रविवार, 11 सितंबर 2011

SINDH PAKISTAN BREAKING NEWS ......THAR TODAY

Police found the body of a fisherman in a gunny bag 

KARACHI, Sept 11: Police on Saturday found the body of a fisherman in a gunny bag at a garbage dump near the Lyari area.

They said the body bore multiple bullet wounds and signs of torture.

The gunny-bagged body was found near the ICI bridge neighbouring Lyari. It was later shifted to the Civil Hospital Karachi for medico-legal formalities.

The victim was identified by family members in the CHK.

“The victim was identified as 30-year-old Nazeem aka Juma,” said an official at the Baghdadi police station.

“He was a resident of Saifee Line in the Lyari area and a fisherman by profession. We believe that he was kidnapped before being tortured and killed.”

In the SITE area, a young industrial worker was shot dead while returning home from work.

Though the area police blamed personal enmity on the killing, they could not trace anyone behind it.

“The 25-year-old Usman Bakht Zada was employed with a hosiery industrial unit in the SITE area,” said an official at the SITE-A police station.

“He was returning home in Frontier Colony No 6 when someone attacked him. The attackers ran away but initial information gathered from the victim’s family suggested that they had personal enmity.”

Another young man was gunned down in Model Colony by armed riders.


CID arrests seven suspects

KARACHI, Sept 11: The crime investigation department of police on Saturday arrested seven suspects in the city.

The police also seized weapons in the raids conducted in different localities of the metropolis.

Sources said that the CID police raided places in Machhar Colony, Sir Syed town, Korangi and Gulistan-i-Jauhar. During the raids, they arrested seven suspects including the three said to be involved in targeted killings and those allegedly involved in extortion activities.

The police recovered two Kalashnikovs, seven pistols and a repeater during a raid.


Target killer arrested from New Karachi area: police


KARACHI: Police have claimed to arrest a target killer from the New Karachi area on Sunday, DawnNews reported.

Police also claimed to have recovered weapons and extortion slips from the suspect who is a member of a religious group.

According to SDPO Khwaja Ajmer Nagri’s DSP Altaf Hussain, the policemen from Sir Syed Town conducted a raid and arrested Nadir Shah Alias Nasir Aftab and recovered a TT pistol along with 50 extortion slips.

However, the suspect’s other accomplices, Shahab, Kashif and Amir escaped while firing on police.

According to police, the suspect confessed to killing six members of an opponent group in Godhra Muslim Society area.


Three drug peddlers jailed for life

KARACHI, Sept 11: A special court for control of narcotic substances on Saturday sentenced three drug peddlers to life imprisonment.

Syed Kazim Raza, Abdul Ghani and Mohammad Murad were found guilty of keeping over 140 kilograms of hashish and four kilos of heroin at a house in Gulshan-i-Iqbal in June 2004.

The court also imposed a fine of Rs1 million each and in case of non-payment the convicts would have to undergo an additional four-year imprisonment.

The judge of the special CNS court-II, Sanaullah Khan Ghoury, who conducted the trial, pronounced the judgment after recording evidence of witnesses and final arguments from both sides.

The court in its verdict ruled that it had minutely examined the prosecution evidence and statements of the accused. It also ruled that the evidence of prosecution witnesses appeared to be consistent and trustworthy, as there was no enmity of police officials with the accused persons and they were also not known to the police before the incident.

The verdict said that all the prosecution witnesses have deposed against the accused about their arrest and recovery of hashish and heroin.

Moreover, the accused have not alleged any enmity with policemen for the former’s false involvement in the present case, it added.

From the scrutiny of the whole evidence that came on record, it was established that the contraband articles, proved to be hashish and heroin, were found in a house from where the accused were arrested.

“There is material against the accused persons connecting them with commission of offence without any reasonable doubt,” the court concluded.

According to the prosecution, acting on a tip-off a team of the Anti-Narcotics Force raided a house in Block 10, Railway Housing Society, Gulshan-i-Iqbal on June 5, 2004 and recovered 141.7 kilograms of hashish and four kilos of heroin and
arrested Syed Kazim Raza, Abdul Ghani, Mohammad Murad, Asghar Ali and Inayatullah.

The case of Asghar was sent to the juvenile court for trial since he was under age while Inayatullah obtained bail from the high court, but he was declared absconder as he did not turn up before the trial court.

Aqil Qabdani, Arif and Waheed were the other absconders.

A case (08/2004) was registered against the accused men under Section 9-C of the CNS Act, 1997 at the ANF police station in Clifton.

The judge also ruled that the convicts were entitled to the benefit of the period they spent as an undertrial prisoner as provided under Section 382-B of the criminal procedure code.

The jail authorities produced the accused before the court in custody and after the pronouncement of order the judge remanded them back to prison along with the conviction warrant to serve out the remainder of their sentence.

While declaring the absconders as proclaimed offenders, the court issued their life non-bailable warrants through the investigation officer and said their case be kept on a ‘dormant file’ till their arrest.

The court also ruled that the case property was also kept in safe custody till the arrest of the absconding accused.

‘Illegal’ detention

A judicial magistrate on Saturday raided the Shahrah-i-Noor Jehan police station and recovered a man found there apparently in wrongful confinement.

Judicial magistrate Fida Hussain Abbasi conducted the raid along with an applicant in a habeas corpus case and his lawyer on a directive of district and sessions court (central) and got the detainee released on personal bond.

The magistrate ordered the station house officer and an assistant sub-inspector to appear before the district and sessions court on Monday and also directed the detainee and applicant to ensure their presence in court on the day.

Court sources said that as soon as the magistrate entered the police station, the police tried to shift the victim somewhere else, but the judicial officer saw the policemen taking away the detainee and ordered them to stop. The police officials failed to
produce any document to justify the confinement of the detainee at the police station, the sources added.

The magistrate would file his report in the district and sessions court on Monday.

Earlier, Farooq Ahmed Siddiqui through his lawyer had filed the habeas corpus application under Section 491 of the criminal procedure code in the court. He stated that a police party headed by ASI Kamal Ansari had picked up his brother, Mansoor
Ahmed Siddiqui, from his house within the remit of the Shahrah-i-Noor Jehan police station on Sept 8.

The applicant alleged that the police were demanding money for his brother’s release. He said that his brother had unlawfully been detained at the police station for last two days and prayed to the court for his recovery.

After a preliminary hearing, district and sessions judge (central) Sofia Latif directed the magistrate to conduct a raid on the information provided by the applicant and recover the victim if found in wrongful confinement.

रिश्वत देते जेल अधीक्षक गिरफ्तार

बेतिया। बेतिया मंडल कारागार के जेल अधीक्षक रमेश चंद्र जायसवाल को डीएसपी को रिश्वत देना महंगा पड़ा। डीएसपी ने जेल अधीक्षक को दो दंडाधिकारियों के समक्ष गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिम चंपारण के एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि सदर डीएसपी शरद कुमार को उनके कार्यालय कक्ष में जेल अधीक्षक छापेमारी नहीं करने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत देने आए थे। डीएसपी ने इस बात की सूचना गुप्त रूप से डीएम को दी।

सूचना के आधार पर डीएम श्रीधर ने वरीय उपसमाहर्ता विवेक कुमार व सदर अनुमंडलाधिकारी प्रकाश को मौके पर भेजा। जिसके बाद दोनों अधिकारियों के समक्ष जेल अधीक्षक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पॉकेट से लिफाफे में रखे हुए पांच सौ के दस नोट पाए गए।

इस बाबत डीएसपी शरद कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक ने जेल में छापेमारी नहीं करने के एवज में 5 हजार रुपए प्रतिमाह रिश्वत देने का ऑफर दिया था। गौरतलब है कि गत तीन माह के अंदर बेतिया मंडल कारागार में 15 बार छापेमारी हुई, जिसमें मोबाइल, चार्जर, नगदी व अन्य कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री का पुतला फूंका



मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

बाड़मेर राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के बैनर तले मदरसा पैराटीचर संघ , अल्पसंख्यक विद्यार्थी , और उर्दू शिक्षको ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक विभाग रोहित ब्रांडन का पुतला फूंक अपना गुस्सा जाहिर किया ! उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालो में कांग्रेस सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को बरगलाया जा रहा हैं लेकिन किसी भी तरह पर धरातल पर कोई कार्य इस वर्ग की हितो की सोच कर कर नहीं हुआ हैं ! उन्होंने अपने ज्ञापन में 2008 के चुनाव घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव घोषणा पत्र के वादे , तीन बजट घोषणाओं कि कोई क्रियान्विति नहीं हुई हैं तथा सारे मंत्री , विधायक गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं

जीप-ट्रक की टक्कर, चार की मौत

जीप-ट्रक की टक्कर, चार की मौत

जोधपुर। रामदेवरा से लौट रहे चार लोग रविवार को कार-ट्रक भीड़ंत में मारे गए। जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर लोरडी गांव के पास हुए इस हादसे में कई अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये लोग बोलेरो जीप से रामदेवरा से दर्शन करके लौट रहे थे कि उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में एक महिला सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग रामदेवरा आए थे।

मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा

मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा

मुंबई। गणपति विसर्जन के दौरान महानगर में हुए एक हादसे में रविवार को एक व्यक्ति मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा लालबाग राजा के जुलूस के समय एक
दुकान की बालकॉनी ढहने से हुई।

सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त बालकनी में 20 से 30 लोग मौजूद थे। एक दुकान की छत्त पर बनी यह बालकनी इतने लोगों का वजन नहीं सह पाई और भर-भराकर गिर पड़ी।

उल्लेखनीय है कि गणेश विसर्जन को देखते हुए देश भर में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई शहरों में सुरक्षा चाक चौबंद की गई है तो कहीं बड़ी संख्या में सीसीटी कैमरे लगाए गए हैं
। 

22 हजार बदमाशों के पीछे लगेगी 13 मुल्कों की पुलिस!

जयपुर.प्रदेश के वांछित 22 हजार से ज्यादा अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय ने तेरह जिलों की पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रदेश के सीमावर्ती 6 राज्यों के इन बदमाशों में 4 हजार से अधिक वांछित बदमाश दिल्ली के हैं। दिल्ली के बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने सभी जिलों से उनके वहां पर वांछित चल रहे बदमाशों के बारे में जानकारी मांगी है।

इन राज्यों के हैं प्रदेश में वांछित बदमाश :
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार राज्य में सबसे ज्यादा वांछित बदमाश सीमावर्ती राज्यों के हैं, जो प्रदेश में आकर एक-दो माह रहते हैं और वारदात कर फरार हो जाते हैं। इनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा गुजरात के बदमाश सबसे ज्यादा वांछित हैं।
उन्हें पकड़ने के लिए कई बार संबंधित थाना पुलिस इन राज्यों में गई, लेकिन पता नहीं चला। जयपुर कमिश्नरेट और जयपुर रेंज के ही करीब एक हजार फरार बदमाश दिल्ली के हैं।

अस्सी प्रतिशत बदमाश 6 राज्यों के :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) प्रदीप व्यास का कहना है कि करीब 22 हजार से ज्यादा वांछित बदमाश सीमावर्ती छह राज्यों के हैं।

इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर द्बितीय फेज में 13 जिलों की पुलिस को वांछित बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें सीमावर्ती जिलों को ज्यादा जिम्मेदारी है। अस्सी प्रतिशत वांछित बदमाश सीमावर्ती राज्यों के हैं।
इनकी धरपकड़ होने से राज्य में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी असर पड़ेगा। तीसरे फेज में दूर के राज्यों के वांछित बदमाशों को पकड़ने की कार्ययोजना है।

विदेशी युवती का हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार

अजमेर.नीदरलैंड दूतावास के प्रतिनिधियों के इंतजार में पिछले 6 दिनों से अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय के चीर घर में रखे विदेशी युवती के शव का शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया गया।

बोर्ड में शामिल डाक्टरों के अनुसार मृतका कई बीमारियों से ग्रस्त थी। उसके लीवर में सोरायसिस, किडनी में गांठ और आंतें भी संक्रमित पाई गई। उसकी मौत जहर सेवन से हुई या अत्यधिक नशे के कारण इसकी जानकारी के लिए विसरा एफएसएल जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

पुष्कर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पुष्कर घूमने आई नीदरलैंड की युवती इलोगान उर्फ इलवी ने गत 6 दिनों पूर्व अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दिल्ली स्थित नीदरलैंड दूतावास के मि. जूलियस के नेतृत्व में आए दो सदस्यीय दल की मौजूदगी में युवती के शव का जेएलएन चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

इसके बाद युवती के परिवारजनों की सहमति से दूतावास के प्रतिनिधियों ने अजमेर की ऋषि घाटी स्थित श्मशान स्थल पर हिन्दू रीति-रिवाज से दाह संस्कार कर दिया।

कुमावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवती की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मालूम हो कि अत्यधिक नशे के सेवन की वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इस पर पुलिस एवं पर्यटक सहायत बल के जवानों ने उसे अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया था।

प्रारंभिक तौर पर चिकित्सकों ने विदेशी की मौत का कारण हैवी ड्रग्स के कारण बीमारी को माना है।

टूथपेस्‍ट से कैंसर होने का खतरा, कई ब्रांडों में निकोटिन का स्‍तर बढ़ा



नई दिल्‍ली. एक सरकारी अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि कई ब्रांड के टूथपेस्‍ट और टूथपाउडरों में निकोटिन मिला हुआ है। दिल्‍ली इं‍स्‍टीट्यूट ऑफ फार्मास्‍यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक कई मशहूर ब्रांड के टूथपेस्‍ट के निर्माता उच्‍च मात्रा में निकोटिन मिलाते हैं। इनसे कैंसर होने का खतरा हो सकता है। यह संस्‍थान दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से संबंद्ध है और इसकी फंडिंग दिल्‍ली सरकार की ओर से होती है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपे इस अध्‍ययन के मुताबिक 2011 में 24 ब्रांड के टूथपेस्‍ट और टूथपाउडरों पर रिसर्च किया गया। इस अध्‍ययन से जुड़े प्रोफेसर एस एस अग्रवाल के मुताबक सात ब्रांडों- कोलगेट हर्बल, हिमालया, नीम पेस्‍ट, नीम तुलसी, आर ए थर्मोसील, सेंसोफॉर्म और स्‍टोलिन में निकोटिन की मात्रा पाई गई।




प्रोफेसर अग्रवाल के मुता‍बिक हर्बल प्रोडक्‍ट के तौर पर मशहूर कोलगेट हर्बल और नीम तुलसी में 18 और 10 मिली ग्राम निकोटिन पाया गया है। इतनी निकोटिन क्रमश: नौ और पांच सिगरेट में रहती है।



उन्‍होंने बताया कि टूथपाउडरों के 10 में से छह ब्रांड- डाबर रेड, विक्‍को, मुसा का गुल, पायोकिल, उनाडेंट और अल्‍का दंतमंजन में भी निकोटिन की मात्रा मिली है। पायोकिल में सबसे अधिक 16 मिग्रा तम्‍बाकू की मात्रा पाई गई। निकोटिन का इतना डोज आठ सिगरेट पीने से मिलता है।

हाईकोर्ट ने दिया रक्षा मंत्रालय सहित पांच अन्य को नोटिस

राजस्थान हाईकोर्ट ने बाड़मेर जिले से लगती पाकिस्तानी सीमा पर एक किसान के खेत में तारबंदी करने के बाद पूरा मुआवजा नहीं देने पर रक्षा मंत्रालय, बीएसएफ महानिरीक्षक, राजस्व विभाग, जिला कलेक्टर बाड़मेर व तहसीलदार चौहटन को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

यह आदेश न्यायाधीश आलोक शर्मा ने प्रार्थी चौहटन तहसील के ग्राम जानपालिया निवासी बहादुर की ओर से दायर रिट याचिका की सुनवाई में दिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अशोक छंगाणी ने अदालत में कहा कि बॉर्डर पर आई हुई प्रार्थी की भूमि को वर्ष 1994-95 में अधिग्रहीत कर उसमें तारबंदी की गई थी।

सरकार की ओर से तारबंदी के अंदर की जमीन का मुआवजा तो दे दिया गया, लेकिन तारबंदी के बाहर की जमीन जो कि भारतीय सीमा में ही आती है, उसका मुआवजा आज तक नहीं दिया गया। प्रार्थी ने इस बाबत कई बार सक्षम अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
 

सड़क हादसे में अजहर के बेटे की मौत!

सड़क हादसे में अजहर के बेटे की मौत!

हैदराबाद। कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की रविवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में अजहर के भानजे की भी मौत हो गई। अजहर के रिश्तेदारों ने दोनों की मौत के बारे में सूचना दी है। हालांकि अपोलो अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। हादसा शहर के आउटर रिंग रोड पर हुआ।

23 वर्षीय अयाजुद्दीन रविवार सुबह एयर पोर्ट से दोस्तों के साथ स्पोर्ट्स बाइक से अपने घर लौट रहा था। रेस लगाने के चक्कर में उसकी बाइक स्लिप हो गई। दुर्घटना में अयाजुद्दीन के सिर में गंभीर चोटें आई। हादसे में अजहर का भानजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तुरंत अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंचा। अयाजुद्दीन भी क्रिकेट प्लेयर थे। अजहर ही उनको ट्रेनिंग दे रहे थे।

नागणेच्या माता मंदिर पर खर्च होंगे दस करोड़ रुपए

नागणेच्या माता मंदिर पर खर्च होंगे दस करोड़ रुपए

मंदिर के मास्टर प्लान व ब्रोशर का विमोचन, परिसर में लाइब्रेरी, भोजनशाला व संत आश्रम भी बनेगा

राठौड़ वंश की कुलदेवी नागणेच्या माता के नागाणा गांव (कल्याणपुर-पचपदरा) में बन रहे भव्य मंदिर पर दस करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दस करोड़ रुपए मंदिर परिसर में बनने वाली लाइब्रेरी, भोजनशाला, यज्ञशाला, गेस्ट हाउस व संत आश्रम पर खर्च किए जाएंगे। मां नागणेच्या माता ट्रस्ट, नागाणा के महामंत्री बिग्रेडियर शक्तिसिंह ने शनिवार को नागाणा में आयोजित मंदिर के मास्टर प्लान व ब्रोशर विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 65 स्तंभों का विशाल मंदिर अगले दो साल में बन जाएगा। अब तक जन सहयोग से इस पर साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 27 किलोग्राम चांदी से निज मंदिर का दरवाजा बनाया जाएगा। रणकपुर मंदिर बनाने वाले कारीगर शिल्पी देवा के वंशज कैलाश सोमपुरा को मकराना व जोधपुर के पत्थर से मंदिर बनाने का जिम्मा दिया गया है। मंदिर का मास्टर प्लान अहमदाबाद के वास्तुविद कुलभूषण जैन ने बनाया है। शनिवार को ट्रस्ट के महामंत्री ब्रिगेडियर शक्तिसिंह, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, महामंत्री राजेंद्रसिंह थोब, कल्याणसिंह राठौड़, मैनेजर हुकम सिंह, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह नगर व कैलाश सोमपुरा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मास्टर प्लान का विमोचन किया।

वेबसाइट पर भक्त करेंगे माता के दर्शन

शक्तिसिंह ने बताया कि दुनिया भर में रहने वाले राठौड़ वंश के लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही वेबसाइट जारी की जाएगी, ताकि भक्त इंटरनेट के जरिए भी माता के दर्शन कर सकें। मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में राठौड़ वंश के हर जाति व गौत्र के लोगों का सहयोग मिल रहा है। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बड़ी धर्मशाला व दर्जनों कॉटेज वार्ड बनाए जा रहे हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार का काम 13 फरवरी 2009 से चल रहा है।

अंबाजी जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़


श्रद्धा का अटूट संगम


भादरवी पूनम के निकट आने के साथ ही अंबाजी जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़
बारिश में भी श्रद्धालुओं की आस्था अपार, जगह-जगह सेवा कार्य में लगे लोग

आबूरोड

भादरवी पूनम के निकट आने के साथ ही अंबाजी का मेला परवान पर है। मुख्य मेला 12 सितंबर को भरा जाएगा।अंबाजी जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की आस्था तेज बारिश में भी चरम पर है। यात्रा दल जनसैलाब के रूप में अंबाजी की ओर उमड़ रहे हैं। अंबाजी में इस समय भारी जन सैलाब उमड़ा हुआ है, जहां यात्रियों के दल माताजी की शोभायात्रा, जय घोष व धार्मिक गीतों के साथ अम्बाजी की ओर बढ़े चले आ रहे हैं। अब तक के अनुमान के अनुसार 7 लाख लोगों ने मंदिर में दर्शन किए, वहीं साढ़े 3 लाख लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। वहीं मंदिर में 50 लाख रुपए की आवक हुई है। मंदिर के सूत्रों के अनुसार मंदिर में आने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। इस बार मंदिर में 358 सोने के कलश चढ़ाए जाएंगे, जो अब तक की संख्या में सर्वाधिक है।

आबूरोड में भी जनसैलाब उमड़ा

पूनम के आने के साथ ही अंबाजी आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यह क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है। आबूरोड में ट्रेन व बस की सुविधा होने के कारण बड़ी संख्या में लोग आबूरोड आ रहे हैं।

सेवा कार्य में जुटे लोग

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां सुविधाओं के लिए टेंट व भंडारे का आयोजन किया गया है, वहीं श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए स्वयंसेवी संस्थान व चिकित्सा टीमें आगे आई हैं। वहां दर्शनार्थियों के छाले, पांव में हुए दर्द को श्रद्धाभाव से इलाज किया जा रहा है। यहां सेवा भाव का एक अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, जहां जात-पांत व ऊंच-नीच के साथ सभी भेदभाव को मिटाकर लोग श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। शनिवार को पैदल जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु के पैर में चोट लग गई। रास्ते में सेवा कार्य में लगे शहरवासियों ने उसकी सेवा की।

निखर उठा सुंधा पर्वत का सौंदर्य




निखर उठा सुंधा पर्वत का सौंदर्य

मानसून की मेहरबानी से पर्वतीय तीर्थ स्थल सुंधामाता क्षेत्र का सौंदर्य निखर उठा है। सुंधा की वादियों में छाई हरियाली बरबस ही सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है। पर्वत शृंखलाओं के बीच स्थित सुंधामाता तीर्थ में बारिश के दिनों में छाई हरीतिमा और प्राकृतिक वातावरण को निहारने व चामुंडा माता के पूजन के लिए राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। रविवार और अवकाश के दिन सुंधा पर्वत, खोड़ेश्वर महादेव व आसपास के दर्शनीय स्थलों पर लोग पिकनिक के लिए पहुंचते हैं। अन्य राज्यों से यहां पर पर्यटकों के आने का क्रम जारी है। पर्वत पर स्थित दुकानदार नटवरसिंह राव ने बताया कि मानसून की मेहरबानी का असर बिकवाली पर भी पड़ा है।

भा रहे मन को सुंधा के धोरे : पर्वत पर स्थित सुंधामाता मंदिर के पीछे विशाल ऊंचे धोरे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। धोरों की तलहटी में पानी का तालाब और उसमें पड़ती धोरों की परछाई लोगों को काफी समय तक वहां बैठने को मजबूर करती है। सुंधा क्षेत्र में बारिश के दिनों में पूरे पहाड़ी क्षेत्र में हरियाली छाई रहती है। पर्यटक सुंधामाता के दर्शन के बाद पहाड़ी की चोटी पर स्थित भैरू जी मंदिर तक पहुंचते हैं। चोटी पर पहुंचने के बाद यहां से प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

बहने लगे झरने : सुंधा पहाड़ी क्षेत्र से बहने वाले झरने पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। बारिश के दिनों में यहां झरनों का बहाव शुरू हो जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए मनोरम दृश्य होता है। पहाड़ों से बहने वाले झरनों का बहाव बारह मास जारी रहता है।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 11 September

पीर के स्वागत में उमड़े श्रद्धालु

चूरा गांव में चातुर्मास संपन्न कर जालोर पहुंचे पीर शांतिनाथ महाराज, चूरा गांव में श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने दी विदाई, जालोर पहुंचने पर विभिन्न समाजसंगठनों ने किया पीर का स्वागत
जालोर निकटवर्ती चूरा गांव में चातुर्मास संपन्न कर पीर शांतिनाथ महाराज शनिवार को निज धाम जालोर लौटे। इससे पूर्व सवेरे चूरा गांव में ग्रामीणों ने पीर को शोभायात्रा के साथ विदाई दी। महाराज के जिला मुख्यालय पहुंचने पर विभिन्न समाज सेवी संगठनों व श्रद्धालुओं ने गाजों-बाजों के साथ स्वागत किया। इस दौरान महाराज के स्वागत में शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान रथ में पीर शांतिनाथ, लेटा महंत रणछोड़ भारती व जगनाथ मठ के गंगा भारती महाराज समेत कई साधु-संत विराजित थे। शोभायात्रा सूरजपोल से हॉस्पिटल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्कल, तिलक द्वार होते हुए भैरू नाथ अखाड़ा पहुंची। जहां महिलाओं ने पीर का सामैया किया। इसके बाद सभी संतों ने भैरू नाथ अखाड़े में प्रवेश किया। शोभायात्रा के दौरान बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। साथ ही विभिन्न स्थानों शहरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

बाकरा गांव. निकटवर्ती चूरा गांव में पीर शांतिनाथ महाराज की विदाई को लेकर अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं व ग्रामीणों का आना जाना लगा रहा। इस दौरान सवेरे करीब आठ बजे पीर शांतिनाथ महाराज समेत विभिन्न साधु-संतों की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी। इस दौरान रथ में विराजित साधु-संतों के समक्ष युवक-युवतियों ने नृत्य भी किया। इस मौके कई श्रद्धालु शांतिनाथ महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाओं ने भी मांगलिक गीत गाए। शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ग्रामीणों ने दी विदाई : चूरा गांव में पीर शांतिनाथ महाराज के चातुर्मास संपन्न होने के बाद ग्रामीणों ने महाराज को विदाई दी। महाराज का चातुर्मास श्रावण मास कृष्ण पक्ष सप्तमी को शुरू हुआ था। पूरे दो माह तक चूरा गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा। पीर की विदाई के दिन ग्रामीणों की आंखें छलक आई। इधर, विदाई के समय बागरा थाने से पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
भाई-बहन ने निभाई समंदर हिलोरने की रस्म
गुड़ा बालोतान चांदराई गांव में शनिवार कोसमंदर हिलोरने की रस्म अदा की गई। इस दौरान बहनें अपने भाइयों के साथ तालाब पर पहुंची। विवाहिताओं ने हर्षोल्लास के साथ समंदर हिलोर कर पीहर व ससुराल में धन धान्य व सुख समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच हरकू देवी ने पंडित धीरज श्रीमाली के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस दौरान इंद्र देव की आराधना की गई। समंदर हिलोरने के बाद महिलाओं ने तालाब की परिक्रमा भी लगाई। तालाब के आसपास के क्षेत्र में आयोजक कमेटी द्वारा बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।

इस मौके चांदराई गांव के समस्त समाजों के महिला-पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक जबर सिंह राठौड़, मदन भाई सोनी, अशोक अग्रवाल व मांगीलाल प्रजापत समेत सक्रिय सहयोग करने वाले कमेटी के सदस्यों का गांव के गणमान्य लोगों ने सम्मान किया।
हरिकथा में उमड़े श्रद्धालु

झाब . निकटवर्ती लियादरा गांव के हनुमान मंदिर प्रांगण में हरिकथा का आयोजन किया गया। कथा के दौरान हरिद्वार के विश्नोई वाडा के राजेन्द्र नंद महाराज के प्रवचन हुए। महाराज ने मनुष्य को साधना के लिए कुछ समय निकालने की बात कही। उन्होंने अंधविश्वास और आडंबरों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इनसे दूर रहने के बारे में कहा। एक उदाहरण देकर उन्होंने ने बताया कि अगर किसी की गाय या भैंस दूध नहीं दे रही है तो झाड़ फूंक की जाती है। उन्होंने इस प्रकार के अंधविश्वास से दूर रहने की बात कही। महाराज ने एक शब्द भूला लो भल भूलालो भूला न भूलो.....का अर्थ बताते हुये कहा कि संसार के लोगों को अपनी भूल में सुधार कर लेना चाहिए। इस मौके पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, सुखराम विश्नोई, हुकमा राम प्रदेश सचिव उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भाखराराम, हरी राम सरपंच व जयराम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।
अनंत चतुर्दशी आज, सजे मंदिर

