मंगलवार, 13 सितंबर 2011

शिव में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ, प्रभारी सचिव ने कहा भ्रष्टाचार करोगे तो मानो किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करोगे


सिर्फ योजना शुरू नहीं की, मोनिटरिंग भी करेंगे - प्रभारी मंत्री
-शिव में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ, प्रभारी सचिव ने कहा भ्रष्टाचार करोगे तो मानो किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करोगे 

बाडमेर। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी जननी शिशु सुरक्षा योजना का मंगलवार को शिव में विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि सरकार ने सिर्फ योजना को शुरू नहीं की है, बल्कि इसकी नियमित मोनिटरिंग करेंगे तथा योजना को सफल भी बनाया जाएगा। बस जरूरी है कि जनता-जनार्दन इसके लिए तैयार हो तथा योजना को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग भी करे। सरकार नियमित रूप से यह देखेगी कि संस्थागत प्रसव हो रहे हैं, सुविधाएं मिल रही हैं, निःशुल्क दवा तथा जननी सुरक्षा योजना की सहायता मिल रही है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने समय-समय पर एतिहासिक कदम उठाए हैं तथा जनता को लाभान्वित किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव में आयेाजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ प्रभारी सचिव मनोहर कांत, जिला प्रमुख मदनकौर, विधायक अमीन खान, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, प्रधान गंगासिंह राठौड़, एसडीएम नखददान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने भी जनसमूह को संबोधित किया। सीएमएचओ राठौड़ ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राठौड़ ने बताया कि जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत जननी व शिशु को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। 
प्रभारी सचिव मनोहर कांत ने कहा कि यह सरकार की अहम योजना है तथा सभी को मिलकर ही इसे सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से उपर उठकर काम करना होगा, यदि भ्रष्टाचार करोगे तो मानो किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करोगे। क्योंकि इस योजना से जननी एवं नवजात शिशु की जिंदगी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि योजना को क्रियान्वित करने में कोई कोताही और लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि प्रसव प्राकृतिक है, लेकिन प्रसव से जुड़े अनेक खतरे हैं, जिन्हें महिला व उसके परिजनों को समझना होगा। और जननी को हर हालत में 48 घण्टे तक अस्पताल में भर्ती रखें ताकि जननी के साथ-साथ शिशु की भी उचित देखभाल हो सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा चौपाल की हथाई तक इस योजना को पहुंचाएं। शिव विधायक व पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा कि सरकार ने बहुत सुविधाएं दी हैं और यदि अब भी हम पूरा लाभ नहीं उठा पाए तो ये हमारी कमी होगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य लोग ईमानदारी से कार्य करें। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि यदि योजना के प्रति हम गंभीरता से कार्य करें तथा पूरी भागीदारी निभाएं तो निश्चित रूप से प्रतिवर्ष 2500 बच्चों को जीवनदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के आखिर में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुआलाल ने अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें