्ट की पेंडिंग सूची लंबी है, इसलिए कोर्ट से स्पेशल परमिशन भी मांगी गई। वहीं, सोमवार को सीकर व चूरू से पकड़े गए चार जनों से अभी पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोगोई सहित अन्य अधिकारी अपहरण के मामले के खुलासा करने में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिलाड़ा क्षेत्र की एएनएम भंवरी एक सितंबर से लापता है। 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने ठेकेदार सोहनलाल को गिरफ्तार किया था। वह 15 सितंबर तक रिमांड पर है। पूछताछ में यह सामने आया कि एएनएम का अपहरण किसी प्रोफेशनल गैंग ने किया है। गैंग व अपहरण प्रकरण में भूमिका होने के संदेह में पुलिस ने सोमवार को ही सीकर से तीन व चूरू से एक जने को पकड़ा था। इसके बावजूद अभी तक न तो एएनएम भंवरी देवी का पता लग पाया है और न ही पुलिस कोई खुलासा कर पाई है।
बाप की करतूत, बेटी से रेप कर पैदा किए 3 बेटे
नूरेम्बर्ग के अभियोजक एन्तजे गेब्रियल गोरसोल्के ने कहा कि मामला तब सामने आया जब 46 वर्षीय पीड़िता को एक अन्य अपराध के मामले में कस्टडी में भेजा गया, जहां उसने इस बात का खुलासा किया।
उसने बताया कि जब वह 12 साल की थी तभी से नूरेम्बर्ग में उसके साथ रेप होता रहा। उससे जन्मे दो बच्चों की बचपन में ही मौत हो गई थी। उसके पिता को मार्च में गिरफ्तार किया गया और तब से वह हिरासत में है।
मोदी के उपवास के ऎलान पर कांग्रेस का वार
मोदी के उपवास के ऎलान पर कांग्रेस का वार
नई दिल्ली। गुलबर्गा सोसायटी दंगा मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले को दुष्प्रचार अभियान का पटाक्षेप बताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक सदभावना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए सदभावना मिशन के तहत 17 सितम्बर से तीन दिन का उपवास करने की घोषणा की है। उधर कांग्रेस ने कहा कि बेहतर होता कि मोदी उपवास नहीं बल्कि प्रायश्चित करते।
गुजरात के लोगों के नाम लिखे खुले पत्र में मोदी ने कहा है कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश से एक बात स्पष्ट है कि 2002 के दंगों के बाद मेरे और गुजरात सरकार के खिलाफ बेबुनियाद और झूठे आरोपों के आधार पर बनाए गए माहौल का अब पटाक्षेप हो गया है।
पिछले दस वर्ष से मेरी और गुजरात की आलोचना फैशन बन गया था। मोदी ने लिखा है कि यह कहना मुश्किल है कि दुष्प्रचार का यह अभियान इस फैसले के बाद रूकेगा या नहीं लेकिन यह निश्चित है कि दुष्प्रचार करने वाले लोगों की विश्वसनीयता कम जरूर हुई है। देश के लोग अब इनकी बातों को नहीं सुनेंगे। उन्होंने कहा है कि सामाजिक सदभावना और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए वह सदभावना मिशन शुरू करने की योजना बना रहे हैं और इसके तहत वह 17 सितम्बर से तीन दिन तक उपवास करेंगे। इससे गुजरात में शांति, एकता और सदभावना का माहौल बनेगा।
बेहतर होता मोदी प्रायश्चित करते : कांग्रेस
कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिन का उपवास करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि बेहतर होता कि वह प्रायश्चित करते। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और गुजरात के प्रभारी मोहन प्रकाश ने 17 सितंबर से तीन दिन का उपवास करने की मोदी की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा और उसके नेता पाखंड में विश्वास करते हैं बेहतर होता कि मोदी प्रायश्चित करते। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में 68 व्यक्तियों की जानें गई।
इस सोसायटी में फंसे लोग राज्य के मुख्यमंत्री, शासन और प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी जान बचाने में सरकार और प्रशासन विफल रहे। इसकी जवाबदेही भी राज्य सरकार नहीं लेना चाहती और अपनी नाकामी को जीत बता रही है।
नई दिल्ली। गुलबर्गा सोसायटी दंगा मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले को दुष्प्रचार अभियान का पटाक्षेप बताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक सदभावना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए सदभावना मिशन के तहत 17 सितम्बर से तीन दिन का उपवास करने की घोषणा की है। उधर कांग्रेस ने कहा कि बेहतर होता कि मोदी उपवास नहीं बल्कि प्रायश्चित करते।
गुजरात के लोगों के नाम लिखे खुले पत्र में मोदी ने कहा है कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश से एक बात स्पष्ट है कि 2002 के दंगों के बाद मेरे और गुजरात सरकार के खिलाफ बेबुनियाद और झूठे आरोपों के आधार पर बनाए गए माहौल का अब पटाक्षेप हो गया है।
पिछले दस वर्ष से मेरी और गुजरात की आलोचना फैशन बन गया था। मोदी ने लिखा है कि यह कहना मुश्किल है कि दुष्प्रचार का यह अभियान इस फैसले के बाद रूकेगा या नहीं लेकिन यह निश्चित है कि दुष्प्रचार करने वाले लोगों की विश्वसनीयता कम जरूर हुई है। देश के लोग अब इनकी बातों को नहीं सुनेंगे। उन्होंने कहा है कि सामाजिक सदभावना और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए वह सदभावना मिशन शुरू करने की योजना बना रहे हैं और इसके तहत वह 17 सितम्बर से तीन दिन तक उपवास करेंगे। इससे गुजरात में शांति, एकता और सदभावना का माहौल बनेगा।
बेहतर होता मोदी प्रायश्चित करते : कांग्रेस
कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिन का उपवास करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि बेहतर होता कि वह प्रायश्चित करते। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और गुजरात के प्रभारी मोहन प्रकाश ने 17 सितंबर से तीन दिन का उपवास करने की मोदी की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा और उसके नेता पाखंड में विश्वास करते हैं बेहतर होता कि मोदी प्रायश्चित करते। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में 68 व्यक्तियों की जानें गई।
इस सोसायटी में फंसे लोग राज्य के मुख्यमंत्री, शासन और प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी जान बचाने में सरकार और प्रशासन विफल रहे। इसकी जवाबदेही भी राज्य सरकार नहीं लेना चाहती और अपनी नाकामी को जीत बता रही है।
महिला उत्पीड़न के 40 फीसदी मामले फर्जी
महिला उत्पीड़न के 40 फीसदी मामले फर्जी
जयपुर। पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा नित नए कानून और नियम बनाए जा रहे हैं। हालांकि यह बात और है कि इन सबके बावजूद महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आई है। लेकिन सिक्के के इस पहलू के उलट एक और सच्चाई है कि महिलाओं के हित के लिए बनाए गए 498 ए कानून का इस्तेमाल फर्जी मामलों के लिए किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अकेले राजस्थान मे 2010 में 498 ए के तहत 1078 मामले दर्ज किए गए। सूत्रों की माने तो इनमें से 40 प्रतिशत मामले फर्जी हैं। जबकि 2011 में इनकी संख्या बढ़कर 4405 हो गई। जिसमें 1722 मामले झूठे पाए गए। वहीं 1840 मामले सुनवाई कोर्ट में पहुंचे और 843 अब भी लंबित हैं।
हालांकि ऎसा नहीं है कि यह कानून पूरी तरह से गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां 40 प्रतिशत मामले फर्जी हैं तब भी 60 फीसदी महिलाएं ऎसी भी हैं जो पुरूषों के उत्पीड़न का शिकार हैं।
जयपुर। पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा नित नए कानून और नियम बनाए जा रहे हैं। हालांकि यह बात और है कि इन सबके बावजूद महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आई है। लेकिन सिक्के के इस पहलू के उलट एक और सच्चाई है कि महिलाओं के हित के लिए बनाए गए 498 ए कानून का इस्तेमाल फर्जी मामलों के लिए किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अकेले राजस्थान मे 2010 में 498 ए के तहत 1078 मामले दर्ज किए गए। सूत्रों की माने तो इनमें से 40 प्रतिशत मामले फर्जी हैं। जबकि 2011 में इनकी संख्या बढ़कर 4405 हो गई। जिसमें 1722 मामले झूठे पाए गए। वहीं 1840 मामले सुनवाई कोर्ट में पहुंचे और 843 अब भी लंबित हैं।
हालांकि ऎसा नहीं है कि यह कानून पूरी तरह से गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां 40 प्रतिशत मामले फर्जी हैं तब भी 60 फीसदी महिलाएं ऎसी भी हैं जो पुरूषों के उत्पीड़न का शिकार हैं।
जल्द आएगा केर्न-वेदांता सौदे पर ओएनजीसी का फैसला!
ओएनजीसी इस महीने की 27 तारीख को केर्न-वेदांता सौदे की एनओसी यानि नाआपत्ति प्रमाणपत्र देने पर विचार कर सकता है।
सूत्रों का कहना है कि ओएनजीसी की नियमित बोर्ड बैठक 27 सितंबर को बुलाई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि केर्न इंडिया सौदे से संबंधित कागजात ओएनजीसी के पास भेजता है तो ओएनजीसी के बोर्ड बैठक में केर्न-वेदांता सौदे पर चर्चा की जाएगी।
वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि केर्न इंडिया को 27 सितंबर को ओएनजीसी से एनओसी मिलने की उम्मीद है। दरअसल केर्न इंडिया ने भारत सरकार की सशर्त सौदे को मंजूरी देने के बाद पोस्टल बैलट से शेयरधारकों की राय मांगी थी। ऐसे में केर्न इंडिया 14 सितंबर को पोस्टल बैलट के नतीजों का ऐलान करेगी।
सरकार ने केर्न इंडिया-वेदांता सौदे को मंजूरी देते वक्त केर्न इंडिया के सामने रॉयल्टी शेयरिंग की शर्त रखी है। बाड़मेर ऑयल ब्लॉक के उत्पादन पर अब तक ओएनजीसी रॉयल्टी देता आया है। शर्त मानने पर केर्न इंडिया को ओएनजीसी को करीब 20,000 करोड़ रुपये देने होंगे।
इसके अलावा सरकार ने केर्न इंडिया को सौदे से जुड़े कानूनी मामलों को वापस लेने को कहा है। केर्न इंडिया ने उत्पादन पर 2500 रुपये प्रति टन के सेस के खिलाफ अपील की हुई है।
हालांकि, केर्न इंडिया के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स को सरकार की शर्तें मंजूर नहीं हैं। शेयरधारकों का कहना है कि रॉयल्टी शेयरिंग की शर्त मानने से केर्न इंडिया के मुनाफे में कमी आएगी। इसके अलावा शेयरधारकों को सेस भुगतान पर मुकदमे को वापस लेने में भी ऐतराज है।
शिव में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ, प्रभारी सचिव ने कहा भ्रष्टाचार करोगे तो मानो किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करोगे
सिर्फ योजना शुरू नहीं की, मोनिटरिंग भी करेंगे - प्रभारी मंत्री
-शिव में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ, प्रभारी सचिव ने कहा भ्रष्टाचार करोगे तो मानो किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करोगे
बाडमेर। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी जननी शिशु सुरक्षा योजना का मंगलवार को शिव में विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि सरकार ने सिर्फ योजना को शुरू नहीं की है, बल्कि इसकी नियमित मोनिटरिंग करेंगे तथा योजना को सफल भी बनाया जाएगा। बस जरूरी है कि जनता-जनार्दन इसके लिए तैयार हो तथा योजना को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग भी करे। सरकार नियमित रूप से यह देखेगी कि संस्थागत प्रसव हो रहे हैं, सुविधाएं मिल रही हैं, निःशुल्क दवा तथा जननी सुरक्षा योजना की सहायता मिल रही है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने समय-समय पर एतिहासिक कदम उठाए हैं तथा जनता को लाभान्वित किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव में आयेाजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ प्रभारी सचिव मनोहर कांत, जिला प्रमुख मदनकौर, विधायक अमीन खान, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, प्रधान गंगासिंह राठौड़, एसडीएम नखददान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने भी जनसमूह को संबोधित किया। सीएमएचओ राठौड़ ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राठौड़ ने बताया कि जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत जननी व शिशु को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
प्रभारी सचिव मनोहर कांत ने कहा कि यह सरकार की अहम योजना है तथा सभी को मिलकर ही इसे सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से उपर उठकर काम करना होगा, यदि भ्रष्टाचार करोगे तो मानो किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करोगे। क्योंकि इस योजना से जननी एवं नवजात शिशु की जिंदगी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि योजना को क्रियान्वित करने में कोई कोताही और लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि प्रसव प्राकृतिक है, लेकिन प्रसव से जुड़े अनेक खतरे हैं, जिन्हें महिला व उसके परिजनों को समझना होगा। और जननी को हर हालत में 48 घण्टे तक अस्पताल में भर्ती रखें ताकि जननी के साथ-साथ शिशु की भी उचित देखभाल हो सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा चौपाल की हथाई तक इस योजना को पहुंचाएं। शिव विधायक व पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा कि सरकार ने बहुत सुविधाएं दी हैं और यदि अब भी हम पूरा लाभ नहीं उठा पाए तो ये हमारी कमी होगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य लोग ईमानदारी से कार्य करें। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि यदि योजना के प्रति हम गंभीरता से कार्य करें तथा पूरी भागीदारी निभाएं तो निश्चित रूप से प्रतिवर्ष 2500 बच्चों को जीवनदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के आखिर में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुआलाल ने अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्थायी वारंटी गिरफ्तार
स्थायी वारंटी गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता विष्नोई के निर्देषानुसार जिले मे स्थायी वारंटी, भगोडा अपराधी तथा उदघोषित अपराधी की धरपकड के क्रम में आज दिनंाक 13.09.11 को थाना जैसलमेर के मुख्य आरक्षक प्रेम शंकर, कानि0 अजीत सिंह 448 व कानि0 जालम सिंह न0 237 द्वारा श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्टैªट के प्रकरण स0 4/10 व 299/08 मे स्थायी वारंटी घेवर सिंह पुत्र प्रयाग सिंह राजपूत नि0 बडोडा गांव जैसलमेर केा गडीसर चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेष किया गया।
बाडमेर, आज की ताजा खबर. ....13 सितम्बर
प्रभारी मंत्री ने की बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
जन समस्याओं के निराकरण में
कोताई बर्दाश्त नहीं- चौधरी
बाडमेर, 13सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने अधिकारियों को जन समस्याओं के निराकरण में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए है। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रथम स्तरीय बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के कार्य करने की नियत का सन्देश आम जन तक पहुंचना चाहिए। उन्होने जिले में इस बार अच्छी वर्षा के बाद मच्छरों के प्रकोप के कारण मलेरिया की आंशका के मद्दे नजर पुख्ता चिकित्सा प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। साथ ही रोजगार, बिजली, पानी तथा पशु चिकित्सा प्रबन्धों मे मुश्तैदी से कार्य करने को कहा।
चौधरी ने कहा कि अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीरता बरतनी चाहिए तथा उनके कार्य का आंकलन स्वयं जनता करेगी। उन्होने कहा कि कोताई बरतने व निष्क्रिय अधिकारियों व कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा तथा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकारी अधिकारी सरकारी तन्त्र का महत्वपूर्ण अंग है तथा वे आम जन की तकलीफों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
प्रभारी मंत्री ने जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पानी, बिजली तथा चिकित्सा की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की तथा हालात में सुधार के निर्देश दिए। उन्होने सभी बिन्दुओं में माहवार निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल की समस्या के निराकरण में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की शिकायतों के तहत कमेटी गठित कर मोनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होने जिले में राशन की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के क्रियान्वयन में जिले की पंचायतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आरम्भ में किसी भी विभाग द्वारा कार्य शुरू नहीं करवाने पर ग्राम पंचायते लोगों को रोजगार देने में आगे आई थी।
जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं से संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिले में विभागवार अर्जित उपलब्धि तथा लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होने सभी विभागों से सभी प्रकार की स्वीकृतियों तथा कार्यो से जन प्रतिनिधियों को सूचित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक मेवाराम जैन, अमीन खां, बीसूका उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां, प्रधान सोहनलाल भांभू, श्रीमती सम्मा बानों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी. छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
जननी शिशु सुरक्षा योजना
क्रियान्वयन में कौताही
बर्दाश्त नहीं - चौधरी
जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने मंगलवार को शिव ब्लॉक मुख्यालय पर राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के मौके पर क्षेत्रीय विधायक अमीन खां, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त तथा जिला कलेक्टर गौरव गोयल समेत बडी संख्या में जन प्रतिनिधि तथा चिकित्सा कार्मिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार मातृ शिशु संरक्षण के लिए कृत संकल्प है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता बीमार को उत्कृष्ठ, समय पर तथा मुफ्त इलाज है। उन्होने कहा कि योजना की सफलता के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार आवश्यक है तथा सामुहिक प्रयासों से योजना की बेहतर क्रियान्विति की जा सकती है। उन्होने बताया कि योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने कहा कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त इलाज सहित राजकीय चिकित्सा संस्थाओं से 8 सेवाएं और बीमार नवजात शिशु के लिए भी मुफ्त इलाज सहित 6 सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण फैसला है जिसकी क्रियान्विति से प्रदेश में निश्चय ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। समारोह को विधायक अमीन खां ने भी सम्बोधित कर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने बताया कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ के अर्न्तगत सभी प्रसूताओं एवं नवजात शिशुओं की राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच निःशुल्क की जायेगी। इससे पूर्व जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां प्रधान गंगासिंह राठौड भी उपस्थित थे।
-0-
पंचायती राज उप चुनाव
सुचारू रूप से सम्पन्न कराने
हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बाडमेर, 13 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव समय पर तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न शाखाओं का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में एक सरपंच तथा आठ वार्ड पंचों के रिक्त पदों का उप चुनाव 20 सितम्बर को करा या जाना है। उन्होने बताया कि उप चुनाव में नियुक्त रिटर्निग अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार मतदान दलों को द्वितीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात् मतदान दलों को गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
-3चिकित्सालय का -निरीक्षण,
व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
बाडमेर, 13 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने मंगलवार प्रातः जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने चिकित्सा व्यवस्थाओं की पडताल की तथा उसमें सुधार के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री मंगलवार प्रातः सवा दस बजे अचानक अस्पताल पहुंचे तथा उन्होने काउन्टर पर पर्चियां बनाने वाले लोगों से पूछताछ की एवं पर्ची बनाने वाले कार्मिक से रजिस्टर लेकर देखा तथा बीपीएल एवं एपीएल के अलग - अलग इन्द्राज पर पूछताछ की। यहां पर सामने बुखार से पीडित रोगीयों की रक्त जांच पट्टिकाओं के काउन्टर को देखा तथा बुखार पीडित रोगीयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री चिकित्सालय स्थित जैनेरिक बिक्री केन्द्र गये तथा दवाईयों की बिक्री तथा स्टॉक के बारे में पूछताछ की तथा दुकान पर खडे रोगीयों से जानकारी ली। इस बिक्री केन्द्र में उन्होने बिक्री केन्द्र के बाहर दवाईयों की सूची चस्पा नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा बिक्री केन्द्र के बाहर एवं पर्ची बनाने वाले काउन्टर पर उपलब्ध दवाईयों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।
चौधरी ने चिकित्सालय में चिकित्सकों के कक्ष में जाकर निरीक्षण किया तथा चिकित्सक मौजूद नहीं होने के बारे में पूछताछ की। दवाईयों के बारे में पूछताछ की। उन्होने ब्लड बैंक तथा लेबोरेट्री का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण में प्रभारी मंत्री ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की तथा चिकित्सालय परिसर के बाहर बेतरतीब खडे वाहनों पर नाराजगी जताते हुए नियमित पार्किग करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, अपर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गणपतसिंह राठौड तथा प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. आर. के. माहेश्वरी भी साथ थे।
-0-
ओजोन परत संरक्षण दिवस
पर रैली का आयोजन 16 को
बाडमेर, 13 सितम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर 16 सितम्बर को वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि ओजोन परत क्षरण रोकथाम एवं उसके संरक्षण बाबत जन जागरूकता एवं सन्देश हेतु 16 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय गांधी चौक से सूचना केन्द्र तक छात्र-छात्राओं, राजकीय लोक सेवकों एवं गणमान्य नागरिकोें की रैली निकाली जाएगी। उन्होने बताया कि इसी क्रम में 16 सितम्बर को रा0उ0मा0वि0 गांधी चौक में माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण क्विज, पोस्टर, नारे लिखना, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं ओजोत परत के महत्व व पर्यावरण संरक्षण बाबत निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
-0-
विकास कार्यो की योजनाओं
पर चर्चा हेतु बैठक 19 को
बाडमेर, 13 सितम्बर। राष्ट्रीय मरू उद्यान के अन्तर्गत बाडमेर जिले में आने वाले ग्रामों के विकास एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु विकास योजनाओं का आगामी 10 वर्षो का प्लान तैयार करने के संबंध में जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।
-0-
-4-
विभागों में उपस्थिति की जांच
पैतीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 13 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 35 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण दल संख्या 2 प्रभारी युगदीपसिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राउप्रावि खेराज का तला में अध्यापिका श्रीमती शांति सोनी अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार राउप्रावि मोडों का तला में प्र.अ.पर्वतराज सोनी, अध्यापक राम शर्मा व अध्यापिका श्रीमती चूनी चौधरी, रामावि धनाउ में व्याख्याता सेणीदान देथा, अध्यापक पहलीराम मीणा व च.श्रे.कर्म. मानाराम, राउप्रावि दुर्गे का तला (कितनोरिया) में अध्यापक किशनाराम, उप स्वा. केन्द्र दुर्गे का तला (कितनोरिया) में एएनएम श्रीमती विनोद यादव, राउप्रावि बाधा (धोरीमना) में अध्यापक रामचन्द्र जाखड, उप स्वा. केन्द्र बाधा (धोरीमना) में एएनएम श्रीमती प्रमिला, राप्रावि भीलों की बस्ती (अरंटी) में अध्यापिका श्रीमती सावित्री यादव, राउप्रावि सिहानिया (बाखासर) में प्र.अ. जगदीशचन्द्र व अध्यापक जितेन्द्र यादव, आंगनवाडी केन्द्र सिहानिया (बाखासर) में कार्यकर्ता श्रीमती सुमरी, सहायिका श्रीमती मूली व आशा सहयोगी श्रीमती गम्भी, रामावि अरटी (चौहटन) में अध्यापक विनोद कुमार, राबाउप्रावि साता में प्र.अ. खेमचन्द गुप्ता व विप्रार्थी मित्र श्रीमती रेणूबाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र सांता में एमएच अजीत कुमार, आंगनवाडी केन्द्र साता में कार्यकर्ता श्रीमती सुन्दर देवी, सहायिका श्रीमती पार्वती व आशा सहयोगिनी श्रीमती झूमरी, राउप्रावि रंगवाली (चौहटन) में प्र.अ. त्रिलोकाराम गर्ग, अध्यापक दिलीप सिंह व राजूराम, राप्रावि थोथो की ढाणी में अध्यापक हंसराज सोनी, रामावि बाखासर में व.अ. सईस अहमद व अध्यापक अमरसिंह मीणा, प्रा.स्वा. केन्द्र बाखासर में एमओटी डॉ. बाबूलाल मीणा व एमएन कमलेश जोशी, जल प्रदाय हाथला में फीटर मोटाराम, राउप्रावि नवातला (बाखासर) में प्र.अ. सीताराम मीणा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र नवातला (बाखासर) में एएनएम श्रीमती मंजू देवी अनुपस्थित पाए गए।
-0-
काबुल पर तालिबान आतंकियों ने धावा बोला, अमेरिकी दूतावास के पास चार बम धमाके
काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद अमेरिकी दूतावास के पास चार बम धमाके हुए हैं। इसके अलावा दूसरे देशों के दूतावासों के सामने भी बम धमाके किए जा रहे हैं और गोलीबारी हो रही है। इस हमले में सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हमलावार एक इमारत में घुस गए हैं और सुरक्षा कर्मियों पर गोलियां चला रहे हैं। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान का कहना है कि वह सरकारी इमारतों को निशाना बना रहा है।
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक हमलावर अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमले कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी मोहम्मद जाहिर का कहना है कि बंदूकधारियों का एक समूह अमेरिकी दूतावास के पास बन रही एक इमारत से वजीर अकबर खान इलाके में गोलीबारी कर रहा है। इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं।
बाबा रामदेव ने दिया राखी के प्रपोजल का जवाब
योग गुरु बाबा रामदेव ने आइटम गर्ल राखी सावंत के शादी के प्रपोजल को खारिज करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली। एक टीवी रिऐलिटी शो में पहुंचे बाबा ने कहा कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसका नाम अपनी जुबां पर नहीं लाते।
आपको याद होगा कि जब राखी अपने शो के सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में आई थीं, तब उन्होंने कहा था कि वह रामदेव को पसंद करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं।
बहुत दिनों से रामदेव इस मामले में कुछ कह नहीं रहे थे। लेकिन रामदेव जब एक शो में पहुंचे तो वह इस सवाल से बच नहीं सके। स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी शो को प्रमोट करने के लिए किसी संत को टारगेट नहीं करना चाहिए। मुझे कई लोग प्यार करते हैं और मुझे सबसे ज्यादा प्यार करने वाली जनता है।
अब देखना होगा कि स्वामी जी की इस प्रतिक्रिया का जवाब राखी कैसे देती हैं। क्या एक और प्रेस कॉंफ्रेंस के जरिए या फिर सीधे हरिद्वार जाकर।
आपको याद होगा कि जब राखी अपने शो के सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में आई थीं, तब उन्होंने कहा था कि वह रामदेव को पसंद करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं।
बहुत दिनों से रामदेव इस मामले में कुछ कह नहीं रहे थे। लेकिन रामदेव जब एक शो में पहुंचे तो वह इस सवाल से बच नहीं सके। स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी शो को प्रमोट करने के लिए किसी संत को टारगेट नहीं करना चाहिए। मुझे कई लोग प्यार करते हैं और मुझे सबसे ज्यादा प्यार करने वाली जनता है।
अब देखना होगा कि स्वामी जी की इस प्रतिक्रिया का जवाब राखी कैसे देती हैं। क्या एक और प्रेस कॉंफ्रेंस के जरिए या फिर सीधे हरिद्वार जाकर।
चिकित्सक ने मचाया हंगामा
चिकित्सक ने मचाया हंगामा
बाड़मेर से दुर्गसिंह राजपुरोहित कि रिपोर्ट
गाड़ी में बैठे ये जनाब कोई अपराधी नहीं हैं जिनको पुलिस ने गिरफ़्तार किया हो ! आप बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक हैं डॉ. रामकिशोर महेश्वरी ! बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर के महेश्वरी ने जबरदस्त हंगामा मचाते हुए पुलिस को आड़े हाथो ले लिया ! दरअसल प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने पुलिस और प्रशासन को आदेश दिए थे कि शाम तक किसी भी सूरत में हॉस्पिटल के आगे खड़े वाहनों को हटाए ! पुलिस ने ऐसा ही किया और डॉ. साहब कि स्कूटी को भी गाड़ी में डाल दिया ! बस फिर क्या दो घंटे तक डॉ. साहब गाड़ी में बैठे रहे और उनको भी जेल में डालने कि मांग करने लगे ! बाद में पुलिस के अधिकारी वहा पहुंचे और मान-मुन्नवल कर उनको और उनकी गाड़ी को ससम्मान हॉस्पिटल में उतारा ! '
दरअसल इनका यह आरोप हैं कि पुलिस ने उनसे बदतमीजी कि और जब वे मरीज देख रहे थे पुलिस ने उनकी चिकित्सालय के बाहर खड़ी गाड़ी को उठा दिया और अपनी वेन में डाल दिया ! इसके बाद डॉ. साहब ने आप खोया और खुद जाकर बैठ गए पुलिस वेन में और कहने लगे कि उन्हें भी जेल में डाल दो क्युकि वो भी ओन ड्यूटी हैं और पुलिस के अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं ! पुलिस ने शुरुआत में सोचा कि पांच मिनट तक चिल्ला कर डॉ . परेशान होंगे तो गाड़ी से उतर जाएनेगे , लेकिन डॉ महेश्वरी कहा मानने वाले थे , वे भी दो घंटो तक गाड़ी में पुलिस को कोसते रहे और नहीं उतरे !
बाद में मजबूर होकर पुलिस को ही गाड़ी वापस हॉस्पिटल परिसर लानी पड़ी और डॉ. साहब को गाड़ी के साथ ससम्मान वहा उतारना पड़ा !
लेकिन जब मिडिया ने डॉ. महेश्वरी से पुछा कि हंगामा क्यों किया ? तो वे अपना ब्रीफकेश ले कर भाग खड़े हुए ! लेकिन सी एल देवासी एस डी एम् बाड़मेर ने इस मामले के समबन्ध में कलेक्टर और प्रभारी मंत्री को शिकायत का बोला हैं ! उन्होंने कहा कि व्यवस्था को इस तरह के लोग ही बिगड़ रहे हैं !
डॉ साहब को मनाने के लिए काफी कोशिशे पुलिस उपाधीक्षक नाजिम अली ने भी कि लेकिन आखिरकार डॉ. कि जिद के आगे पुलिस ने भी हार मान ली !
दरअसल इनका यह आरोप हैं कि पुलिस ने उनसे बदतमीजी कि और जब वे मरीज देख रहे थे पुलिस ने उनकी चिकित्सालय के बाहर खड़ी गाड़ी को उठा दिया और अपनी वेन में डाल दिया ! इसके बाद डॉ. साहब ने आप खोया और खुद जाकर बैठ गए पुलिस वेन में और कहने लगे कि उन्हें भी जेल में डाल दो क्युकि वो भी ओन ड्यूटी हैं और पुलिस के अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं ! पुलिस ने शुरुआत में सोचा कि पांच मिनट तक चिल्ला कर डॉ . परेशान होंगे तो गाड़ी से उतर जाएनेगे , लेकिन डॉ महेश्वरी कहा मानने वाले थे , वे भी दो घंटो तक गाड़ी में पुलिस को कोसते रहे और नहीं उतरे !
बाद में मजबूर होकर पुलिस को ही गाड़ी वापस हॉस्पिटल परिसर लानी पड़ी और डॉ. साहब को गाड़ी के साथ ससम्मान वहा उतारना पड़ा !
लेकिन जब मिडिया ने डॉ. महेश्वरी से पुछा कि हंगामा क्यों किया ? तो वे अपना ब्रीफकेश ले कर भाग खड़े हुए ! लेकिन सी एल देवासी एस डी एम् बाड़मेर ने इस मामले के समबन्ध में कलेक्टर और प्रभारी मंत्री को शिकायत का बोला हैं ! उन्होंने कहा कि व्यवस्था को इस तरह के लोग ही बिगड़ रहे हैं !
डॉ साहब को मनाने के लिए काफी कोशिशे पुलिस उपाधीक्षक नाजिम अली ने भी कि लेकिन आखिरकार डॉ. कि जिद के आगे पुलिस ने भी हार मान ली !
"मुझे करीना के लिए 'गे' बनने में कोई परेशानी नहीं है।
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक बार फिर से कहा है कि उन्हें करीना के लिए 'गे' बनने से कोई एतराज नहीं है। सोनम कहती हैं, "मुझे करीना के लिए 'गे' बनने में कोई परेशानी नहीं है।"
पिछले दिनों एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में सोनम ने चौंकाने वाली बात कही थी। सोनम से जब पूछा गया कि अगर किसी महिला के लिए उन्हें 'गे' बनना पड़े तो वह किसके लिए बनना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा कि करीना के लिए वह 'गे' बनने को तैयार हैं।
एक बार फिर जब सोनम से पूछा गया तो उन्होंने सारी बातें विस्तार से बताईं। सोनम ने बताया, "मैं फिल्म मौसम के लिए इंटरव्यू दे रही थी। अचानक टीवी चालू हुआ औऱ उस पर बॉडीगार्ड का प्रोमो आने लगा। इस प्रोमो में करीना कपूर बहुत खूबसूरत नजर आ रहीं थीं अचानक मुझसे प्रश्न हुआ और मैंने कह दिया कि मुझे करीना के लिए 'गे' बनने में कोई परेशानी नहीं है। और जैसा कि मीडिया की आदत है उसने इसे मेरे इस कोट के साथ चला दिया कि मैं करीना के लिए 'गे' बनने को तैयार हूं।"
बलात्कारी पिता को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
राजनगर सगी बेटी से बलात्कार करने के एक मामले में कोर्ट ने दोषी पिता को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अभियुक्त पर 13 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अभियुक्त एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात था।
एयरफोर्स अधिकारी था पिता
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रवि करण गौतम ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में जसवीर सिंह सार्जेंट के पद पर तैनात था। वह परिवार के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के क्वॉर्टर में रहता था।
जसवीर अपनी बेटी शीला (काल्पनिक नाम) पर बुरी नजर रखता था। बंगलुरु में वर्ष 2006 में तैनाती के दौरान जसवीर ने शीला को अपनी हवस का शिकार बनाया था। शीला ने घटना के बारे अपनी क्लास टीचर को बताया। बदनामी होने पर जसवीर ने अपना ट्रांसफर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में करा लिया था। शीला की मां ने बेटी को जसवीर की बुरी नजर से बचाने के लिए उसे पॉलिटेक्निक चंडीगढ़ भेज दिया था।
जन्मदिन के दिन किया बलात्कार
शीला 12 सितंबर, 2008 को अपना जन्मदिन मनाने के लिए हिंडन एयर फोर्स स्टेशन अपने पैरंट्स के पास आई थी। उसकी मां 13 सितंबर की शाम को जन्मदिन का सामान लेने के लिए बाजार गई थी। इस दौरान शीला घर में अकेली थी। उसी समय उसका पिता जसवीर ड्यूटी से घर आया और शीला को अकेली पाकर वह उसे घसीटता हुआ टीवी वाले कमरे में ले गया। वहां उसने बेटी के साथ रेप किया। मां के घर लौटने पर शीला ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी।
बच्चों को मारने की धमकी
इस पर जसवीर ने धमकी दी कि अगर किसी से भी बलात्कार की बात बताई तो वह दोनों बच्चों की हत्या करदेगा। इसके बावजूद शीला की मां ने मामले की शिकायत एयरफोर्स के अधिकारियों से की। अधिकारियों नेजसवीर को बुलाकर पूछताछ की।
पहले तो वह उन्हें गुमराह करता रहा , बाद में उसने अपराध कबूल करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलतीनहीं करेगा। इस पर अधिकारियों ने उसे सस्पेंड कर दिया। उसके बाद शीला की मां ने जसवीर के खिलाफ 23सितंबर , 2008 को साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जसवीर कोगिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मिली जुर्म की सजा
सोमवार को मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए एडीजे -8 विशेष कुमार शर्मा को सुबूतों और गवाहों के बयान केआधार पर जसवीर को बेटी के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया। इस जुर्म में उसे 10 वर्ष के सश्रम कारावासकी सजा सुनाई गई , साथ ही 13 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर अभियुक्त को एकवर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़े गा।
एयरफोर्स अधिकारी था पिता
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रवि करण गौतम ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में जसवीर सिंह सार्जेंट के पद पर तैनात था। वह परिवार के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के क्वॉर्टर में रहता था।
जसवीर अपनी बेटी शीला (काल्पनिक नाम) पर बुरी नजर रखता था। बंगलुरु में वर्ष 2006 में तैनाती के दौरान जसवीर ने शीला को अपनी हवस का शिकार बनाया था। शीला ने घटना के बारे अपनी क्लास टीचर को बताया। बदनामी होने पर जसवीर ने अपना ट्रांसफर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में करा लिया था। शीला की मां ने बेटी को जसवीर की बुरी नजर से बचाने के लिए उसे पॉलिटेक्निक चंडीगढ़ भेज दिया था।
जन्मदिन के दिन किया बलात्कार
शीला 12 सितंबर, 2008 को अपना जन्मदिन मनाने के लिए हिंडन एयर फोर्स स्टेशन अपने पैरंट्स के पास आई थी। उसकी मां 13 सितंबर की शाम को जन्मदिन का सामान लेने के लिए बाजार गई थी। इस दौरान शीला घर में अकेली थी। उसी समय उसका पिता जसवीर ड्यूटी से घर आया और शीला को अकेली पाकर वह उसे घसीटता हुआ टीवी वाले कमरे में ले गया। वहां उसने बेटी के साथ रेप किया। मां के घर लौटने पर शीला ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी।
बच्चों को मारने की धमकी
इस पर जसवीर ने धमकी दी कि अगर किसी से भी बलात्कार की बात बताई तो वह दोनों बच्चों की हत्या करदेगा। इसके बावजूद शीला की मां ने मामले की शिकायत एयरफोर्स के अधिकारियों से की। अधिकारियों नेजसवीर को बुलाकर पूछताछ की।
पहले तो वह उन्हें गुमराह करता रहा , बाद में उसने अपराध कबूल करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलतीनहीं करेगा। इस पर अधिकारियों ने उसे सस्पेंड कर दिया। उसके बाद शीला की मां ने जसवीर के खिलाफ 23सितंबर , 2008 को साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जसवीर कोगिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मिली जुर्म की सजा
सोमवार को मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए एडीजे -8 विशेष कुमार शर्मा को सुबूतों और गवाहों के बयान केआधार पर जसवीर को बेटी के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया। इस जुर्म में उसे 10 वर्ष के सश्रम कारावासकी सजा सुनाई गई , साथ ही 13 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर अभियुक्त को एकवर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़े गा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)