मंगलवार, 13 सितंबर 2011

काबुल पर तालिबान आतंकियों ने धावा बोला, अमेरिकी दूतावास के पास चार बम धमाके



काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद अमेरिकी दूतावास के पास चार बम धमाके हुए हैं। इसके अलावा दूसरे देशों के दूतावासों के सामने भी बम धमाके किए जा रहे हैं और गोलीबारी हो रही है। इस हमले में सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हमलावार एक इमारत में घुस गए हैं और सुरक्षा कर्मियों पर गोलियां चला रहे हैं। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान का कहना है कि वह सरकारी इमारतों को निशाना बना रहा है।



अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक हमलावर अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमले कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी मोहम्मद जाहिर का कहना है कि बंदूकधारियों का एक समूह अमेरिकी दूतावास के पास बन रही एक इमारत से वजीर अकबर खान इलाके में गोलीबारी कर रहा है। इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें