प्रभारी मंत्री ने की बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
जन समस्याओं के निराकरण में
कोताई बर्दाश्त नहीं- चौधरी
बाडमेर, 13सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने अधिकारियों को जन समस्याओं के निराकरण में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए है। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रथम स्तरीय बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के कार्य करने की नियत का सन्देश आम जन तक पहुंचना चाहिए। उन्होने जिले में इस बार अच्छी वर्षा के बाद मच्छरों के प्रकोप के कारण मलेरिया की आंशका के मद्दे नजर पुख्ता चिकित्सा प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। साथ ही रोजगार, बिजली, पानी तथा पशु चिकित्सा प्रबन्धों मे मुश्तैदी से कार्य करने को कहा।
चौधरी ने कहा कि अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीरता बरतनी चाहिए तथा उनके कार्य का आंकलन स्वयं जनता करेगी। उन्होने कहा कि कोताई बरतने व निष्क्रिय अधिकारियों व कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा तथा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकारी अधिकारी सरकारी तन्त्र का महत्वपूर्ण अंग है तथा वे आम जन की तकलीफों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
प्रभारी मंत्री ने जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पानी, बिजली तथा चिकित्सा की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की तथा हालात में सुधार के निर्देश दिए। उन्होने सभी बिन्दुओं में माहवार निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल की समस्या के निराकरण में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की शिकायतों के तहत कमेटी गठित कर मोनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होने जिले में राशन की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के क्रियान्वयन में जिले की पंचायतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आरम्भ में किसी भी विभाग द्वारा कार्य शुरू नहीं करवाने पर ग्राम पंचायते लोगों को रोजगार देने में आगे आई थी।
जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं से संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिले में विभागवार अर्जित उपलब्धि तथा लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होने सभी विभागों से सभी प्रकार की स्वीकृतियों तथा कार्यो से जन प्रतिनिधियों को सूचित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक मेवाराम जैन, अमीन खां, बीसूका उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां, प्रधान सोहनलाल भांभू, श्रीमती सम्मा बानों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी. छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
जननी शिशु सुरक्षा योजना
क्रियान्वयन में कौताही
बर्दाश्त नहीं - चौधरी
जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने मंगलवार को शिव ब्लॉक मुख्यालय पर राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के मौके पर क्षेत्रीय विधायक अमीन खां, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त तथा जिला कलेक्टर गौरव गोयल समेत बडी संख्या में जन प्रतिनिधि तथा चिकित्सा कार्मिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार मातृ शिशु संरक्षण के लिए कृत संकल्प है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता बीमार को उत्कृष्ठ, समय पर तथा मुफ्त इलाज है। उन्होने कहा कि योजना की सफलता के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार आवश्यक है तथा सामुहिक प्रयासों से योजना की बेहतर क्रियान्विति की जा सकती है। उन्होने बताया कि योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने कहा कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त इलाज सहित राजकीय चिकित्सा संस्थाओं से 8 सेवाएं और बीमार नवजात शिशु के लिए भी मुफ्त इलाज सहित 6 सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण फैसला है जिसकी क्रियान्विति से प्रदेश में निश्चय ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। समारोह को विधायक अमीन खां ने भी सम्बोधित कर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने बताया कि ’राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना’ के अर्न्तगत सभी प्रसूताओं एवं नवजात शिशुओं की राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच निःशुल्क की जायेगी। इससे पूर्व जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां प्रधान गंगासिंह राठौड भी उपस्थित थे।
-0-
पंचायती राज उप चुनाव
सुचारू रूप से सम्पन्न कराने
हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बाडमेर, 13 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव समय पर तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न शाखाओं का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में एक सरपंच तथा आठ वार्ड पंचों के रिक्त पदों का उप चुनाव 20 सितम्बर को करा या जाना है। उन्होने बताया कि उप चुनाव में नियुक्त रिटर्निग अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार मतदान दलों को द्वितीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात् मतदान दलों को गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
-3चिकित्सालय का -निरीक्षण,