जालोर . जिलेभर में रविवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया जाएगा। मंदिरों में अनंत भगवान की कथा का वाचन होगा। साथ ही अनंत चतुर्दशी का उद्यापन भी किया जाएगा। इधर, जालोर जिला मराठा संगठन की ओर से भीनमाल स्थित भीलों का चौहटा में ग्यारह दिवसीय सार्वजनिक गणपति महोत्सव का समापन रविवार दोपहर 3 बजे होगा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार शाम को भजन संध्या कार्यक्रम हुआ। जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं से तालियां बटोरी। देर रात चली भजन संध्या कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

गांव व ढाणियों में भरा पानी
सांचौर. निकटवर्ती सेसावा गांव में नर्मदा नहर की पनोरिया वितरिका से पानी का रिसाव होने के कारण आस-पास स्थित करीब 50 रहवासी ढाणियां पानी से घिर गई हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अन्यत्र शरण लेनी पड़ रही है। इधर, ग्रामीणों को प्रशासनिक मदद नहीं मिलने के कारण स्वयंसेवक ग्रामीणों की सहायता में जुटे हुए हैं। स्थिति यह है कि खेतों एवं ढाणियों में पानी भरे हुए करीब पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई इमदाद नहीं मिल पा रही है। नेहड़ क्षेत्र के सेसावा, शिवपुरा, ठैलिया, पादरली, होथिगांव, दूठवा, चितलवाना, केरिया, रामपुरा व सिलुसण समेत अनेक गांव मुख्य रूप से प्रभावित हैं। इस संबंध में सेसावा ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी का भराव हो रखा है। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
नेहड़ में फैली मौसमी बीमारी

गांव के सरपंच ने चिकित्सा विभाग पर लगाया मौसमी बीमारी से पांच ग्रामीणों की मौत का आरोप, विभाग ने किया इंकार

चितलवाना  पिछले लगभग एक पखवाड़े से क्षेत्र में भरा बरसात और नर्मदा के ओवरफ्लो का पानी अब लोगों के लिए मौसमी बीमारी का कारण बन गया है। क्षेत्र के कई गांवों में मौसमी बीमारी फैल गई है जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इधर, विभाग इस बात से इंकार कर रहा है कि क्षेत्र में मौसमी बीमारी का कोई प्रकोप है, लेकिन संबंधित गांवों के सरपंचों का कहना है कि होथिगांव और शिवपुरा गांव में मौसमी बीमारी के कारण पांच ग्रामीणों की मौत भी हुई है। इन गांवों में आने जाने के लिए पानी के कारण कोई रास्ते नहीं है। जिसके कारण बीमार ग्रामीण अस्पताल भी नहीं जा पा रहे हैं। होथिगांव सरपंच मोड़दान चारण ने भास्कर को फोन पर बताया की नेहड़ क्षेत्र के रास्ते बंद होने से लोगों का संर्पक टूटा हुआ है
गैबनशाह गाजी का सालाना उर्स 13 को

जालोर. हजरत शहीद गैबनशाह गाजी रहमत तुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 13 सितंबर को शानो शौकत से मनाया जाएगा।

हाजी अबरम बाबा उर्फ चाहत अली ने बताया कि गैबनशाह गाजी के उर्स को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। आगामी 13 व 14 सितंबर को गैबनशाह गाजी का उर्स धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसके तहत 13 सितंबर को शाम पांच बजे चादर की रस्म अदा की जाएगी। चादर वन वे रोड से जुलूस के रूप में रवाना होगी। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई दरगाह शरीफ पहुंचेगी। जहां चादर पेश कर देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी जाएगी। वहीं रात 9 बजे मिलाद शरीफ का कार्यक्रम होगा। कच्छ-भुज (गुजरात) अहमद खान अकबरी व राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदस्य आदम खान कादरी कोनराई की ओर से मिलाद शरीफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर रात 10 बजे कव्वाली कार्यक्रम होगा। जिसमें जोधपुर के पगड़ी बंध जमाल रोशन, जोधपुर के इरफान तुफैल कव्वाल व सहारनपुर (यूपी) के हाजी अकरम असलम साबरी की ओर से कव्वाली प्रस्तुत की जाएगी।