व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
बाडमेर, 13 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने मंगलवार प्रातः जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने चिकित्सा व्यवस्थाओं की पडताल की तथा उसमें सुधार के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री मंगलवार प्रातः सवा दस बजे अचानक अस्पताल पहुंचे तथा उन्होने काउन्टर पर पर्चियां बनाने वाले लोगों से पूछताछ की एवं पर्ची बनाने वाले कार्मिक से रजिस्टर लेकर देखा तथा बीपीएल एवं एपीएल के अलग - अलग इन्द्राज पर पूछताछ की। यहां पर सामने बुखार से पीडित रोगीयों की रक्त जांच पट्टिकाओं के काउन्टर को देखा तथा बुखार पीडित रोगीयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री चिकित्सालय स्थित जैनेरिक बिक्री केन्द्र गये तथा दवाईयों की बिक्री तथा स्टॉक के बारे में पूछताछ की तथा दुकान पर खडे रोगीयों से जानकारी ली। इस बिक्री केन्द्र में उन्होने बिक्री केन्द्र के बाहर दवाईयों की सूची चस्पा नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा बिक्री केन्द्र के बाहर एवं पर्ची बनाने वाले काउन्टर पर उपलब्ध दवाईयों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।
चौधरी ने चिकित्सालय में चिकित्सकों के कक्ष में जाकर निरीक्षण किया तथा चिकित्सक मौजूद नहीं होने के बारे में पूछताछ की। दवाईयों के बारे में पूछताछ की। उन्होने ब्लड बैंक तथा लेबोरेट्री का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण में प्रभारी मंत्री ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की तथा चिकित्सालय परिसर के बाहर बेतरतीब खडे वाहनों पर नाराजगी जताते हुए नियमित पार्किग करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, अपर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गणपतसिंह राठौड तथा प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. आर. के. माहेश्वरी भी साथ थे।
-0-
ओजोन परत संरक्षण दिवस
पर रैली का आयोजन 16 को
बाडमेर, 13 सितम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर 16 सितम्बर को वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि ओजोन परत क्षरण रोकथाम एवं उसके संरक्षण बाबत जन जागरूकता एवं सन्देश हेतु 16 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय गांधी चौक से सूचना केन्द्र तक छात्र-छात्राओं, राजकीय लोक सेवकों एवं गणमान्य नागरिकोें की रैली निकाली जाएगी। उन्होने बताया कि इसी क्रम में 16 सितम्बर को रा0उ0मा0वि0 गांधी चौक में माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण क्विज, पोस्टर, नारे लिखना, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं ओजोत परत के महत्व व पर्यावरण संरक्षण बाबत निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
-0-
विकास कार्यो की योजनाओं
पर चर्चा हेतु बैठक 19 को
बाडमेर, 13 सितम्बर। राष्ट्रीय मरू उद्यान के अन्तर्गत बाडमेर जिले में आने वाले ग्रामों के विकास एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु विकास योजनाओं का आगामी 10 वर्षो का प्लान तैयार करने के संबंध में जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।
-0-
-4-
विभागों में उपस्थिति की जांच
पैतीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 13 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 35 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण दल संख्या 2 प्रभारी युगदीपसिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राउप्रावि खेराज का तला में अध्यापिका श्रीमती शांति सोनी अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार राउप्रावि मोडों का तला में प्र.अ.पर्वतराज सोनी, अध्यापक राम शर्मा व अध्यापिका श्रीमती चूनी चौधरी, रामावि धनाउ में व्याख्याता सेणीदान देथा, अध्यापक पहलीराम मीणा व च.श्रे.कर्म. मानाराम, राउप्रावि दुर्गे का तला (कितनोरिया) में अध्यापक किशनाराम, उप स्वा. केन्द्र दुर्गे का तला (कितनोरिया) में एएनएम श्रीमती विनोद यादव, राउप्रावि बाधा (धोरीमना) में अध्यापक रामचन्द्र जाखड, उप स्वा. केन्द्र बाधा (धोरीमना) में एएनएम श्रीमती प्रमिला, राप्रावि भीलों की बस्ती (अरंटी) में अध्यापिका श्रीमती सावित्री यादव, राउप्रावि सिहानिया (बाखासर) में प्र.अ. जगदीशचन्द्र व अध्यापक जितेन्द्र यादव, आंगनवाडी केन्द्र सिहानिया (बाखासर) में कार्यकर्ता श्रीमती सुमरी, सहायिका श्रीमती मूली व आशा सहयोगी श्रीमती गम्भी, रामावि अरटी (चौहटन) में अध्यापक विनोद कुमार, राबाउप्रावि साता में प्र.अ. खेमचन्द गुप्ता व विप्रार्थी मित्र श्रीमती रेणूबाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र सांता में एमएच अजीत कुमार, आंगनवाडी केन्द्र साता में कार्यकर्ता श्रीमती सुन्दर देवी, सहायिका श्रीमती पार्वती व आशा सहयोगिनी श्रीमती झूमरी, राउप्रावि रंगवाली (चौहटन) में प्र.अ. त्रिलोकाराम गर्ग, अध्यापक दिलीप सिंह व राजूराम, राप्रावि थोथो की ढाणी में अध्यापक हंसराज सोनी, रामावि बाखासर में व.अ. सईस अहमद व अध्यापक अमरसिंह मीणा, प्रा.स्वा. केन्द्र बाखासर में एमओटी डॉ. बाबूलाल मीणा व एमएन कमलेश जोशी, जल प्रदाय हाथला में फीटर मोटाराम, राउप्रावि नवातला (बाखासर) में प्र.अ. सीताराम मीणा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र नवातला (बाखासर) में एएनएम श्रीमती मंजू देवी अनुपस्थित पाए गए।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें